नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे Transaction Password के बारे में। ये transaction password क्या होता है। Transaction Password हमें कैसे मिलेगा , और इसके लिए हम application कैसे लिखेंगे। तो चलिए इसके बारे में जानते है , पूरी जानकारी के लिए आप इस post को जरूर अंत तक पढ़े।
![]() |
Transaction Password Ke Liye Application |
.
इस post के लिए फरमाईश हमारे एक user ने comment करके किया है - मैं उसको धन्यवाद करता हूँ , जिनकी वजह से और लोगों को भी जानकारी मिल पायेगी।Transaction Password क्या होता है ?
Internet के द्वारा जब कोई net banking के लिए apply करता है। तो ऐसे में उसे 2 steps follow करने होते है।
पहले step में internet के द्वारा account details दिया जाता है। जिसको भरने के बाद आप अपने account की जानकारी जान पाते है , बिना बैंक गए।
जैसे - मेरे account में कितने पैसे है ? कब कितना पैसा आया है , गया है ? अपना नाम , उम्र इत्यादि details बदल सकते है। लेकिन पैसों का लेन -देन नहीं कर सकते हैं।
और step -2 में यदि आप पैसों का लेन - देन करना चाहते है तो उसके लिए आपको बैंक जाना होगा और एक form भरना होगा , और एक application देनी होगी।
जिसके बाद आपको transaction password दिया जायेगा और फिर आप पैसों का लेन - देन internet के द्वारा कर पाएंगे।
Transaction Password के लिए Application
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय - लेन देन (ट्रांज़ैक्शन ) के पासवर्ड हेतु ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ।
मैं अपने खाते के साथ नेट बैंकिंग की सुविधा का लाभ ले रहा हूँ लेकिन पैसों का लेन -देन नहीं कर पा रहा हूँ। जिससे की मुझे बोहोत परेशानी हो रही है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप पैसों के लेन -देन के लिए ट्रांज़ैक्शन पासवर्ड देने की कृपया प्रदान करे । इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप पैसों के लेन -देन के लिए ट्रांज़ैक्शन पासवर्ड देने की कृपया प्रदान करे । इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
आपका विश्वासी।
नाम - (अपना नाम लिखे )
A /C no. - (अकाउंट नंबर लिखे )
मो - (मोबाइल no )
दिनांक - ( )
दिनांक - ( )
(Sign करें )
आप इस application का image भी प्राप्त कर सकते है।
Note- आप Application में दिनांक ऊपर या नीचे कहीं भी दे सकते हैं।
तो दोस्तों यह थी जानकारी transaction password के बारे में और उसके application के बारे में। मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर मदद करेगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें जरूर comment करके बताये।
और इस post को अपने दोस्तों , रिश्तेदारों तक share करे ताकि उन्हें भी लाभ मिल सके।और हमारे website को free में Subscribe करे।
धन्यवाद।
आप इस application का image भी प्राप्त कर सकते है।
Note- आप Application में दिनांक ऊपर या नीचे कहीं भी दे सकते हैं।
तो दोस्तों यह थी जानकारी transaction password के बारे में और उसके application के बारे में। मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर मदद करेगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें जरूर comment करके बताये।
- Net Banking Apply Karne Ke Liye Application
- Net Banking Stop Karne Ke Liye Application
- Net Banking Hold hone par Jankari aur Application
और इस post को अपने दोस्तों , रिश्तेदारों तक share करे ताकि उन्हें भी लाभ मिल सके।और हमारे website को free में Subscribe करे।
धन्यवाद।