3 Days Leave Application In English
Hi, friends welcome to Anek roop. If you want to write a leave application and don't know how to do it, then you are at the right place. Because today we are going to write Application for 3 days leave in English. We will see many examples of three-day leave applications.
3 Days Absence Leave Application In English
To,
The Principal
(Address)
25 October 2024
Sub - application for 3 days absence
Sir,
Most humbly and respectfully I would like to say that my name is Sumit Mahto. And I am a student of your school in class 9th. Due to an infection, I had been suffering from fever for the last 3 days. Due to this, I could not come to school.
Therefore I request you to kindly forgive my 3 days leave. For this, I will always be grateful to you.
Your obliged student
Sumit Mahto
3 Days Absence Leave Application In English- 2
To,
The Manager
Company Name, Address
Today's date
Subject - application for 3 days absence
Sir,
With due respect, I would like to say that my name is Aman Kumar. And I am working as an employee in your company. Due to weather change. I had been suffering from fever for the last three days.
Therefore I kindly request you to please forgive my three days leave for this I shall always be grateful to you.
Sincerely,
Aman Kumar
Also read :-
3 Days Leave Application In English- III
To,
The Manager/Head
Company Name, Address
22 December 2024
Sub - request for 3 days leave
Sir,
My name is Aman Ganguly. And I am working as a senior manager in your company. I will have to attend my friend's marriage. So I need three days leave from ( date ) to ( date ).
Therefore I kindly request you to please grant my three days leave, for this I will always be grateful to you.
Sincerely,
Aman Ganguly
Image :- 3 days leave application in English
Application for Rechecking of Answer Sheet in Hindi English
जब हम बोर्ड या अन्य परीक्षा देते हैं, तो उनमें कुछ सवालों के जवाब ऐसे होते हैं जो कि हमारे सही होते हैं लेकिन कभी-कभी बोर्ड के अधिकारी या examiner कॉपी चेक करते हुए या तो कम नंबर दे देते हैं या फिर अच्छी तरह कॉपी चेक नहीं करते हैं। स्टूडेंट लाइफ में एक-एक नंबर की बहुत कीमत होती है इसलिए जब हमको यह लगता है कि दिए गए प्रश्न में हमें कम अंक मिले हैं तो हमारे द्वारा बोर्ड या फिर परीक्षा अथॉरिटी को एप्लीकेशन के माध्यम से सूचित किया जाता है। आइए आज की पोस्ट में हम अपनी आंसर सीट की rechecking के लिए एप्लीकेशन को लिखना सीखते हैं। जिसका नाम है :- Application for Rechecking of Answer Sheet in Hindi English
Sample 1: Application for rechecking of answer sheet in Hindi
सेवा में,
श्रीमान परीक्षा निरीक्षक महोदय
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग
नोएडा।
दिनांक: 20/12/2023
विषय: परीक्षा पत्रों का पुनः मूल्यांकन।
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है, कि मेरे द्वारा 20 अगस्त 2023 को दसवीं बोर्ड की परीक्षा आपके बोर्ड नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग से की गई है। जिसका परिणाम भी आ चुका है, लेकिन परिणाम से मैं बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हूँ। मेरे आकलन के अनुसार मुझे हिंदी तथा इंग्लिश विषय में कम अंक दिए गए हैं। अब मैं यह चाहता हूँ, कि मेरे परीक्षा पत्रों की दोबारा जांच की जाए। मेरे द्वारा हिंदी तथा इंग्लिश के विषयों के परीक्षा पत्रों की जांच का शुल्क जमा कर दिया गया है। जिसकी रिसिप्ट मैं आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर रहा हूँ।
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है, कि आप मेरे हिंदी तथा इंग्लिश परीक्षा पत्रों की जांच अवश्य करवाएं। आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद!
भवदीय
सुमित राणा
रोल नंबर: 75
मोबाइल नंबर: 7854XXXX25
पता: वेव मॉल के पास, सेक्टर 18, नोएडा, उत्तर प्रदेश 201301
Sample 2: Application for rechecking of answer sheet in English
To,
The Examination Inspector
National Institute of Open Schooling
Noida.
Date: December 20/2023
Subject: Re-evaluation of Examination Papers.
Sir,
My humble request is as follows, that on 20th August 2023 , the 10th board examination has been done by your board National Institute of Open Schooling. The result of this has also come, but I am not satisfied with the result at all. According to my assessment, I have been given less marks in Hindi and English subjects. Now I want that my exam papers should be rechecked. I have deposited the fee for checking the examination papers of the subjects of Hindi and English. The receipt of which I am enclosing with the application form.
Therefore, it is humbly requested to you that you must get my Hindi and English exam papers checked. It will be so kind of you.
Thank you!
Yours faithfully
Sumit Rana
Roll Number: 75
Mobile Number: 7854XXXX25
Address: Near Wave Mall, Sector 18, Noida, Uttar Pradesh 201301
यह भी जाने :-
- स्कूल में Date Of Birth बदलने के लिए Application
- स्कूल में नाम बदलने के लिए Application
- Scholarship Application in Hindi/English
Sample 3: Application for rechecking of answer sheet in Hindi
सेवा में,
श्रीमान प्रिंसिपल महोदय
महिंद्र स्कूल गाजियाबाद
दिनांक : 18/05/2023
विषय: परीक्षा के पुनः मूल्यांकन के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है, कि मैं महेंद्र स्कूल का 10 वीं का छात्र हूँ। मैंने 2 महीने पहले 10/03/2023 संस्कृत विषय का पेपर दिया था, क्योंकि 2 महीने पहले अर्धवार्षिक परीक्षाएं आयोजित की गई थी। बाकी विषयों में तो मेरी तैयारी के अनुरूप ही परिणाम रहा है। लेकिन संस्कृत विषय का परिणाम मेरी सोच के विपरीत है। मुझे संस्कृत विषय में बहुत कम अंक दिए गए हैं, ऐसा मुझे लगता है। मैं यह चाहता हूँ, कि आप संस्कृत विषय में रिचेकिंग के लिए मेरे आवेदन पत्र को स्वीकार करें।
मेरे द्वारा संस्कृत विषय की रिचेकिंग के लिए आवेदन शुल्क जमा कर दिया गया है। जिसकी रसीद मैंने आवेदन पत्र के साथ लगा दी है। अतः आपसे विनम्र अनुरोध है, कि मेरे प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करने का कष्ट करें। आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद!
आपका आज्ञाकारी शिष्य
मनोज सक्सेना
कक्षा 10
रोल नंबर: 89XX
मोबाइल नंबर: 7854XXXX31
पता: ब्लॉक G, लोहिया नगर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश 201003
Image :-Application for rechecking of answer sheet in Hindi
Application For Marksheet To School/College
जब भी हमको स्कूल या कॉलेज से अपनी मार्कशीट लेनी होती है, तो उसको ऑफिशियल रूप से मांगना पड़ता है। ऑफिसियल रूप से लेने के लिए आपको स्कूल या कॉलेज के लिए एक application लिखनी पड़ती है। आइए आज की पोस्ट में हम आपको स्कूल या कॉलेज से मार्कशीट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखी जाती है? इस बारे में बताएंगे। चलिए देर ना करते हुए पोस्ट की शुरुआत करते हैं। Application For Marksheet To School/College
Sample 1: Application For Marksheet to School in Hindi
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
शिव अडेल स्कूल
हरिद्वार, उत्तराखंड
दिनांक : 10/06/2024
विषय : मार्कशीट प्राप्त करने के लिए प्रार्थना पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है, कि मेरा नाम मोहित कुमार है। मैं शिव डेल स्कूल में दसवीं क्लास का छात्र हूँ। इसी वर्ष मैंने दसवीं की कक्षा पास की है, लेकिन किसी कारणवश मुझे अब तक मेरी मार्कशीट नहीं मिली है। मुझे 10वीं की मार्कशीट की अति आवश्यकता है।
इसलिए आपसे विनम्र निवेदन है, कि आप मुझे दसवीं की मार्कशीट देने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
मोहित कुमार
कक्षा 10- बी
रोल नंबर: 47
Sample 2: Application for Mark sheet to School in English
To,
The principal
Shiv Adele School
Haridwar, Uttarakhand
Date: 10/06/2024
Subject: Application for obtaining mark sheet.
Sir,
My humble request is as follows, that my name is Mohit Kumar. I am a student of class X at Shiv Dale School. This year I passed 10th class, but due to some reason, I have not received my mark sheet yet. I really need the 10th mark sheet.
So it is a humble request to you, please give me the mark sheet of class 10th. It will be so kind of you!
Thank you.
Your obedient disciple
Mohit Kumar
class: 10-A
Roll Number: 47
यह भी जाने :-
- स्कूल में Date Of Birth बदलने के लिए Application
- Transfer Certificate Application in Hindi/ English
- Scholarship Application in Hindi/English
Sample 3 : Application for Marksheet to School in Hindi
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
सरस्वती विद्या मंदिर
मेरठ, उत्तर प्रदेश
दिनांक: 23/08/2024
विषय: 12वीं क्लास की मार्कशीट प्राप्त करने के लिए प्रार्थना पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है, कि मैंने इसी साल सरस्वती विद्या मंदिर से 12वीं की कक्षा उत्तीर्ण की है। अब मुझे स्नातक के लिए मेरठ डिग्री कॉलेज में एडमिशन लेना है, जिसके लिए मुझे 12वीं की मार्कशीट की आवश्यकता है। मैं किसी कारणवश 12वीं की मार्कशीट समय पर नहीं ले पाया था। जिसकी वजह से मेरी मार्कशीट अब तक स्कूल में ही है।
आपसे अति निवेदन है, कि आप मुझे 12वीं की मार्कशीट देने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
निशीथ मलिक
क्लास 12
Sample 4: Application for Mark sheet to School in English
To,
The principal
Saraswati Vidya Mandir
Meerut, Uttar Pradesh
Date: 23/08/2024
Subject: Application for obtaining mark sheet of class 12th.
Sir/Madam,
This is a humble request that I have passed class 12th from Saraswati Vidya Mandir this year. Now I want to take admission to Meerut degree college for graduation for which I need the 12th mark sheet. For some reason, I could not collect the 12th mark sheet on time. Because of this, my mark sheet is still in the school.
I request you to kindly give me the 12th mark sheet. It will be so kind of you.
Thank you
Your obedient student
Nishith Malik
class -12
Image :- Application for Mark sheet to School in English
application for marksheet in english |
Sample 5: Application for Marksheet to School in Hindi
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
डीएवी पब्लिक स्कूल
हरिद्वार, उत्तराखंड
दिनांक : 14/07/2024
विषय : मार्कशीट प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है, कि मेरा नाम शिवम् सिंह है, मैं आपके विद्यालय में 11वीं कक्षा का छात्र हूँ। मैंने पिछले हफ्ते 11वीं की परीक्षा अच्छे नंबरों से पास कर ली है। लेकिन मुझे 11वीं की मार्कशीट अब तक नहीं मिली है। मुझे 11वीं की मार्कशीट की बहुत आवश्यकता है। इसलिए मुझे 11वीं कक्षा की मार्कशीट प्रदान करने की कृपा करें।
आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
युसूफ मलिक
कक्षा ग्यारहवीं
Sample 6: Application for Mark sheet to School in English
To,
The Principal
DAV Public School
Haridwar, Uttarakhand
Date: 14/07/2024
Subject: Application for continuing of Marksheet.
Sir/Madam,
My humble request is that my name is Yusuf Malik, I am a student of class 11th in your school. I have passed the 11th exam last week with good marks. But I haven’t got the 11th mark sheet yet. I am very much in need of the 11th mark sheet. So please provide me with the 11th class mark sheet.
Thank you.
Your obedient student
Yusuf Malik
class xi
Sample 7: Application for Marksheet to College in Hindi
सेवा में,
श्रीमान डायरेक्टर महोदय
बीआईटी कॉलेज
मेरठ, उत्तर प्रदेश
दिनांक: 12/08/2024
विषय: ग्रेजुएशन की मार्कशीट के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है, कि मैं आपके कॉलेज बीआईटी में सिविल इंजीनियरिंग का फाइनल ईयर का छात्र हूँ। मैंने अच्छे नंबरों से सिविल इंजीनियरिंग की परीक्षा पास कर ली है। कॉलेज में आई बहुत सारी कंपनियों में मैंने पिछले दिनों इंटरव्यू दिया था, जिसमें से एचसीएल कंपनी में मेरा सिलेक्शन हो गया है। यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। मुझे सिलेक्शन के फाइनल स्टेप के लिए बी-टेक मार्कशीट की आवश्यकता है, जो कि मुझे कंपनी द्वारा मांगे गए डॉक्यूमेंट में लगानी है।
इसलिए आप मुझे मेरी सिविल इंजीनियरिंग की मार्कशीट जारी करने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
रविंदर सिंह
सिविल इंजीनियरिंग
2020 बैच
Sample 8: Application for Mark sheet to College in English
To,
Mr. Director
BIT College
Meerut, Uttar Pradesh
Date: 12/08/2024
Subject: Application Form for Marksheet of Graduation
Sir/Madam,
I humbly request that I am a final year student of Civil Engineering at your college BIT. I have passed the civil engineering exam with good marks. I had given interviews to many companies in college, out of which I got selected by HCL company. It is a matter of great pleasure for me. I need the B.Tech mark sheet for the final step of selection, which I have to put in the document demanded by the company.
So kindly issue me my civil engineering mark sheet. It will be so kind of you.
Thank you.
Your obedient disciple
Ravinder Singh
Civil Engineering
2020 batch
तो दोस्तों यह थी जानकारी ( Application For Marksheet To School/College) के बारे में। मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी , यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके बताये।
Application For Correction In Marksheet in Hindi English
जब हमारे पास मार्कशीट आती है, तो हम सबसे पहले उसमे अपनी सभी details चेक करते हैं जैसे कि नाम, पिता का नाम, माता का नाम, इत्यादि। जब हमको इन details में कोई गलती नजर आती है। तो हमको इस गलती मे करेक्शन करवाना पड़ता है। आइए आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं, कि आप अपनी मार्कशीट में करेक्शन करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिख सकते हैं। (Application For Correction In Marksheet in Hindi English)
Application for correction in marksheet in Hindi
सेवा में,
श्रीमान सचिव महोदय जी
उत्तर प्रदेश विद्यालय परीक्षा समिति
लखनऊ
दिनांक: 12/10/2024
विषय: मार्कशीट में नाम सुधार के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है, कि मैं आपके बोर्ड से दसवीं क्लास का विद्यार्थी हूँ। मैंने उत्तर प्रदेश राज्य बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास की है, लेकिन बोर्ड के द्वारा मुझे जो मार्कशीट दी गई है, उसमें मेरा नाम गलत आया है। बोर्ड की मार्कशीट में मेरा नाम प्रशांत कुमार लिखा हुआ है, जबकि मेरा नाम प्रदीप कुमार है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है, कि मेरे आवेदन पत्र को आप स्वीकार कीजिए तथा मेरे नाम में होने वाली गलती को सुधार करवाइए। आपकी अति कृपा होगी।
मार्कशीट पर अंकित नाम प्रशांत कुमार
जबकि सही नाम प्रदीप कुमार।
धन्यवाद
आपका विश्वासी
प्रदीप कुमार
रजिस्ट्रेशन का वर्ष - ....
रजिस्ट्रेशन नंबर: ……….
वर्ग क्रमांक: 5
संकाय:
Image : Application for correction in marksheet in Hindi
Student Ke Liye Leave Application in Hindi English
नमस्कार दोस्तों अनेक रूप में आपका स्वागत है। यदि आप ढूंढ रहे है की leave application कैसे लिखे ? तो आपकी यह सर्च यही समाप्त होता है क्योंकि आज हम यही जानेंगे की Student Ke Liye Leave Application in Hindi English कैसे लिखे ? इस application को हमने हिंदी और English दोनों भाषाओं में लिखा है , ताकि आपको अधिक मदद मिल सके।
Student Ke Liye Leave Application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय
[ स्कूल का नाम ],[ पता ]
10 जुलाई 2024
विषय- बुखार के कारण स्कूल से छुट्टी हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मैं देवेश कुमार आपके विद्यालय के कक्षा सातवीं का छात्र हूँ। पिछले 1 सप्ताह से मुझे बुखार है जिसकी वजह से मैं स्कूल नहीं आ पाया और जब मैंने अपना ब्लड टेस्ट करवाया तो मुझे मलेरिया हो जाने की शिकायत मिली, जिसकी वजह से मैं और कुछ दिनों तक स्कूल नहीं आ पाऊंगा।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरी छुट्टी को माफ करें और ठीक होने तक छुट्टी प्रदान करें , इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम - देवेश कुमार
कक्षा - 7वीं
अनुक्रमांक - 05
Image :- Student Ke Liye Leave Application
student ke liye leave application |
Student Ke Liye Leave Application in Hindi - 2
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय
[ स्कूल का नाम], [ पता लिखें]
14 जनवरी 2024
विषय - तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए स्कूल से छुट्टी हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मैं साहिल गुप्ता आपके विद्यालय के कक्षा दसवीं का छात्र हूँ। मैं और मेरा पूरा परिवार 15 दिनों के लिए केदारनाथ तीर्थ यात्रा पर जा रहा हैं। जिसकी वजह से मैं 15/10/2024 से 30/10/2024 तक विद्यालय नहीं आ पाऊँगा।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है की मुझे 15 दिनों तक छुट्टी देने की कृपा करे। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम - साहिल गुप्ता
कक्षा - 10
अनुक्रमांक - 13
Student Ke Liye Leave Application in Hindi-III
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक
[ स्कूल का नाम लिखें], [ पता]
22 जुलाई 2024
विषय- स्कूल में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आदर्श सिंह आपके विद्यालय के कक्षा आठवीं का छात्र हूँ। मैं अपने परिवार के साथ दीपावली और छठ मनाने के लिए गांव जा रहा हूं, जिसकी वजह से मैं 23/10/2024 से 8/11/2024 तक विद्यालय नहीं आ पाऊंगा।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मुझे 15 दिनों की छुट्टी देने की कृपा करें इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी छात्र
आदर्श सिंह
कक्षा -
अनुक्रमांक -
यह भी जाने :-
- बुखार होने पर स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
- 1 से 7 दिनों की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र
- 2 दिनों की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र लिखें
- लम्बी छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखें
विद्यालय से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र - IV
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय
[ विद्यालय का नाम], [ पता लिखें]
28 जुलाई 2024
विषय - स्कूल में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं शिव कुमार आपके विद्यालय के कक्षा 11वीं का छात्र हूँ। 2 दिन पूर्व में बाइक चलाना सीख रहा था और इसी दौरान मेरा एक्सीडेंट हो गया और मेरी दाहिनी पांव टूट गई। इसकी वजह से डॉक्टर ने मुझे 2 महीने की बेड रेस्ट की सलाह दी है।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मुझे 2 महीने की छुट्टी देने की कृपा करें, इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी छात्र
शिव कुमार
कक्षा - 11वीं
अनुक्रमांक -07
Leave Application For Student
To,
The Principal,
[ school name ] ,[ address]
23 August 2024
Subject - Application for absence leave
Sir,
Most humbly and respectfully I would like to say that my name is Manish Gupta. And I am a student of class 9th of your school. I had been suffering from migraine for 15 days when I went to the doctor then he recommended me to take mental rest for a month.
Therefore I request you to forgive my one and half month leave for this I will always be grateful to you.
Your obliged student
Manish Gupta
Class- 9th
Roll number-25
Student Ke Liye Leave Application in English
To,
The Principal,
[ school name], [address]
22 February 2024
Subject- request for leave due to pilgrimage.
Sir,
Most humbly and respectfully I would like to say that my name is Ankit Kumar and I am a student of class 9th of your school . I am going with my family On The Pilgrimage of Kedarnath. That is why I won't be able to come to school for 15 days from ( date ) to ( date )
Therefore I kindly request you grant me leave . For this kindful help, I will always be grateful to you.
Your obliged student
Name - Ankit Kumar
Class - 9th
Roll no- 07
Image :- Student Ke Liye Leave Application in English
Student Ke Liye Leave Application in English |
NOTE - मैंने अभी आपको जितने भी एप्लीकेशन लिखना बताया वह सभी एप्लीकेशन आप केवल और केवल अपने प्रधानाध्यापक को ही दे सकते हैं । परंतु यदि आप एप्लीकेशन को अपने क्लास टीचर को देना चाहते हैं तो आपको एप्लीकेशन में थोड़े से बदलाव करने होंगे ताकि सेल्यूटेशन सही हो सके। अपने क्लास टीचर को देने वाले आवेदन पत्र में आपको केवल [श्रीमान प्रधानाध्यापक] के नीचे [ द्वारा वर्ग शिक्षक या शिक्षिका] को मेंशन करना है। तब जाकर के आपका एप्लीकेशन पूरी तरह से सही होगा ।
आशा करता हूं कि अब आपको छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने में कोई परेशानी नहीं होगी। यदि अभी भी आपको (Student Ke Liye Leave Application in Hindi English) लिखने में कोई परेशानी है तो बेझिझक आप कमेंट कर पूछ सकते हैं ।
यह भी जाने :-
- Leave Application in Hindi ; छुट्टी के सभी एप्लीकेशन
- Leave Application In English; All Types Of Leave Application
- बुखार होने पर ऑफिस से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
- Half Day Leave Application in Hindi English
- Leave Application For Fever- All Application
धन्यवाद।
2 Days Leave Application In English
Hello, friends welcome to Anek Roop. If you are one of those who is searching for 2 days leave application then your search is ended because here we will know to write 2 days leave application in English.
Before moving ahead firstly we will know the types of leave applications. So, leave applications are written in three types according to the timing. The first is you give the leave application to grant leave from your boss and secondly you write a leave application after your leave (due to illness ...etc ). In the third part, you write a leave application when you are already on the leave.
So today we will know to write all types of leave application.
2 Days Leave Application In English
To,
The [ designation]
[ company/organization's name]
[ address ]
22 July 2024
Sub - request for 2 days leave.
Sir,
With due respect, I would like to say that my name is Amit Kumar. And I am an employee in this company. I have to go to my village for some legal issues.
Therefore I request you to grant my two days leave from (date) to (date), for this I will always be grateful to you.
Sincerely
Amit Kumar
2 Days Leave Application In English- II
To,
The [ designation]
[ company/ e-news agency name]
[ address]
31 October 2024
Sub- application for 2 days leave.
Sir,
My name is Vivek Kumar and I'm a reporter at your news agency. And I am writing this application to seek two days leave for my honeymoon.
I request you to please grant me leave for this I will always be obliged to you.
Sincerely,
Vivek Kumar
Also read :-
Two Days Leave Application in English- III
To,
The [designation]
[ company/organization name]
[ address]
29 August 2024
Sub- request for 2 days leave.
Sir,
Most humbly and respectfully I would like to say that my name is Ankit Yadav. And I am working as a video editor in your company. We have planned to go on vacation with our friends for two days.
Due to this I request you to please grant my leave for this I will always be grateful to you.
Sincerely,
Ankit Yadav
2 Days Leave Application In English- IV
To,
The [ designation]
[ company/organization's name]
[ address]
6 September 2024
Sub - request for 2 days leave.
Sir,
My name is Ankur Garg. And I am working as a junior manager in your company. Due to my parent's health emergency, I shall have to go to my village tonight.
So therefore I request you to grant my leave for 2 days from (date) to (date). I shall always be grateful to you.
Sincerely,
Ankur Garg
Image :- 2 Days leave application in English
2 Days leave application in English |
2 Days Leave Application In English -V
To,
The [ designation]
[ company/organization's name]
[ address]
22 October 2024
Sub- request for 2 days leave.
Sir,
With due respect, I would like to say that my name is Anurag Kumar. I am working as a junior manager in your company. My family has planned to go on vacation for 2 days on my son's birthday.
Therefore I request you to grant my two days leave from (date) to (date) for this I will always be grateful to you.
Sincerely,
Anurag Kumar
2 Days Leave Application In English- VI
To,
The principal
[ school's name]
[ address]
31 December 2024
Sub- request for 2 days leave.
Sir,
With due respect, I would like to say that my name is Shivam Kumar. And I am a student in class 6th. I am going to attend my elder brother's marriage that is why I won't be able to come to school for 2 days.
Therefore I request you to please grant my leave of two days from (date) to (date), for this I shall always be grateful to you.
Your obliged student
Shivam Kumar
So these are the six examples of (2 Days Leave Application In English) . And now you can write according to the mentioned application if you still have any problem writing the application for two days leave then don't forget to comment.
Also read :-
Medical Leave Application In Hindi English
अगर आप किसी संस्था में नौकरी कर रहे है या फिर आप student है, तो कभी न कभी आपको medical leave application की जरूरत जरूर पड़ती होगी। ऐसा उस समय हो सकता है, जब या तो आपके साथ आकस्मिक दुर्घटना हो जाती है,या फिर किसी बीमारी के चलते आपको operation करवाना पड़ता है। ऐसे समय में आप जहां पर भी job करते हैं या student है, तो अपने प्राधिकारी को जरूर सूचित करें। जिसके लिए आज का ये post है :- (Medical Leave Application In Hindi English)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब आपके साथ कुछ आकस्मिक दुर्घटना हो जाती है या आपको कोई बीमारी होती है, जिसके इलाज के लिए आपको छुट्टी चाहिए होती है। ऐसी छुट्टी आप अपनी संस्था के boss या school के Principal से आवेदन पत्र के जरिए निवेदन के रूप में करते हैं। इसलिए इस छुट्टी मांगने के लिए दिए गए आवेदन पत्र को ही Medical leave application कहते हैं।
Samples of medical Leave application
आइए हम आपको medical leave application से संबंधित sample दे रहे हैं। ताकि अगर आपको medical leave लेनी हो, तो आप इस sample के द्वारा आसानी से medical leave ले सकें।
Medical Leave Application In Hindi
श्रीमान,
श्री गोविंद सक्सेना,
प्रबंधक, दिल्ली मेट्रो
दिल्ली- 110001
दिनांक : xx-xx-xxxx
विषय : चोट लगने के कारण मेडिकल लीव का अनुरोध।
प्रिय महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है, कि मैं यह पत्र आपको इसलिए लिख रहा हूं, ताकि आपको अपनी स्थिति से अवगत करा सकूं। मैं पिछले कई दिनों से सड़क दुर्घटना मे लगी चोट से कार्यालय नहीं आ रहा हूँ। क्योंकि मुझे सड़क दुर्घटना में काफी चोट लगी हुई है। इसलिए डॉक्टर द्वारा मुझे अस्पताल में एडमिट होने के लिए कहा गया है। डॉक्टर द्वारा मुझे (xx-xx-xxxx) दिनांक तक एडमिट होने की सलाह दी गई है।
इसलिए मै लगभग 1 महीने तक ऑफिस नहीं आ पाऊंगा। डॉक्टर द्वारा यह भी कहा गया है, कि कम से कम 1 महीने का अवकाश आपको सही होने के लिए जरूरी है। इसलिए मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है, कि आप मुझे दिनांक (xx-xx-xxxx) से लेकर दिनांक (xx-xx-xxxx) तक चिकित्सकीय अवकाश देने की कृपा करें।
श्री मनोज सिंह मेरी अनुपस्थिति में, मेरा कार्यभार संभाल सकते हैं। क्योंकि हम एक टीम के रूप में कार्यालय में काम करते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि इस 1 महीने में मेरा कार्यभार अच्छी तरह संभाल सकते हैं।
इस 1 महीने में मेडिकल लीव मे यदि विभाग को कोई भी जानकारी मुझसे चाहिए होगी, तो विभाग मेरे मोबाइल नंबर से कभी भी संपर्क कर सकता है। मैंने अपने प्रार्थना पत्र के साथ, डॉक्टर द्वारा मेडिकल सर्टिफिकेट लगा दिया है।
कृपया मेरे मेडिकल लीव एप्लीकेशन को स्वीकार करने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।
भवदीय,
सूरज कुमार
Medical Leave Application In English
Mr,
Shri Govind Saxena,
Manager, Delhi Metro
Delhi- 110001
Date : xx-xx-xxxx
Subject: Request for medical leave due to injury.
Dear Sir,
It is my humble request that I am writing this letter to you so that I can make you aware of my position. I have not been coming to the office for the past several days due to a road accident injury.
Because I got hurt a lot in a road accident. So the doctor has asked me to get admitted in the hospital. I have been advised by the doctor to be admitted by the date (xx-xx-xxxx)
So I will not be able to come to office for almost 1 month. It has also been said by the doctor that at least 1 month's leave is very important for you to recover. Therefore, I request you to kindly grant me medical leave from (xx-xx-xxxx) to (xx-xx-xxxx).
In this 1 month, if the department needs any information from me in medical leave, then the department can contact me at any time by mobile number. I have attached the medical certificate by the doctor, along with my application.
Please kindly accept my medical leave application. It will be so kind of you.
Sincerely,
Suraj Kumar
माता-पिता द्वारा स्कूल को मेडिकल लीव एप्लीकेशन
सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
विद्यालयका नाम, पता
दिनांक: XX-XX-XXX
विषय: चिकित्सीय अवकाश हेतु ।
सर/मैडम,
आपको यह बताना है कि मेरा बेटा/बेटी [आपके बच्चे का नाम] आपकी कक्षा में [कक्षा] का छात्र है। कई दिनों से तेज बुखार के कारण वह विद्यालय जाने की स्थिति में नहीं है। डॉक्टर ने भी उसको घर पर आराम करने की सलाह दी है। इसलिए, मैं आपसे विनम्रतापूर्वक मेरे पुत्र को [दिनों की संख्या] दिनों के लिए छुट्टी देने के लिए अनुरोध करता हूँ । कृपया करके आप मेरे अनुरोध को स्वीकार कीजिए। मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा।
धन्यवाद,
आपका विश्वासी
पुत्र का नाम-
कक्षा -
हस्ताक्षर-
ये भी जाने :-
Medical Leave Application In English By Father
To
Mr. Principal
Name of school, address
Date: XX-XX-XXX
Subject: Application for medical leave
Sir/Madam,
I have to state that my son/daughter [your child's name] is a student of [class] in your class. He is not in a position to go to school due to high fever for several days. The doctor has also advised him to take rest at home. Therefore, I humbly request you to grant [number of days] leave to my son. Please accept my request. I will always be grateful to you.
Thank you,
your obedient disciple
My son's name-
Class -
Signature.
Medical Leave Application in Hindi By Parents
सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
दिल्ली पब्लिक स्कूल
बागपत - 250225
दिनांक xx-xx-xxxx
विषय : बच्चे के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की स्थिति में आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है, कि मेरा पुत्र विनय आपके विद्यालय का छात्र है। जो कि कक्षा 4 बी मे पढता है। कल स्कूल से आते वक्त, मेरा पुत्र अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिससे उसको हाथ और पैर में बहुत ज्यादा चोटें आई है। उसका इलाज सिटी हॉस्पिटल चंडीगढ़ मे चल रहा है।
डॉक्टरों का यही कहना है, कि उसको ठीक होने में कम से कम 2 हफ्ते का समय लगेगा।
अतः मेरा आपसे विनम्र निवेदन है, कि आप मेरे पुत्र विनय को विद्यालय से ( आरंभ तिथि ) लेकर ( अंतिम तिथि ) तक लगभग 15 दिन का अवकाश अवश्य दें। आपकी अति कृपा होगी।
आपका शुभचिंतक
मुनेन्द्र सिंह
पुत्र –विनय कुमार
कक्षा - 4 बी
Medical Leave Application in English By Parents
To
Mr. Principal
Delhi Public School
Baghpat - 250225
date xx-xx-xxxx
Subject: Application for leave in case of accident of child.
Sir,
My humble request is as follows, that my son Vinay is a student of your school. The one who studies in class 4B. Yesterday while coming from school, my son got hit by an unknown vehicle. Due to which her hands and feet have injured . He is being treated at City Hospital Chandigarh.
The doctors say that it will take at least 2 weeks for him to recover.
Therefore, my humble request to you is that you must give my son Vinay a leave of about 15 days from school (start date) to (end date). It will be so kind of you.
Your well-wisher
Munendra Singh
Son - Vinay
class- 4 "B"
Medical Leave Application in Hindi To Company
सेवा में
श्रीमान मैनेजर साहब
टाटा स्टील कंपनी, (जमशेदपुर )
दिनांक : xx-xx-xxxx
विषय : 12 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मै आपकी कंपनी में जूनियर इंजीनियर के पद पर हूँ। लेकिन कल कंपनी से घर आते वक्त मेरी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जब मुझे हॉस्पिटल ले जाया गया, तो डॉक्टर द्वारा तुरंत मेरा इलाज किया गया । जिसके बाद मुझे हॉस्पिटल मे एडमिट किया गया है।
डॉक्टर द्वारा मुझे कम से कम 2 हफ्ता आराम करने की सलाह दी गई है। इसलिए मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है, कि आप मुझे ( प्रारम्भ तिथि) से लेकर ( अंतिम तिथि ) तक अवकाश देने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।
आपका विश्वासी
विकास कुमार
जूनियर इंजीनियर
Image :- Medical Leave Application in Hindi
Medical Leave Application in Hindi |
Long Leave Application in English Hindi
जब भी आप किसी कंपनी में काम करते हैं या फिर किसी स्कूल में पढ़ते हैं।तो आप को अपने व्यक्तिगत काम के लिए लंबी छुट्टी की जरूरत होती है। जैसे कि घर में शादी हो, आप की तबीयत ज्यादा खराब हो,operation केलि एइत्यादि वजह से आपको लंबी छुट्टी की आवश्यकता हो सकती है। जब आप किसी कंपनी में काम करते हैं, तो आप बिना बताए छुट्टी नहीं ले सकते हैं। क्योंकि कंपनी आपको काम के बदले ही वेतन देती है। इसलिए छुट्टी लेने से पहले कंपनी को application देना बहुत जरूरी होता है। और इन्ही application को हमने आज के post में लिखा है , जिसका नाम है :- ( Long Leave Application in English Hindi )
आज की पोस्ट में हम आपको लंबी छुट्टी लेने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। जिसमें आपको विभिन्न तरह के sample भी दिए जाएंगे, जिनको देखकर आप भी इन sample के जरिए लंबी छुट्टी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Samples for Long Leave Application in English Hindi ( निवेदन पत्र का प्रारूप)
आइए अब जानते हैं, कि आप किस तरह से लंबी छुट्टी के लिए आवेदन कर सकते हैं। क्योंकि लंबी छुट्टी के लिए आवेदन पत्र में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी अवश्य होनी चाहिए। जिसके बारे में हम आपको विभिन्न samples के जरिए जानकारी दे रहे हैं।
Long Leave Application in Hindi
सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
(स्कूल का नाम), पता
दिनांक –
विषय :- लंबे समय से बुखार होने पर अवकाश हेतु।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा 7 ( अपनी क्लास का नाम) की/का छात्रा/छात्र हूँ। और मैं पिछले 2 दिनों से तेज़ बुखार से पीड़ित हूँ। डॉ द्वारा सलाह लेने पर उन्होंने आराम करने को कहा है और मैं भी अधिक अस्वस्थ महसूस कर रहा हूँ| जिस वजह से मैं दिनांक xx/xx/xxxx से xx/xx/xxxx तक स्कूल आने में असमर्थ हूँ। अतः आपसे विनम्र निवेदन है की आप मेरी 20 दिनों की छुट्टी स्वीकार करें। आपकी अति कृपा होगी।
आपकी आज्ञाकारी शिष्य
नाम – आपका नाम
कक्षा –
अनुक्रमांक –
Image :- Long Leave Application in Hindi
Long Leave Application in Hindi |
Long Leave Application in English
To
The Principal
(name of school), (address)
Date –
Subject :- Application for leave in case of fever for a long time
Sir ,
I humbly request that I am a student of class 7th (name of your class) of your school. And I am suffering from high fever for 2 days. On taking advice from Dr. He has asked to take rest and I am also feeling more unwell. Due to which I am unable to come to school from date xx/xx/xxxx to xx/xx/xxxx. So I kindly request you to accept my leave of 20 days. It will be so kind of you.
your obedient disciple
name - your name
Class -
Roll No -
Image :- Long Leave Application in English
बुखार होने पर स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है । यदि आपको बुखार हुवा है और उसके लिए आप स्कूल में आवेदन पत्र देना चाहते हैं, तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है। इस पोस्ट में हमने बताया है कि बुखार होने पर स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं, मैंने कुछ आवेदन पत्र के sample भी दिए हैं जिसे आप अपने अनुसार देख सकते हैं।
Sample : बुखार होने पर आवेदन पत्र
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
स्कूल का नाम , (पता )
दिनांक
विषय : बुखार होने पर छुट्टी हेतु
मान्यवर ,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ( अपना नाम लिखे ) है और मैं कक्षा ( अपना कक्षा यानि class लिखे ) का क्षात्र हूँ। मुझे तेज बुखार है इसीलिए मैं अगले 3 दिनों तक ( दिनांक से दिनांक ) विद्यालय आने में असमर्थ रहूँगा। कृप्या करके मेरी आवेदन को स्वीकार करें और मुझे छुट्टी प्रदान करें, इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी छात्र
अपना नाम लिखें
अपना कक्षा लिखें
अपना अनुक्रमांक (यानी roll no.) लिखें
Image : बुखार होने पर आवेदन पत्र
बुखार होने पर आवेदन पत्र |
बुखार होने पर स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
मॉडर्न स्कूल , (नई दिल्ली )
28 सितम्बर 2022
विषय - बुखार होने पर आवेदन पत्र
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि मैं अभय सिंह आपके विद्यालय में कक्षा सातवीं का छात्र हूँ। मुझे बुखार है और मैं अपने कमजोर स्वास्थ्य के कारण विद्यालय नहीं आ सकता। इसीलिए मुझे दिनांक 28 /09 /2022 से 30 /09 /2022 तक 3 दिनों की छुट्टी देने का कृप्या प्रदान करें, इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी छात्र
अभय सिंह
कक्षा- सातवीं
अनुक्रमांक- 24
Image : बुखार होने पर आवेदन पत्र
बुखार होने पर स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र |
बुखार होने पर पिता के द्वारा आवेदन पत्र
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
मॉडर्न स्कूल , (नई दिल्ली )
28 सितम्बर 2022
विषय - बुखार होने पर छुट्टी हेतु
मान्यवर,
मैं अपने बच्चे अभय सिंह के तरफ से यह आवेदन पत्र लिख रहा हूँ जो की कक्षा सातवीं का छात्र है, अभय को तेज बुखार है और वह अस्पताल में भर्ती होने के कारण अगले 1 सप्ताह तक विद्यालय में अनुपस्थित रहेगा। कृप्या उसकी छुट्टी को माफ करें, इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
अनिरुद्ध सिंह
ये भी जाने :-
बुखार होने पर आवेदन पत्र
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
मॉडर्न स्कूल , (नई दिल्ली )
28 सितम्बर 2022
विषय - बुखार होने पर छुट्टी हेतु
मान्यवर,
मुझे बुखार होने के कारण मैं दिनांक 28/09 /2022 से 30 /09 /2022 तक छुट्टी का अनुरोध करने के लिए यह आवेदन पत्र लिख रहा हूँ। मैं डॉक्टर से मिला और उन्होंने मुझे 3 दिनों तक आराम करने की सलाह दी है। इसीलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मेरा यह आवेदन स्वीकार करें इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
अर्जुन कुमार
कक्षा- आठवीं
अनुक्रमांक- 09
बुखार होने पर ईमेल के द्वारा आवेदन पत्र
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
मॉडर्न स्कूल , (भोपाल)
मान्यवर,
मैं आपको सुचित करना चाहता हूँ कि मैं आज बुखार के कारन विद्यालय नहीं आ सकता। कल मुझे थकावट महसूस हो रही थी और विद्यालय से घर आने के बाद मुझे बुखार हो गया था।
आज मैं अपने इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाऊंगा , मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि कृप्या मुझे स्वस्थ होने तक छुट्टी प्रदान करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी क्षात्र
सुमित कुमार
कक्षा - सातवीं
अनुक्रमांक -25
नोट :- जब आप email के द्वारा आवेदन पत्र देते हैं तो विषय और दिनांक लिखने की जरूरत नहीं होती है .
बुखार होने पर लम्बी छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
मॉडर्न स्कूल , (बक्सर )
28 सितम्बर 2022
विषय - बुखार होने पर छुट्टी हेतु
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम सुमित कुमार है और मैं आपके विद्यालय में कक्षा आठवीं का छात्र हूँ। कल विद्यालय से घर आने पर मेरी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद मैं डॉक्टर से मिला, उन्होंने बताया कि मुझे मलेरिया बुखार हुवा है, जिसे ठीक होने में 15 से 20 दिन लग जाएंगे ।
इसीलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि मेरी तबीयत ठीक होने तक कृप्या मुझे छुट्टी प्रदान करें, इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा ।
आपका प्रिय छात्र
सुमित कुमार
कक्षा - आठवीं
अनुक्रमांक- 22
Image : बुखार होने पर आवेदन पत्र
बुखार होने पर लम्बी छुट्टी के लिए आवेदन पत्र |
विद्यालय के दौरान बुखार होने पर आवेदन पत्र
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
मॉडर्न स्कूल , (गया )
28 सितम्बर 2022
विषय - बुखार होने पर छुट्टी हेतु
मान्यवर,
अचानक तबीयत खराब होने के कारण मैं विद्यालय से छुट्टी चाहती हूँ , मुझे लगता है कि मुझे कमजोरी के साथ साथ बुखार हुआ है, जो समय के साथ साथ बढ़ता ही जा रहा है। इसीलिए मैं आपसे निवेदन करती हूँ कि मुझे घर जाने की अनुमति मिले ताकि मैं तुरंत डॉक्टर से अपना इलाज करवा सकूं ।
आपकी विश्वासी
श्वेता सिंह
कक्षा -सातवीं
अनुक्रमांक -10
बुखार होने पर SMS/WATSAPP के द्वारा आवेदन पत्र
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
मॉडर्न स्कूल , (नागपुर )
विषय - बुखार होने पर छुट्टी हेतु
मान्यवर,
मैं बुखार और कमजोरी के कारण आज विद्यालय नहीं आ सकता। मुझे तेज बुखार नहीं है, और डॉक्टर ने कहा है कि मैं आज शाम तक ठीक हो जाऊंगा, इसीलिए मैं आपसे 1 दिन की छुट्टी का अनुरोध करता हूँ ।
आपका विश्वासी
करण सिंह
कक्षा -सातवीं
अनुक्रमांक-05
नोट - वर्तमान समय में s.m.s. और watsapp का ज्यादा इस्तेमाल होता है, इसीलिए आप watsapp के द्वारा अपना आवेदन पत्र भेज सकते हैं , लेकिन इसमें आप संदेश को ज्यादा बड़ा ना लिखें, क्योंकि बड़ा सन्देश लिखने पर लोग पढ़ते नहीं हैं, इसलिए जितना हो सके अपने सन्देश को short और simple रखें ।
ये भी जाने :-
- Fever Hone Par छुट्टी के लिए Application Hindi English
- Application For Sick Leave In Hindi/English
- 1 Day Leave Application In English
- Leave Application in Hindi – छुट्टी के सभी एप्लीकेशन
तो दोस्तों यह थी जानकारी, (बुखार होने पर स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र ) की. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी, यदि इससे संबंधित आपका कोई सवाल या कुछ सुझाव है तो हमें जरूर बताएं और यह पोस्ट आपको कैसा लगा यह भी कमेंट करके जरूर बताएं ।
बहुत-बहुत धन्यवाद
Scholarship Application in Hindi-English
Scholarship Application in Hindi-English
हम application हिंदी और English दोनों भाषाओं में लिखेंगे , जिससे आपको अधिक मदद मिल सके।
scholarship ke liye application letter |
Scholarship की जानकारी।
Case -1 Scholarship का अर्थ होता है छात्रवृत्ति। यानि छात्रों को वृत प्रदान करके मदद करना छात्रवृत्ति कहलाता है। यदि कोई विद्यार्थी पढ़ने में अच्छा है और उसके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है , तो वह छात्रवृत्ति के लिए application दे सकता है। और अपनी school fee आधा या पूरा माफ़ करा सकता है।
Case -2 Scholarship के लिए exam भी होता है। बोहोत कम ही स्कूलों में यह exam होता है। लेकिन बाहर के teaching institute scholarship के लिए exam कराते है। यह exam class 9 th से शुरू होती है। तो आप भी अपने आस - पास के institute में जाइये और scholarship के लिए exam दीजिये।
Case - 3 कोई आपको Scholarship क्यों देगा ?
चाहे आप स्कूल में है या coaching institute के लिए apply कर रहे हैं। तो सोचिये कि कोई भी आपको scholarship क्यों देगा ? यदि स्कूल वाले सभी को scholarship देने लगे , तब तो स्कूल डूब जायेगा। आपको scholarship देने में स्कूल वालों का और coaching institute वालों का क्या फायदा होगा ?
तो आपको पढ़ने में बोहोत अच्छा होना होगा , या फिर sports या दूसरे field में बोहोत अच्छा होना होगा। जिससे की स्कूल का नाम हो। तभी आप scholarship मिलने की उम्मीद कर सकते हैं।
Scholarship Application In Hindi
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
डी ० ए ० वी ० पब्लिक स्कूल,
( धनबाद )
विषय :- क्षात्रवृत्ति के लिए प्रार्थना पत्र ।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का 8वीं कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मेरा परिवार बोहोत ही कठिनाइयों से गुजर रहा है। हम घर में 2 भाई और 2 बहन हैं। मेरे पिताजी की मासिक आय केवल 2500 /- रुपये हैं। जिसमे से हमारी पढ़ाई के साथ - साथ घर भी चलाना होता है। मेरी घर की परिस्थिति ऐसी हो गयी है कि , मुझे अपना पढ़ाई छोड़ना पड़ेगा।
मेरी पढ़ाई में बोहोत ही रूचि है। मैंने प्रत्येक परीक्षाओं में 90 % से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। और मैं खेल -कूद में भी स्कूल के लिए पदक ला चूका हूँ। अब मेरा भविष्य आप के हाथ में है। मेरी तमन्ना है कि मैं एक डॉक्टर बनूँ और लोगों को इलाज करके मदद कर सकूं।
अतः आपसे प्रार्थना है कि मुझे क्षात्रवृत्ति देने की कृपया प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी क्षात्र।
सुमित कुमार
कक्षा - 8वीं - A
अनुक्रमांक - 12
दिनांक -
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
Note- आप Application में दिनांक ऊपर या नीचे कहीं भी दे सकते हैं।
Application for Scholarship from School/College
To,
The Principal,
D.A.V. Public School,
(Dhanbad)
Sub:- Request for Scholarship
Sir,
Most humbly and respectfully that, I am a class 8th student. My family is going through hard times. We are 2 brothers and 2 Sisters. My father's monthly income is only Rs. 2500/-.
From which we have to run house with our studies. My family situation has become such that I have to stop my studies.
I am interested very much in studies. I have scored more than 90% in every exam . And I also won many medals for school in sports. Now, My future is in your hand. My aim is to become a doctor and help people by treating them.
So, I request you to please give me a scholarship. I will be highly thankful to you.
Your Obedient Student
Sumit Kumar
Class - 8 (A)
Roll No. - 12
Date-
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
Note :- यदि आप college में हैं और scholarship चाहते हैं तो स्कूल के जगह पर अपना college का नाम लिखे और class के जगह पर अपना class लिखे।
Letter - Father to Principal asking for fee concession for his son.
To,
The Principal,
D.A.V Public School
( Dhanbad)
Dear Sir,
My son Sumit Kumar is studying in class 11th in your school. He is an intelligent and diligent boy and has always shown a bright record in every examination. He passed the High School Examination in 1st division with distinction in all subjects. I am a man of the meager drawing salary of Rs. 2500/- per month and having the burden of education of three other children. I find hard to meet the minimum household expenses.
I am, therefore not in a position to pay the school fee for my son. Would you be kind enough to grant him full concession in the fee? I shall remain highly obliged to you for this.
Thanking you,
Yours faithfully
Prem Ram Kumar
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
तो दोस्तों यह थी जानकारी , scholarship के बारे में। Scholarship के लिए application और letter के बारे में।
मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी जरूर मदद करेगी।
- Bank Account Se Paise Kat Jane Par Kya Kare
- ATM Pin Bhool Jane Par Kya Kare
- IITJEE Ke Liye Sabhi Notes - Free
यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है , तो हमे नीचे comment करके बताये। और इस post को अपने दोस्तों तक share करे ताकि और लोगों को इस post से मदद मिल सके।और हमारे website को free में Subscribe करे।
धन्यवाद।
School Me Admission Ke Liye Application
नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि स्कूल में नाम लिखाने (admission) के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं। यदि आपका कोई बच्चा है और आप उसका दाखिला स्कूल में करवाना चाहते हैं , और उसके लिए आपको एप्लीकेशन चाहिए तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
.
स्कूल में Admission के लिए एप्लीकेशन
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
मॉडर्न स्कूल ,(रांची )
17 जनवरी 2022
विषय :- बच्चे की दाखिले हेतु
मान्यवर ,
सविनय निवेदन है कि मेरा बच्चा किशोर कुमार की आयु 4 वर्ष हो चुकी है। और मैं अपने बच्चे की दाखिला आपके स्कूल में करवाना चाहता हूँ। मेरा बच्चा किसी भी चीज को सिखने में बोहोत रूचि रखता है यदि आप इसका दाखिला अपने विद्यालय में कराएँगे तो ये बड़ा होकर जरूर कामियाब इंसान बनेगा।
आशा करता हूँ कि आप मेरे बच्चे की हुनर को पहचानेंगे और उसे अपने विद्यालय में दाखिला देंगे। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
अजय कुमार
आप इस एप्लीकेशन का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
school me admission ke liye application |
.
स्कूल में दाखिले के लिए एप्लीकेशन
सेवा में ,श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
मॉडर्न स्कूल ,(रांची )
18 जनवरी 2022
विषय :- विद्यालय में दाखिले हेतु
मान्यवर ,
सविनय निवेदन है कि मैं अजय कुमार 8 वीं कक्षा उत्तरीन हूँ। आठवीं कक्षा में मुझे 80% अंक प्राप्त हुवे हैं और मैं अपनी आगामी पढ़ाई के लिए आपके विद्यालय में दाखिला चाहता हूँ।
आशा करता हूँ कि आप मेरी हुनर को पहचानेंगे और मुझे अपने विद्यालय में दाखिला देंगे। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
अजय कुमार
आप इस एप्लीकेशन का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
school me dakhile ke liye application |
.
तो दोस्तों ये थी जानकारी कि कैसे आप स्कूल में नाम लिखाने के लिए एप्लीकेशन लिखते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये।
धन्यवाद।
ये भी जाने :-
Principal Ko Application Kaise Likhe
अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखे
छुट्टी के सभी एप्लीकेशन
Principal Ko Application Kaise Likhe
नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि Principal को एप्लीकेशन कैसे लिखते है। Principal को एप्लीकेशन लिखने का तरीका क्या होता है , और कैसे हम अपनी एप्लीकेशन के द्वारा Principal तक अपनी बात पहुंचा सकते है , जिससे की हमारा एप्लीकेशन मंजूर कर लिया जाये।
हम Principal को छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखेंगे , और स्कूल में बेहतर खेल-खुद की व्यवस्ता लाने के लिए भी एप्लीकेशन लिखेंगे। आप इन एप्लीकेशन को देखकर समझ जायेंगे कि कैसे हम Principal को एप्लीकेशन लिखते है। यदि किसी और विषय पर आपको एप्लीकेशन लिखना है तो नीचे comment box में बताये , हम आपके लिए एप्लीकेशन जरूर लिखेंगे।
Principal को एप्लीकेशन लिखने का तरीका।
जब भी आप Principal को एप्लीकेशन लिखते है तो इस बात का ध्यान दे की एप्लीकेशन साफ़- सुथरा हो , कहने का अर्थ है कि overwriting ना हो।
एप्लीकेशन को कम शब्दों में लिखे ताकि Principal को ज्यादा समय ना देना पड़े आपके एप्लीकेशन को पढ़ने में। कम शब्द के साथ -साथ , अपने विषय का उल्लेख जरूर करे,( main topic ) को जरूर लिखे।
यदि आप डायरेक्ट Principal को एप्लीकेशन नहीं दे रहे है तो फिर आप ( Through the class teacher) का प्रयोग करें। नीचे मैंने एप्लीकेशन लिखा है आप उन्हें जरूर देख लें।
Principal को छुट्टी के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
मॉडर्न पब्लिक स्कूल ,(लोयाबाद)
1 जनवरी 2022
विषय :- अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं अमित कुमार आपके विद्यालय का आठवीं कक्षा का क्षात्र हूँ। कल रात सिर में चोट लगने की वजह से मैं विद्यालय आने में असमर्थ हूँ। मुझे डॉक्टर ने आराम करने के लिए कहा है इसीलिए मैं 20 दिनों तक 01/01 /2022 से 20 /01 /2022 तक विद्यालय आने में असमर्थ हूँ।
आशा करता हूँ कि आप मेरी कठिनाई को समझेंगे और मुझे छुट्टी देने की कृपा प्रदान करेंगे। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी क्षात्र
नाम :-अमित कुमार
कक्षा :- 8 वी
अनुक्रमांक :- 21
स्कूल में खेल व्यवस्था सुधारने के लिए प्रधानाचार्य को एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
मॉडर्न पब्लिक स्कूल ,(लोयाबाद)
10 जनवरी 2022
विषय :- खेल व्यवस्था सुधारने हेतु
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं अमित कुमार आपके विद्यालय का सातवीं कक्षा का क्षात्र हूँ। मैं बोहोत नाखुश हूँ विद्यालय की खेल व्यवस्था को लेकर। हमारे विद्यालय में खेल को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है सिर्फ एक फुटबॉल है , जिसमे की कई बच्चों को फुटबॉल में रूचि नहीं है।
कई बच्चे क्रिकेट , बैडमिंटन ,टेबल टेनिस में अच्छे है लेकिन उनको अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर ही नहीं मिल पा रहा है। और बिना खेल-खुद के उनका शरीर भी कमजोर होते जा रहा है। इसीलिए मुझे ये आवेदन लिखना पड़ रहा है क्योंकि हम सभी विद्यार्थी विद्यालय के खेल व्यवस्था को लेकर नाखुश है।
आशा करता हूँ कि आप हम बच्चों की आशाओं को समझेंगे और विद्यालय में बेहतर खेल व्यवस्था लाएंगे।
आपका आज्ञाकारी क्षात्र
नाम :-अमित कुमार
कक्षा :- 7 वी
अनुक्रमांक :- 21
तो दोस्तों ये थी जानकारी कि कैसे हम Principal को एप्लीकेशन लिखते है। मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।
धन्यवाद।
ये भी जाने :-
- Avkash hetu prarthana patra
- School se chutti lene ke liye Application
- 1 din ki chutti ke liye application
- English me application likhna sikhe