नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है। आज हम सीखेंगे कि कैसे हम अपने बैंक अकाउंट का address बदल सकते है और इसके लिए किन -किन चीजों की जरूरत होती है। और home address change करने के लिए application कैसे लिखते है।
![]() |
bank home address change application |
.
Home Address कैसे change करे
यदि आप अपना home address यानि आप अपने खाते का पता बदलना चाहते है तो आपको 2 चीजों की जरूरत होती है।
1. Application
2. Proof of address
(यदि आप पता बदलना चाहते है तो उसका एक proof देना होगा।
जैसे :-आधार कार्ड ,बिजली बिल ,वोटर id ,राशन कार्ड इत्यादि। )
तो ये थी जानकारी कि home address change करने के लिए किन -किन चीजों की जरूरत होती है।
अब हम जानेंगे कि इसके लिए application कैसे लिखते है।
Home Address Change करने के लिए Application
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय - खाते का पता बदलने हेतु ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ।
मैं हाल ही में (पुराना पता ) से (नया पता ) में आ चूका हूँ। इसीलिये मुझे अपने खाते का पता बदलना है।
कृप्या आप मेरे खाते का पता जल्द से जल्द बदल दे । इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम - (अपना नाम लिखे )
A /C no. - (अकाउंट नंबर लिखे )
मो - (मोबाइल no )
दिनांक -
दिनांक -
(Sign करें )
आप इसका image भी प्राप्त कर सकते है।
Note- आप Application में दिनांक ऊपर या नीचे कहीं भी दे सकते हैं।
नोट :-
यदि आप ब्रांच जा रहे है तो proof of address का zerox copy के साथ साथ original copy भी लेकर जाये।
और ये applition जो मैंने आपके लिए लिखा है।
तो दोस्तों ये थी जानकारी कि home address कैसे change करे और इसके लिए किन -किन चीजों की जरुरत पड़ती है ,और पता बदलने के लिए application कैसे लिखते है।
यदि आपके किसी दोस्त ,परिजन को ये जानकारी मदद करेगी तो आप इस पोस्ट तो उनतक जरूर पहुंचाए।
इस पोस्ट को और लोगों तक जरूर share करे, जिससे की मुझे और काम करने की प्रेरणा मिल सके।और हमारे website को free में Subscribe करे।
धन्यवाद।
ये भी जाने :-
आप इसका image भी प्राप्त कर सकते है।
Note- आप Application में दिनांक ऊपर या नीचे कहीं भी दे सकते हैं।
नोट :-
यदि आप ब्रांच जा रहे है तो proof of address का zerox copy के साथ साथ original copy भी लेकर जाये।
और ये applition जो मैंने आपके लिए लिखा है।
तो दोस्तों ये थी जानकारी कि home address कैसे change करे और इसके लिए किन -किन चीजों की जरुरत पड़ती है ,और पता बदलने के लिए application कैसे लिखते है।
यदि आपके किसी दोस्त ,परिजन को ये जानकारी मदद करेगी तो आप इस पोस्ट तो उनतक जरूर पहुंचाए।
इस पोस्ट को और लोगों तक जरूर share करे, जिससे की मुझे और काम करने की प्रेरणा मिल सके।और हमारे website को free में Subscribe करे।
धन्यवाद।
ये भी जाने :-
Sir kitne Dino me change hota address please btao
ReplyDeleteVerizon naice
ReplyDeleteBank A/c ko close krane ke liye application kaise likhe
ReplyDeleteUske liye aap ye post padhe...
Deletehttp://www.anekroop.com/2016/07/sbi-jan-dhan-accountsaving-account-band.html