स्कूल में Date Of Birth बदलने के लिए Application

स्कूल में Date Of Birth बदलने के लिए Application

 
नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि स्कूल में date of birth बदलने के लिए application कैसे लिखते हैं और स्कूल में date of birth कैसे बदलते हैं। इस post में हमने हिंदी और English दोनों भाषाओं में application लिखा है आप अपनी जरूरत के अनुसार उसे पढ़ सकते हैं और download भी कर सकते हैं। 


आज का topic :-

  • स्कूल में date of birth बदलना क्यों जरूरी है ?
  • स्कूल में date of birth कैसे बदले ?
  • स्कूल में date of birth बदलने के लिए application -हिंदी। 
  • Application for date of birth change in school 

तो चलिए आज के इस post को शुरू करते हैं और जानते हैं स्कूल में date of birth change करने के बारे में। 

school me date of birth kaise badle
school me date of birth kaise badle

स्कूल में Date of birth बदलना क्यों जरूरी है ?


Date of birth बदलने के कई कारन हो सकते हैं , जिसमे से पहला कारन है नौकरी , आप तो जानते ही हैं कि आजकल नौकरी के लिए कितना competition होता है , और हरेक competition के लिए अलग-अलग age limits होती  हैं , तो यदि आपका age  कम है तो आपके पास time रहता है दोबारा competition के  preparation  के लिए और इसीलिए ज्यादातर लोग अपना date of birth स्कूल में ही कम करा लेते हैं। 

date of birth बदलने का दूसरा reason है कि हो सकता है गलती से आपने स्कूल में गलत date of birth दे दिया हो , तो उसको सुधारने के लिए भी आप date of birth बदल सकते हैं। 

स्कूल में Date of birth कैसे बदले ?

स्कूल में date of birth को बदलना यह स्कूल के Principal के हाथ में होता है , यदि Principal चाहे तो date of birth को बदल भी सकते हैं और ना चाहे तो नहीं भी बदल सकते हैं। 
लेकिन मैं आपको बताऊंगा कि यदि Principal आपके date of birth को नहीं बदलता है तो उसे आप कैसे बदलने में मजबूर करेंगे। 

यदि स्कूल वाले date of birth  बदलने के लिए राज़ी हो जाते हैं तो वे आपसे एक application और एक Affidavit मांगेंगे ( Affidavit court से 100-200 रुपये में बन जाते हैं)

और यदि नहीं मानते हैं तो आप birth certificate बना लीजिये ( जिसमे आपको 1500 से 2500 रुपये लगेंगे ) और फिर स्कूल के Principal को एक application लिखिए जिसमे बताइये कि admission के समय मैंने गलत date of birth दे दिया था जिसे मुझे birth certificate के अनुसार सुधारना है। तो फिर वे आपके date of birth को बदलने के लिए मजबूर हो जायेंगे। 

कई लोग अपने date of birth को बदलने के लिए स्कूल से T. C ले लेते हैं , तो अंत में आप ये भी कर सकते हैं। अपने date of birth को कम करने के लिए आप दूसरे स्कूल में भी admission ले सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि दूसरे स्कूल से पढ़कर भी आप अच्छा result कर सकते हैं लेकिन date of birth ही ज्यादा रहेगा तो उस पढ़ाई का फायदा ही क्या होगा। 

तो इसीलिए date of birth को कम करना बोहोत जरूरी हो जाता है। 
नीचे मैंने date of birth कम करने के और date of birth सुधारने के application दे दिए हैं आप अपनी जरूरत के अनुसार देख लें। 

ये भी जाने :-

स्कूल में जन्मतिथि कम करने के लिए एप्लीकेशन 


सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय 
मॉडर्न स्कूल , (रांची )

5 अक्टूबर 2020 

विषय :- जन्मतिथि कम करने हेतु। 
महोदय ,
               सविनय निवेदन है कि मैं अमित कुमार आपके विद्यालय का 7 वी -ए का क्षात्र हूँ। मैं अपने जन्मतिथि को कम करना चाहता हूँ जिससे की भविष्य में मुझे अपनी सफलता के लिए अनेक अवसर प्राप्त हो। मैं अपने जन्मतिथि को 2 वर्ष कम करना चाहता हूँ , जिसकी जानकारी नीचे दी गई है -
पुराना जन्मतिथि :- 25 /12 /2000  
कम दिया हुवा जन्मतिथि :- 25 /12 /2002 
आशा करता हूँ कि आप मेरी मजबूरी को समझेंगे और मेरी जन्मतिथि को कम करने में मेरी मदद करेंगे। इसके लिए मैं  सदैव आपका आभारी रहूँगा। 

आपका प्रिय शिष्य 

नाम -:- अमित कुमार 
कक्षा :-  VII -ए 
अनुक्रमांक :- 07 

आप इस एप्लीकेशन का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं। 

school me janmtithi kam karne ke liye application
school me janmtithi kam karne ke liye application

स्कूल में जन्मतिथि सुधारने के लिए एप्लीकेशन 

सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय 
मॉडर्न स्कूल , (रांची )

5 अक्टूबर 2020 

विषय :- जन्मतिथि सुधारने हेतु। 

महोदय ,
               सविनय निवेदीन है कि मैं अमित कुमार आपके विद्यालय का कक्षा 7 वी -ए का क्षात्र हूँ। मैं विद्यालय में दिए अपने जन्मतिथि को सुधारना चाहता हूँ , गलती से मैंने विद्यालय में गलत जन्मतिथि दे दिया था जिसे सुधारना मेरे लिए बोहोत ही आवश्यक है। 
पुराना जन्मतिथि :- 20 /12 /1999 
सुधारा हुवा जन्मतिथि :- 20 /12 /2001 
मैंने अपने सही जन्मतिथि के प्रमाण के लिए आधार कार्ड /एफिडेविट /जन्म प्रमाण पत्र संलग्न कर दिया है। 
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे जन्मतिथि को सुधारने की कृपा करें , इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी क्षात्र 

नाम :- अमित कुमार 
कक्षा :- VII -ए 
अनुक्रमांक :- 07 


school me janmtithi sudharne ke liye application
school me janmtithi sudharne ke liye application


ये भी जाने :-

Application for Date Of Birth Change In School

To
The Principal
Modern Public School, New Delhi
26 October 2020

Sub:-  for change in date of birth

Respected sir,
                        Most respectfully I want to say that I am student of class 7-A of your school. I want to change my date of birth for my future opportunities in competitive exams.
Old date of birth :- 25/07/2000
New date of birth :- 25/07/2002
 My future is fully dependent on you . So, Please change my date of birth as soon as possible. I shall be highly thankful to you.

Yours truly

Name :- Aman Kumar
Class :- VII -A
Roll no :- 03


application for date of birth change in school
application for date of birth change in school


तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप स्कूल में अपना date of birth change करेंगे और उसके लिए application  कैसे लिखेंगे । मैं उम्मीद करता हूँ कि ये post जरूर आपको मदद करेगी और आपको भविष्य में अनेक अवसर मिले ऐसा मैं दुवा करता हूँ। 

यदि कोई सवाल या कोई सुझाव है तो comment करना ना भूले। और मेरी मदद करने के लिए इस post को अपने दोस्तों तक facebook ,watsapp में जरूर share करें। 
धन्यवाद। 


स्कूल में नाम बदलने के लिए Application

स्कूल में नाम बदलने के लिए Application

 

नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि स्कूल में नाम बदलने के लिए application कैसे लिखते हैं। जिसमे हम हिंदी और English दोनों भाषाओं में application लिखेंगे। आप अपनी जरूरत के अनुसार उसे प्राप्त कर सकते हैं। 

आज का Topic :-

  • स्कूल में नाम कब और क्यों बदले ?
  • स्कूल में नाम बदलने के लिए एप्लीकेशन -हिंदी 
  • Application for name change in school 

तो दोस्तों चलिए आज के इस post को शुरू करते हैं और जानते हैं स्कूल में नाम बदलने के बारे में। 

school me naam badalne ke liye application kaise likhe
school me naam badalne ke liye application kaise likhe
.

स्कूल में नाम कब और क्यों बदले ?

जब हमारा बचपन में स्कूल join  कराया जाता है तब उतना सोच-समझ के नाम नहीं रखा जाता है। फिर जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं तब हमें एहसास होता है कि ये नाम मेरा ख़राब है या ये नाम मेरे पे सूट नहीं करता है , या कई बार लोग बचपन में बिना surname के नाम लिखा लेते हैं , जैसे :-

शिव कुमार , अभय कुमार इत्यादि। 

ऐसी परिस्थिति में हमें अपना नाम बदलना जरूरी हो जाता है। तो यदि आपके साथ भी बचपन में ऐसा कुछ हुवा है तो आप अपना नाम जरूर बदल लें। 

नाम कब बदलें :-

जितना जल्दी हो उतना अच्छा। आजकल तो क्लास 8 में ही बोर्ड की परीक्षा होने लगी है। तो आप क्लास 8 के पहले ही अपना नाम बदल लें , नहीं तो बाद में बोहोत परेशानी होगी। 

ये भी जाने :-

स्कूल में नाम बदलने के लिए एप्लीकेशन

सेवा में 
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय  
मॉडर्न पब्लिक स्कूल , ( कानपूर )

26 अक्टूबर 2020 

विषय :- नाम बदलने हेतु। 

मान्यवर ,

                 सविनय निवेदन है कि मैं अजय कुमार आपके विद्यालय का VII-बी का क्षात्र हूँ। मैं अपना नाम बदलना चाहता हूँ , क्योंकि यह नाम मेरे व्यक्तित्व के अनुसार नहीं है। 

पुराना नाम :- अजय कुमार 
नया नाम  :- ऋषि आनंद 

अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप मेरे दिए नाम को जल्द से जल्द स्कूल रजिस्टर में दर्ज कर दें।  इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वाशी 

नाम :- अजय कुमार 
कक्षा :- VII-बी 
अनुक्रमांक :- 05 

school me naam badalne ke liye application
school me naam badalne ke liye application
.

Application For Name Change In School

To
The Principal
Modern Public School, ( Kanpur)

25th October 2020

Sub :- for name change

Respected sir,

                          Most humbly and respectfully that I am a student of class VII-A of your school. I want to change my name because my name is not suitable for my personality.

My current name :- Manoj Kumar
My new name :- Rishi Anand

I requested you to please change my name as soon as possible. I shall be highly thankful to you.

Yours obediently

Name :- Manoj Kumar
Class :- VII-A
Roll no :- 06

application for name change in school
application for name change in school
.

Note :- यदि आप स्कूल में नाम बदलना चाहते हैं तो हो सकता है कि स्कूल वाले एप्लीकेशन के साथ-साथ कोर्ट एफिडेविट भी मांगे। यदि वे कोर्ट एफिडेविट मांगते हैं तो आप उसे कोर्ट से बना ले , इसमें आपके 100-200 रुपये तक खर्च हो सकते हैं। 

ये भी जाने :-

तो दोस्तों यह थी जानकारी स्कूल में नाम बदलने के बारे में। मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी। यदि इस टॉपिक से related कोई सवाल है तो हमें comment करके जरूर बताये , हमें मदद करने में बेहद ख़ुशी होगी। 

और यदि आप मेरी मदद करना चाहते हैं तो इस post को अपने facebook , watsapp में जरूर शेयर करें। 

धन्यवाद। 

बैंक में जन्मतिथि बदलने के लिए Application कैसे लिखे

बैंक में जन्मतिथि बदलने के लिए Application कैसे लिखे


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि बैंक में जन्मतिथि बदलने के लिए application कैसे लिखते हैं ? और यह भी जानेंगे कि बैंक में जन्मतिथि कैसे बदलते हैं ?
तो यदि आपको बैंक में अपना जन्मतिथि बदलना है तो इस post को जरूर अंत तक पढ़े। 

bank me janmtithi badalne ke liye application
bank me janmtithi badalne ke liye application
.
बैंक में जन्मतिथि कैसे बदले ?

जन्मतिथि यानि Date of birth , मैंने हाल ही में अपने बैंक खाते का जन्मतिथि बदला है और इसीलिए मुझे अच्छे से याद है कि कैसे बैंक वाले गड़बड़ी करते हैं और कैसे उसे आप सुधार सकते हैं। 

सबसे पहली बात तो ये कि आपके खाते में दिया हुवा जन्मतिथि सही है या गलत उसको आप कैसे जानेंगे ? ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक पासबुक में तो जन्मतिथि की जानकारी नहीं होती है। तो अपने जन्मतिथि के बारे में जानने का तरीका है कि बैंक में जाकर ब्रांच मैनेजर से जन्मतिथि के बारे में पूछे और यदि आपके पास नेट बैंकिंग की सुविधा है तो आप उससे आसानी से देख पाएंगे। 

मैंने कैसे अपने जन्मतिथि के बारे में पता किया :- जब मैं कुछ पैसे fix deposit करने के लिए गया था , तब मैंने कंप्यूटर के screen में देखा कि मेरा तो यहां पर date of birth गलत है , तब उन्होंने मेरा आधार कार्ड देखा और जन्मतिथि सुधार दिया। 

लेकिन ऐसा सब के साथ नहीं होता है , तो बेहतर है कि आप अपने बैंक details को एक बार जरूर check कर लें कि सभी जानकारी सही है या नहीं। 

गलत जन्मतिथि बैंक में देने से क्या होगा ?

बैंक हमेशा कागज़ात को ही proof मानती है , यदि आपका जन्मतिथि बैंक खाते से अलग है तो वो आपको पहचानने से इंकार कर सकती है , वो तो साफ़ मना कर देगी कि देखिये यहां पर आपका जन्मतिथि कुछ और है और आपके documents में जन्मतिथि कुछ ओर है , ऐसी परिस्थिति में आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। 

इसीलिए रिक्स लेने से अच्छा है कि अपनी तरफ से हम safe रहें। 

जन्मतिथि (Date of birth ) गलत कैसे हो जाती है ?

जन्मतिथि गलत होने का पूरा -पूरा chance होता है , ऐसा इसलिए क्योंकि जन्मतिथि को आपके पासबुक में नहीं दिखाया जाता है , तो बैंक वाले आपके पैसों में फेर-बदर करने के लिए भी ऐसा कर सकते हैं। 

जब आप ऑनलाइन नया खाता खोलते हैं तो उसके paper को बैंक में जमा करना होता है और फिर बैंक वाले आपके पेपर की जानकारी को अपने system में load करते हैं और इसी दौरान आपके जन्मतिथि में गलती होने के सबसे ज्यादा chances होते हैं। 

और कई बार खुद से भी जन्मतिथि देने में गलती हो जाती है। 

बैंक में जन्मतिथि को कैसे सुधारे ?

यदि आप बैंक में दिए अपनी जन्मतिथि को सुधारना चाहते हैं तो आधार कार्ड और बैंक पासबुक लेकर बैंक जाये और कहें मेरा जन्मतिथि सुधार दें तो वे सुधार देंगे। 

और यदि वे date of birth बदलने के लिए application की मांग करते हैं तो वो भी आप दे दें। 
हालाँकि जन्मतिथि  (date of birth) बदलने के लिए application की जरूरत नहीं होती है फिर भी वे लोग मांगते हैं तो आप उसे application दे दें। 

ये भी जाने :-

बैंक में जन्मतिथि बदलने के लिए Application 

सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (भोपाल )

3 अक्टूबर 2020 

विषय :- खाते में जन्मतिथि बदलने हेतु। 

महोदय ,
                सविनय निवेदन है कि मैं अजय सिंह आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मैंने गलती से अपने खाते में गलत जन्मतिथि दे दिया है , जिसे मुझे सुधारना है। 

सही जन्मतिथि :- 10 /06 /1990 

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे जन्मतिथि को जल्द से जल्द सुधार दें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

नाम         :- अजय सिंह 
खाता संख्या :-
मो नंबर      :-
हस्ताक्षर    :-


आप इस एप्लीकेशन का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं। 

bank me date of birth badalne ke liye application.



तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप अपने जन्मतिथि को बैंक खाते में बदलते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी जरूर मदद करेगी , यदि आपका कोई सवाल है तो हमें comment करके जरूर बताये , हम आपकी मदद जरूर करेंगे। 

ये भी जाने :-

और इस post को अपने दोस्तों तक share करें। 
धन्यवाद। 
Blog में Recent Post Widget कैसे Add Kare

Blog में Recent Post Widget कैसे Add Kare


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि Blog में Recent Post Widget कैसे add करते हैं। आप यदि Blogger use करते हो या Wordpress use करते हो , आप इस post की मदद से अपने blog में recent post widget add कर पाएंगे। आप मन पसंद style के recent widget को add कर पाएंगे जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है :-

आज का Topic :-

  • Recent Post Widget क्या होता है ?
  • Recent Post Widget के फायदे ?
  • Blog में recent post widget कैसे add करे ?
  • Recent post widget with Text Add करें 
  • Recent Post Widget with Image /Date & Time Add करें 
  • Recent Post Widget with Image / Post Navigation 
  • Recent Post Widget with Thumbnail / Next -Pre Button Add करें। 

तो फिर चलिए , हम अपने blog में recent post widget add करते हैं। 

blog me recent post widget add kare
blog me recent post widget add kare
.

Recent Post Widget क्या होता है ?

हाल ही में जब आप post को publish करते हैं तो उसे recent post कहा जाता है , या नया post भी कह सकते हैं। 

यह recent post दर्शाता है कि हाल के दिनों में आपने कौन-कौन से post publish किये हैं। ऐसे तो blog के homepage में जाने से ही recent post दिख जाता है लेकिन बोहोत कम ही लोग post पढ़ने के बाद homepage में जाते हैं। ऐसे में लोग आपके द्वारा publish किये नए post को नहीं देख पाते।

ऐसे में recent post widget मदद करता है blog के नए post को दिखाने में। जिसे कि हरेक post के  sidebar /footer / या post के नीचे आप recent post widget को show कर सकते हैं।  

Recent Post Widget के फायदे 

  1. Recent Post widget add करने में जो सबसे पहला फायदा होगा वह ये कि आपके blog का bounce rate कम हो जायेगा। 
  2. लोग आपके blog post को पढ़ के तुरंत नहीं चले जायेंगे , वे थोड़ी देर रुकेंगे और recent post को देखेंगे , जिससे कि per user time spend भी बढ़ेगा। 
  3. इससे सबसे ज्यादा फायदा होगा , कि आपके page views बढ़ेंगे। इसीलिए मैंने इसे अपने blog में भी add किया है। 
  4. मैंने Thumbnail with Next - Preview style के recent widget को add किया है , जिसका look आप scroll down करके देख सकते हैं। 

Blog में Recent Post Widget कैसे Add करें। 

यदि आप blogger या wordpress use करते हैं तो भी आप अपने blog में recent post widget add कर सकते हैं। 

मैंने यहां 4 तरह के recent post widget बताये हैं आप अपनी पसंद के अनुसार उसे choose कर सकते हैं। हरेक style का अपना-अपना features हैं जिसे नीचे बताया गया है। 

  1. Recent Post Widget with Text :- इस तरह के style में सिर्फ Text ही show होंगे , यदि आप अपने blog में sirf text दिखाना चाहते हैं तो इसे add करें। 
  2. Recent Post Widget with Thumbnail/ Date/Time :-यदि आप अपने blog में thumbnail (image ) और date -time दिखाना चाहते हैं तो फिर इस style को add करें। 
  3. Recent Post Widget with Thumbnail / Navigation /Next -Preview :- यदि आप recent post के title के साथ कुछ article भी दिखाना चाहते हैं तो इस style को add करें। इसमें आपको Next -Preview post button भी मिलेगा जिससे की users next post और previous post को भी देख पाएंगे। 
  4. Recent Post Widget with Thumbnail /Next -Preview :-इस style में आप thumbnail (image ) के साथ next -preview button भी दिखा सकते हैं। यह style ऊपर बताये style की तरह ही है लेकिन इसमे navigation नहीं है। 
अब चलिए बारी-बारी से हरेक style को add करने के तरीके के बारे में जानते हैं। जिससे की आप आसानी से अपने blog में add कर पाए। 

Blog में Recent Post Widget with Text Add करें। 

add recent post widget with text
add recent post widget with text
.

  • सबसे पहले आप Blogger >> Layout >> Add a Gadget में जाके  >> HTML/ JavaScript Add करें। 
  • अब आपको नीचे दिए गए code link से code copy करके  HTML/ JavaScript में Add करना है। 
  • फिर Enter your url की जगह अपने blog का url add करें। जैसे - https://www.anekroop.com/


Blog में Recent Post Widget with Thumbnail / Date - Time Add करें। 

recent post widget with image thumbnail
recent post widget with image thumbnail
.
  • इसके लिए भी वही process करना है। 
  • Layout >> Add a Gadget से >> HTML/ JavaScript Add करें। 
  • फिर नीचे दिए link से code copy करके paste कर दें। और इसमें आपको blog url देने की जरूरत नहीं है। 


ये भी जाने :-

Blog में Recent Post Widget with Thumbnail / Post Navigation  Add करें। 

recent post widget with thumbnail post navigation
recent post widget with thumbnail post navigation
.

  • इसके लिए भी वही process करना है। 
  • Layout >> Add a Gadget से >> HTML/ JavaScript Add करें। 
  • फिर नीचे दिए code link से code को copy करके paste करें। 
  • फिर Enter your url की जगह अपने blog का url add करें। जैसे - https://www.anekroop.com/ 
  • फिर Save कर दें। आपका widget add हो जायेगा। 

Blog में Recent Post Widget with Thumbnail / Next-Preview  Add करें। 

recent post widget with thumbnail next preview
recent post widget with thumbnail next preview
.

  • इसके लिए भी वही process करना है। 
  • Layout >> Add a Gadget से >> HTML/ JavaScript Add करें। 
  • फिर नीचे दिए code link से code को copy करके paste करें। 
  • फिर Enter your url की जगह अपने blog का url add करें। जैसे - https://www.anekroop.com/ 
  • फिर Save कर दें। आपका widget add हो जायेगा। 

इसमें जो code इस्तेमाल हुवा है वह ऊपर का code ही है , इसमें सिर्फ nav no को 40 से 0 कर दिया गया है। 

Code link :-


तो दोस्तों ये थे Recent Post widget के 4 styles जिसे आप अपने blogger /wordpress blog में add कर सकते हैं। यदि इसे add करने में कोई दिक्कत आती है तो ये video देखें :-


तो मैं उम्मीद करता हूँ कि आप भी अपने blog में recent post widget add कर लिए होंगे , यदि इससे सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो हमें comment करके जरूर पूछ लें। मुझे बताने में ख़ुशी होगी। 

और मेरी मदद करने के लिए इस post को जरूर अपने दोस्तों तक Share करें। 
धन्यवाद। 
Application For Sick Leave In Hindi/English

Application For Sick Leave In Hindi/English


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि Sick Leave के लिए application कैसे लिखेंगे। जिसमे हम बात करेंगे :-
  • Sick Leave क्या होता है ?
  • Application for sick leave in Hindi 
  • Application for sick leave in English 

तो चलिए application को लिखते हैं -

sick leave application
sick leave application
.

Sick Leave क्या होता है ?

Sick Leave के ऊपर application लिखने से पहले हम जान लेते हैं कि Sick leave कब लिया जाता है ?
Sick का मतलब होता है बीमार। 
जब आप बीमार होते हैं तब आप Sick Leave application लिख सकते हैं। जरूरी नहीं कि सिर्फ बुखार होने पर ही sick leave के ऊपर application लिखे , बल्कि कोई भी छोटी-बड़ी बीमारी हो तो आप sick leave के ऊपर application लिख सकते हैं। 

जैसे - loose motion (दस्त ) , vomiting (उलटी होना ) , vertigo (चक्कर आना ) इत्यादि। 

यदि आपको fever होने पर application चाहिए तो आपको इस post से मिल जायेगा :-
 
अब चलिए हम इसी examples के तहत sick leave के ऊपर application लिखते हैं -

बीमार होने पर आवेदन पत्र 


सेवा में 
श्रीमान प्राधायाचार्य महोदय 
सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल 
( रांची )

23 सितम्बर 2020 

विषय - बीमार होने पर छुट्टी हेतु। 

मान्यवर ,
               सविनय निवेदन है कि मैं अनिल कुमार आपके विद्यालय के कक्षा VIII-B का विद्यार्थी हूँ। कल रात से ही मेरी तबियत ख़राब है , कुछ खाने से मुझे उलटी हो रही है , जिसके लिए मैं आज विद्यालय में उपस्थित नहीं हो पाऊँगा। 
आशा करता हूँ कि आप मेरी परेशानी समझेंगे और मुझे 23 /09 2020 को 1 दिन की छुट्टी देने की कृपया प्रदान करेंगे। 

आपका विश्वासी 
अनिल कुमार 
कक्षा - VIII-B
अनुक्रमांक - 07 


sick leave hindi application
sick leave hindi application

ये भी जाने :-

Application For Sick Leave


To
The Principal
Saraswati Vidya Mandir School
( Ranchi)

23rd September 2020

Sub- Request for sick leave

Respected sir,

  Most respectfully I beg to state that I have been suffering from vomiting from last night. That's why  I shall not be able to attend school. 
I, therefore request you to be king enough to grand me leave for a day that is 23/09/2020. I shall be grateful to you.

Yours obediently

Anil Kumar
Class- VIII-B
Roll no- 07

application for sick leave
application for sick leave



Application for Sick Leave in Hindi 

सेवा में 
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय 
मॉडर्न स्कूल , रांची 

23 सितम्बर 2020 

विषय - बीमार होने पर आवेदन। 

मान्यवर ,
                सविनय निवेदन है कि मैं 9वी  कक्षा का विद्यार्थी हूँ। पिछले 2 दिनों से मुझे चक्कर आ  रहे हैं , डॉक्टर ने बताया कि इसे ठीक होने में ओर 3 दिन लगेंगे। इसीलिए मैं विद्यालय नहीं आ पा रहा हूँ। आशा करता हूँ कि 3 दिनों में मैं ठीक हो जाऊँ और अपनी पढ़ाई जारी कर सकूं। तबतक मुझे छुट्टी देने की कृपया प्रदान करें। 

मेरे  बीमार होने पर  22 /09 /2020 से 26 /09 /2020 तक की छुट्टी हेतु आवेदन को स्वीकार करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

अमित कुमार 
कक्षा -  IX 
अनुक्रमांक - 09  

application for sick leave in hindi
Application for sick leave in Hindi



Note ;- यह application आप तब लिखें जब आप पहले से बीमार हो , और बीमारी के दौरान application लिख रहे हो , जिससे आपको कुछ दिन और छुट्टी मिल सके। 

Application for Sick Leave in English 

To 
The Principal 
Modern School , Ranchi

23rd September 2020

Sub- Request for sick leave.

Respected Sir,

  Most humbly and respectfully that I am student of class 9th of your school. I have been suffering from vertigo for two days. Doctor advised me rest till recovery which may take 3 days more time. 

I, therefore request you to be kind enough to grant me leave for 5 days from 22/09/2020 to 26/09/2020. I shall be grateful to you for this.

Yours obediently
Amit Kumar
Class - IX 
Roll no- 09

application for sick leave in English
Application for sick leave in English


Note ;- यह application आप तब लिखें जब आप पहले से बीमार हो , और बीमारी के दौरान application लिख रहे हो , जिससे आपको  कुछ दिनऔर  छुट्टी मिल सके। 
आप यहां पर vertigo की जगह fever भी लिख सकते हैं जब आपको बुखार हो। 

ये भी जाने :-


तो दोस्तों ये थी application sick leave के ऊपर।  मुझे उम्मीद है कि ये application आपको जरूर मदद करेगी। 
यदि आपको किसी और विषय में application चाहिए तो हमें comment करके जरूर बताये। हम आपके लिए जरूर लिखेंगे। 

और मेरी मदद करने के लिए इस post को जरूर अपने दोस्तों तक facebook , watsapp में share करें। 
धन्यवाद। 

Bank से Paise कैसे Transfer करे

Bank से Paise कैसे Transfer करे


 नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि बैंक से हम किसी ओर को पैसे कैसे transfer कर सकते हैं। जिसमे हम बात करेंगे बैंक से पैसे भेजने और पहुँचाने के अलग-अलग तरीकों और माध्यमों के बारे में। 

जिसमे आज हम जानेंगे बैंक से पैसे ट्रांसफर करने के 10 तरीकों के बारे में  :-

  1. बैंक में form भरकर पैसे कैसे Transfer करे 
  2. NEFT द्वारा पैसे कैसे Transfer करे 
  3. RTGS द्वारा पैसे कैसे Transfer करे 
  4. IMPS  द्वारा पैसे कैसे Transfer करे 
  5. Internet Banking से पैसे कैसे भेजें 
  6. Mobile App से पैसे कैसे Transfer करे 
  7. ATM द्वारा पैसे कैसे Transfer करे 
  8. ATM Cash Deposit Machine से पैसे Transfer करे। 
  9. Checkook  से पैसे भेजे 
  10. आधार कार्ड से पैसे कैसे Transfer करे 

bank se paise transfer kaise kare
bank se paise transfer kaise kare
.

तो चलिए अब इन topics को आसान भाषा में समझते हैं और जानते हैं कि बैंक से पैसे कैसे भेजते हैं। 

बैंक में Form भरकर पैसे कैसे Transfer करे। 

यदि आप बैंक में जाकर किसी व्यक्ति को पैसे भेजना चाहते हैं तो आप बैंक में फॉर्म भरकर पैसे भेज सकते हैं। जिसके लिए आपको सिर्फ एक Form की जरूरत होती है , जो की counter से आपको मिल जाती है। 

पैसे transfer करने  का form भरना भी बोहोत आसान है। सिर्फ नाम , अकाउंट नंबर और पैसे भरने होते हैं। 

इस form के द्वारा आप कितनी भी राशी किसी व्यक्ति को भेज सकते हैं , लेकिन इसमें एक condition है। यदि आपको 50,000 से ज्यादा की राशि भेजना है तो आपको PAN Card का नंबर देना होगा। 

NEFT द्वारा पैसे कैसे Transfer करे  

बैंक से पैसे transfer करने के लिए दूसरा तरीका है NEFT (National Electronic Funds Transfer) जिसमे आप किसी व्यक्ति को आसानी से पैसे भेज सकते हैं। 

इसमें आप दूसरे बैंक के खाते में भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं - जिसके लिए IFSC Code , बैंक Account नंबर , नाम , की जरूरत होती है। 

इसमें आप 1 रुपये से 10 लाख रुपयों तक , एक दिन में भेज सकते हैं। यदि आप SBI के द्वारा NEFT से पैसे भेजते हैं तो 10,000 रुपयों से ज्यादा भेजने पर आपसे कोई charge नहीं लिया जायेगा। 

NEFT द्वारा पैसे भेजने के लिए आपको बैंक से एक NEFT फॉर्म लेना होगा और उसे fill up करके दे देना होगा। फॉर्म  देने के बाद , उसी दिन पैसे transfer हो जायेंगे।

NEFT का इस्तेमाल आप internet banking के द्वारा भी कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि बैंक के active hours में ही आप इसका इस्तेमाल करें - ( 10 am -4 pm ) 

RTGS द्वारा पैसे कैसे Transfer करे 

RTGS- Real Time Gross Settlement, इसका भी प्रयोग आप NEFT की तरह दूसरे बैंक / Same बैंक में पैसे भेजने के लिए कर सकते हैं। लेकिन दोनों में अंतर यह है कि RTGS से पैसे at a time यानि उसी समय पहुँच जाते हैं वहीँ NEFT द्वारा पैसे पहुँचने में वक़्त लग जाता है। 

और RTGS का प्रयोग करने के लिए आपको कम से कम 2 लाख रुपये transfer करने होंगे और  ज्यादा की कोई limit नहीं है। जिसके लिए आपसे 25 -31 रुपये तक काटे जायेंगे। 

RTGS से पैसे भेजने के लिए आपको बैंक में जाकर form भरना होगा , या तो internet banking के द्वारा भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि बैंक के active hours में ही आप इसका इस्तेमाल करें - ( 10 am -4 pm ) 

NEFT और RTGS में अंतर :- इसको आप ऐसे समझे कि यदि आपको कम amount transfer करने हैं तो आप NEFT का इस्तेमाल करें और अधिक ( 2 लाख से ज्यादा ) पैसे भेजने है / fast पैसे भेजने हैं /  तो आप RTGS  का इस्तेमाल करें। 

IMPS  द्वारा पैसे कैसे Transfer करे 

IMPS (Immediate Payment Service ) - यह NEFT और RTGS का updated version है। जिसमे आप कभी भी और कितना भी  पैसे transfer कर सकते हैं। NEFT और RTGS का इस्तेमाल हम  बैंक के active hours में ही कर सकते है , इसीलिए IMPS को लाया गया। 

IMPS का charge (1000 रुपयों - 2 लाख रुपयों) के लिए (2 -12 रुपयों ) तक लिया जाता है। 

IMPS द्वारा पैसे भेजने के लिए आप internet banking का ही इस्तेमाल कर सकते हैं , आप branch में जाकर IMPS का इस्तेमाल नहीं कर सकते। 

Internet Banking से पैसे कैसे भेजे 

अब जानते हैं पैसे भेजने का सबसे आसान तरीका जिससे आप घर बैठे किसी भी व्यक्ति को पैसे transfer कर  सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक में जाकर internet banking के लिए apply करना होगा। 

फिर बैंक वाले आपको एक username और password देंगे जिसका इस्तेमाल करके आप बैंक के website द्वारा किसी को भी पैसे भेज सकते हैं। 

Internet banking से आप पैसे transfer करने के लिए NEFT /RTGS /IMPS तीनों का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Internet banking जितना आसान है उतना ही danger भी है , आपको अपने username और password को किसी भी व्यक्ति से share नहीं करना है ,यहां तक कि बैंक के कर्मचारियों से भी नहीं। 

ये भी जाने :-

Mobile App से पैसे कैसे Transfer करे 

जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है , वैसे-वैसे पैसे भेजने के तरीकों में changes आते जा रहे हैं। अभी का समय है UPI का। यानि मोबाइल द्वारा पैसे भेजने का। 

आपको क्या करना है , कोई भी एक Mobile wallet download करना है , उसमे अपने bank के details डालने हैं और बस , पैसे transfer कर लेना है। 

UPI दरहसल IMPS का update version है। इसे भी उसी कंपनी ने बनाया है , जिसने IMPS को बनाया है। जिसका नाम है (NPCI - National Payments Corporation of India ) 

आज Paytm , PhonePe , Amazon ,Yono जैसे कई App हैं जो UPI के तहत mobile द्वारा पैसे transfer करते  हैं। 

लेकिन इन UPI Apps का एक condition भी है कि आप एक दिन में 1 लाख से ज्यादा की राशि नहीं भेज सकते। 

आजकल बैंक वाले भी UPI Apps बना करके अपने customers को दे रहे हैं , जैसे SBI का Yono App . जिसपर आप पैसों की लेन-देन करते हैं तो बदले में आपको कुछ credit भी मिलता है। ऐसे ही कई UPI Apps भी पैसों की लेन-देन करने पर आपको Credit देते हैं। 

UPI से पैसे भेजने के लिए आपको एक username और password दिया जाता है जिसे pin भी कहते हैं। 

जहां तक बात आती है कि कौन सा UPI App इस्तेमाल करना चाहिए तो मैं आपको सलाह दूंगा कि आपका बैंक खाता जिस बैंक में है उसी बैंक का UPI App इस्तेमाल करें। जैसे SBI का Yono App .  ऐसा इसलिए ताकि आपका information secure रहे ,और कोई भी third party app आपके data का दुरुपयोग ना कर सके। 

आजकल पैसे से ज्यादा data की security जरूरी है , इसीलिए आप अपनी बैंक details किसी भी third party app के साथ share ना करें। 

ATM Card द्वारा पैसे कैसे Transfer करे  

ATM से पैसे कैसे भेजे जाते हैं , यह तो लगभग सभी जानते ही होंगे , यदि आपको नहीं पता है तो मैं बता दूँ ,कि आप ATM मशीन में जाकर ATM Card के द्वारा पैसे भेज सकते हैं। 

इसके लिए आपको पैसे भेजने वाले का account नंबर या ATM नंबर पता होना चाहिए। जिसका process कुछ इस प्रकार है 

 

Swipe >> Transfer >> Pin >> Card to Card / Account  Number >> Amount  >> Confirm 

और फिर आपका पैसा  transfer हो जायेगा। आप इससे 1 दिन में 2 लाख रुपयों तक transfer कर सकते हैं। 

ATM Cash Deposit Machine से पैसे Transfer करें। 

जब भी आप ATM में जाते हैं तो वहाँ पर पैसे निकालने के साथ पैसे जमा करने का भी option रहता है। लेकिन सभी ATM में ये सुविधा उपतब्ध नहीं होती है। 

जिस ATM में पैसे भेजने या जमा करने की सुविधा होती है , उस ATM में एक Box बना हुवा रहता है , जिसपर पैसे डाले जाते हैं। 

यदि आप भी ATM Cash Deposit मशीन से पैसे transfer करना चाहते हैं तो उसका process कुछ इस तरह है :-

Deposit Cash >> भाषा चुने >> बैंक चुने >> अपना  Registered Mobile नंबर डालें >> भेजने वाले का अकाउंट नंबर डालें >>  Continue >> पैसे डालें   >> Confirm >> Continue . 

और बस आपके पैसे transfer हो जायेंगे। लेकिन इसमें एक limit है कि आप 1 दिन में केवल 49000 रुपये ही जमा कर सकते हैं या transfer कर सकते हैं। 

ये भी जाने :-


Checkbook से पैसे कैसे Transfer करे 

पैसे transfer करने का सबसे आसान तरीका है Check का इस्तेमाल करना। लेकिन इसकी एक कमजोरी भी है कि इसका इस्तेमाल केवल hand to hand होता है। 

आप इससे दूर बैठे किसी व्यक्ति को पैसे नहीं भेज सकते। 

Checkbook का इस्तेमाल कई जगहों में होता है , आप NEFT /RTGS में check का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इसका इस्तेमाल तब भी किया जा सकता है जब आपके पास cash ना हो , और किसी को payment करना हो। 

Checkbook का इस्तेमाल करने के लिए , सबसे पहले आपको checkbook के लिए Apply करना होता है जिसके लिए आपसे 50 से 100 रुपये तक लिया जाता है। 

ये भी जाने :- 

आधार कार्ड से पैसे कैसे Transfer करे 

यह नया feature है , जिसे मैं आपको बताने जा रहा हूँ। आप इससे पैसे निकाल भी सकते हैं और पैसे transfer भी कर सकते हैं। 

इसके लिए आपका आधार आपके बैंक खाते से link होना चाहिए। 

जैसा कि UPI के बारे में मैंने ऊपर में बताया , तो यह भी एक UPI App है , जिसका नाम है Pay nearby . इससे आप अपने आधार कार्ड से पैसे निकाल पाएंगे लेकिन इसके लिए आपके पास biometric device होना जरूरी है जिससे कि आपके अंगूठे के निसान को लिया जा सके। 

तो चलिए जानते हैं , कि इस App से आप पैसे कैसे transfer करेंगे -

Account बनाये >> Login करे >> KYC करें >> आधार Withdrawal >> Select biometric device >> आधार नंबर डालें >> बैंक का नाम डाले >> Amount >> Mobile Number  >> Scan Finger . 

और फिर आपका पैसा आपके बैंक खाते से निकल जायेगा और फिर उस पैसे को आप किसी भी व्यक्ति को भेज पाएंगे। इस app से पैसे निकालने पर कमीशन  मिलता है , ( 100 -10000 रुपयों ) पे ( 0. 25 से 7. 5  रुपयों ) तक का कमीशन आपको दिया जाता है। 

लेकिन मैं आपको suggest करूँगा कि जब कोई emergency हो , तब ही आप इस App का इस्तेमाल करें , थोड़े से कमीशन के लिए आप risk ना लें। ज्यादा से ज्यादा हो सके तो अपने बैंक UPI App का इस्तेमाल करें। 

ये भी जाने :-


तो दोस्तों ये थी जानकारी बैंक से पैसे transfer करने की। आज हमने कई तरीकों के बारे में जाना , कुछ नया कुछ पुराना।  आशा करता हूँ कि आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। 

यदि आपको पैसे भेजने से सम्बंधित कोई परेशानी है तो हमें comment करके जरूर बताये , हम उनका समाधान जरूर बताएँगे , यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस post को अपने दोस्तों तक जरूर share  करें। 

धन्यवाद। 

Application For Urgent Peace Of Work Hindi/English

Application For Urgent Peace Of Work Hindi/English

 Application For Urgent Peace Of Work Hindi/English


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि Urgent peace of work के लिए application कैसे लिखते हैं। हम application English और हिंदी दोनों भाषाओं में लिखेंगे जिसे कि आप अपने जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं। 


Application का picture भी आप साथ-साथ देख पाएंगे और यदि आपको application download करना है तो वो भी आप कर पाएंगे। 


आज के post का topic कुछ इस प्रकार है :-

  1. Urgent Peace of Work क्या होता है ?
  2. Urgent Peace of Work से Related Example 
  3. Application For Urgent Peace Of Work in Hindi
  4. Application For Urgent Peace Of Work in English 
application for urgent work
application for urgent work


Urgent Peace of Work क्या होता है ?


Urgent peace of work से related application लिखने से पहले आप ये समझ लें कि Urgent peace of work क्या होता है ?
कोई आवश्यक / जरूरी काम , जिसे आपको हर हाल में करना है।
जिसे आकस्मिक , तत्कालीन भी कहा जाता है। 
जैसे हम कई बार कहते भी हैं कि आज हमको एक urgent काम है , आज खेलने नहीं जा पाएंगे। वैसे ही जब किसी दिन अचानक कोई जरूरी काम पड़ जाये तो आप अपने school /कॉलेज /office से Urgent peace of work के तहत छुट्टी ले सकते हैं। 
जिसके  लिए आपको application की जरूरत पड़ती है।  

Urgent Peace of Work से Related Example 

  1. गाडी खरीदने जाने पर। 
  2. बच्चे को Clinic ले जाने पर 
  3. घर में पूजा होने पर। 
  4. किसी सम्बन्धी का accident होने पर। 
  5. अचानक meeting होने पर। 
  6. खेत की नापी होने पर। 
  7. जमीन का बंटवारा होने पर। 
  8. अचानक ससुराल जाने पर। 
  9. Airport  / Railway Station छोड़ने जाने पर। 
  10. घर की मरम्मत करवाने पर। 

तो यह हैं Urgent peace of work से related examples , आप अपने अनुसार से इसे चुन सकते हैं और इनपर application लिख सकते हैं। 

अब इन्हीं examples से related application मैंने नीचे application लिख दिया है , आप उसे देख सकते हैं और चाहें तो download भी कर सकते हैं। 

Applicaton  For Urgent Peace Of Work Hindi #1 


सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय 
डी० ए ० वी ० पब्लिक स्कूल 
( केरल )

19  सितम्बर 2020
 
विषय - आकस्मिक काम होने पर छुट्टी माफ़ करने हेतु। 
महोदय ,
               सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का V-C कक्षा का क्षात्र हूँ। अचानक कल घर के छत का एक हिस्सा नीचे गिर गया था जिसकी मरम्मत में हाथ बटाने के लिए मुझे कहा गया , जिसकी वजह से मैं कल 18 सितम्बर 2020 को विद्यालय आने में असमर्थ रहा। 

अतः मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि आकस्मिक काम पड़ने हेतु मुझे एक दिन की छुट्टी माफ़ करने की कृपया प्रदान करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी  
अर्जुन कुमार 
कक्षा -  V-C
अनुक्रमांक - 25 

application for urgent peace of work in hindi
application for urgent peace of work in hindi

Applicaton  For Urgent Peace Of Work Hindi #2


सेवा में ,
श्रीमान मैनेजर शाहब 
भेल कम्पनी , (आंध्र प्रदेश )
19 सितम्बर 2020 

विषय :- आकस्मिक काम होने पर छुट्टी माफ़ करने हेतु। 

महोदय ,
              सविनय निवेदन है कि मैं अमित कुमार आपके कम्पनी में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हूँ। कल अचानक नानाजी हमारे घर आ रहे थे , जिसकी वजह से उन्हें लेने मुझे रेलवे स्टेशन जाना पड़ा और इस कारन मैं दफ्तर नहीं पहुँच सका। 

आशा करता हूँ कि आप मेरी मजबूरी को समझेंगे और मेरी 1 दिन की आकस्मिक छुट्टी माफ़ करेंगे। इसके लिए मैं  सदा आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

अमित कुमार 
जूनियर इंजीनियर। 

urgent peace of work ke liye application
urgent peace of work ke liye application


Note :- यदि आप इस application का इस्तेमाल अपने school के लिए करना चाहें तो भी कर सकते हैं सिर्फ ऊपर में अपने स्कूल का नाम लिखें और अपना नाम और कक्षा डालें। 

Applicaton  For Urgent Peace Of Work Hindi #3 


सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय 
डी० ए ० वी ० पब्लिक स्कूल 
(आगरा )

19 सितम्बर 2020 

महोदय ,
               सविनय निवेदन है कि मैं उषा कुमारी आपके विद्यालय के X -A कक्षा की क्षात्रा हूँ। कल मुझे एक जरूरी काम करना है जिसकी वजह से मैं कल विद्यालय आने में असमर्थ रहूंगी। आशा करती हूँ कि आप मेरी बातों को समझेंगे और मुझे 1 दिन की आकस्मिक छुट्टी प्रदान करेंगे। इसके लिए मैं सदैव आपकी आभारी रहूंगी। 

आपकी विश्वासी 

उषा कुमारी 
कक्षा :- X -A
अनुक्रमांक :- 05 

Application For Urgent Peace Of Work in English 


To
The Principal
D.A.V Public School
( Kerala)

19th September 2020

Sub- 1 day absence due to an urgent peace of work
Sir, 
          I solicit that I could not attend my class on 18/09/2020 due to an urgent peace of work as I was helping my father while repairing the ceiling of the house.
So, Please pardon my 1 day absence . I will be highly thankful to you.

Yours obediently
Janvi Singh
V॥-C
Roll no- 18

application for urgent peace of work
application for urgent peace of work


Note :- इस application के तहत आपने छुट्टी बिता ली है और बाद में application दे रहे हैं। 

Application For Urgent Peace Of Work in English #2


To
The Manager
BHEL Company
( Andhra Pradesh)

19 September 2020

Sub- Application for urgent peace of work
Sir ,
          Most humbly and respectfully that I Rishab Patel a junior engineer of your company . I have an urgent peace of work tomorrow. So , kindly grant me leave for 1 day on 20/09/2020. I will be highly thankful to you.

Yours truly
Rishab Patel
Junior Engineer 

Note :- इस application के तहत आपने छुट्टी बिताई नहीं है लेकिन छुट्टी चाहिए। 

तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप urgent peace of work के लिए application लिखते हैं। मुझे उम्मीद है कि ये application जरूर आपको मदद करेगी। 

यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये , यदि आपको किसी ओर विषय पर application चाहिए तो वो भी बताये और इस post को अपने दोस्तों तक जरूर share करें। 

  1. 1 Day Leave Application in English
  2. Shaadi Me Jane Par Application
  3. Fever Hone Par Application Likhe