नमस्कार दोस्तों आपका Anek Roop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ? और यह भी जानेंगे कि बैंक अकाउंट कैसे बंद करते हैं। हम हिंदी और English दोनों भाषाओं में एप्लीकेशन लिखेंगे जिससे की आप अपनी जरूरत के अनुसार एप्लीकेशन प्राप्त कर सकें।
आज का पोस्ट टॉपिक
- बैंक अकाउंट कैसे बंद करें
- बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन -हिंदी
- Application for Closing Bank Account - English
![]() |
bank account band karne ke liye application kaise likhe |
बैंक अकाउंट कैसे बंद करें
बैंक खाता बंद करना बोहोत आसान है , इसके लिए आपको कुछ चीजें बैंक में जमा करने होते हैं। जो है :-
- बैंक पासबुक और उसका एक ज़ेरोक्स कॉपी (पासबुक के पहले पेज का ज़ेरोक्स जिसमे खाता नंबर रहता है। )
- एटीएम और उसका ज़ेरोक्स कॉपी।
- रेविन्यू कार्ड ( जो आपको पोस्ट ऑफिस , या ज़ेरोक्स की दूकान में मिलेगी। )
- खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन (जो आपको नीचे पोस्ट में मिल जाएगी )
इन 4 चीजों को लेकर आप बैंक में जाये आपका खाता बंद हो जायेगा।
खाता बंद होने पर जितने भी पैसे आपके खाते में होंगे वो आपको वापस दे दिए जायेंगे।
ये भी जाने :-
बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन - हिंदी
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक , गोमोह
09 दिसंबर 2020
विषय :- खाता संख्या (458459 ) बंद करने हेतु।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं अमित कुमार आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। जिसका खाता संख्या (458459 ) है। अब मैं ऐसी परिस्थिति में नहीं हूँ कि इस खाते को चालू रख सकूं। इसीलिए मुझे इसे बंद करना है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप इस खाते को जल्द से जल्द बंद कर दें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम :- अमित कुमार
खाता संख्या :-
एटीएम नंबर :-
मोबाइल नंबर :-
हस्ताक्षर :-
आप इस एप्लीकेशन का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं।
![]() |
bank account band karne ke liye application |
बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन 2- हिंदी
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ़ इंडिया , पुणे
05 नवंबर 2020
विषय :- खाता संख्या (1254697 ) बंद करने हेतु।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं राजा कुमार आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। जिसका खाता संख्या (1254697 ) है। इस बैंक की सुविधा मेरे लिए अनुकूल नहीं है , और बोहोत से कम्पनी डिफाल्टर लिस्ट में आ चुके है जिसे इस बैंक ने लोन दिया है। मुझे यह बैंक सुरक्षित नहीं लगता है इसीलिए मैं अपना खाता बंद करना चाहता हूँ।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे खाते को जल्द से जल्द बंद कर दें ,इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम - राजा कुमार
खाता संख्या :-
एटीएम संख्या :-
मोबाइल नंबर :-
हस्ताक्षर :-
आप इस एप्लीकेशन का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं।
![]() |
bank khata band karne ke liye application |
Application for Closing Bank Account
To
The Branch Manager
State Bank Of India, Pune
29 December 2020
Sub:- To close my savings bank account (45869544)
Sir,
I have to inform you that owing to certain personal reasons, I shall not be in a position to operate my savings bank account no (45869544) . The same may kindly be closed and the balance still standing in my account may kindly be sent to us. I shall be highly thankful to you.
Thanking you
Yours faithfully
Name:- Shivam Pandey
Account No:-
ATM No:-
Mobile No:-
Sign:-
You can also download this application
![]() |
application for closing bank account |
Application To Close Bank Account- 2
To
The Branch Manager
Bank Of India, Simla
25th November 2020
Sub:- To close my savings bank account (12562365)
Sir,
I want to close my savings bank account with your bank. As I found, your bank is not running properly. Many of the companies have become defaulter which you have given loan and the service grade is also decreasing day by day. So, that's why I don't find this bank is safe for me.
So kindly close my savings bank account and return my money. I shall be highly thankful to you.
Thanking you
Yours truly
Name:- Amir Khan
Account No:-
ATM No:-
Mobile No:-
Sign:-
You can also download this application
![]() |
application to close bank account |
Note:- आप एप्लीकेशन सफ़ेद कागज़ पर लिखकर ले जाये।
तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप अपने बैंक अकाउंट को बंद करते हैं और उसके लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। यदि इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये।
ये भी जाने :-
- जनधन खाते को बंद कैसे करें ?
- एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन
- बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन
- बैंक में आधार लिंक करने के लिए एप्लीकेशन
अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद।
EmoticonEmoticon