नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट के द्वारा हम सीखेंगे कि बैंक account में nominee register करने के लिए application कैसे लिखते है और nominee डालने और बदलने के लिए क्या प्रक्रिया होती है। यदि आप अपने बैंक के पुराने nominee को बदलना चाहते है ,या नया nominee देना चाहते है ,तो ये post आपको बोहोत मदद करेगी ।
नॉमिनी क्यों दिया जाता है ?
हम नॉमिनी इस लिए देते है ताकि हमारा पैसा सुरक्षित हो और बैंक हमारा पैसा ना खा पाए।
जक किसी खाता धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके खाते में जिसका नाम है नॉमिनी के रूप में ,तो वह उस पैसे को निकाल सकता है,
और यदि खाता धारक के अकाउंट में nominee नहीं दिया हुआ है तो फिर उसके मृत्यु के बाद उसके पैसे निकालने के लिए court order की जरूरत पड़ती है। जो की बोहोत ही पेचीदा process होता है और इसमें बोहोत सारे पैसे खर्च हो जाते है। इसीलिए nominee देने से आपको भविष्य में कोई परेशानी नहीं होगी।
![]() |
bank nominee add kare |
बैंक में Nominee Register कैसे करे
यदि आप अपने बैंक अकाउंट में nominee register करवाना चाहते है तो आप इसे 2 तरीकों से कर सकते है।1. Online
2. Offline
Online नॉमिनी register करे
यदि आप online nominee register करना चाहते है तो आप सबसे पहले sbi के website या app में जाये
onlinesbi.com .
फिर अपना username और password डालकर open कर ले।
फिर account में जाकर नॉमिनी चुन ले।
पढ़िए :- Sbi Internet banking kaise kare
Offline nominee रजिस्टर कैसे करे
यदि आप बैंक के द्वारा नॉमिनी रजिस्टर करवाना चाहते है तो आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर यह कर सकते है।
इसके लिए आपको
1. पासबुक
२. Application
3. नॉमिनेशन फॉर्म (जो की बैंक में जाने पर आपको मिल जाएगी )
चलिए अब जानते है की नॉमिनी रजिस्टर करने के लिए application कैसे लिखते है।
Nominee रजिस्टर करने के लिए Application हिंदी में
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय - नॉमिनी रजिस्टर करने के लिए आवेदन ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ ।
और मैं अपने खाते में अपने बेटे /पत्नी /पिता का नाम नॉमिनी के रूप में देना चाहता हूँ । जिसकी जानकारी निचे दी गयी है।
नाम -
उम्र -
जन्म तिथि -
सम्बन्ध -
अकाउंट न ० -(यदि हो तो )
नाम -
उम्र -
जन्म तिथि -
सम्बन्ध -
अकाउंट न ० -(यदि हो तो )
अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे खाते में मेरे बेटे /पत्नी /पिता का नाम नॉमिनी के रूप में दे । इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
दिनांक ( )
आपका विश्वासी।
नाम - (अपना नाम लिखे )
A /C no. - (अकाउंट नंबर लिखे )
मो - (मोबाइल no )
sign - (अपना sign करे )
Note:-
*यदि आप नॉमिनी दे रहे हैं तो यह बात ध्यान में रखे की spelling मिस्टेक ना हो।
*यदि आप दिए हुए नॉमिनी का नाम बदलना चाहते है तो ,भी आप बदल सकते है। लेकिन इसके लिए आपको बताना होगा की आप क्यों उसका नाम नॉमिनी से हटा रहे है।
*यदि नॉमिनी धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसे बदलने के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र देना होगा।
तो दोस्तों ये थी जानकारी की आप कैसे आप अपने अकाउंट में नॉमिनी रजिस्टर करते है और इसके लिए किन -किन चीजों की जरुरत पड़ती है ,और nominee register करने के लिए application कैसे लिखते है।
यदि आपके किसी दोस्त ,परिजन को ये जानकारी मदद करेगी तो आप इस पोस्ट तो उनतक जरूर पहुंचाए।
इस पोस्ट को और लोगों तक जरूर share करे।
धन्यवाद।
ये भी जाने :-
Note:-
*यदि आप नॉमिनी दे रहे हैं तो यह बात ध्यान में रखे की spelling मिस्टेक ना हो।
*यदि आप दिए हुए नॉमिनी का नाम बदलना चाहते है तो ,भी आप बदल सकते है। लेकिन इसके लिए आपको बताना होगा की आप क्यों उसका नाम नॉमिनी से हटा रहे है।
*यदि नॉमिनी धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसे बदलने के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र देना होगा।
तो दोस्तों ये थी जानकारी की आप कैसे आप अपने अकाउंट में नॉमिनी रजिस्टर करते है और इसके लिए किन -किन चीजों की जरुरत पड़ती है ,और nominee register करने के लिए application कैसे लिखते है।
यदि आपके किसी दोस्त ,परिजन को ये जानकारी मदद करेगी तो आप इस पोस्ट तो उनतक जरूर पहुंचाए।
इस पोस्ट को और लोगों तक जरूर share करे।
धन्यवाद।
ये भी जाने :-
- Bank ke sabhi application hindi me
- Pan Card Online Apply Kare
- Data Entry job se paise kamaye bina investment ke.
- Kiske sath kya khaye ,kya naa khaye -Ayurveda