Informal Letter Kaise Likhe-Class 7 to 12

Informal Letter Kaise Likhe-Class 7 to 12


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि Informal Letter क्या होता है और हम इसे कैसे लिखते हैं ? Informal Letter लिखने का format क्या होता है और हम इसे easy language में कैसे लिखेंगे ?
इस post में हम आपको कुछ examples भी देंगे जिससे कि आपको अच्छे से समझ में आ जायेगा। आप किसी भी class में क्यों ना हो आप इस post के द्वारा किसी भी तरह के Informal letter को लिख पाएंगे।


Informal Letter क्या होता है?

सबसे पहले Informal letter को पहचानना जरूरी है कि कौन सा Informal letter है और कौन सा नहीं है। Informal Letter नाम से ही पता चल जाता है - अनौपचारिकता। यानि आपको दिखावे के लिए या सिर्फ नियम निभाने के लिए  letter नहीं लिखनी है।

बल्कि जिसके साथ आपका सम्बन्ध हो लगाव हो उसे पत्र लिखनी है। जैसे -पिताजी को पत्र ,नानाजी को पत्र ,अपने मित्र को पत्र इत्यादि।

इस तरह के letter को Unofficial letter भी कहा जाता है यानि बगैर office के काम वाले letters . तो अब जब भी आपसे आपके सम्बन्धी को पत्र लिखने को कहा जायेगा तो आप समझ जाइएगा कि आपसे Informal Letter लिखने को कहा जा रहा है।
Informal letter kaise likhe
Informal letter kaise likhe
.
Informal Letter का Format क्या होता है ?
  1. Sender's Address
  2. Date
  3. Salutation
  4. Message Body
  5. Closing





आप ऊपर दिए गए image से समझ सकते हैं कि informal letter का format कैसा होता है। इसे और अच्छे से समझने के लिए मैंने numbering करके नीचे बताया है कि step wise आप कैसे इसको लिखेंगे और इनके क्या-क्या नियम होते हैं।

Step:1

Sender 's address यानि letter भेजने वाले का पता। आप letter भेज रहे हैं या दे रहे हैं तो आप अपना address यहां लिखेंगे। आसान भाषा में यहां पर सभी को अपना address लिखना होता है।
जैसे -
Police Colony
Dhanbad, Jharkhand

Step:2

यहां पर date यानि तारीख देनी होती है। जिसमे number और alphabets को मिला करके लिखते हैं।
जैसे -
11th March 2020

यहां पर आप देख रहे होंगे कि 11 /03 /2020 इस format में नहीं लिखा है क्योंकि यह सिर्फ नंबर में है। तो ध्यान रखे कि नंबर को नंबर में ही लिखना है और alphabets को alphabets में ही लिखना है।

Step:3 

इसे हम Salutation (अभिवादन ) कहते हैं। और यह कई तरह से  लिखा जाता है।
जैसे -
My Dear Father या Dear Father
My Dear Brother या  Dear Brother
Dear Sir   या  Sir

इसके बाद Comma ( , ) दिया जाता है।

Step:4 

अब आता है letter का main part . यहां पर आपको message लिखना है। अपने letter के बारे में विस्तार से बताना है। Exams में 150-300 words तक लिखने को कहा जा सकता है। तो आप इसे अपने अनुसार लिखे।

इसका शुरुवात आप इस तरह करें:-

Hope you are in pink of your health.
Hope this letter finds you in the best of your health.

आप चाहें तो ये सब formality लिखे बिना ही अपने letter की शुरुवात कर सकते हैं।
जैसे :-
You'll be glad to know that recently we celebrated

फिर letter जिसके बारे में वो लिखे ,यदि gift के बारे में है , request के बारे में हैं -तो सिर्फ उसी के बारे में लिखे। Letter को कभी भी article की तरह नहीं लिखे यानि पूरी कहानी बताने की जरूरत नहीं है सिर्फ subject के अनुसार ही पूरी message होनी चाहिए।

Letter को कभी भी 3 paragraph से ज्यादा ना लिखे। जिसमे Introduction ,Subject ,Conclusion यानि परिचय ,विषय ,निष्कर्ष होनी चाहिए। अधिक theory की तरह लिखने से letter की वजूद ख़त्म हो जाती है। क्योंकि letter का इस्तेमाल एक के संदेश को दूसरे तक पहुँचाने के लिए होता है।

Step:5

फिर आपको letter प्राप्त करता को सराहना  देते हुवे Yours, Yours lovingly जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना है

जैसे -
Yours/Yours lovingly /Your elder brother /Your honey /Your well-wisher/Your Guide

(सराहना ) देते समय आप ध्यान रखे कि जब आप अपने से बड़े के लिए letter दे रहे हैं तो Yours lovingly का इस्तेमाल करें Friends के लिए Yours का इस्तेमाल करें और अपने से छोटों के लिए Your Guide /Your elder brother जैसे शब्दों का इस्तेमाल करें।

अब आ जाता है letter का last part। जिसमे letter भेजने वाले को अपना नाम लिखना होता है।

जैसे -
Yours lovingly
Shivam


तो ये थे मुख्य 5  steps जिसे आप follow करके किसी भी तरह के Informal Letter को लिख सकते हैं। मैंने नीचे कुछ examples दिए हुवे हैं जिसे देखकर आप अच्छे से समझ जायेंगे और आपको idea हो जायेगा कि कैसे आपको अपना informal letter लिखना है।


Q.1 You are Akshay living in Bhopal. Write a letter to your friend Nitin asking him to attend the marriage of one's younger brother

Police Colony
Bhopal

11 March 2020

Dear Nitin,
 Hope this letter finds you in the best of your health. It is almost 8 months since we parted and haven't heard anything from you. It appears you have forgotten me.

You will be glad to know that my younger brother Sahil is going to be married to Ruhi, the daughter of Shiv Prasad Ex Policeman. The marriage ceremony is scheduled to be solemnized on 30-03-2020. You are to be present at our place on that date. My father joins me in making this request to you. I hope you won't disappoint us.

Please let me know when and by which Flite/Train you propose to proceed.
Convey my regards to uncle and aunt give my love to Amit.
Yours
Akshay


आप इस Letter का फॉटो भी प्राप्त कर सकते है .

informal letter invitation for marriage
informal letter invitation for marriage
.






तो दोस्तों आप इस format से किसी भी तरह के Informal letter को लिख सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी जरूर मदद करेगी, यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें Comment करके जरूर बताये।


और इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक Share करें , और हमारे वेबसाइट को फ्री में Subscribe करें।
अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस Post को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद।
Formal Letter Kaise Likhe-Class 7 To 12

Formal Letter Kaise Likhe-Class 7 To 12


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि Formal Letter क्या होता है और हम इसे कैसे लिखते हैं ? Formal Letter लिखने का format क्या होता है और हम इसे easy language में कैसे लिखेंगे ?
इस post में हम आपको कुछ examples भी देंगे जिससे कि आपको अच्छे से समझ में आ जायेगा। आप किसी भी class में क्यों ना हो आप इस post के द्वारा किसी भी तरह के formal letter को लिख पाएंगे।




Formal Letter क्या होता है ?

सबसे पहले formal letter को पहचानना जरूरी है कि कौन सा formal letter है और कौन सा नहीं है। Formal Letter नाम से ही पता चल जाता है - औपचारिकता। यानि आपको सिर्फ दिखावे के लिए ,नियम निभाने के लिए पत्र लिखना है।

और नियम निभाने वाला पत्र हम सिर्फ Office में , बैंक में , Editor के पास और ऐसी जगह लिखते हैं जहां पर लोग नियम को मानते हो, या जहां नियम से काम होता हो। तो आप समझ गए होंगे कि formal letter क्या होता है और इसे हम किसके पास लिखते हैं।

formal letter kaise likhe
formal letter kaise likhe
.

Formal Letter का Format क्या होता है ?
  1. Sender's Address
  2. Date
  3. Reciever's Post & Address
  4. Salutation
  5. Subject
  6. Message Body
  7. Complimentary
  8. Closing





आप ऊपर दिए गए image से समझ सकते हैं कि formal letter का format कैसा होता है। इसे और अच्छे से समझने के लिए मैंने numbering करके नीचे बताया है कि step wise आप कैसे इसको लिखेंगे और इनके क्या-क्या नियम होते हैं।

Step:1

Sender 's address यानि letter भेजने वाले का पता। आप letter भेज रहे हैं या दे रहे हैं तो आप अपना address यहां लिखेंगे। आसान भाषा में यहां पर सभी को अपना address लिखना होता है।
जैसे -
Officer Colony
Dhanbad, Jharkhand

Step:2

यहां पर date यानि तारीख देनी होती है। जिसमे number और alphabets को मिला करके लिखते हैं।
जैसे -
11th March 2020

यहां पर आप देख रहे होंगे कि 11 /03 /2020 इस format में नहीं लिखा है क्योंकि यह सिर्फ नंबर में है। तो ध्यान रखे कि नंबर को नंबर में ही लिखना है और alphabets को उसी में ही लिखना है।

Step:3

जिसे आप letter लिख रहे हैं उसका अवधि यानि वह जिस पद पर काम कर रहा हो तो वो सबसे पहले लिखना है। जैसे The Manager ,The Bank Manager , The Inspector ,The Principal

अब उसका पता लिखना है , जहां पर आप letter दे रहे हैं।
जैसे -

Gyan Ganga Book Store
Loyabad, Jharkhand

The Inspector
Police Station, Bokaro

इसतरह हम इसे कहते हैं letter प्राप्तकर्ता का पता।

Step:4

इसे हम Salutation कहते हैं। और यह लोगों के अनुसार लिखा जाता है।
जैसे - पुरुष के लिए Sir/ Dear Sir,स्त्री के लिए Madam/Dear Madam . सम्मान जनक लोगों के लिए (जैसे Principal ,Chief Minister ) को Respected Sir /Respected Madam लिखते हैं।

नए नियम के अनुसार  Salutation को Subject के पहले देना है , यदि आप Salutation को Sub के बाद देते हैं तो भी इसके लिए कोई नंबर नहीं काटे जायेंगे। तो ये मैं आप के ऊपर छोड़ता हूँ कि आपको Salutation कहाँ देना पसंद है।

Step:5

यह letter का सबसे मुख्य हिस्सा है जिसे हम Subject कहते हैं और इसे short करके Sub लिखा जाता है। जिसका मतलब होता है कि आप letter किस विषय पर लिख रहे हैं।

यहां पर आपको एकदम सटीक शब्दों का इस्तेमाल करना होता है जिसे पढ़ते ही पता चल जाये कि पूरा letter किसके ऊपर है।
जैसे -

Sub: Enquiry-Availability of Game Of Throne Series, Request for leave, Complain regarding low electricity


Step:6

अब आता है letter का main part . यहां पर आपको message लिखना है। अपने letter के बारे में विस्तार से बताना है। Exams में 150-300 words तक लिखने को कहा जा सकता है। तो आप इसे अपने अनुसार लिखे।

इसका शुरुवात आप इस तरह करें:-

With due respect, I want to say that...
Most humbly and respectfully that
I want to say that

आप चाहें तो ये सब formality लिखे बिना ही अपने letter की शुरुवात कर सकते हैं।
जैसे :-

The new book in the Game Of Throne series has just been launched,
I am a student of class 8th of your school,
I am holding a savings bank account with your branch,

फिर letter जिसके बारे में वो लिखे ,यदि complain के बारे में है , request के बारे में हैं -तो सिर्फ उसी के बारे में लिखे। Letter को कभी भी article की तरह नहीं लिखे यानि पूरी कहानी बताने की जरूरत नहीं है सिर्फ subject के अनुसार ही पूरी message होनी चाहिए।

Letter को कभी भी 3 paragraph से ज्यादा ना लिखे। जिसमे Introduction ,Subject ,Conclusion यानि परिचय ,विषय ,निष्कर्ष होनी चाहिए। अधिक theory की तरह लिखने से letter की वजूद ख़त्म हो जाती है। क्योंकि letter का इस्तेमाल एक के संदेश को दूसरे तक पहुँचाने के लिए होता है।


Step:7

अब आपको letter प्राप्त करने वाले को धन्यवाद करना है जिसके लिए हम  "Thanking You" लिखते है, यह आप लिख भी सकते हैं और नहीं भी . आमज़िन्दगी में जब हम Formal Letter लिखते हैं तब इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं . ये सिर्फ exams में ही इस्तेमाल होते हैं .

Step:8

फिर आपको letter प्राप्त करता को सराहना  देते हुवे Yours truly, sincerely जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना है .

जैसे -
Yours Sincerely/Yours truly /Your Obedient Student /Yours faithfully /Your well-wisher

(सराहना ) देते समय आप ध्यान रखे कि जब आप School /College के लिए letter दे रहे हैं तो Your Obedient Student /Yours faithfully का इस्तेमाल करें और यदि किसी office में दे रहे हैं तो Yours truly , Yours Sincerely का इस्तेमाल करें।

अब आ जाता है letter का last part। जिसमे letter भेजने वाले को अपना नाम और पद लिखना होता है .

जैसे -
Shivam
Secretary, Library Club

तो ये थे मुख्य 8 steps जिसे आप follow करके किसी भी तरह के Formal Letter को लिख सकते हैं। मैंने नीचे कुछ examples दिए हुवे हैं जिसे देखकर आप अच्छे से समझ जायेंगे और आपको idea हो जायेगा कि कैसे आपको अपना formal letter लिखना है।


Q.1 You are Shivam of class 10th, Secretary of Library Club, Officer Colony, Dhanbad. The new book in the Game of throne series has come out. Write a letter to the Manager, Gyan Ganga Book Store, Loyabad, Dhanbad, inquiring about the availability of the complete Game of throne series for your college library.

Officer Colony
Dhanbad, Jharkhand

11th March 2020

The Manager
Gyan Ganga Book Store
Loyabad, Dhanbad

Sir,

Sub: Enquiry-Availability of Game of Throne Series

The new book in the Game of Throne series has just been launched. I want to know if the complete Game of throne series consisting of 5 books is available at your prestigious store. We would like to purchase 4 sets of these books for our college library.

Kindly let us have your price list together with your trade terms. Kindly also let us know of your special terms if any.
Moreover, you can call me anytime. My mobile number is:-
9971*******

Thanking you
Yours sincerely
Shivam
Secretary, Library Club

आप इस Letter का फॉटो भी प्राप्त कर सकते है .

formal letter example
formal letter example
.

Q.2. Write an application to your Principal requesting him to exempt you from taking the unit test as you are suffering from fever. You are Meena Singh of Class 11th of D.A.V Public School, Vijay Vihar, Delhi.

2nd January 2020
The Principal
D.A.V Public School
Vijay Vihar, Delhi

Respected Sir,

Sub: Request for medical leave

Most humbly and respectfully that I am a student of class 11th of your school. Since January 3, 2020, I have been suffering from fever. The doctor has advised me 1 weeks' bed rest. As per the school date sheet, the unit test exams will start from 5 January 2020. In such a condition I would not be able to take the exams. I shall be grateful if you kindly exempt me from taking the examinations.

The medical certificate issued by the doctor is enclosed herewith. Kindly grant me leave for 8 days from 3/01/2020 to 10/01/2020. I shall be highly thankful to you.

Yours obediently.
Meena Singh
Class X1

आप इस Letter का फॉटो भी प्राप्त कर सकते है .

formal letter to principal for leave due to fever
formal letter to principal for leave due to fever
.
Note:- Principal को leave application लिखना ये भी एक formal letter ही है क्योंकि Principal भी official काम करते हैं । ऐसा question set  किया जाता है जिससे ही बच्चे confuse हो जाये। तो आप इस बात का ध्यान रखे। आप इसमें ऊपर sender address दे भी सकते हैं और नहीं भी , जब letter to Principal हो तब ऊपर sender 's  address नहीं भी दे सकते हैं लेकिन बाकि के letters में sender 's  address देना जरूरी है।

तो दोस्तों ये थी जानकारी Formal Letter लिखने की , मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी जरूर मदद करेगी, यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें Comment करके जरूर बताये।


और इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक Share करें , और हमारे वेबसाइट को फ्री में Subscribe करें।
अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस Post को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद।


Bank Application in English-All Bank Applications

Bank Application in English-All Bank Applications


Hello friends, welcome to AnekRoop. Today, we are going to know about bank applications. In this post, all the bank related applications are given below. All bank applications are in the English language. If your search application is not in this post then comment below we will write for you.
And if you want Hindi application for Bank then click on the link given below

Bank Application in Hindi
Bank Application in Hindi-2

all bank application in English
all bank application in English


Application to Open a New Bank Account

To
The Branch Manager,
State Bank Of India, Patna
Sub- To open a New Savings Bank Account

Sir,
      I want to open a Savings Bank Account in your Bank. As my present Bank Account is in Yes Bank which is near to fall. So, I need a trusted bank to open a new savings bank account. I found this bank is secure as is it run by the government itself. I have taken all the required documents with the application form.
So, kindly open my new Savings Bank Account with your bank as soon as possible. I will be highly thankful to you.

Yours truly
Anil Thapa
Patna
Date-

You can also get the image of this application

application to open new bank account







Application to Open Current Bank Account

To
The Branch Manager,
State Bank Of India, Patna
Sub- To open a Current Bank Account

Sir,
       I want to open a Current Bank Account in your Bank.  I need a new current bank account very badly as I have started a new business in which I have to transact through Bank. My monthly transactions are likely to be about Rs. 7,00,000.
So, kindly open my Current Bank Account in this bank as soon as possible. I will be highly thankful to you.

Yours truly
Abhay Singh
Patna
Date-

You can also get the image of this application

application to open current bank account



Application for closing Bank Account

To
The Branch Manager,
Yes Bank, Patna
Sub- To close my Savings Bank Account

Sir,
      I want to close my Savings Bank Account with your bank. As I found, your bank is not running properly. Many of the companies have become defaulter which you have given loan and the service grade is also decreasing day by day. So, that's why I don't find this bank is safe for me.
So, kindly close my  Savings Bank Account and return my money. I will be highly thankful to you.
I have attached the passbook and atm provided by your bank.

Thanking You
Anil Thapa
Patna
A/C-
IFSC-
Date-

You can also get the image of this application

application for closing bank account


Application for closing Current Bank Account

To
The Branch Manager,
Yes Bank, Patna
Sub- To close my Current Bank Account

Sir,
      I want to inform you that due to personal reasons, we shall not be in a position to operate our current bank account having account no 584698. The same may kindly be closed and the balance still standing in our account may kindly be sent to us.
I have attached the passbook, atm, checkbook, credit card with this application.

Thanking You
Anil Thapa
A/C-
IFSC-
Patna
Date-

You can also get the image of this application

application for closing current bank account



Application for a New Passbook in Bank

To
The Branch Manager,
State Bank Of India, Patna
Sub- Issue of a duplicate passbook

Sir,
      I have a Savings Bank Account with your bank. Unfortunately, while returning home from Bank on the date of the last withdrawal on 25/03/2020, the passbook was lost near Patna Market.
The matter was immediately reported to Patna Police Station on 25/03/2020. The account has a balance of Rs. 3,00.000 after the withdrawal.
It is requested that a fresh passbook may kindly be issued in place of the lost one. As early as possible.

Thanking You
Anil Thapa
Patna
A/C-
Date-

You can also get the image of this application

application for a new passbook in bank



Application to Change Signature in Bank Account

To
The Branch Manager,
State Bank Of India, Patna
Sub- change of signature.

Sir,
      I have a Savings Bank Account with your bank being operated for the last 7 years by me as a sole proprietor. I feel my present signature does not tally with my previous one and would, therefore, like to change it with immediate effect.
My new signature-
Kindly change my signature in my bank account as early as possible. I shall be highly thankful to you.

Thanking You
Anil Thapa
Patna
A/C-
Date-

You can also get the image of this application

application to change signature in bank account




Application to Issue a Checkbook

To
The Branch Manager,
State Bank Of India, Patna
Sub- Issue of a checkbook.

Sir,
      I have a Savings Bank Account with your bank having an account number 5245****8. I need a checkbook for the transaction of money, as sometimes I have no cash left to give someone. Because of this reason I need a checkbook of 100 leaves as soon as possible.

So, kindly issue me a checkbook, I shall be highly thankful to you.

Thanking You
Anil Thapa
Patna
A/C-
Date-

You can also get the image of this application

application to issue a checkbook


Application for a Bank Loan to start a new business

To
The Branch Manager,
State Bank Of India, Patna
Sub- Business loan

Sir,
      I intend to take a business loan of Rs. 1,00,000 for opening a Beauty Parlour in my town with modern facilities. I have already secured a suitable room in a new building in a prominent location of the town in which I have invested most of my personal funds.
I require additional funds now for the purchase of chairs, mirrors, cosmetics, and other accessories. I intend to pay the loan in suitable monthly installments with usual interest.

I shall be thankful if you please let me know the terms and conditions of the proposed loan. I am prepared to meet you personally on hearing further from you.
I am an unemployed youth of 26 years and a permanent resident of the town. So, please approve my loan and give me an early reply.

Yours truly
Avinash Sindhia
Patna
A/C-
Date-

You can also get the image of this application

.application for a bank loan to start a new business


Application for a New ATM Card

To
The Branch Manager,
State Bank Of India, Patna
Sub- Issue of an ATM Card.

Sir,
      I have a Savings Bank Account with your bank having an account number 5245****8. I need an ATM card for the transaction of money, as sometimes I have no cash left to buy something. Nowadays money is needed anytime. Because of this reason I need an ATM Card of VISA/Master Card/Rupay as soon as possible.

So, kindly issue me an ATM Card, I shall be highly thankful to you.

Thanking You
Anil Thapa
Patna
A/C-
Date-

You can also get the image of this application

application for a new atm card


You can see other applications for Bank which is given below:-





So, friends, these are the applications that are used in banks. Hope this will help you. If you have any questions or suggestions or want any other application for Bank then comment below. I will be happy to help you.






Please share this post with your social media and Subscribe to this blog.
Thank you for your valuable time.
1 Din Ki Chutti Ke Liye Application

1 Din Ki Chutti Ke Liye Application


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि 1 दिन की छुट्टी के लिए Application कैसे लिखते हैं ? आप स्कूल से  ,office से  ,या अपने दफ्तर से एक दिन की छुट्टी चाहते हैं , तो ये post सिर्फ आपके लिए है। इस post में मैंने कई situation के ऊपर application लिखा है जो आपको मदद करेगी।

यह 1 दिन की छुट्टी के लिए application हिंदी भाषा में है। यदि आपको English language में application चाहिए तो मैंने पहले से ही लिख दिया है , नीचे उसका link दिया हुवा है :-

1 Day Leave Application in English

1 din ki chutti ke liye application
1 din ki chutti ke liye application
.

छुट्टी के लिए application लिखने पर 2 तरह के situation आते हैं :-
1 . कि आपको आने वाले कल के लिए छुट्टी चाहिए।
2. कि आपने पहले ही absent कर दी है और बाद में application दे रहे हैं।

तो इस post से आपको दोनों situation के ऊपर application मिल जाएगी , उसके लिए आप इस post को अंत तक पढ़े।

Situation -1  आने वाले कल के लिए छुट्टी की Application 

गृहप्रवेश हेतु 1 दिन की छुट्टी के लिए Application 


सेवा में ,                                                                                   
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
डी ० ए ० वी ० पब्लिक स्कूल,
 ( रांची )
विषय :- नए घर की पूजा (गृहप्रवेश ) हेतु ।
महोदय ,
              सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का 10वी कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मेरे मामाजी ने नया घर जमशेदपुर में बनाया है जिसकी गृहप्रवेश की पूजा कल रखी गई है। सभी परिवार वालों के कहने पर मुझे भी जाना होगा। इसीलिए मैं कल 29 /03 /2020 को विद्यालय में उपस्थित नहीं रह सकूंगा।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे 1 दिन कि छुट्टी देने की कृपया प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

 आपका विश्वासी छात्र।
  नाम -
  कक्षा -
 अनुक्रमांक -
  दिनांक -

आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।

ghar ki puja hetu 1 din ki chutti ke liye application
ghar ki puja hetu 1 din ki chutti ke liye application
.



जन्मदिन की तैयारी हेतु 1 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र। 


सेवा में ,                                                                                   
श्रीमान मैनेजर साहब ,
भेल कम्पनी , (मध्य प्रदेश )
विषय :- अपने बेटे के जन्मदिन की तैयारी हेतु ।
महोदय ,
              सविनय निवेदन है कि मैं रविश कुमार आपके कम्पनी में जूनियर इंजीनियर के पद पर  हूँ। कल मेरे बेटे का जन्मदिन है और इस दिन को हम सभी परिवार के लोग बड़े ही धूम-धाम से मनाते हैं। घर के सभी सम्बन्धी को मैंने इस बार आमंत्रित किया है और इसकी तैयारी में मुझे सारा दिन का समय लग जायेगा। इसीलिए मुझे कल 29 /03 /2020  को कम्पनी से 1 दिन की छुट्टी चाहिए।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे इस 1 दिन की छुट्टी को मंजूरी दें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

 आपका विश्वासी।
 रविश कुमार
जूनियर इंजीनियर।
28 /03 /2020

आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।

janmdin hone par 1 din ki chutti ke liye application
janmdin hone par 1 din ki chutti ke liye application
.

अपनी माताजी को डॉक्टर के घर ले जाने हेतु 1 दिन की छुट्टी के लिए Application 


सेवा में ,                                                                                   
श्रीमान मैनेजर साहब ,
टिस्को कंपनी , (हैदराबाद  )
विषय :- माताजी को डॉक्टर के घर ले जाने पर 1 दिन की छुट्टी हेतु ।
महोदय ,
              सविनय निवेदन है कि मैं रविश कुमार आपके कम्पनी में जूनियर इंजीनियर के पद पर  हूँ। मेरी माताजी को कई दिनों से एक्जिमा का रोग सता रहा है और एक्जिमा के इलाज के लिए आयुर्वेद चिकित्सा को ही मैं लाभकारी मानता हूँ। जिसके लिए मुझे कल शहर जाना होगा। इसीलिए मैं कल 29 /03 /2020 को कम्पनी में अनुपस्थित रहूँगा।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे इस 1 दिन की छुट्टी को मंजूरी दें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

 आपका विश्वासी।
 रविश कुमार
जूनियर इंजीनियर।
28 /03 /2020

आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।

doctor ke ghar jane hetu 1 din ki chutti ke liye application
doctor ke ghar jane hetu 1 din ki chutti ke liye application
.



अब चलिए बढ़ते हैं अपनी दूसरी situation के तरफ जो है :-
 आपने पहले ही absent कर दी है और बाद में application दे रहे हैं।

अचानक तबियत ख़राब होने पर एक दिन की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र। 


सेवा में ,                                                                                   
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
डी ० ए ० वी ० पब्लिक स्कूल,
 ( जमशेदपुर  )
विषय :- अचानक तबियत ख़राब होने पर छुट्टी हेतु ।
महोदय ,
              सविनय निवेदन है कि मैं संजीव कुमार आपके विद्यालय का 10वी कक्षा का विद्यार्थी हूँ। परसों रात जलवायु परिवर्तन के कारन अचानक मेरी तबियत ख़राब हो गयी। अधिक मात्रा में सर्दी और खांसी से मैं बेहाल हो गया था। कल मैंने दवाइयां ली और इसी वजह से मैं कल 29 /03 /2020 को विद्यालय में अनुपस्थित रहा।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरी इस 1 दिन कि छुट्टी को माफ़ कर दें । इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

 आपका विश्वासी छात्र।
  नाम -
  कक्षा -
 अनुक्रमांक -
  दिनांक -

आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।

achanak tabiyat kharab hone par ek din ki chutti hetu avedan patra
achanak tabiyat kharab hone par ek din ki chutti hetu avedan patra
.

पाचन क्रिया ख़राब होने पर 1 दिन की छुट्टी के लिए Application 

सेवा में ,                                                                                   
श्रीमान मैनेजर साहब ,
बिरला कम्पनी ,(कलकत्ता )
विषय :- पाचन क्रिया ख़राब होने पर छुट्टी हेतु।
महोदय ,
             सविनय निवेदन है कि मैं अजय कुमार आपके कम्पनी में जूनियर इंजीनियर के पद पर  हूँ। परसों रात अपने दोस्त की पार्टी में भोजन करने से कल मेरी पाचन क्रिया ख़राब हो गयी। जिसकी वजह से मैं कल दिन भर परेशान रहा। दवाइयां लेने के बाद मुझे कुछ आराम मिली और यही वह कारन है कि मैं कल 29 /03 /2020  को कम्पनी के कार्यालय में अनुपस्थित रहा।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरी 1 दिन की छुट्टी माफ़ कर दे। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

 आपका सहकर्मी।
  अजय कुमार
जूनियर इंजीनियर।
30 /03 2020

आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।

pachan kriya kharab hone par 1 din ki chutti ke liye application
pachan kriya kharab hone par 1 din ki chutti ke liye application
.




आप कई और कारणों से भी एक दिन की छुट्टी के लिए application लिख सकते हैं। जो है :-

  • शादी में जाने हेतु एक दिन की छुट्टी के लिए। 
  • अपने बड़े भाई को एयरपोर्ट छोड़ने जाने के लिए एक दिन की छुट्टी देने की कृपया प्रदान करें। 
  • घर के काम को करने के लिए मुझे एक दिन की छुट्टी देने की कृपया प्रदान करें। 
  • घर में मेहमान आने पर मैं कल स्कूल /दफ्तर नहीं आ सका इसीलिए मेरे एक दिन की छुट्टी को माफ़ कर दें। 
  • घर में पूजा होने पर मैं कल नहीं आ पाऊँगा । 
  • मोहल्ले की सुधार हेतु कल मीटिंग रखी गई है इसीलिए मैं कल कार्यालय में उपस्थित नहीं हो सकूंगा। 
  • बुखार होने पर मैं कल विद्यालय में उपस्थित नहीं हो सका। 
  • अचानक अत्यधिक बारिश होने पर मैं कल स्कूल /दफ्तर नहीं आ सका। 
  • सरदर्द /पेटदर्द होने पर मैं कल स्कूल में उपस्थित नहीं हो सका। 
  • शरीर में कमजोरी महसूस हो रही है इसीलिए मैं कल स्कूल /ऑफिस नहीं आ सकूंगा। 
  • घर की पेंटिंग हो रही थी इसीलिए मैं कल विद्यालय में उपस्थित नहीं रह सका। 


ऐसे और भी कई कारन है जिसपर आप एप्लीकेशन लिखकर एक दिन की छुट्टी ले सकते हैं। इसके अलावे यदि आपको किसी और विषय पर application चाहिए तो हमें comment करके जरूर बताये।


और इस post को अपने दोस्तों तक जरूर share करें।
 यदि आपको इस post से मदद मिलती है तो इस website को Subscribe करें।
अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस post को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद।

Bank Me Photo Update Karne Ke Liye Application

Bank Me Photo Update Karne Ke Liye Application


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि बैंक में photo update करने के लिए Application कैसे लिखते हैं और बैंक में photo update कैसे करते हैं ? बैंक में photo update करने का process क्या है ? क्यों हमें बैंक में photo update करनी चाहिए ? तो देरी ना करते हुवे चलिए जानते हैं बैंक में photo update करने के बारे में।
bank me photo update kare
bank me photo update kare
.
बैंक में Photo Update क्यों करे ?

कई बार उम्र के साथ-साथ चेहरा भी बदल जाता है ऐसे में यदि आप बैंक में अपना photo update नहीं करते हैं तो बाद में आपको परेशानी आ सकती है।

किस तरह की परेशानी ?

जब भी आप बैंक जाते हैं, पैसे निकालते हैं तो बैंक वाले सबसे पहले आपका चेहरा match करके देखते हैं और फिर sign के लिए कहते हैं ऐसे में यदि आपका चेहरा उम्र के साथ बदल गया हो तो बैंक वाले आपको पैसे देने से इनकार भी कर सकते हैं।

यदि आप बोहोत लम्बे समय के बाद बैंक जाने वालों में से हैं और कई सालों से आपने अपना बैंक photo update नहीं किया है तो इसे अभी करा ले। जिस तरह से नियम change हो रहे हैं security बढ़ रही है , ऐसे में यदि आपका बैंक से कोई काम आ पड़ता है -
लोन के लिए ,check के लिए ,pension के लिए और तब आपका चेहरा ही match नहीं होगा तो आपको बोहोत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। फिर आपको अपनी identity proof करने के लिए भी कहा जा सकता है। इससे पहले की देर हो आप अपना photo update करा ले।


बैंक में Photo Update करने का Process 

बैंक में Photo Update करने का process बोहोत ही simple है। इसके लिए आपको किसी भी तरह का दोड़-धुप नहीं करनी होती है सिर्फ आपको बैंक जाना होता है ,

  1. एक Photo Update करने का form भरना होता है ,
  2. एक  application देनी होती है 
  3. और 2  Passport size photo देनी होती है। 
  4. अपना पासबुक भी साथ में लेकर जाये। 

फॉर्म आपको बैंक से मिल जाएगी , और application आपको इस post में मिल जाएगी। जिसे आप नीचे से download भी कर सकते हैं। 


Bank Me Photo Update Karne Ke Liye Application


सेवा में ,                                                                                   
                 (बैंक का नाम , पता )
                 विषय - फोटो परिवर्तन हेतु । 
                 महाशय ,
                                सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। 
मुझे अपने खाते में अपने दिए गए फोटो को बदलना है ,कई सालों पहले मैंने बैंक खाता खुलवाया था और अभी तक मैंने इसका फोटो परिवर्तन नहीं किया है। उम्र के साथ-साथ चेहरा भी बदलता है इसीलिए मैं अपने खाते का फोटो परिवर्तन करना चाहता हूँ जिससे की मुझे बाद में परेशानी ना हो।

                           अतः श्रीमान से निवेदन है कि हमारे खाते के फोटो को परिवर्तन करें ।  इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।

     आपका विश्वासी।
 नाम              - (अपना नाम लिखे
   A /C  no.    - (अकाउंट नंबर लिखे )
  मो               - (मोबाइल no  )
दिनांक         -
       (Sign करें )

आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।

bank me photo update karne ke liye application.




तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप अपने बैंक खाते का photo update करते हैं और उसके लिए application कैसे लिखते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी जरूर पसंद आई होगी। यदि आपका कोई सवाल है या आप किसी और विषय पर application चाहते हैं तो हमें comment करके जरूर बताये।


और इस post को अपने दोस्तों तक जरूर Share करें।
अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस post को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद। 
ATM Card Kharab Hone Par Application

ATM Card Kharab Hone Par Application


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि यदि आपका ATM कार्ड ख़राब हो जाता है तो आप उसे बदलने के लिए या कहे नया ATM apply करने के लिए application कैसे लिखेंगे।
ATM Card ख़राब हो गया है या नहीं ,कैसे पता करेंगे । तो आप इस post को पढ़ते रहे इसमें बोहोत कुछ नया आपको सिखने को मिलेगा। 

atm kharab hone par application
atm kharab hone par application


ATM कार्ड ख़राब होने पर एप्लीकेशन। 


सेवा में ,
                 श्रीमान शाखा प्रबंधक                                                               
                 (बैंक का नाम , पता )
                 विषय - ATM ख़राब होने पर आवेदन । 
                 महाशय ,
                                सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ । 
मेरा पुराना ATM कार्ड किसी कारन वस ख़राब हो गया है इसीलिए मुझे अपना एटीएम कार्ड फिर से चालू कराना है।जो की Master Card /Visa /Rupay (अपने अनुसार चुने ) कार्ड होनी चाहिए। 
                   
                                                   अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे एटीएम कार्ड को फिर से चालू करवा दे या हमें नया एटीएम कार्ड देने की कृपा प्रदान करें   ।  इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा। 
                   
  आपका विश्वासी। 
   नाम           - (अपना नाम लिखे )
   A /C  no.    - (अकाउंट नंबर लिखे )
   मो               - (मोबाइल no  )
     दिनांक      -   (              )  
      (Sign करें )

आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।

atm card kharab hone par application




Application Due To Damage Of ATM Card 


To,
The Bank Manager
State Bank Of India, Purulia

Sub- Due to damage of atm card

Sir,
        I am holding a savings bank account with your branch. Due to some reasons, my atm card has damaged and I want to renewal my atm card or want a new atm card. Which should be a VISA/Master/Rupay Card ( Choose as per your choice)

So kindly renewal or give me a new atm card as soon as possible. I will be highly thankful to you.

Yours truly

Name-
A/C No. -
Date-
Sign-

आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।

application to bank manager due to damage of atm card



ATM Card ख़राब हुवा है या नहीं, कैसे जाने ?


कई बार अत्यधिक इस्तेमाल करने की वजह से जो ATM के पीछे Black Surface होता है वह घीस जाता है जिसकी वजह से ATM मशीन Card को read नहीं कर पाता है और आपको लगता है कि ATM ख़राब हो गया है। तो यदि आपके ATM से पैसे नहीं निकल रहे हैं तो उस Black Surface को सूती के साफ़ कपडे से घसे फिर इस्तेमाल करें।

यदि आपने अपने बैंक खाते में KYC नहीं कराया है तो फिर आपके ATM कार्ड से पैसे नहीं निकलेंगे :- पुराने बैंक account जिन्होंने अभी तक KYC नहीं कराया है तो उसके ATM से पैसे नहीं निकल रहे हैं तो यदि आप ATM से पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं तो हो सकता है कि आपने अभी तक KYC नहीं कराया हो , तो तुरंत अपना KYC कराये और फिर अपने ATM का इस्तेमाल करें।


कई बार online shopping करते वक़्त ATM Card Block हो जाता है तो लोगों को लगता है कि मेरा ATM ख़राब हो गया है। ऐसा तब होता है जब आप unsecure website से shopping करते हैं। आपकी security के लिए आपके ATM कार्ड को Block कर दिया जाता है। जो आप अपने customer care से बात करके unblock करा सकते हैं।


यदि ATM सच में ख़राब हो गया है तो उसके भी कई वजह हो सकते हैं। हो सकता है कि ATM का Chip ख़राब हो गया हो , या आपका ATM घिंस गया हो। या ATM टूट गया हो या fraud लोग आपके ATM का नंबर जान गया हो और बार-बार आपके ATM से पैसे निकालने की कोशिश करता हो। तो इन परिस्थिति में आपका ATM  काम करना बंद कर देता है।

तो दोस्तों ये थी जानकारी ATM कार्ड ख़राब होने पर Application के बारे में और ATM Card ख़राब हुवा है या नहीं उसके बारे में। मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको ये जानकारी जरूर पसंद आई होगी।


यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करें, यदि किसी और विषय पर application चाहते हैं तो वो भी बताये। और इस post को अपने दोस्तों तक Share जरूर करें।
अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस post को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद।