नमस्कार दोस्तों आपका Anek Roop में स्वागत है। आज हम application लिखेंगे बैंक में email id यानि email address बदलने के लिए , बैंक manager को application कैसे लिखते है।
हम application हिंदी और English दोनों भाषाओं में लिखेंगे ताकि आपको और अधिक मदद मिल सके।
![]() |
bank me email update kare |
.
यदि आपने नया email बनाया है और उसे बैंक में update करना है तो वह बोहोत आसान है। इसके लिए आपको अपने बैंक के home ब्रांच में जाकर एक email बदलने का form लेना है।उसे भरकर देना है , और पासबुक का ज़ेरोक्स देना है और एक application .
तो आपके लिए मैंने application नीचे लिख दिया है , आप एप्लीकेशन लिख ले , या फिर इसे download भी कर सकते है , इसके लिए मैंने application का photo भी upload कर दिया है।
Email Address Update करने के लिए बैंक मैनेजर को Application
सेवा में , दिनांक ( )
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय - इ-मेल एड्रेस बदलने के लिए ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ।
मेरे पासबुक में मुझे अपने इ -मेल एड्रेस का सुधार करना है। मुझे अपना पुराना ईमेल बदलना है , मेरा पुराना ईमेल ब्लॉक हो गया है। और इसे अब बदलना जरूरी हो गया है। नए ईमेल की जानकारी नीचे दी गई है।
नया ईमेल - ( अपना ईमेल लिखे )
अतः श्रीमान से निवेदन है कि हमारे पासबुक में मेरे नए ईमेल को अपडेट कर दे । इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
नया ईमेल - ( अपना ईमेल लिखे )
अतः श्रीमान से निवेदन है कि हमारे पासबुक में मेरे नए ईमेल को अपडेट कर दे । इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
आपका विश्वासी।
नाम - (अपना नाम लिखे )
A /C no. - (अकाउंट नंबर लिखे )
मो - (मोबाइल no )
(Sign करें )
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
Application To Update E-Mail Address in Bank
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
Application To Update E-Mail Address in Bank
To, Date-
The Branch Manager,
<bank name>,
< city>
Sub:- To Update E-mail Address.
Sir,
I am holding a saving bank account with your branch . I want to update my Email Address in my passbook .I have changed my email recently. I have attached a copy of my passbook. My new email address is given below.
New Email- ( write your email)
So, Kindly update my email address . I will be highly thankful to you.
New Email- ( write your email)
So, Kindly update my email address . I will be highly thankful to you.
Yours truly
Name-
Account Number-
Mobile No. -
Sign -
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
यदि आप अपने बैंक में email address बदलना चाहते है - तो उसके लिए मैंने application और जानकारी दे दी है। यदि आपका बैंक में दिया हुवा ईमेल block हो गया है ,खो गया है , या कहे आप उस ईमेल को access नहीं कर पा रहे है , तो आप अपना ईमेल जरूर update करे।
और यदि आप अपना पुराना ईमेल access कर पा रहे है यानि चला पा रहे है और शोक से या दूसरे कारन से update करना चाह रहे है तो आप इसे घर बैठे भी कर सकते है - Email Forwarding करके।
इसकी पूरी जानकारी के लिए आप यह पढ़े-
तो दोस्तों यह थी जानकारी ईमेल एड्रेस के लिए application और जानकारी के बारे में। मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर मदद करेगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये।
और इस post को अपने दोस्तों तक शेयर करे , ताकि औरों को भी मदद मिल सके।
धन्यवाद।
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
यदि आप अपने बैंक में email address बदलना चाहते है - तो उसके लिए मैंने application और जानकारी दे दी है। यदि आपका बैंक में दिया हुवा ईमेल block हो गया है ,खो गया है , या कहे आप उस ईमेल को access नहीं कर पा रहे है , तो आप अपना ईमेल जरूर update करे।
और यदि आप अपना पुराना ईमेल access कर पा रहे है यानि चला पा रहे है और शोक से या दूसरे कारन से update करना चाह रहे है तो आप इसे घर बैठे भी कर सकते है - Email Forwarding करके।
इसकी पूरी जानकारी के लिए आप यह पढ़े-
तो दोस्तों यह थी जानकारी ईमेल एड्रेस के लिए application और जानकारी के बारे में। मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर मदद करेगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये।
और इस post को अपने दोस्तों तक शेयर करे , ताकि औरों को भी मदद मिल सके।
धन्यवाद।