ATM गुम जाने की Application


नमस्कार दोस्तों आपका Anekroop में स्वागत है।आज हम बात करेंगे एटीएम के गुम होने पर जानकारी के बारे में और उसके लिए एप्लीकेशन के बारे में।
तो यदि आपका एटीएम खो गया है तो आपको इस पोस्ट को जरूर पढ़ना चाहिए , इसमे हमने एटीएम खोने पर क्या करना चाहिए और कैसे करना चाहिए उससे संबंधित जानकारी दी है।

.Atm gum jane ki application

एटीएम खो जाने / गुम होने पर क्या करे?

यदि आपका एटीएम कहीं पर खो जाता है तो यह बड़ी समस्या है। ऐसी स्थिति में आपको उसे तुरंत बंद कर देना चाहिए।
एटीएम को बंद करने के लिए अपने बैंक के कस्टमर अधिकारी से बात करके या डायरेक्ट बैंक में जाकर के भी बंद कर सकते हैं।
सबसे आसान कस्टमर अधिकारी से बात करके बन्द कर दें। हरेक बैंक का अपना -अपना सर्विस tollfree नंबर होता है- SBI का नंबर है -18004253800

इस नंबर पर कॉल करने पर आप अपनी एटीएम गुम होने की शिकायत दर्ज कराए फिर वे आपके एटीएम को बंद कर देंगे।
यह आसान और जल्दी हो जाता है इसीलिए मैं आपको यहीं से एटीएम बन्द करने का सुझाव दूंगा।

एटीएम बन्द करने के लिए वे आपसे आपके एकाउंट डिटेल्स पूछेंगे - जैसे - खाता किसके नाम से है? एकाउंट नंबर क्या है? तो आप अपने साथ पासबुक लेकर के बैठे और अपना एटीएम जल्द से जल्द बंद करवा लें।

और यदि आप ब्रांच में जाकर के अपना एटीएम बंद करवाना चाहते है तो वह भी आप कर सकते है-
उसके लिए आपको एक एप्लीकेशन देना होगा फिर वे आपके एटीएम को बंद करके आपको एक नया एटीएम कार्ड देंगे।


एटीएम गुम जाने की एप्लीकेशन 

सेवा में ,
                 श्रीमान शाखा प्रबंधक 
                 (बैंक का नाम , पता )
                 विषय - ATM गुम जाने पर आवेदन। 
                 महाशय ,
                                सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। कल बाजार से आते वक्त कहीं रास्ते मे मेरी एटीएम खो गई और बोहोत ढूंढने पर भी नही मिली । मुझे भय है कहीं मेरी एटीएम से कोई पैसे ना निकाल ले।
                                                   अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे खाते का एटीएम बंद करवा दे और मुझे एक नया एटीएम देने की कृपया प्रदान करें।  इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी

  नाम           - (अपना नाम लिखे )
  A /C  no.    - (अकाउंट नंबर लिखे )
  ATM No    -
  मो               - (मोबाइल no  )
 दिनांक         -    
     (Sign करें )

आप इस एप्लीकेशन का फोटो भी निचे से प्राप्त कर सकते हैं।.

.atm kho jane par application


 
नोट- एप्लीकेशन देने के बाद 7 दिनों के अंदर आपको नया एटीएम दे दिया जाएगा ( यदि आप sbi के customer है तो ) इस एप्लीकेशन के साथ एक और फॉर्म भी भरना होता है जो कि आपको ब्रांच से मिल जाएगी जिसमे आपको अपना एकाउंट details देना होता है तो आप अपने साथ बैंक पासबुक लेकर के जरूर जाए।

तो दोस्तों यह थी जानकारी एटीएम गुम होने की एप्लीकेशन के बारे में और उससे संबंधित जानकारी के बारे में । मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी जरूर मदद करेगी।यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमे comment करके जरूर बताएं और किसी और विषय पर एप्लीकेशन चाहते है तो वह भी बताए हम आपके लिए जरूर लिखेंगे।


और इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक फेसबुक , watsapp में जरूर शेयर करे ताकि औरों को भी मदद मिल सके।
धन्यवाद।

Share this


EmoticonEmoticon