मित्र की सफ़लता पर बधाई पत्र लिखें

 नमस्कार दोस्तों Anek Roop में आपका स्वागत है। आज का हमारा विषय है की 'मित्र की सफ़लता पर बधाई पत्र कैसे लिखे ?' हालांकि सफ़लता पर बधाई पत्र लिखना कोई हार्ड वर्क नहीं है क्योंकि यह बिलकुल वैसे ही है जब आप किसी को व्हाट्सप्प, फेसबुक या इंस्टा पर congratulation message भेजते है। बस आपको पत्र लिखते समय कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है। जिसके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे। 

Letter to friend congratulating him on his success को हिंदी और English दोनों भाषाओं में लिखना सीखेंगे। ताकि अगली बार आपको मित्र की सफलता पर बधाई पत्र लिखना हो तो आप आसानी से लिख सके। 

mitra ki safalta par badhai patra likhe
मित्र की सफ़लता पर बधाई पत्र लिखें 


इस आर्टिकल में आप सीखेंगे-

  • बधाई पत्र लिखने के कुछ टिप्स 
  • मित्र की सफ़लता पर बधाई पत्र लिखे 
  • Write a letter to friend congratulating him on his success 

 बधाई पत्र  लिखने के टिप्स 

आप किसी को बधाई पत्र तभी लिखते है जिन्हे आप कुछ दिनों या एक लम्बे अर्शे से जान रहे हो (या अपने फॅमिली मेंबर को भी बधाई  पत्र लिखा जाता है। ). बधाई पत्र लिखने से पहले इन दो बातो को अवश्य ध्यान में रखे और इसी के आधार पर पत्र लिखे -

  1. मान लीजिए की आप जिसे पत्र लिख रहे है उसे आप कुछ समय से जान रहे है और आप यह जानते है की उसक/उसकी एम्बिशन (उद्देश्य) क्या है ? या वो क्या करना चाह रहा है ?
  2. जिस व्यक्ति को आप जानते है उसने अपने उद्देश्य को पूरा किया। और आपको इसकी खबर मिली 
 जब आप पत्र लिखे तो इन बातो को बताये और बधाई दे और उससे उसके भविष्य के बारे शुभकामनाय दे। 

इसे भी पढ़े-

मित्र की सफ़लता पर बधाई पत्र लिखे-I 


भोपाल, 

22 जुलाई 2021 

प्रिय गोपाल, 
       आज सुबह जब मैंने पढ़ने के लिए जब अख़बार उठाया तो देखकर मानों मैं चौक सा गया। फ्रंट पेज में था '12वीं साइंस स्ट्रीम से गोपाल बने स्टेट टोपर' वो अक्षर जैसे पेज पर चमक रहे थे। 

जब पिछली बार हमारी बात-चित हुई थी तुम्हारी परीक्षा की तैयारी लगन के साथ देखकर मैं समझ गया था की इस बार तुम जरूर कुछ अच्छा करोगे। हलाकि तुमने यह सब कुछ अपनी कड़ी मेहनत और अनुसासन के बल पर किया। मुझे यह पूरी उम्मीद है की तुम्हारे पिताजी भी अत्यंत खुश हुए होंगे इस खुश होने वाले खबर को सुनकर। 

जैसे की तुमने बताया था की तुम एक रसायनशास्त्री बनना चाहते हो। अब 12वीं के पुरे हो जाने के बाद तुम अपने इस  लक्ष्य की तयारी करना शुरू कर दोगे। और अपने मेहनत के बल पर तुम एक दिन जरूर रसायनशास्त्री बनोगे और विज्ञान के अनसुलझे रहस्यों को सुलझाकर दुनिया में नाम कमाओगे। मेरी शुभकामनाय  तुम्हारे साथ रहेंगी। 

तुम्हारा प्रिय मित्र 
        राकेश 

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।

मित्र की सफ़लता पर बधाई पत्र लिखें
मित्र की सफ़लता पर बधाई पत्र लिखें - I



मित्र की सफलता पर बधाई पत्र लिखे-II 


इंद्रप्रस्थ,

25 अगस्त, 2021 

प्रिय राज,
     पिछले कुछ वर्षो से हमारा राज्य क्रिकेट में एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीता। पर इस बार तुम्हारे शतक ने हारे हुए मैच को जीतकर हमे ट्रॉफी दिलवा ही दिया। इस कार्य के लिए तुम्हारी जितनी प्रसंसा करे उतनी ही कम है। 

जब तुम स्कूल में क्रिकेट खेला करते थे तो दूसरे स्कूल के बल्लेबाजों को अपने सामने टिकने ही  नहीं देते थे। इसी को देखकर कई लोग उसी समय यह कहना शुरू कर दिए थे की तुम एक जरूर स्टेट लेवल पर खेलोगे। यह बहुत ख़ुशी की बात है की अब तुम्हारा चयन नेशनल टीम में भी हो गया है।

हम लोगो की बस यही इच्छा रहेगी तुम नेशनल टीम में भी अच्छा खेलो और अपने देश के साथ-साथ अपने पिता का नाम रौशन करो। 
 
तुम्हारा प्रिय मित्र,
        ओम  
आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है। 

मित्र की सफ़लता पर बधाई पत्र लिखें
मित्र की सफ़लता पर बधाई पत्र लिखें -II



Write a letter to friend congratulating him on his success - I 


Bhopal,

22 July 2021

Dear Gopal,
       When I picked up the newspaper to read this morning, seeing as if I went to the square. In the front page was 'State Science Topper from 12th Science Stream' Those characters were shining on the page.

When we had a discussion last time, looking at your exam preparation diligently, I understood that you will definitely do something good this time. However, you did all this on the strength of your hard work and research. I sincerely hope that your father too must have been very happy to hear this happy news.

Like you said that you want to become a chemist. Now after the 12th is over, you will start preparing for this goal. And on the strength of your hard work, you will one day become a chemist and solve the unsolved mysteries of science and make a name in the world. My best wishes will be with you

Your dear friend
        Rakesh

You can get the photo of this letter.

मित्र की सफ़लता पर बधाई पत्र लिखें
Letter to a friend congratulating hin on his success-I



Write a letter to friend congratulating him on his success - II



Indraprastha,

25 August 2021

Dear Raj,
     For the last few years, our state has not won the trophy even once in cricket. But this time your century won us the trophy and won us the trophy. The more you praise for this task, the less.

When you played cricket in school, you would not let other schools' batsmen stand in front of you. Seeing this, many people started saying at the same time that you will definitely play at a state level. It is a matter of great pleasure that now you have been selected for the national team as well.

We of the people will only wish that you play well in the national team and illuminate your father's name along with your country.
 
Your dear friend
        Om

You can get the photo of this letter.

मित्र की सफ़लता पर बधाई पत्र लिखें
Letter to a friend congratulating him on his success-II

इसे भी पढ़े-

आशा करता हूँ की अब आपको मित्र की सफ़लता पर बधाई पत्र लिखने में कोई परेशानी नहीं आएगी। लेकिन यदि अभी भी यदि कोई परेशानी है तो उसे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछे। और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। 
धन्यवाद !

Share this


EmoticonEmoticon