Email Address Kaise Change Kare


इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि आप अपना इ-मेल एड्रेस कैसे बदल सकते हैं और इसके क्या क्या फायदे है। उसके लिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
email address change kare
EMAIL ADDRESS CHANGE KARE
.


ईमेल एड्रेस कैसे चेंज करे

1. सबसे पहले आप अपने gmail अकाउंट को खोले।

email address change kare.


2. फिर आप सेटिंग पर जाये। एक बॉक्स ओपन होगी।
3. उसमे फिर आप setting को चुने।
4. अब जो है forwarding and POP/IMAP पर क्लिक करे।
5. यहाँ पर सबसे ऊपर आपको forwarding का option दिखेगा। वहां पर आप Add a forwarding address par click कर दे।
6 . अब आपको जो इ-मेल चाहिए वह इ-मेल यहाँ पर डाल सकते हैं।

लेकिन जो इ-मेल आप डालेंगे उसको आप पहले बना ले।
जैसे मेरा ईमेल एड्रेस है anekroop@gmail .com और मुझे इसे बदलकर anek @gmail.com करना है तो मुझे सबसे पहले anek @gmail .com  बना लेना होगा।

7. उसके लिए आप गूगल में जाकर टाइप करे क्रिएट गूगल अकाउंट और गूगल अकाउंट का ऑप्शन आ जायेगा।
8. अपना ईमेल बना लेने के बाद जो मैंने स्टेप -5  जो बताया था वो करना है यानि पुराने जीमेल एड्रेस में जाकर  Add a forwarding address par click करना है।
9. अब जो नया email एड्रेस आपने बनाया है उसको डाल दे।
10. अब verification code  जायेगा आपके नए ईमेल पर उसको आपको डालना है ताकि यह स्पष्ट हो जाये की दोनों ईमेल एड्रेस आपके ही है।

11. फिर आप फॉरवार्डिंग के ऊपर क्लिक कर दे।

तो दोस्तों यह थी जानकारी की आप अपना ईमेल एड्रेस कैसे चेंज कर सकते हैं।

*Data Entry Job Karne Ke 9 Tarike Hindi Me
*Online Survey Job Kya Hota Hai

ईमेल एड्रेस का नाम कैसे चेंज करे
यदि आप अपने इ-मेल एड्रेस के नाम से खुश नहीं है तो आप उसे बदल भी सकते हैं।
1. उसके लिए आप अपना जीमेल अकाउंट को खोल ले।
2. फिर settings >settings में जाये।
3. अब Accounts and Imports के ऊपर क्लिक कर दे।
4 . अब send mail के ऑप्शन को ध्यान से देखें वहां पर आपका नाम और ईमेल एड्रेस होगा। और उसके बगल में edit info करके एक ऑप्शन भी होगा।
5. आप इस ऑप्शन से अपना नाम बदल सकते हैं।



ईमेल एड्रेस चेंज करने के फायदे 

जो सबसे बड़ा फायदा मिलता है ईमेल एड्रेस चेंज करने पर वह है प्राइवेसी यानि यदि आपके ईमेल एड्रेस को कोई जान गया है और वह उसे गलत इस्तेमाल कर रहा है तो इससे आप बच सकते है।
दूसरी चीज है रॉयल्टी यानि यदि आप अच्छा ,professional ईमेल चाहते है तो आप इसे कर सकते है।
धन्यवाद।

ये भी जाने :-
*SBI Internet Banking Kaise Kare-Step By Step
*Captcha Entry Job Karne Ke 3 Bharosemand Websites
*Mobile Battery Charge Karne Ka Tarika
*Godaddy Promotional Code

Share this

15 टिप्‍पणियां

  1. Hi sir नमस्कार मेरा एक प्रश्न है की मै अपने email id का पासवर्ड भूल गया हु और मेरा रिकवरी मोबाइल बंद हो गया है , sir कोई ऐसा ट्रिक बताये sir की मै अपना email id एक्सेस कर सकू sir प्लीज हेल्प me .

    जवाब देंहटाएं
  2. Namaskar ji, Email address ke niche forgot password ka option rehta hai .Isme chick karne par aapse kuch sawal puche jayenge jiski jankari dene par aapka email chalu ho jayega..

    जवाब देंहटाएं
  3. यह सेटिंग का ऑप्शन लैपटॉप में Gmail ID खोलने का आएगा मोबाइल में तो आ रहा है कृपया बताने की कष्ट करें

    जवाब देंहटाएं
  4. sir jaise ye e mail sare dacoments me laga ho to uska name change karne per koi gadbadi to nhi hogi

    जवाब देंहटाएं
  5. nahi hogi....yadi koi aapke document me diye email par message karta hai , to wah message aapke naye email par aayegi..

    जवाब देंहटाएं
  6. Ser 1 qushion ka ans do pliz
    Gmail id ka password 7 digit kayse honga
    Aor konsi website se honga

    जवाब देंहटाएं


EmoticonEmoticon