Death Leave Application in Hindi English

  

कभी ना कभी हमारे जीवन में ऐसा मौका आता है, जब  परिवार में अचानक से किसी का देहांत हो जाता है। उस समय परिवार को संभालने के लिए अपने लोगों की जरूरत होती है। क्योंकि ऐसे समय में अपनों का साथ ही गम के समय को कम कर सकता है। अगर आप छात्र या कर्मचारी है, तो अचानक से हुई ऐसी दुर्घटना मे आपको अवकाश की आवश्यकता पड़ सकती है। और इसी के सम्बन्ध में हमारा ये आज का पोस्ट है , जिसका नाम है :- (Death Leave Application in Hindi English)

इस तरह की एप्लीकेशन ऑफिस या स्कूल को आकस्मिक निधन की सूचना देने के लिए जरूरी होती है। इस एप्लीकेशन में वह कारण लिखने होते हैं,जो आपको Death Leave application लेने के लिए जरूरी होते हैं। आइये आज की पोस्ट में हम आपको Death Leave application in Hindi English के बारे में विस्तार से जानकारी देते है।


Death Leave application पर जरूरी बातें :-

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मृत्यु ही शोक के लिए छुट्टी मांगने पर आपके आवेदन पत्र में कुछ महत्वपूर्ण बिंदु अनिवार्य रूप से होने चाहिए। जिनके बिना आपकी एप्लीकेशन स्वीकार नहीं की जाएगी। आइए एक-एक करके इन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को यह बात ध्यान रखनी है, कि Death Leave application की भाषा ऑफिशियल होनी चाहिए। यानी  ऐसा लगना चाहिए कि आप ऑफिस के लिए लिख रहे हैं। यह भाषा आम बोलचाल से अलग होती है।
  • साथ ही यह भाषा विनम्र अनुरोध के रूप में होनी चाहिए। जैसा हम अपने बड़ों से विनम्र स्वभाव रखते हैं, वैसा ही इसमें संस्था के प्रमुख व स्कूल के प्रिंसिपल सेअनुरोध किया होना चाहिए।
  • Death Leave application मेउम्मीदवारों को पूरा कारण स्पष्ट रूप से लिखना चाहिए, कि उनको छुट्टी किस वजह से चाहिए। जैसे मेरे परिवार में दादा जी की मृत्यु हो गई है।
  • इसके अलावा Death Leave application के अंत में अपने हस्ताक्षर जरूर करें। अगर आप छात्र हैं, तो अपने हस्ताक्षर के नीचे, अपने माता-पिता के हस्ताक्षर भी करवाएं।

Samples of Death Leave application in Hindi

आइए अब हम आपको Death Leave application का sample  देते हैं। ताकि आप  इसी तरह से परिवार में मृत्यु होने पर छुट्टी के लिए आवेदन पत्र आसानी से लिख सकें।


Death Leave Application in Hindi 

सेवा में,

श्रीमान मैनेजर साहब

कम्पनी का नाम , पता

दिनांक :-

विषय: अवकाश स्वीकृति हेतु प्रार्थना पत्र।

आदरणीय महोदय/महोदया,

इस पत्र के माध्यम से आपको अवगत कराना है कि मेरे/मेरी (..रिश्तेदार का नाम..) का निधन (..आज/पिछले दिन..) हो गया है। इस घटना से मेरा परिवार शोक में डूबा है। अंतिम संस्कार (स्थान का नाम) में आयोजित किया जाएगा।

अतः आपसे विनम्रअनुरोध है कि कृपया मुझे  दिनांक  (प्रारंभ तिथि) से (अंतिम तिथि) तक छुट्टी देने की कृपा करें ताकि मैं अंतिम संस्कार में शामिल हो मृतक के प्रति अपना कर्तव्य पुरा कर सकूँ। छुट्टी के दौरान मुझसे मेरे (व्यक्तिगत नंबर/ईमेल पते) पर संपर्क की जा सकती है।

धन्यवाद।

आपका विश्वासी,

(हस्ताक्षर)

भेजने वाले का नाम -

पद-

व्यक्तिगत मो. नंबर


Image :-Death Leave Application in Hindi

Death Leave Application in Hindi
Death Leave Application in Hindi



Death Leave Application in English 

To,

The Manager

Company Name , Address

Date :-

Subject: Application for leave sanction.

Respected Sir/Ma'am,

Through this letter I inform that my/my (..relative name..) has passed away (..today/past day..). My family is deeply saddened by this incident. The funeral will be held at (name of the place).

Therefore, it is a humble request to you that please kindly grant me leave from .....day (start date) to (end date) so that I can attend the last rites and fulfill my duty towards the deceased. I can be contacted at my (personal number/email address) during leave.

Thank you.

Yours faithfully,

Sender's name,

Designation,

Personal Mb. Number-


Image :- Death Leave Application in English

Death Leave Application in English
 Death Leave Application in English


 मृत्यु होने पर अवकाश हेतु आवेदन पत्र

सेवा में,

सोमेन्द्रतोमर,

प्रबंधक एच.आर,

XYZ कंपनी ली.,

नार्थ दिल्ली.

दिनांक 11.08.2023

विषय: शोक अवकाश के संबंध में।

महाशय,

अफसोस के साथ मुझे आपको सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पिता का कल रात निधन हो गया। वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे (अपने वास्तविक कारण का उल्लेख करें)। मैंने अपने पूरे जीवन में जो कुछ भी सीखा है वह उनकी उपस्थिति के कारण संभव हो सका है। वह अब हमारे बीच नहीं हैं। शवयात्रा आज शाम पूर्वी रॉठानी, बागपत के मेरे गांव में होगा।

अतः आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मुझे 15 दिन (11-08-23 से 23-08-23 ) तक का अवकाश देने की कृपा करें ताकि मैं अपने पिता का अंतिम संस्कार कर उनके प्रति अपना दायित्व पुरा कर सकूँ।

धन्यवाद।

आपका विश्वासी,

मनोज सिंह,

सहायक प्रबंधक,

XYZ कंपनी ली., (नार्थ दिल्ली )

मो. नंबर.


यह भी जाने :-


Death Leave Application in English #2 

To,

Somendra Tomar,

Manager HR,

XYZ Co. Ltd. (North Delhi )

Date 11.08.2023

Subject: Regarding leave of condolence.

sir,

With regret I have to inform you that my father passed away last night. He was suffering from kidney ailment for a long time (mention your real reason). Whatever I have learned throughout my life has been made possible because of his presence. He is no longer with us. The funeral procession will take place this evening in my village of East Rothani, Baghpat.

Therefore, I request you to kindly grant me leave for 15 days (from 11-08-23 to 23-08-23) so that I can perform my last rites of my father and fulfill my obligation towards him.

Thank you.

Yours faithfully,

Manoj Singh,

Assistant manager,

XYZ Co. Ltd. (North Delhi)

Mo. Number.


Death Leave Application in Hindi To School By Parents

सेवा में,

प्रधानाचार्य / वर्ग-शिक्षक,

डी. ऐ. वी. स्कूल, (शताब्दीनगर, मेरठ )

दिनांक 15.05.2023

विषय: मेरे पुत्र के लिए छुट्टी के संबंध में।

श्रीमान,

गहरे दुःख के साथ आपको सूचित कर रही हूँ कि मेरे पति के भाई का निधन हो गया है। वह मेरे बेटे के सबसे अच्छा चाचा थे। वे दोनों बहुत करीब थे और एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। ईश्वर उन्हें शांति दे।

अतः मैं आपसे विनती करती हूँ कि आप मेरे पुत्र, वर्ग 4-'c' के मनोज शर्मा, को 15 /5/ 2023 से 26/05/2023 तक 12 दिनों की छुट्टी देने की कृपा करें, ताकि हम गाँव जाकर अंतिम संस्कार में शामिल हो सकें।

आभारी,

(हस्ताक्षर)

श्रीमती रीता शर्मा,

माता- मनोज शर्मा,

क्रमांक- 28,

वर्ग - 4 'C'


Death Leave Application in English To School By Parents

To,

Principal / Class-Teacher,

D.A. V. Public School, (Shatabdi Nagar )

Date- 15.06.2023

Subject: Regarding leave for my son.

Sir,

It is with deep sadness that I inform you that my husband's brother has passed away. He was my son's best uncle. They were very close and loved each other very much. May God give them peace.

So I request you to kindly grant my son, Manoj Sharma of class 4-'C', 12 days leave from 15/6/ 2023 to 26/6/ 2023, so that we can go to the village and attend the last rites.

Thankful,

(Signature)

Mrs. Rita Sharma,

Mother- Manoj Sharma,

Roll No. 28,

class 4-'C'


Death Leave Application in Hindi #4

सेवा में

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

प्रेसीडेंसी स्कूल, मेरठ

दिनांक: XX-XX-XXXX

विषय: छुट्टी के लिए आवेदन

महोदय,

विनम्र निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों से मेरे पिताजी बुखार और वायरल फ्लू के संक्रमण से संक्रमित थे। अचानक से कल उनकी तबीयत खराब हो गई और उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। लेकिन डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन को मृत घोषित कर दिया।

यह मेरे परिवार वालों के लिए अपूरणीय क्षति है। लेकिन घर का बड़ा बेटा होने की वजह से, मुझे अभी कई जिम्मेदारी निभानी है।

इसलिए मैं 10 दिनों तक विद्यालय नहीं आ पाऊंगा। इसलिए कृपया मुझे (आवश्यक अवकाश दिवस की संख्या) दिनों की छुट्टी (आरंभ तिथि) से (समाप्ति तिथि) तक  प्रदान करें।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

(आपका नाम)

कक्षा -

अनुक्रमांक -


Death Leave Application in English #4 

To

Mr. Principal

Presidency School, (Meerut)

Date: XX-XX-XXXX

Subject: Application for leave

Sir,

Humble request that since last few days my father was infected with fever and viral flu infection. Suddenly yesterday his health deteriorated and he had to be admitted to the district hospital. But the doctors declared him brought dead during treatment.

This is an irreparable loss to my family members. But being the eldest son of the house, I still have many responsibilities to shoulder.

So I will not be able to come to school for 10 days. So please give me (number of holidays required) days off (start date) to (end date).

Your obedient disciple,

(Your name)

Class -

Roll No -


Note :-

  • जब भी आपके घर या परिवार में अचानक से किसी की मृत्यु हो जाती है। तो उस समय आपको अपने परिजनों के पास जाना पड़ता है। अगर आप जिस भी संस्था में नौकरी करते हैं या स्कूल में पढ़ते हैं,तो उनको इस बारे में जानकारी अवश्य दें। ताकि आपको वे संस्था नौकरी या स्कूल से ना निकाले।
  • Death leave application लिखने से आप वेतन काटने से बच जाते हैं। क्योंकि अगर आप काम नहीं करेंगे तो आपको वेतन नहीं दिया जाएगा।लेकिन जब आप पहले से संस्था को अपना कारण बता देते हैं, तो फिर आपका वेतन नहीं काटा जाता है।

तो दोस्तों यह थी जानकारी ( Death Leave Application in Hindi English ) के बारे में। मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी , यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये , यदि किसी अन्य विषय पर आवेदन पत्र चाहते है तो वो भी बताये , हम आपके लिए जरूर लिखेंगे।


यह भी जाने :-


धन्यवाद।

Share this


EmoticonEmoticon