Blogger Me Leverage Browser Caching Favicon Thik Kare


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे  Blogger में Leverage Browser Caching Fevicon के बारे में और उसे ठीक करने  के बारे में।

जैसे :-

Leverage Browser Caching Favicon क्या होता है ?
Leverage Browser Caching Favicon से blog का speed कैसे कम हो जाता है।
Favicon क्या होता है ? इसे कैसे change करते हैं ?
Leverage Browser Caching Favicon ठीक करने के लिए Code .

leverage browser caching
leverage browser caching 
.

Leverage Browser Caching Favicon क्या होता है ?

 जब आप अपने blog speed को google speed insight  या GT Matrix में check करते हैं तब आपको ये Leverage Browser Caching Favicon show होता है। यह बताता है कि आपके blog के favicon की वजह से  browser में आपके blog  page का speed कम हो रहा है।

इसका परिणाम यह होता है कि लोग आपके blog से चले जाते हैं और फिर आपके blog का bounce rate बढ़ जाता है।

Leverage Browser Caching Favicon से blog का speed कैसे कम हो जाता है।

इसको समझने से पहले आप यह समझिये कि  Favicon क्या  होता है :-
Favicon :- यह एक logo है , जैसे हरेक कंपनी का अपना-अपना logo होता है वैसे ही हरेक website का अपना-अपना logo होता है , जिसे आप अपने blog के अनुसार या अपने पसंद के अनुसार रख सकते हैं। 

 जब आप blogger में blog बनाते हैं तो उसमे पहले से ही dafault logo रहता है जिसे आपको change करना होता है। यह लोगो कुछ इस प्रकार होता है , और इसे आप ऐसे change कर सकते हैं :-

blogger fevicon.

Favicon से blog speed कैसे कम हो जाती है ?

जब आप favicon /logo का size अधिक ले लेते हैं , तो फिर ये leverage browser catching show होता है , इससे fevicon को  load होने में बोहोत समय  लगता है। 

Leverage Browser Caching Favicon  कैसे ठीक करे ?

इसको आप 2 तरीकों से ठीक कर सकते हैं :- 

1 . Favicon का size बोहोत कम करके। 
2.  Code Add करके , और cache time को बढ़ा करके। 

मैं तो आपको सलाह दूंगा कि आप photoshop से अपने favicon /logo का size bohot कम कर लें , यदि तब भी ये issue आती है तब इस code को अपने blog में add करें। 

Leverage Browser Caching Favicon ठीक करने के लिए Code 

सबसे पहले आप Blogger में जाये फिर >> Theme में जाये फिर >>Edit HTML में जाये। 

अब आपको एक code find करना है जो है :-

<link href='/favicon.ico' rel='icon' type='image/x-icon'/>

अब इस code को delete करके आपको नीचे दिए code को add करना है 

<link href='https://cdn.statically.io/favicons/www.domain-name.com' rel='icon' type='image/x-icon'/>

जहां domain-name लिखा है वहाँ आपको अपने website का url डालना है। 


या 

यदि आप cache time को बढ़ाना चाहते हैं 1 दिन से बदलकर 1 साल का करना चाहते हैं तो फिर ये code add करें। 
cache time बढ़ाने से loading speed बढ़ती है। 
आप GTmatrix में जाके इसके बारे में पढ़ सकते हैं। 

<link href='https://cdn.statically.io/favicons/www.domain-name.com?cache=31556952' rel='icon' type='image/x-icon'/>

फिर बस आपका Leverage browser caching favicon ठीक हो जायेगा और आपका page जल्दी load होने लगेगा। 

Video For -Leverage browser caching favicon


तो दोस्तों ये जानकारी आपको कैसी लगी हमें comment करके जरूर बताये। इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो वो भी बताये। 

और इस post को अपने दोस्तों तक जरूर share करें। 




धन्यवाद। 

Share this


EmoticonEmoticon