नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम बात करेंगे बैंक से लोन लेने के बारे में। जानेंगे की बैंक से loan हम कैसे लेते है , और हम इसके लिए application कैसे लिखेंगे।
हम application हिंदी और English दोनों भाषाओं में लिखेंगे जिससे की आपको अधिक मदद मिल सके।
![]() |
bank loan kaise le jankari |
.
बैंक कैसे loan देती है ? जानकारी।
यदि आप बैंक से loan लेने के लिए सोच रहे है तो आप ये सच जान लीजिये कि बैंक सभी को loan नहीं देती है।
जिस बैंक में जितना खाता है और उसमे जमा जितना रुपये है उसके अनुसार ही loan देती है।
ऐसी स्थिति में loan लेने वाले अधिक लोग है और बैंक समर्थ नहीं है तो वह कम लोगों को ही लोन देगी। और वो भी उन लोगों को loan देगी ,जो उस loan को चुकाने में समर्थ हो।
Loan देने में सारा हाथ Bank Manager का होता है , वह चाहे तो loan दे सकता है ,और ना चाहे तो लोन नहीं दे सकता है।
हो सकता है , आपके पास सारे कागजात सही हो , फिर भी यदि बैंक मैनेजर नहीं चाहता है आपको loan देने के लिए , तो आपको loan नहीं मिलेगी। वह कुछ भी बहाना बना सकता है ,आपको लोन नहीं देने के लिए।
इसीलिए दोस्तों यदि आपको बैंक से loan लेना है , तो बैंक के मैनेजर को खुश करना होगा , यह गलत चीज़ है लेकिन इतनी आबादी है की बैंक मैनेजर किसको -किसको लोन देगा।
सभी बैंक मैनेजर ऐसे नहीं होते , लेकिन अधिकतर ऐसे ही होते है, वह अपने साथ चमचे रखते है , जो आपके लोन को पास करते है।
और यदि आप loan चुकाने के काबिल है फिर भी आपको loan नहीं मिल रही है , तो आप बैंक मैनेजर की शिकायत कर सकते है , उस बैंक के head branch में जाकर।
Bank से loan लेने के लिए Application
सेवा में , दिनांक -
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय - ऋण लेने के सम्बन्ध मे।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ ।
मुझे अपने आगे की पढ़ाई के लिए ऋण लेनी है। मैंने 85 % अंकों से अपनी 12वी की परीक्षा पास की है।
और jeemains में मुझे अच्छे अंक प्राप्त हुए है। अब आगे की पढ़ाई के लिए मुझे 3 लाख रुपयों की जरूरत है, जो की मैं आपके बैंक से ऋण के रूप में लेना चाहता हूँ।
अब मेरा भविष्य आपके हाथ में है , इसको मद्दे नज़र रखते हुए मुझे ऋण देने की कृपया प्रदान करे। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
और jeemains में मुझे अच्छे अंक प्राप्त हुए है। अब आगे की पढ़ाई के लिए मुझे 3 लाख रुपयों की जरूरत है, जो की मैं आपके बैंक से ऋण के रूप में लेना चाहता हूँ।
अब मेरा भविष्य आपके हाथ में है , इसको मद्दे नज़र रखते हुए मुझे ऋण देने की कृपया प्रदान करे। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी।
नाम - (अपना नाम लिखे )
A /C no. - (अकाउंट नंबर लिखे )
मो - (मोबाइल no )
sign - (अपना sign करे )
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
To,
The Branch Manager,
<bank name>,
< city>
Sub:- Request for loan
Sir,
I am holding a saving bank account with your branch .I want to take loan for my studies. I have obtained 85% marks in class 12th board exam and scored good number in jeemains exam. Now, I need 3 lac rupees for my future studies. Which I want to take from your bank as a loan.
Now my future is in your hand. So, Kindly pass my loan . I will be highly thankful to you.
Now my future is in your hand. So, Kindly pass my loan . I will be highly thankful to you.
Yours truly
Name -
Account No.-
Mobile No. -
Sign -
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
Note:-
Loan कई वजहों से लिया जाता है , इसमें मैंने students के लिए application लिखा है। हो सकता है की , आपको कोई और वजह से लोन चाहिए होगा।
जैसे - खेती करने के लिए , शादी के लिए , गाडी लेने के लिए , business करने के लिए इत्यादि।
तो कोई भी वजह हो , आपको इसी format में application लिखना है।
और यदि आपको किसी और चीज के लिए loan चाहिए और आप उसका application चाहते है तो आप नीचे comment करके हमें बता दीजिये , हम आपके लिए एप्लीकेशन लिख देंगे।
तो दोस्तों यह थी जानकारी loan के बारे में , और उसके application के बारे में। मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी।
Account No.-
Mobile No. -
Sign -
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
Note:-
Loan कई वजहों से लिया जाता है , इसमें मैंने students के लिए application लिखा है। हो सकता है की , आपको कोई और वजह से लोन चाहिए होगा।
जैसे - खेती करने के लिए , शादी के लिए , गाडी लेने के लिए , business करने के लिए इत्यादि।
तो कोई भी वजह हो , आपको इसी format में application लिखना है।
और यदि आपको किसी और चीज के लिए loan चाहिए और आप उसका application चाहते है तो आप नीचे comment करके हमें बता दीजिये , हम आपके लिए एप्लीकेशन लिख देंगे।
तो दोस्तों यह थी जानकारी loan के बारे में , और उसके application के बारे में। मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी।
- Bank Account Se Paise Kat Jane Par Application
- Minor Account To Major Account
- Bank Application - Part 2
यदि इससे सम्बंधित कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये। और इस post को अपने facebook ,watsapp में share करे, ताकि और लोगों को इससे मदद मिल सके।
7 comments
commentsHome loan
ReplySir मै लगभग 6 माह से लोन लेने के लिए कोसिस कर रहा हूँ लेकिन मूझे लोन नही मिल रहा है । sir मुझे सलाह दे।
Replysir sir mujhe apne Pariwar ko loan Lena Hai To Kya esay Pariwar se bhi kisi statement ki jarurat jarurat hai Jaise Ki Kisi mein Dena aur kisi ke saath statement Lena Jaroori statement
ReplyBussiness ke liye cc limit chaiye bank se
ReplyBank Me Jakar apni company ki puri jankari de , jaise- inventary, receivable kitna hai ?uske anusar aapko cc limit mil jayegi...
ReplySir Punjab national Bank se cheque book lene ke liye application kaise likhe hai
ReplySir Punjab national Bank ke cheque book Lene ke liye kaise application likhe hai
Reply