जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए मित्र को पत्र

नमस्कार दोस्तों Anek Roop में आपका स्वागत है। आज हम 'जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए मित्र को पत्र' लिखना सीखेंगे। और हम कुछ निमंत्रण पत्र हिंदी और English में लिखेंगे। ताकि अगली बार आप अपने मित्र को अपने जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के निमंत्रण पत्र लिख सके। 

जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए मित्र को पत्र
जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए मित्र को पत्र 

इस आर्टिकल में आप जानेंगे-

  • निमंत्रण  पत्र लिखने की शैली 
  • जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए मित्र को पत्र 
  • Letter to a friend inviting him to a birthday party 

निमंत्रण पत्र लिखने की शैली 


निमंत्रण पत्र आप उन लोगो को लिखते है जिनसे आपका कुछ न कुछ रिश्ता-नाता हो। इसी रिश्ते-नाते की वजह से निमंत्रण पत्र एक व्यक्तिगत पत्र का प्रकार है जो की अनौपचारिक पत्र के अंतरगर्त आता है। 
निमंत्रण पत्र लिखते समय रखे कुछ विशेष बातों का ध्यान-
  • निमंत्रण पत्र ज्यादा शब्दों में नहीं लिखा जाता है। 
  • जिस किसी भी सेलिब्रेशन के लिए आप निमंत्रण पत्र लिख रहे है उस बारे में अवश्य विस्तार से अपनी बातो को शेयर करे। 
  • अपनी बातो को लिखने के बाद उस व्यक्ति को अपने सेरेमनी में आने का आग्रह करे। 
इसे भी पढ़े-

जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने  के लिए मित्र को पत्र-I 


भुवनेश्वर,

14 जुलाई 2021 

प्रिय सोमेश,
  
आशा करता हूँ की तुम वहाँ ठीक होंगे और तुम्हारे माता-पिता स्वस्थ्य होंगे। मुझे आज यह पत्र लिखते हुए बहुत उत्सुकता हो रही है की आज से ठीक 18 दिनों के बाद मैं 18 वर्ष का हो जाऊंगा। 

और अपने इस 18वीं जन्मदिवस पर मैंने एक पार्टी रखी है जिसमे मैंने अपने सभी मित्रों और कुछ रिश्तेदारों को भी बुलाया है। और अब तुम्हे भी बुला रहा हूँ। मेरा तुमसे यह आग्रह है की तुम 2 अगस्त को मेरे घर जरूर आना ताकि हम धूम-धाम से जन्मदिन पार्टी को मना सके। मुझे यह उम्मीद यह की तुम मेरा यह निमंत्रण स्वीकार करोगे और मेरे जन्मदिन पर अवश्य आओगे। 

तुम्हारा प्रिय मित्र 
         राजेश 

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है

जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने  के लिए मित्र को पत्र-I
जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए मित्र को पत्र -I


Letter to a friend inviting him to a birthday party -I


Bhubaneswar,

14 July 2021

Dear Somesh,
  
I hope that you will be fine there and your parents will be healthy. I am very anxious writing this letter today that after 18 days from now I will be 18 years old.

And on this 18th birthday, I have held a party, to which I have invited all my friends and some relatives. And now I am also calling you. I request you to come to my house on August 2 so that we can celebrate the birthday party with great pomp and show. I hope that you will accept this invitation and will come on my birthday.

Your dear friend
         Rajesh

You can get the photo of this letter.

Letter to a friend inviting him to a birthday party -I
Letter to a friend inviting him to a birthday party -I




जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए मित्र को पत्र -II 


मुंबई, 

30 अगस्त 2021 

प्रिय राहुल,
 
आशा करता हूँ की तुम वहाँ कुशल-मंगल होंगे। तथा नौकरी प्राप्त करने की तैयारी जोरो-सोरो से चल रही होगी। यहाँ भी मेरे 21वे जन्मदिन की तैयारी भी जोरो-सोरो से चल रही है। 

क्योकि आज से ठीक 4 दिनों के बाद मैं 21 साल का हो जाऊंगा। मैं भी अपने जन्मदिन के पार्टी के तैयारी में लगा हुआ हूँ और सभी को अपने जन्मदिवस पर आमंत्रित कर रहा हूँ। मेरा तुमसे भी यही आग्रह है की तुम मेरे जन्मदिवस पर आओ ताकि हम सभी दोस्त मिलकर जन्मदिन की पार्टी को मना सके। मुझे यह पूरी उम्मीद है की तुम 3 सितम्बर को मोहाली जरूर आओगे। 
 
तुम्हारा प्रिय मित्र 
        अनुराग 

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है। 

जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए मित्र को पत्र-II
जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए मित्र को पत्र-II


Letter to a friend inviting him to a birthday party -II


Mumbai,

30 August 2021

Dear Rahul,
 
I hope that you will be well-mannered there. And the preparation to get the job will be going on from Zoro-Soro. Here, preparations for my 21st birthday are also going on from Zoro-Soro.

Because exactly 4 days from today, I will be 21 years old. I am also preparing for my birthday party and invite everyone on my birthday. I also request you to come on my birthday so that all our friends can celebrate the birthday party together. I sincerely hope that you will definitely come to Mohali on 3 September.
 
Your dear friend
        Anurag

 You can get the photo of this letter.

Letter to a friend inviting him to a birthday party-
Letter to a friend inviting him to a birthday party -II



जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए मित्र को पत्र -III 


मोहाली,

3 सितम्बर 2021 

प्रिय साकेत,

आशा करता हूँ की तुम वहां ठीक होंगे और तुम्हारी स्वस्थ्य भी ठीक होगी और अपने पढाई को पूरी लगन से कर रहे होंगे। ठीक 5 दिनों के बड़ा मेरे छोटे भाई का जन्मदिन है। 

इसलिए हमने मंगलवार को एक जन्मदिन पार्टी रखा है। जिसमे सभी सगे-सम्बन्धियों, मित्रों को आमंत्रित किया गया है। इस पार्टी में तुम भी सादर आमंत्रित हो। तुम उस दिन ठीक समय पर चौटाला हमारे घर पर आ जाना। मुझे उम्मीद है की तुम इस आमंत्रण को स्वीकार करोगे। 

तुम्हारा प्रिय मित्र 
        अंकित  
आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है। 


जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए मित्र को पत्र-III
जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए मित्र को पत्र-III


Letter to a friend inviting him to a birthday party-III


Mohali,

3 September 2021

Dear Saket,

I hope that you will be fine there and your health will also be fine and you will be doing your studies diligently. Exactly after 5 days is my younger brother's birthday.

So we have a birthday party on Tuesday. In which all relatives, friends have been invited. You are also cordially invited to this party. Chautala comes to our house at the right time that day. I hope you accept this invitation.

Your dear friend
        Ankit

You can get the photo of this letter.

Letter to a friend inviting him to a birthday party-III
Letter to a friend inviting him to a birthday party-III


इसे भी पढ़े-

आशा करता हूँ अब आप आसानी से 'जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए अपने मित्र को पत्र' सकते है। यदि पत्र लिखने अभी भी कोई दिक्कत है तो उसे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछे। 

यदि यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। 

धन्यवाद!

Share this


EmoticonEmoticon