Blogger में Theme कैसे Upload करे ? #4

 नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि Blogger में Theme /Template upload कैसे करते हैं ? हमने अपने पिछले post में जाना था कि Blogger के लिए कम कीमत में New Premium Theme कहा से खरीदते हैं ?

तो यदि आपने theme खरीद लिया है तो फिर चलिए जानते हैं कि उसे अपने Blogger blog में upload कैसे करते हैं। 

blogger me theme kaise upload kare
blogger me theme kaise upload kare
.

Theme के .xml file को कैसे Open करें ?

यदि आपने Theme download कर लिया है तो आपको पता होगा कि वो . rar file में होता है उसे open करने के लिए आप Winrar, winzip  software का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर extract.me website में जाकर online  भी open कर सकते हैं। 

Open करने के बाद। .xml file और documentation  को extract  करके अलग folder में save कर दें। 

आपका theme .xml file में होता है , जैसे आपने Vienna mag theme लिया तो वह वहाँ पर viennamag.xml के नाम से होगा। 

ये भी जाने :-

Blogger में Theme कैसे Upload करे ?

blogger me theme upload kare.

Blogger में theme upload करने के लिए , सबसे पहले आप Blogger को open करें। 

Theme में जाये >>> फिर Customise में जाये >>> फिर पुराने theme का back up download कर लें >>>फिर Restore के ऊपर click कर दें। 

और फिर जहां आपने theme का .xml file save किया था उसको open कर लें। फिर आपका theme upload हो जायेगा। 

अब आप अपने blog को reload करके देखें आपके blog में नया theme upload हो चूका होगा। 

Blogger में Theme Upload करने पर जरूरी बातें। 

  • Theme को upload करने से पहले उसका backup जरूर ले लें। 
  • यदि आपने Theme मेरे बताये website से खरीदी है तो वहाँ पर blogger comment के लिए अलग theme और disqus comment के लिए अलग theme होगी , आप अपने अनुसार उसे चुन ले। 
  • हरेक theme का 2-3  version होगा , उसको भी आप अपने पसंद से चुने और फिर upload करें। 
  • अपने Main blog में theme बार-बार change ना करें। कौन सा theme आपको पसंद है उसको देखने के लिए अलग blogspot blog बनाकर theme को check करें। 
  • Theme को बार-बार change करने से blog के SEO के ऊपर प्रभाव पड़ता है , जो की अच्छी बात नहीं है। 
  • Blog की speed बढ़ाने के लिए जरूरी है  ऐसा theme ,जो बोहोत कम size का हो , तो इस बात का भी आप ध्यान दें कि किस theme का size कम है , उसे ही blog में upload करें। 
  • आमतौर पर 200 kb या उसके आस-पास  तक का theme, blog के high speed के लिए अच्छी होती है। 
  • तो theme को upload करते समय आप इन बातों का जरूर धयान रखें। 

Blogger में Blogspot Theme कैसे Upload करें। 

यदि आप blogger का free theme इस्तेमाल करना चाहते हैं तो वो भी आप बड़े आसानी से कर सकते हैं। 

उसके लिए Blog को open करें >>> Theme में जाये। 

फिर अपना पसंद से theme चुन ले , और फिर Apply कर दें। आपका theme upload हो जायेगा। 

तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप blogger में theme upload करते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी ,यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये। 

और इस post को अपने दोस्तों तक जरूर share करें। धन्यवाद। 

Share this


EmoticonEmoticon