प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना in Hindi


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना नाम से ही स्पष्ठ पता चलता है कि यह योजना गरीब देशवासियों के कल्याण  और उसके भविष्य को मद् देनज़र  रखकर बनाई गयी है।

इस गरीब कल्याण योजना का लक्ष्य है की भारत  देश की सभी गरीब व्यक्तियों के लिए व्यवस्था तैयार करना , जिससे उनकी ज़िन्दगी से गरीबी दूर हो सके। 

भारत में आज 6 लाख से अधिक गाँव है ,और सेकड़ों शहर है , जिसमे करोड़ो से अधिक गरीब लोग है। 
अब इन गरीबों के कल्याण के लिए भारत सरकार ने इस योजना की सुरुवात की है। 
Garib kalyan yojana
Garib kalyan yojana
.


गरीब कल्याण योजना का लाभ किसको मिलेगा ? BENEFITS  GARIB KALYAN YOJANA

ऐसे व्यक्ति जिनकी मासिक आय गरीबी रेखा के निचे है ,वह इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। इसके लिए BPL CARD की जरुरत पड़ सकती है। 

कैसे काम करेगी गरीब कल्याण योजना ? WORK GARIB KALYAN YOJANA

भारत में नोटबंदी हुई ,ये तो सभी जानते है ,अब इस नोटबंदी में करोड़ो रुपये ,पकड़ाए गए है और करोड़ो रुपये बैंक में जमा हुए है। 

भारत सरकार इन रुपयों का इस्तेमाल गरीब कल्याण योजना के लिए करेगी। जिसकी तैयारी अभी चल रही है। 

शुरुवात -गरीब कल्याण योजना 

 गरीब कल्याण योजना की शुरुवात तो 2015 में ही हो गयी थी ,लेकिन  इसकी कोई प्रगति नहीं हुई थी। 

लेकिन  जब से कालेधन को बैंकों में जमा करने की बात हुई जिसपर उनको tax देना था , तब से इस योजना में तेज़ी हुई  और नोटबंदी के बाद तो अब और ये चर्चा का विषय बन गया है।

प्रधानमंत्री Awas Yojana और kaushal vikas Yojana की जानकारी पढ़े। 



फायदा - गरीब कल्याण योजना

जैसा की  आप सभी जानते है कि ,अभी इस योजना की सिर्फ तैयारी ही चल रही है। अभी इसके लिए अहम फैसले लेने बाकि है। 
* इस योजना से भारत देश की गरीबी ख़त्म करने की व्यवस्था बनाई जाएगी। 
*जिसमे गरीब लोगों को रोज़गार दिया जायेगा। 
*गरीब लोगों की परेशानियों को सुना जायेगा और उसको सुधारने की पूरी कोशिश की जाएगी। 
* गरीब लोगों के जीवण निर्वाह के लिए जरुरी वस्तुओं को उपलब्ध कराया जायेगा। 

क्यों जरुरी है - गरीब कल्याण योजना

नरेंद्र मोदी जी अपने भाषण में हमेशा कहते रहते है - कि  ये देश युवा देश है ,जिसमे सबसे ज्यादा जनसंख्या युवाओं की है। लेकिन  दुःख की बात यह है ,की सबसे ज्यादा बेरोजगारी भी युवाओं की ही है। 

और उससे भी ज्यादा दुखी  वह  युवा है ,जो गरीब घर के है। जो पढ़ाई तो पढ़ लेते है लेकिन  रोजगार नहीं मिलती, क्योंकि रिस्वत देने के लिए उनके पास पैसे नहीं होते। 

तो अब भाजपा सरकार  गरीब कल्याण योजना के तहत मेलों का आयोजन करेगी जिससे की इन लाखों गरीब लोगों को रोजगार मिल पायेगी और देश का सुधार हो पायेगा फिर विश्व का सुधार होगा।

ये भी जाने :-
*PM Ujjwala yojana in hindi

*PM Mudra Yojana in Hindi

*Online Survey Job se ghar baithe paise kamaye

*Kaledhan ki puri jankari hindi me

Share this

1 टिप्पणी


EmoticonEmoticon