SBI लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
SBI लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
एसबीआई कैशबैक कार्ड के बारे में पूरी जानकारी। आसान शब्दों में।

एसबीआई कैशबैक कार्ड के बारे में पूरी जानकारी। आसान शब्दों में।

  नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है। आज के इस पोस्ट में हम SBI कैशबैक कार्ड के बारे में जानेंगे । यदि आप SBI कार्ड लेना चाहते हैं या उसके बारे में जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है इस पोस्ट में हम SBI कैशबैक कार्ड के बारे में पूरी जानकारी जानेंगे ताकि आप अच्छे से इस कार्ड के बारे में समझ सके और फिर इसे लेना है या फिर नहीं लेना है, निर्णय कर सकें।

Sbi cashback card



एसबीआई कैशबैक कार्ड इस नाम से ही आप समझ गए होंगे कि इस कार्ड के द्वारा आप कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं यानी पैसे प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्ड से जब आप ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग करेंगे तो आपको 5% ऑनलाइन शॉपिंग पर और 1% ऑफलाइन शॉपिंग पर कैशबैक मिलेगा।


उदाहरण यदि आप ऑनलाइन 500 का सामान खरीदते हैं तो आपको ₹25 कैशबैक के रूप में मिलेंगे यानी आपको ₹25 छूट दे दी जाएगी या आपके कार्ड में ऐड कर दी जाएगी।


इस तरह यदि आप ऑफलाइन किसी मार्केट से एसबीआई कैशबैक कार्ड का उपयोग करके सामान खरीदेंगे तो आपको एक परसेंट का छूट मिलेगा यानी आप ₹1000 का सामान खरीदेंगे तो आपको ₹10 छूट मिलेंगे।


तो इस तरह आप एसबीआई कैशबैक कार्ड का प्रयोग कर पैसे प्राप्त कर सकते हैं।


कौन एसबीआई कैशबैक कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं?


यदि आप महीने के 20000 या उससे अधिक कमाते हैं तो आप एसबीआई कैशबैक कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। चाहे आप सरकारी नौकरी करते हैं या फिर आपका बिजनेस है, आपकी मंथली इनकम ₹20000 से अधिक होनी चाहिए।


एसबीआई कैशबैक कार्ड अप्लाई करने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष की होनी चाहिए और अधिक से अधिक 60 वर्ष की होनी चाहिए।


एसबीआई कैशबैक कार्ड की फी कितनी लगती है?


एसबीआई कैशबैक का कार्ड की जॉइनिंग फी 999 रुपए प्लस जीएसटी है। और इसका सालाना फी पहले साल में नहीं लगेगी और फिर अगले साल से वही 999 प्लस जीएसटी रुपए लगेगी।


यदि आप सालाना ₹200000 से अधिक का शॉपिंग करते हैं तो फिर आपको सालाना फी नहीं लगेगी।


किसके लिए है एसबीआई कैशबैक कार्ड


एसबीआई कैशबैक कार्ड उन लोगों के लिए है जो इंटरनेट से बहुत ज्यादा शॉपिंग करते हैं। यदि आप इंटरनेट के द्वारा बहुत ज्यादा शॉपिंग करते हैं तो आपको एसबीआई कैशबैक कार्ड जरूर लेना चाहिए क्योंकि इसको लेने से आपको 5% की छूट हर एक वस्तु खरीदने में मिलेगी और यदि आप सालाना 2 लाख से ज्यादा रुपयों का ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो यह कार्ड आपको जरूर लेनी चाहिए, इसे लेने से आपके बहुत सारे पैसे बच जाएंगे।


और यदि आप ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग नहीं करते हैं तो मैं आपको सलाह दूंगा कि यह कार्ड आप बिल्कुल भी ना लें और बल्कि यह कहूंगा कि आप किसी भी तरह का क्रेडिट कार्ड ना ले।


एसबीआई कैशबैक कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें


यदि आप अत्यधिक शॉपिंग करते हैं और आप एसबीआई कैशबैक कार्ड को लेना चाहते हैं तो उसके लिए मैंने नीचे एक लिंक दे दिया है जिस पर क्लिक करके आप तुरंत एसबीआई कैशबैक कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।


SBI Cashback Card Apply Now


एसबीआई कैशबैक कार्ड के लिए डॉक्यूमेंट


यदि आप एसबीआई का कैशबैक कार्ड लेना चाहते हैं तो आपके पास एक आईडी प्रूफ होना चाहिए एड्रेस प्रूफ होना चाहिए इनकम प्रूफ होना चाहिए और पैन कार्ड होना चाहिए यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आपको फिर फॉर्म 60 भर के देना होगा।


आईडी प्रूफ एड्रेस प्रूफ के लिए आप अपना आधार कार्ड दे सकते हैं ड्राइविंग लाइसेंस दे सकते हैं या फिर वोटर आईडी वोटर आईडी कार्ड भी दे सकते हैं।


तो इस तरह आप एसबीआई कैशबैक कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।



एसबीआई कैशबैक कार्ड के अन्य फायदे


एसबीआई कैशबैक कार्ड के बहुत सारे फायदे हैं यदि आप ऑनलाइन कुछ भी खाने का सामान मंगाते हैं तो उसमें आपको छूट दी जाएगी कोई शॉपिंग करते हैं तो उसमें आपको छूट दी जाएगी कोई कपड़ा या फिर कोई भी वस्तु मंगवाते हैं तो उसमें आपको छूट दी जाएगी और साथ ही साथ मूवी टिकट या अन्य सो आप देखना चाहते हैं तो उस पर भी छूट आपको दी जाएगी।


इस प्रकार एसबीआई कैशबैक कार्ड के फायदे बहुत सारे हैं । वर्तमान समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन के माध्यम से ही अपनी वस्तुएं खरीदते हैं इसलिए इस जनरेशन के लिए एक कैशबैक कार्ड होना बहुत जरूरी है इसलिए यदि आप चाहते हैं हम कैशबैक कार्ड ले तो मैं आपको सलाह दूंगा कि आप एसबीआई का ही कैशबैक कार्ड ले क्योंकि एसबीआई एक भरोसेमंद बैंक है जो आपको बेहतर कस्टमर सपोर्ट भी देती है और साथ ही साथ आपको नए-नए फीचर्स प्रदान करते रहते हैं।



तो दोस्तों यह थी जानकारी एसबीआई कैशबैक कार्ड के बारे में, मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी। मैंने आसान शब्दों में इसे समझाने की कोशिश की है । यदि एसबीआई कैशबैक कार्ड से संबंधित आपका कोई भी सवाल है या फिर कोई सुझाव है तो आप हमें जरूर नीचे कमेंट करके बताएं। धन्यवाद ।


Yah bhi jane-


SBI Credit Card बंद कैसे करें ?

ऑनलाइन लोन कैसे ले सबसे कम ब्याज पर टाटा कैपिटल से





Consent Form कैसे भरें - How To Fill Consent Form

Consent Form कैसे भरें - How To Fill Consent Form

  

नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है . आपके   सामने एक बार फिर से लेकर आये है नया पोस्ट जिसका नाम है (SBI) Consent Form कैसे भरें? How To Fill Consent Form। इस पोस्ट में हम आपको SBI की Consent Form को कैसे भरा जाता है उसके बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़कर अपने Form को फील कर सकते हैं।

अब मैं आपको बता दूं कि Consent का मतलब होता है कि सहमति करना। कोई ऐसा काम जिससे कोई अपनी बात  बैंक के सामने रख रहा हो  या फिर सहमति ले रहा हो वह  Consent कहलाता है।

Consent के अंतर्गत बहुत से Form आते हैं जिसमें हम आपको  कुछ ही फॉर्म के बारे में बताने वाले हैं। Consent के अंतर्गत आने वाले फॉर्म जैसे KYC Form, Aadhaar Card से लिंक Form, Joint Account Form, ETC Form आते हैं।

लेकिन इस पोस्ट में हम आपको केवल KYC Form, Aadhaar Card से लिंक Form, इन दोनों Form के बारे में संपूर्ण जानकारी  देंगे तो इस पोस्ट को आप जरूर अंत तक पढ़ें।

तो हम आपको सबसे पहले SBI KYC फॉर्म ,कैसे भरा जाता है उसके बारे में बताने वाले हैं।

 
sbi consent form kaise bhare


ये भी जाने :-


SBI KYC Consent फॉर्म कैसे भरें

SBI KYC फॉर्म या फिर किसी भी बैंक के KYC फॉर्म को क्यों भरना पड़ता है? मैं आपको पहले उसके बारे में बता दूं।

SBI या फिर कोई अन्य बैंक अपने ग्राहक के बारे में संपूर्ण जानकारी जानना चाहता है इसलिए उसको KYC फॉर्म भरना पड़ता है या फिर इसका एक कारण और है कि यदि आपका बैंक अकाउंट बंद हो गया है, अब उसे फिर से चालू करना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको  KYC Form भरना पड़ता है।

sbi kyc form

 

आगे बढ़ने से पहले मैं आपको बता दूं कि आपको अब जो भी फील करना होगा आपको एक छोटे-छोटे बॉक्स में करके फील करना होगा और एक बॉक्स में मात्र 1 वर्ड ही लिखना होगा और सारे वर्ड आपको कैपिटल लेटर में ही लिखना है।

PERSONAL DETAILS

पर्सनल डिटेल्स में सबसे पहले आपको अपना नाम लिखना होगा और आपको अपना नाम छोटे-छोटे बॉक्स करके आपको तीन बॉक्स मिलेंगे एक रैक्टेंगल शेप में जिसमें पहला होगा का फर्स्ट नेम फर्स्ट नेम का मतलब है कि उसमें अपना पहला नाम लिखेंगे।

फिर उसका बीच में आपका मिडिल नेम होगा और थर्ड में लास्ट नाम होगा। जिसमें आपको एग्जांपल के तौर पर बता दूं कि अगर आपका नाम सुमित कुमार है तो आपका फर्स्ट नेम इज सुमित लिखा जाएगा मिडिल नाम में कुछ नहीं लिखा  जाएगा और लास्ट में  कुमार लिखा जाएगा।

उसके बाद आपको अपने पिताजी का नाम लिखना है , फिर आपकी marital status यानि आपकी शादी हुयी है की नहीं , उसमे tick करना है , फिर अपना जन्म तिथि यानि date of birth लिखना है . फिर आपको Nationality चुनना है की आप भारत से है या विदेश से हैं .

फिर आपको अपना PAN और आधार कार्ड नंबर देना है .

ADDRESS DETAILS

1 . इसमें आपको current address देना है . यानि वर्तमान समय में आप जहां रह रहे हैं

२.  आप जहां रह रहे हैं उसका proof ज़ेरोक्स करके देना है , जैसे बिजली का बिल , हाउस बिल इत्यादि .

3.  इसमें आपको अपना contact details देना है , मोबाइल नंबर , ईमेल id  इत्यादि .

4. इसमें आपको अपना permanent address लिखना है , जहां आप हमेशा से रहते हैं , या जहां आपका गांव है .

5. इसमें permanent address का proof देना है , इसके लिए भी आप बिजली का बिल , हाउस बिल , आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस दे सकते हैं .

OTHER DETAILS

इसमें आपको ज्यादा नहीं , आपको अपनी कमाई के बारे में बताना है ,1 . आपकी सालाना कमाई कितनी है ? २ . या  आपकी कुल कमाई कितनी है .

फिर आपको अपने रोजगार के बारे में बताना है .

 

CONTACT DETAILS

कांटेक्ट डिटेल्स में आपको चार ऑप्शन देखने को मिलेंगे इसमें पहला होगा टेलीफोन फोन ब्रैकेट में ऑफ, टेलीफोन रेस, और तीसरे में मोबाइल नंबर और चौथे वाले में ईमेल आईडी एड्रेस आपको देना होता है।

तो आप ही जानते हैं इस जमाने में कौन टेलीफोन यूज कर रहा है तो हम उसको छोड़ देना है और मोबाइल नंबर लिख देना है और साथ ही में ईमेल आईडी तो सबका होता है यह तो जरूर आपका भी होगा तो उसको भी यहां पर हम लोग फील कर देंगे।

 DECLARATION

अब इसी के जस्ट नीचे आपको एप्लीकेशन डिक्लेरेशन देखने को मिलता है जो कि इसमें आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेगा पहला डेट और दूसरा प्लेस तो आप जिस दिन इस फॉर्म को जमा करने जाएंगे उस दिन का डेट इसमें आपको फिल अप कर देना है।

और आप जिस शहर में रहते हैं उस शहर का नाम प्लेस वाली स्थान में लिख देंगे। और अपना sign कर देना है .

 FOR OFFICE ONLY

एप्लीकेशन डिक्लेरेशन के नीचे आपको अटेस्टेशन / फॉर ऑफिस यूज़ ओनली देखने को मिलता है तो इसका मतलब यह होता है कि अब इसके नीचे आपको कुछ फिल अप करना नहीं होता है यह सब काम अब बैंक वाले करेंगे.

आपको एक बात का ध्यान रहे कि आपने अभी तक जितना भी फील किया हो आधार कार्ड से या फिर जिस से भी हो आप उससे मैच जरूर कर लें ताकि आपको बैंक में जाने के बाद किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।


CONSENT FORM FOR NRI CUSTOMERS

sbi consent form page 1




 
sbi consent form page 2


निष्कर्ष : Consent Form कैसे भरें

हमें उम्मीद की आज की हमारी यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आयी होगी। इस पोस्ट में हमने आपको SBI कंसेंट फॉर्म कैसे भरें इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी हैं। जिसमें हमने आपको SBI केवाईसी फॉर्म कैसे भरा जाता है उसके बारे में संपूर्ण जानकारी दे दिया है।

जिसके अंतर्गत पर्सनल डिटेल, एडिफिकेशन इंफॉर्मेशन, करंट या फिर परमानेंट ऐड्रेस, इत्यादि के बारे में हमने आपको बताया है। यदि इस पोस्ट में आपको किसी प्रकार की कहीं भी त्रुटि नजर आती है तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।
धन्यवाद!


यह भी जाने :-

 

Insurance Claim For Minor Damage in Hindi English

Insurance Claim For Minor Damage in Hindi English

  

(Insurance Claim For Minor Damage in Hindi English) जब भी आपके द्वारा गाड़ी, बाइक या मकान इत्यादि का insurance करवाया जाता है। तो आपको यह आशा रहती है, कि कोई भी दुर्घटना होने पर आप insurance कंपनी से अपने claim की राशि प्राप्त कर लेंगे। इंश्योरेंस कंपनी इसीलिए insurance करती भी है।

आइए आज की पोस्ट में हम आपको insurance लेने के लिए किस प्रकार आप application लिख सकते हैं, उसके बारे में बताएंगे। चलिए देर न करते हुए, पोस्ट की शुरुआत करते हैं।


Sample 1: Insurance Claim For Minor Damage in Hindi

दिनांक: 21 अगस्त 2021

श्री अभिषेक सिंह

बजाज इंस्युरेन्स कंपनी
रिठानी, मेरठ

घटना की तारीख : 10 जुलाई 2021

आपका फ़ाइल नंबर : XXXXXXX

विषय: इंश्योरेंस क्लेम लेने के संबंध में

महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है, कि 10 जुलाई 2021 को मेरी गाड़ी का एक छोटा सा एक्सीडेंट हो गया था। इसके बारे में मैंने आपको जानकारी 12 जुलाई 2021 को आपके ईमेल पर दी थी। जिसके बाद  कंपनी मेरी कार को जैक से उठाकर अपने सर्विस सेंटर पर ले गई थी। लेकिन एक महीना बीत चुका है, अभी तक कंपनी द्वारा इंश्योरेंस क्लेम की प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है।

अतः आपसे निवेदन है, कि मेरी गाड़ी का इंश्योरेंस क्लेम से संबंधित कार्रवाई करवाने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद

भवदीय
मनोज सिंह


Sample 2: Insurance Claim For Minor Damage in English

Date: 21 August 2021

Mr. Abhishek Singh

Bajaj Insurance Company
Rithani, Meerut

Event Date : 10 July 2021

Your file number: XXXXXXX

Subject: Regarding taking an insurance claim.

Sir,
The humble request is as follows, that on July 10, 2021, my vehicle had a minor accident. I had informed you about this on your email on 12 July 2021. After which the company lifted my car from the jack and took it to its service center. But a month has passed, yet the insurance claim process has not been initiated by the company.

Therefore, I requested you to please take action related to the insurance claim of my car. It will be so kind of you.

Thank you

Sincerely
Manoj Singh


Also read :-


Sample 3: Insurance Claim For Minor Damage in Hindi

दिनांक: 12/10/2022

सेवा में,
श्रीमान सहदेव सिंह जी
डायरेक्टर, एलआईसी

विषय: इंश्योरेंस क्लेम लेने के संबंध में

महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है, कि मैंने आपकी कंपनी से अपने घर का इंश्योरेंस 10/05/2022 से 09/05/2023 तक करवाया हुआ है। जिसका फाइल नंबर XXXXX है। लेकिन परसों रात अचानक से तूफान आने की वजह से मेरे घर का बाहरी हिस्सा टूट गया है। जिस वजह से मुझे अपने घर की मरम्मत कराने के लिए इंश्योरेंस क्लेम की आवश्यकता है।

इसलिए आपसे निवेदन है, कि आप मेरी इंश्योरेंस क्लेम लेने के आवेदन पत्र को स्वीकार करने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद

भवदीय
महेश कुमार


Sample 4: Insurance claim for minor damage in English

Date: 12/10/2022

To,
Mr. Sahdev Singh
Director, LIC

Subject: Regarding taking Insurance Claim.

Sir,
It is a humble request that I have got my house insured from your company from 10/05/2022 to 09/05/2023, Whose file number is XXXXX. But due to a sudden storm the night before yesterday, the outer part of my house is broken. Because of this I need an insurance claim to get my house repaired.

So you are requested to kindly accept my application for the insurance claim. It will be so kind of you.

Thank you

Sincerely
Mahesh Kumar


Sample 5: Insurance Claim for Car Damage in Hindi

दिनांक: 05/07/2020

सेवा मे,
श्रीमान महेश्वर सिंह
डायरेक्टर पंजाब नेशनल बैंक
हरिद्वार

विषय: इंश्योरेंस क्लेम लेने के संबंध में।

महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार है, कि मेरे द्वारा पंजाब नेशनल बैंक से कार इंश्योरेंस करवाया गया है। जिसकी अवधि 07/09/2019 से 08/09/2020 तक है। यानी कार इंश्योरेंस अभी वैलिड अवधि में है। जिसका फाइल नंबर XXXXX है। लेकिन 10  दिन पहले मेरी कार का एक्सीडेंट हो गया था। जिस वजह से आगे से मेरी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

इसलिए मुझे इंश्योरेंस क्लेम देने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद

भवदीय
निशिथ मलिक
फाइल नंबर


Image :- Insurance Claim for Car Damage in Hindi

Insurance Claim for Car Damage in Hindi
 Insurance Claim for Car Damage in Hindi

How To Close SBI Credit Card in Hindi

How To Close SBI Credit Card in Hindi

  

नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है . आज  से 8 महीने पहले मैंने SBI का Credit Card खरीदा था , लेकिन कुछ दिन पहले से ही मेरे मोबाइल में Credit Card से सम्बंधित OTP आने लगा , शायद मेरे Credit Card का इस्तेमाल कोई हैकर कर रहे होंगे, इसीलिए फिर मैंने अपने SBI Credit Card को बंद करवा दिया.

तो दोस्तों आज मैं अपने इसी अनुभव को शेयर करूंगा और आपको बताऊंगा कि कैसे आप भी अपने SBI Credit Card को बंद कर सकते हैं ( How To close SBI Credit Card in Hindi) और कैसे अपने एसबीआई Credit Card को सुरक्षित रख सकते हैं.

 
how to close sbi credit card


SBI कार्ड से संबंधित OTP & Call आना

सबसे पहले मैं आपको अपना अनुभव बताऊंगा कि क्यों मैंने अपना SBI Credit Card बंद किया, और क्यों आपको भी अपना SBI का Credit Card बंद कर देना चाहिए.

आज से 2 सप्ताह पहले मेरे मोबाइल में एक OTP आता है कि आपका Credit Card किसी वेबसाइट में इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसका OTP है XXX. मैं तो हैरान हो गया .

जब मेरे पास OTP आया, उसके बाद ही मैंने SBI के customer care को फोन किया. लेकिन तब SBI के customer care ने मेरी मदद नहीं की, उन्होंने कहा कि हम आपके Credit Card को temporarily बंद करेंगे, लेकिन पूरी तरह से हम बंद नहीं कर पाएंगे.

यदि आपको permanently (पूरी तरह से ) अपने SBI Credit Card को बंद करना है तो आपको email करना होगा, तो मैंने फिर email किया, पर email करने के दो-तीन दिन के बाद उधर से एक कॉल आया, और तब जाकर मैंने अपना Credit Card पूरी तरह से बंद करवा लिया.

Credit Card से सम्बंधित KYC कॉल आना

कई लोगों को KYC से सम्बंधित कॉल आते हैं , कि आपने अपने Credit Card का KYC नहीं करवाया है , जल्दी करवा लीजिये नही तो आपको plenty ( ज्यादा पैसे ) देने होंगे , या आपका Credit Card बंद हो जायेगा , ( ऐसे ही कहकर वो आपको डराते हैं )

मुझे भी call आया , कि आप अपना KYC करा लीजिये , मैं अंदर ही अंदर हंसने लगा , ( क्यूंकि 2 दिन पहले ही मैंने अपना Credit Card बंद करवाया था ) फिर मैंने उसे खूब डांटा .

तो आप कभी भी ये गलती ना करें , यदि कोई आपको फ़ोन करके Credit Card का KYC करवाने के लिए कहता है , तो बिलकुल भी आप उसको अपने Credit Card का जानकारी मत दीजिये , नहीं तो आपके सारे पैसे लूट लिए जायेंगे .

ये भी जाने :-

 How To Close SBI Credit Card in Hindi

तो दोस्तों, यदि आपको अपना SBI Credit Card बंद करवाना है, तो आप इसे दो तरह से कर सकते हैं.

  1. Customer care को call करके ( 1860 180 1290, 39020202 (std code के साथ ) )
  2. email करके ( customercare@sbicard.com)

लेकिन कई बार क्या होता है कि customer care आपके Credit Card को पूरी तरह से बंद नहीं करते हैं. यदि आपको temporarily यानी थोड़े समय के लिए अपने Credit Card को बंद करना है और फिर एक नया Credit Card लेना है तो आप Customer care के द्वारा उसे बंद करके एक नया Credit Card ले सकते हैं.

और यदि आपको Permanently यानी हमेशा के लिए अपने Credit Card को बंद करना है तो उसके लिए आपको email करना होगा.

ईमेल एड्रेस है:- ( customercare@sbicard.com)

इसमें आपको लिखना है:-

I am getting OTP and phone call in my mobile. I think  someone try to hack my  SBI credit card. So kindly permanently close my SBI credit card. I will be highly thankful to you.

Credit card number : xxx

Card holder name : Your name

तो दोस्तों आप इस तरह से अपने Credit Card को हमेशा के लिए बंद कर पाएंगे.

नोट - क्रेडिट कार्ड को बंद करने से पहले आपको अपना due amount जमा करना होगा .

लोग कैसे आपके SBI Credit Card को हैक कर पाते हैं

जब आप किसी ऐसे website से शॉपिंग करते हैं, जो इतना भरोसेमंद नहीं होता है, तो वे आपके Credit Card के जानकारी को दूसरे जगह बेंच कर देते हैं. और इस प्रकार hackers आपके Credit Card के जानकारी को प्राप्त कर लेते हैं. इसीलिए आप जब भी Credit Card से पेमेंट करते हैं तो ध्यान रखें कि वेबसाइट नामी-गिरामी हो.

कहने का अर्थ है कि, आप Credit Card के द्वारा शॉपिंग करते समय सचेत रहें. कभी भी अपने क्रेडिट कार्ड के इंफॉर्मेशन को किसी भी वेबसाइट में सेव ना करें, चाहे वह वेबसाइट कितना भी भरोसेमंद क्यों ना हो.

Credit Card के और क्या-क्या नुकसान होते हैं ?

Credit Card का जो सबसे पहला नुकसान है, वह यह है कि इसमें interest rate बहुत ही ज्यादा होता है, यदि आप समय से पहले अपना पैसा नहीं जमा कर पाते हैं तो आपको बहुत ही ज्यादा interest rate देना होता है. इस हिसाब से क्रेडिट कार्ड एक घाटे का सौदा साबित होता है.

दूसरा इसका नुकसान है कि, यह उतना ज्यादा secure नहीं है. जितना एटीएम secure है .

तीसरी इसकी खराबी यह है कि सभी व्यक्ति Credit Card को afford नहीं कर पाते हैं, Credit Card  रखने से लोगों के मन में खर्च करने की ज्यादा उत्सुकता बढ़ जाती है , आसान भाषा में यह कहे कि Credit Card रखने से लोगों को लालच आने लगता है और वह बिना जरूरत के सामान भी खरीद लेते हैं. इसीलिए Credit Card को रख कर  लोग लालच के चक्कर में फस जाते हैं.

इसका जो चौथा खराबी है वह यह है कि इसको रखने के लिए आप को सालाना पैसा देना होता है, कम से कम आपको 500 से 1000 रुपए सालाना देना होता है, वही एटीएम के लिए आपको केवल 200 से 250  फीस देने होते हैं.

Credit Card को सुरक्षित रखना क्यों जरूरी है ?

आपको पता होगा कि Credit Card एटीएम से बहुत अलग होता है, जब आप क्रेडिट कार्ड के द्वारा शॉपिंग करते हैं तो आपको किसी भी तरह का ओटीपी नहीं मिलता है, वही एटीएम से जब आप शॉपिंग करते हैं तो आपको ओटीपी प्राप्त होता है.

तो सुरक्षा के मामले में Credit Card उतना सिक्योर नहीं है, लेकिन क्रेडिट कार्ड की एक खासियत यह है कि Credit Card में लिमिट होता है, कि उस लिमिट से ज्यादा आप शॉपिंग नहीं कर सकते, इसीलिए जब आपके Credit Card का नंबर किसी को पता चल गया हो तो  वह उतना ही पैसा निकाल सकता है जितना आपके क्रेडिट कार्ड का मंथली लिमिट है.

आपको Credit Card कब रखना चाहिए ?

Credit Card की एक खासियत है, कि Credit Card से शॉपिंग करने पर आपको rewards point मिलते हैं. इसीलिए यदि आप शॉपिंग करते हैं तो आप Credit Card का इस्तेमाल जरूर करें, क्योंकि इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है.

आजकल जितने भी online websites हैं, वह Credit Card से शॉपिंग करने पर आपको अलग से discount भी देते हैं, इसके double फायदे हैं ,एक तो आपको discount मिल रहा है और दूसरा आपको Credit Card के तरफ से rewards भी मिल रहा है. इसीलिए यदि आप online shopping करने के शौकीन हैं तो आप Credit Card का इस्तेमाल जरूर करें.

कौन सा Credit Card इस्तेमाल करना चाहिए ?

यदि आप Credit Card का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो मैं आपको suggest करूंगा कि आप SBI का Credit Card इस्तेमाल करें. ऐसा इसलिए क्योंकि इनका customer support बहुत अच्छा है, यदि आपके Credit Card का इस्तेमाल कोई और कर रहा है तो आपको instantly OTP आ जाता है, और यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करवाना चाहते हैं तो वह भी आप email/ call के द्वारा बंद करवा सकते हैं. लेकिन कई ऐसे बैंक भी हैं जो आपके क्रेडिट कार्ड को तुरंत नहीं बंद करते हैं, इसलिए मैं आपको सजेस्ट करूंगा कि आप SBI का Credit Card  ले.

अब SBI Credit Card में भी कई सारे फीचर्स होते हैं, यदि आप महीने में 60000 से कम रुपए का खर्च करना चाहते हैं तो उसके अनुसार से आप अपना लिमिट तय कर सकते हैं, और अपने लिमिट के अनुसार Credit Card ले सकते हैं.

यदि आप स्टूडेंट हैं तो मैं आपको suggest करूँगा की आप मंथली लिमिट 10000 तक का Credit Card ले.

और यदि आपको SBI के Credit Card के अलावे अन्य Credit Card लेना चाहते हैं तो वह  भी  मैं आपको बता देता हूं कि कौन सा क्रेडिट कार्ड SBI के अलावे ले सकते हैं

Credit Card जो आप ले सकते हैं-

पहला - SBI Credit Card

दूसरा - Induslnd Credit Card

तीसरा - ICICI Credit Card

मैंने इन 2 Credit Card को अलग से इसलिए सजेस्ट किया है क्योंकि इसका कस्टमर केयर सपोर्ट बहुत ही अच्छा है, और इसमें रिवॉर्डज भी आपको ज्यादा मिलते हैं. तो आप शॉपिंग करने के शौकीन हैं तो इन तीनो में से कोई एक क्रेडिट कार्ड आप ले सकते हैं.


FAQ - Question / Answer 

Q. Credit Card Close application

Ans:- See this Post: (Credit Card Close application)

Q . How can I close my SBI Credit Card Permanently ?

Ans:- Email to (customercare@sbicard.com) , wih your card no. that you want to permanently close your SBI credit card , within 2 days your credit card will be permanently closed.

Q. Can we close the credit card online?

Ans:- Yes, You can close your credit card online by your SBI Card Mobile App, but there you can only block your card, for permanent close you have to email to (customercare@sbicard.com)

Q. How to close SBI Credit Card through email ?

Ans :-  Email to - (customercare@sbicard.com) with this message

I am getting OTP and phone call in my mobile. I think  someone try to hack my  SBI credit card. So kindly permanently close my SBI credit card. I will be highly thankful to you.

Credit card number : xxx

Card holder name : Your name


ये भी जाने :-

निष्कर्ष-

तो दोस्तों आज हमने जाना कि Credit Card को कैसे बंद करते हैं (How To Close SBI Credit Card in Hindi), और क्यों हमें अपना Credit Card बंद कर देना चाहिए, Credit Card के क्या क्या नुकसान होते हैं और क्या-क्या फायदे होते हैं, और SBI के अलावा अन्य कौन सा Credit Card लेना चाहिए. तो दोस्तों यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप इसे जरूर अन्य लोगों तक शेयर करें, और यदि आपका कोई सवाल है क्रेडिट कार्ड से संबंधित तो हमें जरूर नीचे कमेंट करके बताएं, हम जरूर उसका जवाब देंगे.

बहुत-बहुत धन्यवाद.

Loan Kya Hota Hai? लोन क्या होता है ?

Loan Kya Hota Hai? लोन क्या होता है ?

 नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है . आज हम जानेंगे Loan के बारे में , कि Loan Kya Hota Hai? Loan का मतलब क्या होता है ? हमें कब लोन लेना चाहिए और कौन सा लोन लेना चाहिए . तो मेरे भाइयों , यदि आप लोन लेने की सोच रहे हैं , या लोन के बारे में समझना चाहते हैं तो इस पोस्ट को जरूर अंत तक पढ़े .

loan kya hota hai


Loan Kya Hota Hai?

जब आपके  पास पैसे की कमी होती है , तब आप दुसरे से पैसे मांगते है . जब आप दुसरे से पैसे मांगते है , तो उसे ही Loan कहा जाता है . Loan को उधार भी कहते हैं . अब जो आपको Loan दे रहा है , वह free में तो आपको पैसे देगा नहीं , तो वह बदले में कुछ पैसे बढ़ा के मांगता है , और इस बढे हुवे पैसे को ( Interest ) यानि ब्याज कहते हैं .

Loan कहाँ से लें ?

इसीलिए आप जब कहीं से भी Loan ले रहे होते हैं , तो आपको Loan लिया हुवा पैसा ( मूल पैसा ) के साथ ( Interest ) यानि ब्याज पैसा भी देना होता है . इसीलिए जब भी आप Loan ले रहे हो , तो ये ध्यान रखियेगा की ब्याज कितना माँगा जा रहा है , जो सबसे कम ब्याज मांग रहा है वही से Loan लीजियेगा .

Loan Ka Matlab Kya Hota Hai ?

Loan का मतलब , आसान भाषा में किसी से पैसे मांगना होता है . जिसे हम उधार , कर्ज , ऋण  इत्यादि नामों से जानते हैं .

Personal Loan Kya Hota Hai ?

Personal का मतलब तो आपलोग समझ ही गए होंगे , Personal का मतलब (अपने लिए) होता है  , और Personal Loan का मतलब अपने लिए पैसे मांगना . तो जब आप अपने लिए किसी से पैसे मांगते हैं तो उसे Personal Loan कहा जाता है .

जैसे - देखिये पैसे की जरूरत तो सबको होते ही रहती है , कभी आपको मोटर खरीदना हो , आप बीमार पड़ गए हो , कोई कपडा खरीदना हो इत्यादि जैसे कामों के लिए आप Personal Loan ले सकते हैं . कहने का अर्थ है की जब आप अपने लिए  Loan ले रहे हैं तो उसे Personal Loan कहते हैं .

{ यहाँ से online Personal Loan लें }

ये भी जाने :-

Home Loan Kya Hota Hai ?

जब आप घर बनाने के लिए Bank से Loan लेते हैं , तो उसे Home Loan कहा जाता है . यदि आप अपने घर की मरम्मत करना चाहते हैं , या घर का design बदलना चाहते हैं , आपका घर बारिश में ढह गया हो तब भी आप Home Loan ले सकते हैं .

Home Loan का ब्याज दर प्रत्येक साल के हिसाब से 8 % से 10 % तक होता है .

लेकिन यदि आप Home Loan ले रहे हैं तो उससे पहले आप ये पता कर लें कि कोई भारत सरकार की तरफ से योजना तो नहीं चल रही है , जिससे की मुझे कम ब्याज देना पड़ें .

जैसे - यदि आप प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत Home Loan लेते हैं तो आपको केवल 6.5 % ब्याज देना होगा , लेकिन इसमें आपको केवल 6 लाख रुपयों तक का ही लोन मिलेगा . ( तो Home Loan लेने से पहले आप ऐसी योजनाओं के बारे में जरूर पता कर लें )

Mortgage Loan Kya Hota Hai ?

यदि आपके पास कोई संपत्ति है ( जैसे - घर ,जमीन, गहना ) और इसे गिरवी रखकर आप Loan लेना चाहते हैं तो इसे  Mortgage Loan कहा जाता है . Mortgage Loan को आप बंधक लोन या गिरवी लोन भी कह सकते हैं .

पहले के जवाने में लोग ज्यादातर इसीतरह का Loan लेते थे , क्यूंकि पहले लोगों के पास बोहोत संपत्ति होती थी . लेकिन वर्तमान समय में बोहोत कम ही लोग इस तरह का लोन लेते हैं .

यदि आप Mortgage Loan के ब्याज की बात करें तो ये सभी बैंकों में लगभग 8 % से 10 % के बिच में है . यदि आप SBI की बात करें तो यहाँ 10% ब्याज है .

Mortgage Loan समय पर निर्भर करता है , यदि आप लम्बे समय के लिए Loan लेना चाहते हैं तो हो सकता है कि आपको कम ब्याज देना पड़े .

Gold Loan Kya Hota Hai ?

Gold यानि सोना , यदि आपके पास सोना है , तो आप उसे गिरवी रखकर बैंक से Loan ले सकते हैं . लेकिन यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है कि आपका सोना किसी गहने के रूप में होना चाहिए . जैसे ( अंगूठी , गले का हार , कड़ा ) इत्यादि . यदि आपका सोना Coin ( सिक्के ) के रूप में है तो फिर आपको Loan नहीं मिलेगा .

ये सरकार का वर्तमान समय का नियम है कि आप सोने के सिक्के से बैंक Loan नहीं ले सकते हैं , हालाँकि ये नियम समय के साथ बदलते रहते हैं .

यदि आपके पास सोने के सिक्के हैं और उससे आप Loan लेना चाहते हैं , तो आपको पहले सोने के सिक्के को हार में बदलना होगा , फिर आप लोन ले पाएंगे .

अन्य Loan के हिसाब से Gold Loan का ब्याज दर बोहोत कम रहता है . अभी इसका ब्याज दर 7 % से 8 % के बिच में है , इसका वजह यह है की सोने का भाव हमेशा बढ़ते रहता है . इसीलिए आपको Gold Loan तुरंत मिल जाता है और ब्याज दर भी कम देना पड़ता है .

Mudra Loan Kya Hota Hai ?

यह एक भारत सरकार का योजना है , जिसका नाम है - प्रधानमंत्री मुद्रा योजना . इस योजना के तहत आप अपने कारोबार के लिए बैंक से Loan ले सकते हैं और वो भी बोहोत कम ब्याज पर . इसका ब्याज दर है 7 % से 10 % सालाना .

इसको 3 भाग में बांटा गया है :-  शिशु लोन ( 50,000 ) रुपयों तक , किशोर लोन ( 5 लाख रुपयों तक ) और तरुण लोन ( 10 लाख रुपयों तक )

अब ये सरकार की योजना है इसका मतलब ये नहीं की ये लोन आपको मुफ्त में मिल जायेगा , इसके लिए आपको अपने कारोबार का पूरा ब्यौरा देना पड़ेगा . लेकिन यदि आप 50 हज़ार का शिशु लोन लेते है , तब आपको तुरंत लोन दे दिया जाता है , यह इस योजना की खासित है .

Term Loan (EMI) Kya Hota Hai ?

Term Loan को समझना बोहोत ही आसान है . जब आप किसी निश्चित समय के लिए Loan लेते हैं और उसे प्रत्येक समय सीमा के अनुसार चुकाने लगते हैं तो उसे Term Loan कहा जाता है  . जैसे EMI . इसमें हरेक महीने आपको पैसे देने होते हैं . ( ऐसे ही बड़े बिज़नस लोग 6 -6 महीने में देते हैं ,कोई बिज़नस साल-साल में भी पैसे देते हैं )

लेकिन इस लोन को लेने के लिए आपका बैंक क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए , आसान भाषा में आपका बैंक के साथ लेन-देन अच्छा होना चाहिए .

Term Loan का ज्यादा इस्तेमाल किसी वस्तु को खरीदने के लिए किया जाता है - जैसे (मोबाइल , कार ,फर्नीचर ) इत्यादि .

कई बड़ी-बड़ी कंपनी भी अपने व्यापार के लिए Term Loan लेती है .  Term लोन ज्यादा से ज्यादा 10 वर्षों के लिए दिया जाता है .

इसका ब्याज दर औसतन 7 % के आस-पास रहता है . जो की अच्छी बात है .

Business Loan Kya Hota Hai ?

यदि आप अपने business के लिए Loan लेना चाहते हैं तो उसे business loan कहा जाता है . Business के लिए सभी बैंक loan देती है .

आप business के लिए मुद्रा लोन या term loan ले सकते हैं . जब भी आप अपने business के लिए loan लेने जायेंगे तो आपको अपने business का module दिखाना होगा , यदि वह module बैंक वालों को पसंद आएगा , तब ही बैंक वाले आपको loan देगी .

{यहाँ से online Business Loan लें}

KCC loan या कृषि loan Kya Hota Hai ?

KCC को Kishan Credit Card Loan कहा जाता है . इसमें किशानों को कम ब्याज में loan दिया जाता है . यह loan सरकार के तरफ से दिया जाता है इसीलिए इसका ब्याज दर भी कम होता है . इसका ब्याज दर ( 6 महीने के लिए 4 % होता है , और 1 साल के लिए 7 % तक का होता है ) इसीलिए यदि आप किसान हैं तो यही लोन लें .

इस loan का फायदा यह है की सरकार चाहे तो आपका loan माफ़ भी कर सकती है , इसीलिए ज्यादातर लोग यही loan लेते हैं .

Consumer Loan Kya Hota Hai ?

Consumer Loan , Personal Loan की तरह ही होता है , इसमें आप अपने जरूरत के लिए loan लेते हैं .

अपने जरूरी चीजों को खरीदने के लिए यह लोन लिया जाता है . जैसे - ( मोबाइल , टीवी , वाशिंग मशीन ) इत्यादि . इस loan की खासियत यह है कि यह loan आपको तुरंत मिल जाता है . इसके लिए केवल आपको KYC करना होता है .

आपको EMI की तरह ही इस loan को चुकाना होता है .

{यहाँ से online Consumer Loan लें}

Fixed Deposit Loan Kya Hota Hai ?

यदि आपके बैंक खाते में पहले से ही fixed deposit के रूप में पैसे हैं ,तो आप उन पैसों से loan ले सकते हैं . इसकी ख़ास बात यह है कि इसमें आपके पैसे बैंक में सुरक्षित रहेंगे .

यदि आपके fixed deposit में 5 % interest मिल रहा है , तो loan लेने पर आपको उससे 2 % ज्यादा ब्याज देना होगा यानि 7 % .

और ब्याज दरों से यहाँ पर थोडा कम ब्याज दर देखने को मिलेगा .

Education Loan Kya Hota Hai ?

इसके बारे में तो सभी जानते होंगे , जब हम अपनी पढाई के लिए loan लेते हैं तो उसे Education loan कहा जाता है . आज ज्यादातर विद्यार्थी Education loan ले रहे हैं ,

यदि आप 1 लाख तक का education loan ले रहे हैं , तो आपको 2 % से 5 % तक का ब्याज दर लगता है , और यदि आप इससे ज्यादा का loan ले रहे हैं तो आपको 8 % से 10 % तक का ब्याज दर लगता है .

हालाँकि education loan के लिए सरकार कोई योजना नहीं बना रही है , जिससे की काफी विद्यार्थी आज नाराज है .

{यहाँ से online education Loan लें}

तो दोस्तों यह थी जानकारी loan के बारे में . कि Loan Kya Hota Hai ?

FAQ . अब चलिए कुछ  प्रश्नों का जवाब जानते  हैं :-

1. Loan कितने प्रकार के होते हैं ?

उत्तर :- कुल 11 प्रकार के loan होते हैं . जिसे आज हमने जाना है . Personal loan, home loan, mortgage loan, gold loan, mudra loan, term loan, business loan, kcc ya krishi loan, consumer loan, fixed deposit loan, education loan.

2. मुझे तुरंत लोन चाहिए

उत्तर :- यदि आपको तुरंत loan चाहिए तो आप Consumer loan ले सकते हैं , इसमें केवल आपको KYC कराना होता है .

3. सबसे सस्ता personal loan ?

यदि आप सबसे सस्ता personal loan लेना चाहते हैं , तो आप पंजाब नेशनल बैंक से ले सकते हैं . वहाँ पर 8 % ब्याज दर लिया जायेगा ( 10 लाख रुपयों तक ) वहीँ यदि आप SBI से personal loan लेते हैं तो आपको 9.5 % तक ब्याज दर देना होगा .

4 . Personal loan कितना मिल सकता है ?

आपको 25 लाख रुपयों तक personal loan मिल सकता है . लेकिन इसके लिए आपका इनकम अच्छा होना चाहिए और क्रेडिट स्कोर भी .

तो दोस्तों यह थी जानकारी लोन के बारे में और उसके जुड़े कुछ सवालों के बारे में . मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट जरूर अच्छा लगा होगा . यदि आपका भी कोई सवाल है loan से सम्बंधित , तो जरूर हमें कमेंट करके बताये .

बोहोत बोहोत धन्यवाद .

SBI Account Opening Form Sample

SBI Account Opening Form Sample

 

SBI Account Opening Form Sample..............नमस्कार दोस्तों , आपका anekroop में स्वागत है , यदि आप SBI बैंक में अपना खाता खोलना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान तथा बहुत ही कम समय में तथा बहुत ही कम पैसे में आपका SBI बैंक अकाउंट खुल जाता है। दोस्तों SBI बैंक में अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले हमें SBI बैंक से account opening form लेना पड़ता है।

फिर उसको step by step भरकर उसके साथ कुछ जरूरी document जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो, सिग्नेचर, आदि को लगाकर बैंक में अकाउंट ओपनिंग फीस के साथ जमा कर देने पर कुछ दिन में अकाउंट ओपन हो जाता है।

Sbi account opening form भरने का तरीका

SBI बैंक में अकाउंट ओपनिंग फॉर्म को भरना बहुत ही आसान तथा सरल है।

SBI बैंक के अकाउंट ओपनिंग फॉर्म को भरने के लिए हमें capital letters का इस्तेमाल करना चाहिए, कभी भी हमें फॉर्म को भरने के लिए small letters का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए तथा जितना हो सके आप black colour पेन का इस्तेमाल करें।

SBI Account Opening Form Sample

SBI Account opening form sample
SBI Account opening form sample 
NPS Account Opening Form - ( National Pension System)

NPS Account Opening Form - ( National Pension System)

 नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है . आज हम NPS Account Opening Form के बारे में जानेंगे कि NPS Account Opening Form क्या है और इसे कैसे भरते हैं .

NPS Account Opening Form

;- NPS का full form है ( National Pension System ) , यह bank account दरह्सल pension के लिए है . यदि आप 60 वर्ष की उम्र के बाद pension पाना चाहते हैं तो इस account को खोल सकते हैं .

इस योजना की शुरुवात 2004 में हुई थी , लेकिन उस समय यह योजना का इस्तेमाल केवल सरकारी कर्मचारी ही कर सकते थे , लेकिन 2009 के बाद इस स्कीम को गेर सरकारी कर्मचारी के लिए भी उपलब्ध कराया गया , जिससे की कोई भी विभाग का व्यक्ति अब इस योजना का लाभ ले सकता है .

इस स्कीम का फायदा यही है कि आप अपने समय सीमा से पहले भी पैसे निकाल सकते हैं , 


NPS (National Pension System) Tier 1

दोस्तों इस ऑप्शन का मतलब यह है की ,अगर आप nps account खोलते है। और भविष्य में अपने nps account में पैसे रखते है, तो आप 60 वर्ष की आयु से पहले जमा किया हुआ पैसा वापस  nps account से नहीं निकाल सकते।और जब आप 60 वर्ष की आयु के बाद अपना जमा किया हुआ पैसा निकालते है तो आपको उस पैसे पर सरकार को  किसी भी प्रकार का income tax  नहीं देनी होती है। परन्तु आप 60 वर्ष की आयु के बाद अपने nps account में मौजूद रकम का सिर्फ 60% हिस्सा ही एक साथ निकाल सकते है और आपकी बाकि की रकम का 40% हिस्सा आपको हर महीने पेंशन के रूप में दिया जायेगा।

NPS (National Pension System) Tier 2

इस ऑप्शन के माध्यम से आप अपने nps account में जमा किया हुआ पैसा 60 वर्ष की आयु से पहले भी निकाल सकते है। परन्तु यदि आप ऐसा करते है और 60 वर्ष की आयु से पहले ही अपना nps account में जमा किया हुआ पैसा निकालते है...तो उस परिस्थिति में आपने जितना भी पैसे अपने अकाउंट से निकाला है। उतने पैसे पर आपको सरकार को income tax देना होगा।

और यह नियम आपकी आयु 60 वर्ष की होने तक आपपर लागू किया जायेगा।और tier 1 की तरह ही आप अपनी nps account में मौजूद रकम का सिर्फ 60% हिस्सा ही एक साथ निकाल सकते है पर बाकि का 40% हिस्सा आपको हर महीने पेंशन के रूप में दिया जाएगा !जैसा की हमने आपको tier 1 और tier 2 के बारे में बताया आप दोनों ऑप्शन मे से जो भी आपको सुविधाजनक लगे उस ऑप्शन के आधार पर आप अपना NPS Account open कर सकते हैं ।

NPS Account opening form को भरने से पहले आप निचे दिए image को देख लीजिये , जिसमे फॉर्म को भरने के लिए जानकारी दी गई है .

SBI Nomination Form कैसे भरें (Nominee Form)

SBI Nomination Form कैसे भरें (Nominee Form)

 नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है . आज एक बार फिर आपके सामने एक नया पोस्ट लेकर आ गए हैं - जिसका नाम है SBI nomination form कैसे भरें

इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की नॉमिनेशन क्या है, कमीशन के लाभ क्या हैं तथा नॉमिनेशन फॉर्म कैसे भरा जाता है ? सबकी संपूर्ण जानकारी हम आपको इस पोस्ट में देंगे।

यदि आपको SBI nomination form ऑनलाइन भरने नहीं आता है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ कर तथा हमारे द्वारा दिए गए नीचे लिंक के सहारे अपना SBI nomination form भर सकते हैं।



नॉमिनेशन फैसिलिटी के लाभ क्या होते हैं ?

नॉमिनेशन का लाभ यह है कि यदि खाताधारक की मृत्यु हो जाती है , तो उसके खाते में जितने भी रुपये होंगे , वे सभी रुपये नॉमिनेशन में दिए व्यक्ति को मिल जायेगा .

नॉमिनेशन व्यक्ति पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही बैंक या फिर आपसे संबंधित लोग नहीं कर सकते हैं यदि वह ऐसा करते हैं तो उन पर कानून द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

चलिए दोस्तों अब हम आगे बात करते हैं कि SBI nomination form ऑनलाइन कैसे भर सकते हैं और हां आपको एक बात का ध्यान रहे कि यह फॉर्म सिर्फ सिंगल यूजर के लिए होता है ना कि जॉइंट यूजर के लिए यदि आपको जॉइंट अकाउंट है तो आपको इसके लिए बैंक जाना होगा।

Online SBI Nomination Form कैसे भरें

nomination form
nomination form
Form 60 कैसे भरें? How To Fill Form 60

Form 60 कैसे भरें? How To Fill Form 60

 दोस्तों आज हम आपको SBI फॉर्म 60 के बारे में डिटेल में बताएंगे कि form 60 क्या होता है तथा  Form 60 कैसे भरें। दोस्तों Form 60 एक घोषणा पत्र होता है। जिसमें आपको यह बताना होता है कि आपके पास पैन कार्ड नहीं है और खाता धारक को अपनी तथा अपनी खाता से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारियां उसमें भरनी होती है।

यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं होता है तो इस स्थिति में बैंक कर्मचारी आपको form 60 देता है। Form 60 में दिए गए सारे कॉलम को भरकर, Form 60 को बैंक कर्मचारी को देना होता है। फॉर्म जमा कर देने के बाद आप की रकम बैंक में जमा हो जाएगी। तो दोस्तों SBI Form 60 को भरने के सारे तरीके हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे। फॉर्म 60 को भरने के तरीके को जानने के लिए आप हमारे साथ अंत तक बने रहिए।


Form 60 कैसे भरें? How To Fill Form 60

Sbi Form 60 को भरने के लिए खाताधारक को सबसे पहले फॉर्म को पूरी तरीके से पढ़ना होगा। फिर उसके बाद कॉलम नंबर1 से शुरू करना चाहिए। जिसमे व्यक्ति को अपने नाम सम्बन्धी जानकारी भरना होता है।

ध्यान दे: वैसे तो Form 60 का इस्तेमाल एक ही तरह होता है लेकिन इसका फॉर्मेट अलग-अलग स्थान पर अलग-अलग हो जाता है। लेकिन सभी को एक जैसा ही भरना होता है।

FATCA Form कैसे भरें - How To Fill FATCA Form

FATCA Form कैसे भरें - How To Fill FATCA Form

  

नमसका दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है। आज के इस पोस्ट में हम आपको  बताएँगे कि (fatca form कैसे भरें -How To Fill FATCA Form), इसकी संपूर्ण जानकारी  हम आपको इस पोस्ट में देंगे।

यदि आप जानना चाहते हैं कि FATCA Form क्या होता है और इसके लाभ क्या होते हैं और  इसे कैसे भरा जाता है तो इसकी संपूर्ण  जानकारी आज की इस पोस्ट में दिया हुवा है ,आप इस पोस्ट को जरूर पूरा पढ़ें।



FATCA Form क्या होता है ?

FATCA Form क्या होता है इसको बताने से पहले मैं आपको इसका Full Form बता दूं कि FATCA का फुल फॉर्म Foreign Account Tax Compliance Act होता है।

यह एक प्रकार का सेल्फ सेटिस्फेक्शन Form होता है। जैसा कि FATCA के Full Form से हमें ज्ञात होता है कि फॉरेन अकाउंट जितने भी फॉरेन अकाउंट है उनके टैक्स पर कंप्लायंस (पालन ,अनुमति  ) हुआ है।आसान भाषा में यह टैक्स NRI'S के लिए है . FATCA सबसे पहले अमेरिका में लाया गया था सन 2010 में।

चलिए दोस्तों अब हम आगे बात करते हैं कि आखिर FATCA Form कैसे भरा जाता है।

Form 16 (a,b) Kaise Bhare - How To Fill Form 16

Form 16 (a,b) Kaise Bhare - How To Fill Form 16

 नमस्कार दोस्तों तो कैसे हैं आप लोग हमें उम्मीद है कि आप जहां कहीं भी होंगे अच्छे ही होंगे तथा अपने भविष्य में अच्छे मुकाम को हासिल करने के प्रयास में कार्यरत होंगे। दोस्तों आज हम आपके लिए एक टॉपिक लेकर आए हैं जिसका नाम है form16 कैसे भरें।

दोस्तों आज हम आपको फॉर्म 16 के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे कि फॉर्म 16 क्या होता है? यह कहां काम आता है? यह कैसे भरा जाता है? दोस्तों इसके तहत हम आपको फॉर्म 16 को भरने के तरीके के बारे में भी बताएंगे। तो दोस्तों यदि आप हमसे फॉर्म 16 के बारे में जानना चाहते हैं। यदि आप 16 को भरने का तरीका जानना चाहते हैं तो हमे इस टॉपिक को ध्यान से पढ़े।

form 16 क्या है

जब किसी वेतन भोगी कर्मचारी का सलाना का वेतन 5 लाख से ज्यादा हो जाता है तो कंपनी को यह अथोरिटी होती है की वह अपने कर्मचारी के वेतन से हर महीने कुछ पैसे को TDS के रूप में काट लिए जाते हैं। यह वेतन हर तीन महीने में TDS के रूप में कर्मचारी के वेतन से काट लिए जाते है

यह टीडीएस के रुप में जमा हो जाता है इस तरह से साल में कुल 4 TDS जमा हो जाते हैं यही कटा हुआ TDS तथा सैलरी को फॉर्म 16 में भरा जाता है। फॉर्म 16 में दो पार्ट होते है।

form 16a
form 16a
SBI Settlement Of Deceased Form कैसे भरें?

SBI Settlement Of Deceased Form कैसे भरें?

  

नमस्कार दोस्तों तो कैसे है आपलोग हमे उम्मीद है की आप पहले की तरह आज भी अच्छे ही होंगे और हमारी यही कामना है की आप आगे भी अच्छे ही रहे। दोस्तों आज हम आपके लिए एक ज्ञानवद्धर्क बिषय लेकर आये है। जिसका नाम Sbi settlement of deceased form है।

तो दोस्तों क्या आप SBI बैंक के Sbi settlement of deceased form के बारे में जानते हैं क्या आप जानते हैं कि यह फॉर्म क्या है।, यह किस काम में आता है।, इस फॉर्म को क्यों भरा जाता है, तथा इसका काम क्या है।

दोस्तों आज हम आपको SBI बैंक के Sbi settlement of deceased form के बारे में डिटेल में बताएंगे। तो दोस्तों Sbi settlement of deceased form के बारे में संपूर्ण रूप से जानने के लिए हमारे साथ इस टॉपिक में अंत तक बने रहे।

Form 15g कैसे भरें- How To Fill Form 15G

Form 15g कैसे भरें- How To Fill Form 15G

 नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग,  हमें उम्मीद है कि आप जहां कहीं भी होंगे अच्छे होंगे तथा अपने जीवन में तरक्की के मार्ग पर चल रहे होंगे। दोस्तों आज हम आपके लिए एक नया टॉपिक लेकर आए हैं तो दोस्तों आज का हमारा टॉपिक है SBI फॉर्म 15g कैसे भरेंHow To Fill Form 15G

दोस्तों आज हम आपको एसबीआई form-15g को भरने के तरीके के बारे में पूरा डिटेल में बताएंगे की form15g कैसे भरा जाता है तथा उसको भरने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं और उसमें क्या-क्या भरा जाता है तो दोस्तों form-15g को भरने के तरीके तथा उस में इस्तेमाल होने वाले जरूरी दस्तावेजों के बारे में जानने के लिए हमारे साथ इस टॉपिक में अंत तक बने रहिए।

PPF Form कैसे भरें? How to Fill PPF Form

PPF Form कैसे भरें? How to Fill PPF Form

 हेलो दोस्तों तो कैसे हैं आप लोग हमें उम्मीद है कि आप अच्छे ही होंगे तो दोस्तों आपके सामने आज एक बार फिर से लेकर आए हैं नए पोस्ट जिसका नाम है एसबीआई पीपीएफ फॉर्म कैसे भरें।

तो दोस्तों इस पोस्ट में हम SBI के पीपीएफ फॉर्म को कैसे भरा जाता है उसके बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे और इसके साथ एक नॉमिनेशन फॉर्म भी आता है उसको भी कैसे भरा जाता है। उसकी भी आपको सम्पूर्ण जानकारी आज के हम इस पोस्ट में आपको देंगे। यदि आप एसबीआई के पीपीएफ फॉर्म को भरना चाहते हैं तो हमारा यह पोस्ट आप जरूर पढ़ें।


आगे बढ़ने से पहले मैं आपको यह बता दूं कि एसबीआई पीपीएफ फॉर्म दो आता है। जिसमें पहला अपने बारे में बताना होता है फिर दूसरा एक नॉमिनेशन फॉर्म भी आता है जो कि आप से संबंधित हो फिर उसके बारे में उस फॉर्म में बताना होता है चाहे आप ऑनलाइन भरे या फिर ऑफलाइन भरे आपको दो फॉर्म मिलना अनिवार्य है।

एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि ATM Card के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ? हम एटीएम से सम्बंधित सभी एप्लीकेशन के बारे में जानेंगे और यह भी जानेंगे कि एटीएम के लिए हम apply कैसे करते हैं ? हमने सभी बैंकों के लिए application लिखा है , जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

आज का topic :-

  1. सभी बैंक में ATM के लिए एप्लीकेशन  
  2. SBI बैंक के ATM के लिए एप्लीकेशन 
  3. पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के लिए एप्लीकेशन 
  4. HDFC बैंक के ATM के लिए Application 
  5. नए एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे 
  6. एटीएम कार्ड गुम हो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे 
  7. एटीएम कार्ड ख़राब हो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे 
  8. एटीएम कार्ड की अवधि समाप्त हो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे 
  9. एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे 
  10. एटीएम कार्ड के लिए apply कैसे करे

तो फिर चलिए आज के इस पोस्ट को शुरू करते हैं और जानते हैं कि एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते है ?


atm ke liye application


#1. सभी बैंक में ATM के लिए एप्लीकेशन 

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
बैंक ऑफ़ इंडिया , (भेण्ड्रा ) (अपना बैंक का नाम लिखे )

29 अगस्त 2022  

विषय :- ATM के लिए आवेदन 

मान्यवर ,
                 सविनय निवेदन है कि मैं (अजय कुमार ) आपके बैंक का पुराना खाताधारी हूँ , मैं पिछले 2 सालों से इस बैंक से जुड़ा हूँ। मेरा खाता संख्या  (5486 ****)  है। मुझे मेरे खाते के लिए ATM कार्ड चाहिए , आजकल बैंक में अधिक भीड़ होने लगी है , इसीलिए मुझे जल्द से जल्द ATM कार्ड चाहिए। ATM का होना मेरे लिए बोहोत जरूरी है। 

अतः मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि मुझे जल्द से जल्द ATM कार्ड देने की कृप्या प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 
अजय कुमार 
खाता संख्या :-
हस्ताक्षर :-

आप इस ATM Card Application को निचे के लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं :-

sabhi bank ke atm ke liye application
bank atm ke liye application


ये भी जाने :-

#2. SBI बैंक के एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन 

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( कानपूर )

29 अक्टूबर 2020 

विषय :- एटीएम कार्ड के लिए आवेदन 

महोदय ,
                 सविनय निवेदन है कि मैं (अमित कुमार) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ और मुझे पैसों की लेन-देन के लिए खाते का एक एटीएम कार्ड चाहिए। एटीएम का होना मेरे लिए बोहोत आवश्यक है। 
अतः मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि मुझे जल्द से जल्द एटीएम कार्ड देने की कृप्या प्रदान करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

अमित कुमार 
खाता संख्या :-
हस्ताक्षर :-

आप इस ATM Card Application को निचे के लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं :-

sbi bank me atm ke liye application
 atm ke liye application

ये भी जाने :-

#3. पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के लिए एप्लीकेशन
 
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
पंजाब नेशनल बैंक ,(रांची )

27 जून २०२२ 

विषय :- एटीएम कार्ड के लिए आवेदन 

महाशय ,
                 सविनय निवेदन है कि मैं (करण कुमार ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ , मैं पिछले 5 सालों से इस बैंक से जुड़ा हूँ। मेरा खाता संख्या  (5486 ****)  है।  मुझे पैसों की लेन-देन के लिए खाते का एक एटीएम कार्ड चाहिए। एटीएम का होना मेरे लिए बोहोत आवश्यक है। 
अतः मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि मुझे जल्द से जल्द एटीएम कार्ड देने की कृप्या प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा  आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

करण कुमार
खाता संख्या :-
हस्ताक्षर :-

आप इस ATM Card Application को निचे के लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं :-

pnb bank me atm ke liye application
pnb bank me atm ke liye application

#4. HDFC बैंक के ATM के लिए Application 

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
HDFC बैंक , (धनबाद )

28  जुलाई 2022  

विषय :- नए ATM कार्ड हेतु 

मान्यवर ,
                 सविनय निवेदन है कि मैं (सुजीत कुमार ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ , मैं पिछले 2 सालों से इस बैंक से जुड़ा हूँ। मेरा खाता संख्या  (5486 ****)  है। मेरा पुराना ATM कार्ड किसी कारन वश ख़राब हो गया है , इसीलिए मुझे नया ATM कार्ड चाहिए। 
अतः मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि मुझे जल्द से जल्द ATM कार्ड देने की कृप्या प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा  आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

सुजीत कुमार 
खाता संख्या :-
हस्ताक्षर :-

आप इस ATM Card Application को निचे के लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं :-

hdfc bank ke atm ke liye application
hdfc bank ke atm ke liye application

#5. New ATM Card के लिए Application कैसे लिखे 

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( नागपुर )

25 अक्टूबर 2020 

विषय :- नए एटीएम कार्ड हेतु 

महोदय ,
                   सविनय निवेदन है कि मैं (उमेश यादव ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ और मुझे अपने खाते के लिए एक नया एटीएम कार्ड चाहिए। नया एटीएम कार्ड Rupay/Master Card /Visa होना चाहिए। 
अतः आपसे निवेदन है कि आप जल्द से जल्द मुझे एक नया एटीएम कार्ड देने की कृपा करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

उमेश यादव 
खाता संख्या :-
मोबाइल न० :-
हस्ताक्षर :-

आप इस ATM Card Application को निचे के लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं :-


new atm card ke liye application
new atm card ke liye application

#6. एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे 

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( कानपूर )

24  अक्टूबर 2020 

विषय :- एटीएम कार्ड खो जाने पर 

महोदय ,
                सविनय निवेदन है कि मैं (अमर सिंह ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरा एटीएम कार्ड कहीं खो  गया है और बोहोत ढूंढने पर भी नहीं मिल रहा है। कृप्या आप उसे बंद करवा दें और मुझे एक नया एटीएम कार्ड देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

नाम :- अमर सिंह 
खाता संख्या :-
मोबाइल न ० :-
हस्ताक्षर :-

आप इस ATM Card Application को निचे के लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं :-

atm kho jane par application
atm kho jane par application

#7. एटीएम कार्ड ख़राब हो जाने पर एप्लीकेशन 

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( कानपूर )

23  अक्टूबर 2020 

विषय :- एटीएम कार्ड ख़राब हो जाने पर 

महोदय ,
                 सविनय निवेदन है कि मैं (करण कपूर ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मैंने अपने एटीएम कार्ड से कई बार पैसे निकालने का प्रयास किया लेकिन नहीं निकाल पाया,  लगता है मेरा एटीएम कार्ड ख़राब हो गया है। इसीलिए मुझे यह एटीएम कार्ड बंद करना है और एक नया एटीएम लेना है।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे जल्द से जल्द एक नया एटीएम कार्ड  प्रदान करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

करण कपूर 
खाता संख्या :-
मोबाइल न ० :-
ख़राब एटीएम न ० :-

आप इस ATM Card Application को निचे के लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं :-

atm card kharab ho jane par application


#8. एटीएम कार्ड की अवधी समाप्त हो जाने पर एप्लीकेशन

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( कानपूर )

23  अक्टूबर 2020 

विषय :- एटीएम कार्ड की अवधी समाप्त हो जाने पर 

महोदय ,
                 सविनय निवेदन है कि मैं (अजय सिंह ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरे एटीएम कार्ड की अवधी समाप्त हो चुकी है जिसकी वैद्यता 10 /10 /2020 तक थी। नियम के अनुसार मुझे अब तक एक नया एटीएम कार्ड मिल जाना चाहिए था लेकिन अभी तक मुझे कोई एटीएम कार्ड प्राप्त नहीं हुवा है और ना ही इससे सम्बंधित कोई सन्देश प्राप्त हुवा है। 

अतः मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि कृप्या आप मुझे एक एटीएम प्रदान करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

नाम :-अजय सिंह 
खाता संख्या :-
पुराना एटीएम नंबर :-
हस्ताक्षर :- 

आप इस ATM Card Application को निचे के लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं :-

atm card expire hone par application
atm card expire hone par application

#9. एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाने पर एप्लीकेशन 

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( कानपूर )

22   अक्टूबर 2020 

विषय :- एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाने पर 

महोदय ,
                 सविनय निवेदन है कि मैं (शिव प्रसाद ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरा एटीएम कार्ड किसी कारन वस ब्लॉक हो गया है , मैं इससे पैसे नहीं निकाल पा रहा हूँ। कृप्या करके आप मेरे एटीएम को फिर से चालू करवा दें या मुझे एक नया एटीएम प्रदान करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी :-

नाम :-शिव प्रसाद 
खाता संख्या :-
एटीएम नंबर :-
हस्ताक्षर :-

आप इस ATM Card Application को निचे के लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं :-

ATM card block application in Hindi
ATM card block application in Hindi

एटीएम के लिए Apply कैसे करे ?

  • ऊपर में दिए सभी एप्लीकेशन से सम्बंधित एटीएम प्राप्त करने के लिए आपको ब्रांच जाना होगा।
  • फिर वहाँ पे आपको एटीएम का फॉर्म भरना होगा। 
  • फिर एक एप्लीकेशन देना होगा , जो कि ऊपर मैंने लिख दिया है। 
  • और इस प्रकार आप एटीएम के लिए apply कर सकते हैं। 

तो दोस्तों यह थी जानकारी एटीएम से सम्बंधित एप्लीकेशन के बारे में। मुझे उम्मीद है कि आपको ये एप्लीकेशन जरूर मदद करेगी। 

यदि आपको एटीएम से सम्बंधित और अधिक एप्लीकेशन चाहिए तो नीचे के पोस्ट को जरूर देखें :-


आपको यह एप्लीकेशन कैसी लगी , हमें कमेंट करके बताये , यदि किसी और विषय पर एप्लीकेशन चाहते हैं तो वो भी बताये , हम आपके लिए जरूर लिखेंगे। 
अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद। 



एसबीआई बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें

एसबीआई बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें

 
नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए फिर एक नया पोस्ट लेकर आए हैं। जिसका नाम है एसबीआई बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें। दोस्तों क्या आप एसबीआई बैंक के बारे में कोई जानकारी रखते हैं?, क्या आप एसबीआई बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं?, क्या आपको एसबीआई बैंक की किसी स्कीम के बारे में या ब्याज दर के बारे में कोई जानकारी है? यदि नहीं तो दोस्तों आज हम आपको एसबीआई बैंक के बारे में सारी जानकारी देंगे। तो दोस्तों SBI बैंक के बारे में जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहिए।
हम आपको एसबीआई बैंक के बारे में कुछ प्रमुख जानकारी देंगे। 

जैसे

  1.  SBI bank में कितने प्रकार के खाता खोल सकते है,
  2.  SBI bank में ऑनलाइन खाता कैसे खोले,
  3.  SBI bank में खाता खोलने के लिए दस्तावेज,
  4.  SBI bank में वीडियो KYC कैसे करे,
  5.  SBI bank अकाउंट के क्या क्या सुविधा है,
  6.  SBI bank में ब्याज दर क्या है,
  7.  SBI bank का कौन का स्कीम अच्छा है,
  8.  SBI bank की सुविधाएं इत्यादि।

sbi me online khata khole
sbi me online khata khole
  • .
SBI में कितने प्रकार के खाता/अकाउंट खोल सकते है?

SBI बैंक में आप पांच (5) तरह के अकाउंट खोल सकते हैं।

(1) एसबीआई सेविंग बैंक अकाउंट
(2) एसबीआई सेविंग प्लस अकाउंट
(3) एसबीआई करंट अकाउंट
(4) SBI Small Account
(5) SBI Basic Savings Bank Deposit Account

ये भी जाने :-