नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि बैंक में यदि हमें अपना आधार कार्ड link करवाना है तो उसके लिए हम application कैसे लिखेंगे।
मैंने इससे पहले भी बैंक में आधार कार्ड link करने की जानकारी दी थी। कि कैसे आप बैंक में अपना आधार कार्ड link कर पाएंगे। यदि आप ने नहीं पढ़ा है तो इसे जरूर एक बार पढ़े।
![]() |
bank me aadhar card link karne ke liye application |
.
Bank में Aadhar Card Link करने के लिए Application
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय - आधार कार्ड लिंक करने के लिए ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ ।
मुझे अपने खाते से अपना आधार कार्ड लिंक करवाना है , जिससे की मेरा खाता और भी सुरक्षित हो जाये ।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते के साथ मेरा आधार कार्ड का नंबर जोड़ दे । इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आधार कार्ड नंबर:-
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते के साथ मेरा आधार कार्ड का नंबर जोड़ दे । इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आधार कार्ड नंबर:-
आपका विश्वासी
नाम - (अपना नाम लिखे )
A /C no. - (अकाउंट नंबर लिखे )
मो - (मोबाइल no )
दिनांक -
दिनांक -
(Sign करें )
आप इस application की फोटो भी देख सकते हैं।
Note- आप Application में दिनांक ऊपर या नीचे कहीं भी दे सकते हैं।
Note :- Bank में Aadhar Card Link करने के लिए
आज के समय में आधार कार्ड को link करवाना बोहोत जरूरी हो गया है। इससे आपका account safe हो जाता है , और आप इससे कई सारे सरकार के आयोजना के फायदे भी ले पाएंगे।
मैंने पहले भी इसके फायदे के बारे में बता चुका हूँ। आप इसे नीचे में दिए लिंक से पढ़ सकते हैं।
- Aadhar Card Se Ho Rahe Durupayog Ke Bare Me Jane
- Bank Me Aadhar Card Jodne Ke Fayde
- Bank Account Reopen Karne Ke Liye Application
- Checkbook Kaise Issue Karte Hai
और हमारे website को free में Subscribe करे।
धन्यवाद।
Central Bank of India
ReplyDeleteREG 3819785828
Plz sir mobile number link 9118885795
ReplyDeleteBob please sir my account to mobile no link please link this my account no and aadhar cards'
ReplyDeleteSbi aadhar link Karana hai
ReplyDeleteAadhar Card link karna hai
ReplyDelete