Checkbook Kaise Bharte Hai in Hindi


नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है। आज हम सिखेंगे कि checkbook कैसे भरते है ? checkbook का इस्तेमाल कैसे करते है ? checkbook भरने का तरीका क्या है ? checkbook के लिए apply कैसे करे, और भी महत्वपूर्ण जानकारी checkbook के बारे में।

तो चलिए अब हम जानते है कि
 Checkbook कैसे भरते है ? 


checkbook kaise bharte hai
checkbook kaise bharte hai
.

1. Date - यहाँ पर आपको तारीख डालनी है। जिस तारीख को आप check भर रहे हैं।
और यदि आप किसी से check ले रहे है तो आप उस date से 3 महीनों के अंदर check का इस्तेमाल कर ले। नहीं तो check unvalid हो जायेगा।

2. PAY - जिसे आप check दे रहे है उसका नाम यहाँ भरना है।
और यदि आप checkbook का इस्तेमाल अपने लिए कर रहे है,
जैसे -demand draft बनाने के लिए ,NEFT से पैसा भेजने के लिए। तो आप यहाँ पर Yourself या Y/S लिखे।

3. अंकों में रूपया लिखे - यहाँ पर आपको रूपया लिखना है ,कि कितना आप रूपया देना चाहते है और वो भी number में।जैसे 5000/-

रूपया भरने के बाद / का इस्तेमाल जरूर करे। जैसा की  photo में दिखाया गया है।नहीं तो कोई रूपया बढाकर check से ज्यादा पैसा भी ले सकता है।

4. letters में रूपया लिखे - इसे आप अपने अनुसार हिंदी या English दोनों में भर सकते है।

5. Signature - अब check को एक बार देख लीजिये की कुछ छुटा तो नहीं उसके बाद फिर sign कर दे।

तो ये थी जानकारी की checkbook कैसे भरते है अब हम जानेंगे कि



Checkbook का इस्तेमाल कैसे करे ?

Checkbook का इस्तेमाल हम पैसों की लेन -देन करने के लिए करते हैं। लेकिन ये direct लेन -देन नहीं होती ,इसके लिए हमको बैंक जाना होता है। फिर bank हमें check का मूल्य हमारे खाते में देती है।

1. Check का इस्तेमाल आप demand draft बनाने के लिए कर सकते है।
2. NEFT से पैसे भेजने के लिए भी कर सकते हैं।
3. Checkbook से आप किसी को payment कर सकते हैं।
4. अपने checkbook से आप अपने home branch से कितनी भी पैसे निकाल सकते हैं।
और अन्य branch से 50000 तक निकाल सकते हैं।

bhara hua checkbook
bhara hua checkbook
.


Checkbook से related महत्वपूर्ण जानकारियाँ 

  • 1. Checkbook एक किताब की तरह होती है , जिसमे आपको 25 check (page ) दिए जाते हैं। 
  • 2. यह पेज सीरियल number में होते हैं। 
  • Checkbook लेते समय आप ये देख ले कि आपका check no. serial है या नहीं। 
  • 3. कभी भी MICR code के ऊपर कुछ ना लिखे। और यदि आप check के ऊपर stapler करते है तो यह ध्यान रखे की  MICR code के ऊपर stapler ना हो। 
  • 4. checkbook में कभी भी overwriting ना करें ऐसा करने पर आपका checkbook invalid हो जायेगा। 
  • 5. किसी को भी payment करते है तो यह ध्यान में रहे कि अपने खाते के राशि से ज्यादा का check ना भरें। यदि आप ऐसा करते हैं तो check bounce हो जायेगा ,और इसके लिए आपके ऊपर कार्रवाई भी हो सकती है। 
Checkbook के लिए apply कैसे करें 

इसके लिए आप अपने नजदीकी बैंक में जाये ,वहां से checkbook apply करने का form ले।
उसको भरे और बैंक मैनेजर को दे दें। फिर 15 दिनों के अंदर checkbook आपके घर में post के द्वारा पहुँच जाएगी।


यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके बताये ,और इस post को जरूर share करे. 

Share this

3 टिप्‍पणियां

  1. Sir meine abhi hdfc bank me account khulwaya h usme mene apni sister ka 10000 rs ka check diya tha wo check bank of baroda ka tha mere account ko shuru krne ke liye usme pahla amount us check se 10000 rs ane the ab bank of baroda marge hone ke karn wo check return ho gaya h aur hdfc bank ne mera account hold kr diya h ab mujhe kya krna hoga jisse mera account chalu ho jaye sir pls pls pls help me 🙏

    जवाब देंहटाएं


EmoticonEmoticon