PNB में ऑनलाइन खाता कैसे खोले

  

    PNB में ऑनलाइन खाता कैसे खोले 

नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं। हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताएँगे जिससे की आपको बैंक खाता खोलने में आसानी होगी।

पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट खोलने से पहले आप बैंक के नियम को जरूर जान लें। और साथ में ब्याज दर ,सुविधा , फैसिलिटी  को जरूर ध्यान में रखें। 

हम आपको बैंक से रिलेटेड कुछ प्रमुख जानकारियां देंगे। जैसे:-

  1. PNB में ऑनलाइन खाता कैसे खोले,
  2. PNB में कितने प्रकार के खाता खोल सकते है,
  3.  PNB में खाता खोलने के लिए दस्तावेज,
  4.  पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले ?
  5. पंजाब नेशनल बैंक - अकाउंट ओपनिंग फॉर्म 
  6.  पंजाब नेशनल बैंक - माइनर ,नॉमिनी , इनकम टैक्स फॉर्म। 
  7.  PNB में वीडियो KYC कैसे करे,
  8.  PNB अकाउंट के क्या क्या सुविधा है,
  9.  PNB में ब्याज दर क्या है,
  10.  PNB का कौन का स्कीम अच्छा है,
  11.  PNB की सुविधाएं इत्यादि।

#2. PNB में कितने प्रकार के खाता खोल सकते है?

विभिन्न आय वर्ग के लोगों और अर्थव्यवस्था की जरूरतों के हिसाब से विभिन्न प्रकार के बैंकों खातों का विकास हुआ है। जैसे चालू खाता बड़े व्यापारी या संस्था के लोग खुलवाते हैं। जबकि बचत खाता मध्य आय वर्ग के लोग खुलवाते हैं। भारत में चलने वाले कुछ प्रमुख खाते हैं।

(1) बचत खाता
(2) 
चालू खाता
(3) 
सावधि जमा खाता
(4) 
आवर्ती जमा खाता
(5) 
बुनियादी बचत खाता

ये भी जाने :-


punjab national bank me account open kare


#3. पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट खोलने के लिए दस्तावेज 

पीएनबी बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज इस प्रकार हैं।

(1) दो फोटो
(2) 
आधार कार्ड
(3) 
पैन कार्ड
(4) 
पहचान पत्र
(5) 
राशन कार्ड
(6) 
निवास प्रमाण पत्र
(7) 
ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि


#4. पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले ?

सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र ओपन करें (सुरक्षा हेतु ), फिर पंजाब नेशनल बैंक के वेबसाइट में जाये :- pnbindia.in



punjab national bank account open kare
punjab national bank ©pnbindia.in
.

  1. इस वेबसाइट में जाने पर सबसे पहले आपको Online Services के ऊपर क्लिक करना  है। 
  2. फिर आपको Saving Account के ऊपर क्लिक करना है। जैसा की आप पिक्चर में देख पा रहे हैं। 

फिर एक पेज ओपन होगा ,जो कुछ इस तरह दिखेगा। 


अकाउंट ओपन फॉर्म pnb
online pnb form source: pnbindia.in
.

यहां पर आपको सबसे ऊपर वाले लिंक के ऊपर क्लिक करना है। जिसमे लिखा हुवा है :-

click here to open the Online Savings Account without E-sign facility (Submission of form)

फिर एक पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने ब्रांच का पता और मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगी। 


pnb अकाउंट opening form
pnb branch selection form ©pnbindia.in 
.

  1. इसमें सबसे पहले कॉलम में आपको अपना राज्य चुन लेना है। 
  2. फिर शहर चुनना है। 
  3. अब अपने शहर के किस ब्रांच में आपको अपना अकाउंट खोलना है उसे चुने। (यहां पर आप वही ब्रांच चुने जो आपके घर से नजदीक हो )
  4. फिर चौथे नंबर में आप domestic को सेलेक्ट करें , यदि आप भारत देश के बाहर से हैं तो NRI सेलेक्ट करें। 
  5. फिर आपको अपना नाम देना है। 
  6. अपना मोबाइल नंबर देना है। 
  7. अपना ईमेल देना है। फिर आप नीचे देख पा रहे होंगे कि 2 (✔️) मार्क है। इसको आप सेलेक्ट कर दें। इसमें बताया गया है कि क्या आप अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करना चाहते हैं। और दूसरे में बताया गया है कि सब्सिडीटी या किसी योजना का लाभ आप अपने बैंक खाते में लेना चाहते हैं। 
  8. फिर आपको निचे दिए captcha को बॉक्स में भरना है। 
  9. और फिर Select के ऊपर क्लिक कर देना है। 

pnb tcrn number
pnb tcrn form source:pnbindia.in
.

इसके बाद आपके दिए हुवे मोबाइल नंबर पर एक TCRN नंबर आएगा जिसको आपको बॉक्स में भरना है और फिर SUBMIT के ऊपर क्लिक करना है। इससे आपका मोबाइल नंबर verify हो जायेगा और फिर अकाउंट ओपन करने का फॉर्म दिया जायेगा। 


#5. पंजाब नेशनल बैंक - अकाउंट ओपनिंग फॉर्म 


pnb account opening form
pnb account opening form ©pnbindia.in
.

  1. इसमें सबसे पहले आपको अपना अकाउंट टाइप को चुन लेना है। अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग अकाउंट टाइप दिया गया है , जैसे -किसान के लिए , स्टूडेंट के लिए , बिज़नेस के लिए इत्यादि। 
  2. फिर Customer Type में आप - Public चुने यदि आप आम जनता हैं , Staff चुने यदि आप उसी बैंक के किसी पद पर काम कर रहे हो तो , Senior Citizen चुने यदि आपकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है। 
  3. Existing Customer में No चुनें (यदि आप पहली बार पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोल रहे हैं।) 
  4. फिर आप अपना नाम दें। 
  5. अपने पिता का नाम दें। 
  6. फिर जन्मतिथि भरें। 
  7. फिर आप अपना लिंग भरे - पुरुष (Male ) या महिला (Female )
  8. फिर अपनी माँ का नाम भरें। 
  9. शादी हुवा है या नहीं वो भरें। 
  10. फिर अपना धर्म चुने - हिन्दू , मुस्लिम , सिक्ख , ईसाई इत्यादि। 
  11. फिर अपना Category चुने :- General , OBC , SC /ST इत्यादि। 
  12. फिर Occupation में आप जो काम करते हैं उसको सेलेक्ट कर लें। 
  13. और फिर अपनी सालाना कमाई को चुन लें। 

यहां तक आपका आधा फॉर्म भरा जा चूका है ,बाकि की जानकारी निचे दी गयी है। 


punjab national bank account opening form
punjab national bank account opening form ©pnbindia.in
.

14. अब आपको UID नंबर यानि आधार कार्ड का नंबर देना है। 

15. फिर Nationality में INDIA सेलेक्ट करें। 

16. Residential Status में RESIDENTIAL INDIVIDUAL चुने यदि आप भारत के नागरिक हैं। 

17. Mode Of Occupation में Self चुने। 

18. Maiden Name :- यदि आप शादीसुदा औरत हैं तो शादी से पहले आपका नाम क्या था वह भरना है। 

19. Spouse Name :- इसमें आपको अपनी पत्नी या पति का नाम देना है। 

अब नीचे के फॉर्म में आपको अपना पता  भरना है। 


pnb account open form filling
correspondence address form source:pnbindia.in
.

इसमें आपको पते के साथ-साथ मोबाइल नंबर और ईमेल भी देना है। 


pnb address filling form
pnb identification details form ©pnbindia.in
.

  1. और अब अंत में आपको अपना permanent address ( स्थायी पता ) देना है। यदि आपका स्थायी पता और पीछे भरे Correspondece address दोनों same है तो Tickmark को select करें नहीं तो Permanent address भरें। 
  2. अब यहां पर आपको पहचान का प्रमाण देना है - इसके लिए आप आधार कार्ड , वोटर कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि दे सकते हैं। 
  3. फिर id प्रूफ का नंबर देना है , मैंने यहां पर आधार कार्ड का नंबर दिया है। 
  4. फिर आपको पते के प्रमाण के लिए एक डॉक्यूमेंट देना है। 
  5. और फिर उसका नंबर। 
  6. फिर आपको Save & Proceed के ऊपर क्लिक कर देना है। 

अब आपका फॉर्म भरने का प्रक्रिया लगभग पूरा हो गया है सिर्फ नॉमिनी और टैक्स फॉर्म बचा हुवा है। 


#6. पंजाब नेशनल बैंक - माइनर ,नॉमिनी , इनकम टैक्स फॉर्म। 


pnb minor details form
minor details form source:pnbindia.in

यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो YES को सेलेक्ट करें और अपनी जानकारी को भरें और यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है तो No को सेलेक्ट करें। 


pnb nominee form
pnb nomination form ©pnbindia.in

अब आपको नॉमिनी फॉर्म भरनी है , यदि आप चाहें तो इसे नहीं भी भर सकते हैं लेकिन मेरी राय में इसे जरूर भर लें नहीं तो मृत्यु पश्चात बच्चों को बोहोत दिक्कत होती है , और पैसे बैंक के पास चले जाते हैं। 

इसको भरने के लिए नॉमिनी का नाम , उससे सम्बन्ध और पता भरें। 

और अब आपको क्या-क्या सुविधा चाहिए वह भरना है। 


pnb service form
pnb services form source:pnbindia.in


इसमें आप चेकबुक ,मोबाइल बैंकिंग , इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा ले सकते हैं। 

और अब अंत में आपको इनकम टैक्स का फॉर्म भरना है। 


pnb income tax form
pnb income tax form ©pnbindia.in

यदि आप चाहें तो इसे नहीं भी भर सकते हैं। आप इनकम टैक्स देते हैं तो इसे आप अपने अनुसार भरें। 

और फिर Save & Proceed के ऊपर क्लिक करें। 

और बस हो गया आपका फॉर्म complete . आपका खाता चालू करने का फॉर्म भरा जा चूका है। 


punjab national bank
पंजाब नेशनल बैंक ©pnbindia.in 

  1. अब आपको 7 दिनों के अंदर अपने दिए हुवे पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच में जाना है। साथ में TCRN नंबर- (जो आपके मोबाइल नंबर में भेजा जायेगा )
  2.  आईडी प्रूफ/एड्रेस प्रूफ - (आधार कार्ड ) का ओरिजिनल और ज़ेरोक्स कॉपी - 
  3. और साथ में 2 पासपोर्ट साइज फोटो लेकर के जाये। आपका बैंक अकाउंट खुल जायेगा।  
  4. साथ में कुछ पैसे भी जमा करने के लिए ले जाएँ। 

अकाउंट खुलने पर पासबुक , एटीएम , चेकबुक आपको दिया जायेगा। यदि आपने मोबाइल बैंकिंग /इंटरनेट बैंकिंग के लिए अप्लाई किया है तो उसका username और password भी आपको दे दिया जायेगा। 


ये भी जाने :-

  1. YES बैंक में ऑनलाइन खाता खोलें
  2. बैंक ऑफ़ बरोदा में खाता खोलें
  3. HDFC बैंक में ऑनलाइन खाता खोलें
  4. AXIS बैंक में खाता खोलें

#7. PNB में KYC कैसे करे

पीएनबी बैंक में ऑनलाइन वीडियो केवाईसी कराने के कई सारे विकल्प मौजूद है। आप इनमें से किसी को भी ट्राई कर सकते हैं।

(1) ई-मेल या पोस्ट के जरिए 

यदि आप बैंक जाने की स्थिति में नहीं है तो अपने डॉक्यूमेंट को ईमेल कर के भी KYC करा सकते हैं। बैंक का  ईमेल आईडी आप उसकी वेबसाइट पर ही जाकर ले, उस ईमेल में आप अपना डाक्यूमेंट्स सबमिट कर दें। इसके अलावा आप अपने डाक्यूमेंट्स को अपने होम ब्रांच में पोस्ट करके भी केवाईसी कंप्लीट कर सकते हैं।

(2) आधार कार्ड से 

आप अपने बैंक अकाउंट की केवाईसी घर बैठे आधार कार्ड से भी करा सकते हैं हालांकि इसके लिए बैंक में रजिस्टर्ड नंबर और आधार में रजिस्टर्ड नंबर एक ही होना चाहिए।

(3) वीडियो केवाईसी 

अपने बैंक की वेबसाइट पर जाकर वीडियो केवाईसी देखें अगर वहां यह ऑप्शन उपलब्ध है तो उस पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपकी वीडियो कॉल को बैंक एग्जीक्यूटिव से जोड़ा जाएगा। वह आपसे आपके डॉक्यूमेंट दिखाने को कहेगा , ऑनलाइन ही उसे डॉक्यूमेंट दिखा कर आप केवाईसी करा सकते हैं।

(4) नेट बैंकिंग के जरिए 

अगर आप नेट बैंकिंग यूज़ करते हैं तो इससे भी केवाईसी करा सकते हैं। कुछ बैंक नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन केवाईसी की सुविधा भी मुहैया कराते हैं।


#8. PNB अकाउंट के क्या क्या सुविधा है?

पीएनबी माय सैलरी अकाउंट – पंजाब नेशनल बैंक अपने सैलरी अकाउंट होल्डर को इंश्योरेंस कवर समेत कई तरह के फायदे दे रही है। जीरो बैलेंस और जीरो एवरेज बैलेंस की सुविधा वाले पीएनबी माय सैलरी अकाउंट खुलवाने पर कस्टमर को 20 लाख तक का पर्सनल एक्सीडेंट कवर और ₹3 लाख तक ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी की सुविधा मिल रही है। पीएनबी ने अपने इस सैलरी अकाउंट की कैटेगरी सिल्वरगोल्ड ,प्रीमियम और प्लैटिनम रखा है।

जिससे अलग-अलग बेनिफिट्स कस्टमर को मिलेंगे। पीएनबी कि वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार,राज्य सरकार ,पीएसयू और अर्ध सरकारी ,मल्टीनेशनल कंपनीप्रमुख संस्थानकॉरपोरेट्स ,एजुकेशन इंस्टीटूट्स के रेगुलर कंपाइलर अकाउंट खुलवा सकते हैं पर कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले अकाउंट के लिए पात्र नहीं होंगे। अकाउंट सैलरी 10,000 से लेकर 25 हजार मंथली सैलरी वालों को सिल्वर, 25001 से लेकर ₹75 हजार तक गोल्ड, ₹75001 से लेकर 1.50 लाख रुपये तक प्रीमियम फिर ₹1.50 लाख से ऊपर वालो को प्लैटिनम कैटेगरी में रखा गया है।


#9. PNB में ब्याज दर क्या है?

पंजाब नेशनल बैंक में कितने रुपए जमा पर कितना ब्याज।
अगर पीएनबी के सेविंग खाते में 10 लाख से नीचे जमा है तो ग्राहकों को 2.80 फ़ीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा। वहीं अगर ₹10 लाख या उससे ज्यादा जमा है तो उस पर 2. 85 फ़ीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है। दिसंबर 2021 से यह नियम लागू हो गया है।


#10. PNB का कौन का स्कीम अच्छा है?

अगर आप अभी ₹500 महीने निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक बेस्ट ऑप्शन है। इसमें निवेश करके आप मोटा अमाउंट तैयार कर सकते हैं।


#11. PNB की सुविधाएं

पंजाब नेशनल बैंक – अगर आपका भी सरकारी बैंक में खाता है तो ग्राहकों को पूरे लाख का फायदा मिलेगा लेकिन बैंक की इस सुविधा का फायदा कुछ ही ग्राहकों को मिलता है। बैंक की ओर से दिए जाने वाले पीएनबी इंस्टा लोन की मदद से ग्राहकों को मिनटों में ₹800000 मिल जाएंगे। इसके अलावा इसकी प्रोसेसिंग फीस जीरो है।


निष्कर्ष

तो दोस्तों आज हमने आपको पंजाब नेशनल बैंक से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दे दी है। हमें उम्मीद है कि  आप पंजाब नेशनल बैंक के बारे में सब कुछ जान गए होंगे तथा उनकी अपडेटेड स्कीम के बारे में भी आपको पता चल गया होगा तो दोस्तों आप इस जानकारी के बारे में दूसरों को भी बताएं तथा दूसरों को भी जानकारी दें। धन्यवाद

ये भी जाने :-

  1. PNB में ऑनलाइन खाता खोलें
  2. केनरा बैंक में खाता खोलें
  3. बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन खाता खोलें
  4. कोटक महिंद्रा बैंक में ऑनलाइन खाता खोलें
  5. ICICI बैंक में खाता खोलें

Share this


EmoticonEmoticon