Leave Application in Hindi - छुट्टी के सभी एप्लीकेशन
नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज इस post में हमने वो सभी application लिखा है जो छुट्टी के लिए काम में आती है। यदि आपको किसी भी विषय के लिए छुट्टी चाहिए तो वह मैंने लिख दिया है।
यह सभी application हिंदी में है। और सरल भाषा का उपयोग किया गया है।
यदि आपका application नीचे नहीं मिलता है तो हमें comment box में comment करके बताये हम आपके लिए जरूर लिखेंगे। तो चलिए application को पढ़ते है।
leave application in hindi |
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
डी ० ए ० वी ० पब्लिक स्कूल,
( धनबाद )
विषय :- ज्वर होने पर अवकाश हेतु आवेदन पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का 10 वी कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मैं पिछले 3 दिनों से ज्वर से पीड़ित था। मुझे अत्यधिक ज्वर हो गया था जिसके लिए डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी थी।
इसीलिए मैं 22 /04 /2019 से 24 /04 /2019 तक 3 दिनों तक विद्यालय आने में असमर्थ रहा।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरी 3 दिनों की छुट्टी को स्वीकार कर ले। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी छात्र।
नाम -
कक्षा -
अनुक्रमांक -
दिनांक -
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
Note- आप Application में दिनांक ऊपर या नीचे कहीं भी दे सकते हैं।
Leave Application -भाई की शादी होने पर company /office से छुट्टी के लिए।
सेवा में ,
श्रीमान मैनेजर साहब ,
टाटा स्टील लिमिटेड (जमशेदपुर),
विषय :- भाई की शादी होने पर 7 दिनों की छुट्टी हेतु।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (सुमित कुमार ) आपके कंपनी का जूनियर इंजीनियर हूँ। हर्षितपूर्वक आपको बताना चाहता हूँ कि मेरे छोटे भाई की शादी निश्चित हो गयी है जो इसी महीने के 10 तारीख को है। बड़ा भाई होने के नाते मुझे शादी की सभी जिम्मेवारी मिली है, इसीलिए मुझे 7 दिनों की छुट्टी की आवश्यकता है ।
अतः मुझे 6 /5 /19 से 12 /5 /19 तक 7 दिनों की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी ।
सुमित कुमार
जूनियर इंजीनियर।
दिनांक -
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
एक दिन absent होने पर स्कूल/कॉलेज /office में Leave Application
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
डी ० ए ० वी ० पब्लिक स्कूल,
( धनबाद )
विषय :- नए घर की उद्घाटन पर जाने हेतु ।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का 10 वी कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मेरे चाचाजी ने नया घर धनबाद में बनाया है जिसकी गृहप्रवेश की पूजा कल रखी गई थी। सभी परिवार वालों के कहने पर मुझे भी जाना पड़ा। इसीलिए मैं कल विद्यालय में अनुपस्थित रहा।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरी 1 दिन की छुट्टी माफ़ कर दे। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी छात्र।
नाम -
कक्षा -
अनुक्रमांक -
दिनांक -
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
Note - यदि आप college या office में काम करते हैं तो उस कंपनी का नाम लिखे और अपना पोस्ट/अवधी नीचे लिखे।
30 दिनों की छुट्टी/लम्बी छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
सेवा में ,
श्रीमान मैनेजर साहब ,
टाटा स्टील लिमिटेड (जमशेदपुर),
विषय :- 30 दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (सुमित कुमार ) आपके कंपनी का जूनियर इंजीनियर हूँ। कल सड़कदुर्घटना में मेरे पिताजी का पैर टूट गया है ,उनकी हालत अभी ठीक है लेकिन डॉक्टर ने घर के 1 सदस्य को 30 दिनों तक अस्पताल में रहने को कहा है। जिसमे से महिलाये नहीं रूक सकती। इसीलिए मुझे ही रुकना होगा। और पिताजी की भी ख्वाहिश है कि मैं ही उनका देख -भाल करूँ।
इसीलिए मुझे 30 दिनों की छुट्टी की आवश्यकता है ।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे 6 /5 /19 से 4 /6 /19 तक 30 दिनों की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी ।
सुमित कुमार
जूनियर इंजीनियर।
दिनांक -
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
मैंने और भी application आपके लिए लिखा है। आप इन्हे भी जरूर देख ले, इनसे आपको और अधिक idea मिलेगा।
- Fever Hone Par Chutti Ke Liye Application
- School Se Chutti Ke Liye Application Hindi Aur English Me
- Office Se Chutti Ke Liye Application Hindi & English
- Shaadi Me Jane Ke Liye Application Hindi & English
- Apni Shaadi Hone Par Chutti Ke Liye Application
- 1 Day Leave Application in English
- 1 Din Ki Chutti Ke Liye Application-Hindi
- Informal Letter-Chutti Ke Liye
- School Period Ke Dauran Ghar Jane Ke Liye Application
- Application For Sick Leave in Hindi/English
- Application For Urgent Peace Of Work Hindi/English
तो दोस्तों यह थी जानकारी leave application के बारे में। मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी। यदि आपको किसी और विषय पर application चाहिए तो हमें comment करके बताये।
और इस post को अपने दोस्तों, facebook, watsapp में share करे। ताकि और लोगों को भी मदद मिल सके।और हमारे website को free में Subscribe करे।
धन्यवाद।
Very nice sir apka bahut 2 dhanyawad
जवाब देंहटाएंYou welcome....
जवाब देंहटाएंGjb
जवाब देंहटाएंThanku
जवाब देंहटाएंSir, Simple language is the best language.
जवाब देंहटाएंYour answers are useful for me ....... Thank you..... A lot...
जवाब देंहटाएंThank You so much for this letters Sir😊🙂
जवाब देंहटाएंSir you can write this letter in English. For this I always thankfull to you
जवाब देंहटाएंSir school chhutti application or office application me kya difference h hindi me
जवाब देंहटाएंvery very very good job
जवाब देंहटाएंthank u
हटाएं