Blogger Me Favicon Add Kare -फ़ेविकॉन बनाये #7

 नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि Blogger में Favicon कैसे Add करते हैं और Favicon को कैसे बनाते हैं। यह blogger tutorial का सातवां post है , और इसी के साथ blogger का design part ख़त्म होता है , आगे के post में हम जानेंगे Blogger Post के बारे में। 

आज हम बात करेंगे कि -

  • Favicon क्या है ?
  • Favicon Add करने से क्या फायदा होता है ?
  • Favicon कैसे बनाते हैं ?
  • Blogger में Favicon कैसे Add करते हैं ?
favicon kaise banaye
favicon kaise banaye
.

Favicon क्या है ? 

Favicon :- यह एक logo/icon  है , जैसे हरेक कंपनी का अपना-अपना logo होता है वैसे ही हरेक website का अपना-अपना logo होता है , जिसे आप अपने blog के अनुसार या अपने पसंद के अनुसार रख सकते हैं। 

जैसे maruti की अपनी logo होती है , hyundai की अपनी logo होती है। वैसे ही हरेक blog /website की अपनी-अपनी logo होती है। 

 जब आप blogger में blog बनाते हैं तो उसमे पहले से ही dafault logo रहता है जिसे आपको change करना होता है। लेकिन आप चाहे तो blogger का default logo भी रख सकते हैं या फिर अपना logo बनाकर add कर सकते हैं। 

Favicon Add करने से क्या फायदा होता है ?

Blogger में favicon add करने का सबसे पहला फायदा यह होता है कि blog को नई identity मिलती है, blogger का default icon /logo हट जाता है और blog की अपनी logo होने से blog को अपनी पहचान मिलती है। 

Blogger में favicon add करने से आपके blog का look professional हो जाता है , फिर कोई भी पहचान नहीं सकता कि ये blog blogger में बना हुवा है। 

Favicon blog को represent करती है , log favicon देख कर ही आपके blog को पहचान जायेंगे। 

अच्छा favicon add करने से blog का look भी attractive होता है , और लोगों को देखने में भी अच्छा लगता है। 

Favicon कैसे बनाते हैं ?

  • Favicon बनाने के लिए , आज तो कई online website हैं , लेकिन मैं आपको suggest करूँगा कि आप photoshop से ही अपना favicon बनाये। 
  • ऐसा इसलिए क्योंकि online website में आप एक ही तरह के favicon बना सकते हैं , लेकिन photoshop से आप ओर लोगों से हटकर अपना favicon icon बना सकते हैं।
  • उसके लिए आप pixabay से या फिर किसी free stock image website से logo को download कर ले , और फिर photoshop से उसका size कम करके upload कर दें। 
  • या तो फिर बना-बनाया logo download करके , photoshop से उसका size कम करके upload कर सकते हैं। 
  • धयान रहे की favicon icon का size 1-2 kb तक होना चाहिए , नहीं तो loading time अधिक हो जायेगा , जिससे की आपका blog देरी से load होगा। 
  • favicon बनाते समय favicon का shape भी ध्यान में रखें , Blogger favicon के लिए आपका favicon square shape में होना चाहिए , यानि उसकी height और width दोनों बराबर होनी चाहिए। 
  • जिसके लिए आप , 64px × 64px, 32 ×32, 64px × 64px,  का इस्तेमाल कर सकते हैं। या फिर इसी की range में अपनी shape रख रख सकते हैं। 


और यदि आप online favicon बनाना चाहते हैं तो उसकी जानकारी भी आपको मिल जाएगी -

Favicon बनाने का website :-
favicon.io 


Blogger में Favicon कैसे Add करें ?

favicon kaise add kare
favicon kaise add kare
.

  • Blogger में Favicon add करना बोहोत ही आसान है , उसके लिए आप सबसे पहले Blogger >>>Settings में जाये। 
  • फिर Favicon के ऊपर click करें। 

favicon kaise upload kare


  • फिर choose file के ऊपर click करे और अपना favicon upload कर ले। 
  • फिर Save कर दें। 

और इस तरह आप अपना favicon icon blogger में add कर सकते हैं। 

Favicon कैसे बनाये -Youtube Video 


Note :- Blogger में favicon add करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखे कि  favicon किसी government agency का ना हो , ऐसा करने पर आपके ऊपर कार्रवाई भी हो सकती है। 
जैसे - SBI का जो logo है , आप उसे अपने blog के favicon में नहीं add कर सकते। इसीतरह कोई भी government agency /site का logo आप इस्तेमाल ना करें। 

तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप अपने blogger blog में favicon add करते हैं , और कैसे favicon बनाते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको यह post जरूर मदद करेगी। 


यदि आपका कोई सवाल है या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये। 
और इस post को जरूरत मंदों तक share जरूर करें। 

अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस post को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद। 

Share this


EmoticonEmoticon