![]() |
joint account ke liye application |
इस post में मैंने joint account के लिए application लिखा है।
यह application सरल हिंदी भाषा में है। और सभी बैंकों के लिए मान्य है।
आप इस page को bookmark भी कर सकते है ,ताकि बाद में आपको यह page ढूंढने में परेशानी ना आये।
bookmark करने लिए आप Ctrl +D दबा के कर सकते है।
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय - खाता संलग्न कराने हेतु ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ।
मैं अपने खाते के साथ अपनी पत्नी (नाम लिखे ) का खाता जोड़ना चाहता हूँ।
जिसकी जानकारी है -
पत्नी का नाम -
पता -
पैन कार्ड न० -
अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप हमारे खाते के साथ हमारी पत्नी का अकाउंट जोड़ दे और उन्हें पासबुक ,ATM , देने का कृप्या प्रदान करें। इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
जिसकी जानकारी है -
पत्नी का नाम -
पता -
पैन कार्ड न० -
अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप हमारे खाते के साथ हमारी पत्नी का अकाउंट जोड़ दे और उन्हें पासबुक ,ATM , देने का कृप्या प्रदान करें। इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
दिनांक ( )
आपका विश्वासी।
नाम - (अपना नाम लिखे )
A /C no. - (अकाउंट नंबर लिखे )
मो - (मोबाइल no )
(Sign करें )
ये भी पढ़े -
आपसे बात :-
मैं यहाँ पर joint account के लिए पत्नी का नाम डाला है ,यदि आप किसी और का नाम डालना चाहते है तो पत्नी के जगह में उसका नाम डाल सकते है। जैसे माँ ,बेटी ,इत्यादि।
जब आप बैंक जाये ,तो पैन कार्ड का zerox भी लेकर के जाये ,और एक address proof -जैसे Aadhar कार्ड भी लेकर जाये।
तो ये थी जानकारी की आप जॉइंट अकाउंट के लिए application कैसे लिखियेगा।
मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर मदद करेगी।
आप इस जानकारी को facebook ,twitter या अपने किसी दोस्त को भी share कर सकते है ,जिसको इस application की जरूरत हो।
और यदि आपको बैंक के लिए और application चाहिए। तो उसकी जानकारी मैंने निचे दिया हुआ है।
आप वहां से इसे प्राप्त कर सकते है।
धन्यवाद।
ये भी जाने :-
ये भी पढ़े -
- Joint Account Me Death Hone Par Application aur Jankari
- Hindi Me Application Kaise Likhe
- Joint Account Ko Single Account Me Change Kare
आपसे बात :-
मैं यहाँ पर joint account के लिए पत्नी का नाम डाला है ,यदि आप किसी और का नाम डालना चाहते है तो पत्नी के जगह में उसका नाम डाल सकते है। जैसे माँ ,बेटी ,इत्यादि।
जब आप बैंक जाये ,तो पैन कार्ड का zerox भी लेकर के जाये ,और एक address proof -जैसे Aadhar कार्ड भी लेकर जाये।
तो ये थी जानकारी की आप जॉइंट अकाउंट के लिए application कैसे लिखियेगा।
मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर मदद करेगी।
आप इस जानकारी को facebook ,twitter या अपने किसी दोस्त को भी share कर सकते है ,जिसको इस application की जरूरत हो।
और यदि आपको बैंक के लिए और application चाहिए। तो उसकी जानकारी मैंने निचे दिया हुआ है।
आप वहां से इसे प्राप्त कर सकते है।
धन्यवाद।
ये भी जाने :-
kya online apply nahi ho sakta hai
ReplyDeleteMera DSP ACCOUNT HAI USKO JOINT KAISE KARE
ReplyDeleteBranch me ja karke..
DeleteMera joint account h...mjhe wo account BSS Apne name se krna h...Uske liye aaplication kese likhe
ReplyDeleteMera joint account h...mjhe wo account BSS Apne name se krna h...Uske liye aaplication kese likhe
ReplyDeleteJoint Accound Single Ke naam se nahi hota hai. Usse aapko close karke , Naya account open karna hoga.
DeleteMera account meri mother ke sath jiont h vo muje apne name krvana h
ReplyDeleteJoint Accound Single Ke naam se nahi hota hai. Usse aapko close karke , Naya account open karna hoga.
DeleteSingle account करने के लिए
ReplyDeleteIske liye hmne application likh diya hai...
DeleteAap ye padhe...
http://www.anekroop.com/2018/11/joint-account-single-account-convert.html
sir , hmara naam drona nag hai aur hamari maa ka naam sheela nag and bhai ka naam yogesh nag hai ,,,hm tino logo ke 3 alag alag account sbi bank me hai ,,hme apne pita ji ke Provident fund ke paaiso ke liye ek joint aacount chahiye (hm tino logo ka ) iske liye ,, hm kya kaaren
ReplyDeleteMere bete ka joint account h uski maa k sath ladka school padta h 4 class me
ReplyDeleteMai account me se paise nhi nikal pa rha hu
Uski maa mere sath nhi h
Mujhe use school ka samaan dilwana h account SBI me h Mai kya karu jisse mujhe paise mil jay
Apne bete ko lekar bank jaye, wah sign karega to paise nikal jayenge...
ReplyDeleteApplication to withdraw and deposit money by either of two people from a joint account.
ReplyDeleteSir meri maa ka account Bank of India me h usme mujhe apne bhai ka joint karna hai lekin mere bhai ka account nhi h kya maa ke account me mera bhai ka naam joint ho sakta h
ReplyDeletePitaji bahut daru pita hai isliye main Jewish account kholna chahta hun iska upay Bata dijiye sar bank off India ka
ReplyDelete