Pubg Game खेलने से नुकसान


नमस्कार दोस्तों आपका Anekroop में स्वागत है। आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे Pubg game खेलने से नुकसान के बारे में। इस पोस्ट की जानकारी सभी युवाओं को मद्दे नज़र रखकर दिया जा रहा है, यदि आप भी Pubg game खेलते हैं तो आपको भी यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए।

Pubg game khelne se nuksan
Pubg game khelne se nuksan
.
#1 Pubg game खेलना एक नशा बनते जा रही है।

Game खेलना कोई बुरी बात नही है लेकिन ये युवाओं को अपनी तरफ प्रभावित कर रही है, उसे addicted बना रही है, जिससे कि युवा Pubg game खेलने के बिना नहीं रह पा रहे है।

जहां इस उम्र में अपने जीवन को उज्ज्वल बनाने की कोसिस को छोड़कर सारा समय game खेलने में बर्बाद कर रहे हैं।

यदि औसत निकाला जाए तो 60-70% युवा आज इसके शिकार हैं, और यह दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है।
       जैसे दारू , गुटखा, सिगरेट आपके शरीर के लिए हानिकारक है वैसे ही Pubg game की लत आपके वर्तमान और भविष्य दोनों के लिए हानिकारक है।

#2 मानसिक रूप में कमजोर होना और सोचने का नज़रिया बदलना।

मानसिक रूप में कमजोर होना यानि गलत दिशा में बुद्धि को ले जाना। Pubg game में जहाँ मरने और मारने की बात आती है तो बुद्धि उसी चीज़ को recall करती है और जब बार-बार बुद्धि किसी चीज़ को याद करती है तो वह संस्कार बन जाती है।

इससे व्यक्ति के सोचने का नज़रिया और कार्य दोनो बदल जाता है, कभी भी वह मर्डर के बारे में सुनेगा तो वह चोंकेगा नहीं बल्कि वह तो सिर्फ मर्डर के बारे में ही सोचेगा।

Que- यदि आप भी Pubg खेलते हैं तो ये सच-सच बताएं कि आप रात में Pubg game के सपने नहीं देखते?

हमने इतने kill किये ,हम यहां यहां गए इत्यादि।
तो ये सब क्या है ? ये आपके जीवन मे उत्तर चुका है।

उदाहरण- मेरे घर के बगल में एक लड़का है वह सोता है तो रात में बोलता है - बंदा बंदा बंदा ( यानि हमारे भाषा मे दुश्मन)
उसके parents बोहोत परेशान हैं, वह स्कूल बोहोत कम जाता है और हमेशा Pubg game खेलते ही रहता है।


#3 बच्चों में शारीरिक विकाश ना होना।

अब बच्चा दिन भर घर मे बैठकर game खेलेगा तो लाजमी है कि उसका शरीर का विकाश कम होगा।

शारीरिक खेल जैसे - फुटबॉल , क्रिकेट से बच्चों का शारीरिक विकाश होता है- इन खेलों में खेल का खेल और exercise भी हो जाती है।
और ऐसे बच्चे जो शारीरिक व्यायाम नहीं करते हैं वह जल्दी बीमार हो जाते हैं।

#4 Pubg game में पैसों की बरदारी।

अपने दोस्तों को दिखाने के लिए नए-नए कपड़े खरीदना, RP बढ़ाना, जिसके लिए पैसों की बर्बादी होती है।

मोबाइल डेटा के लिए तो अलग से पैसे लगते ही हैं लेकिन ऐसे बच्चों के लिए 1.5 GB भी कम पड़ जाती है। वह फिर recharge करके game खेलते हैं।

Pubg game काफी बड़ा है तो उसके लिए महंगे मोबाइल की जिद करते हैं और इस तरह कई प्रकार से पैसों की बर्बादी होती है।

#5 घर वाले, मित्र, संबंधी को समय नहीं दे पाते।

Game खेलते यदि घर वाले कोई काम कह देते तो जैसे तूफान आ गया हो, बच्चों में चिड़चिड़ापन आ जाती है।

बच्चें जब अपने दोस्तों से भी मिलते हैं तो Pubg game की बात ज्यादा होती है। ऐसे तो कम ही अपने मित्रों से मिलते हैं।

और यदि किसी संबंधी के पास काम के लिए जाना पड़े तो वहां भी शुरू हो जाते हैं उन्हें भी समय नहीं देते हैं।


#6 बच्चों की मौत होना

यह सबसे अहम बात है अबतक 4 बच्चों की Pubg game खेलने से heart attack से मौत हो चुकी है और एक बच्चा मोबाइल ना मिलने पर फांसी में लटक करके जान दे दिया है।

Pubg game के लिए घर वालों से लड़ाई तो आम बात हो गयी है अब पुलिस में रिपोर्ट भी pubg के संबंध में बोहोत आने लगे हैं।

तो इस प्रकार Pubg game के नुकसान बोहोत ज्यादा हैं इसके और भी नुकसान हो सकते हैं जो आगे चलकर पता चलेगी, आज के लिए बस इतना ही।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो सतर्क हो जाये और Pubg game खेलना छोड़ दें या कम कर दें।


इस जानकारी को अपने दोस्तों तक share करें , इसे facebook , watsapp में भी share करें ताकि बच्चों का भविष्य बच सके।
अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बोहोत बोहोत धन्यवाद।

Share this

1 टिप्पणी


EmoticonEmoticon