Lok Sabha Election 2024। BJP ने लोकसभा चुनाव को लेकर 195 सीटों पर घोषित किए कैंडिडेट

Daily blog

 BJP ने lok sabha elections को लेकर 195 सीटों पर घोषित किए कैंडिडेट। BJP lok sabha elections candidates list

BJP election candidate listLoksabha 2024 election Bjp candidates list

एक और बड़ी खबर आपको बता रहे हैं पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया गया है बीजेपी की तरफ से तो देखिए आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पहले से ही पूरी तैयारी की जा रही है और इस तैयारी में यह सबसे बड़ा और पहला कदम वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उम्मीदवार होंगे नोएडा से महेश शर्मा ।

उम्मीदवार होंगे गोरखपुर से रवि किशन उम्मीदवार के तौर पर हैं साथ ही साथ सन सोल से पवन सिंह जो भोजपुरी के पावर स्टार अभिनेता माने जाते हैं उन्हें भी इस बार बीजेपी ने मौका दिया है मथुरा से हिमा मालनी उम्मीदवार है पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई है जिसका लिस्ट सामने आया है वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उम्मीदवार है नोएडा से महेश शर्मा है और ऐसे ही अलग-अलग इस लिस्ट में दिग्गज तमाम नेताओं का नाम सामने आ गया है. आपको बता दें कि इस बार चतरा गिरणी और धनवाद का ऐलान अब तक नहीं किया गया है झारखंड के भी 11 उम्मीदवारों के नाम तय है जिनमें से एक उम्मीदवार आजसू पार्टी से बाकी सभी बीजेपी से चुनाव लड़ रहे हैं बीजेपी के ही सभी उम्मीदवार हैं।

Lok sabha 2024 BJP candidate list 

  • वाराणसी — नरेंद्र मोदी
  • गांधी नगर से अमित शाह
  • मथुरा से हेमा मालिनी
  • आगरा से प्रो. एसपी सिंह बघेल
  • फतेहपुर सीकरी से राजकुमार चाहर
  • गोरखपुर से रवि किशन
  • अंडमान निकोबार से विष्णु पराडे
  • अरुणाचल प्रदेश वेस्ट से किरण रिजिजू
  • अरुणाचल ईस्ट से तापिर गाओ
  • सिलचर से परिमल शुक्ल
  • तेजपुर से रंजी दतता
  • नवगांव से सुूरेश बोरा
  • करियाबोर से कामाख्या प्रसाद
  • जोरहाट से तपन गोगोई
  • डिब्रूगढ़ से सर्बानंद सोनोवाल
  • चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल
  • उत्तर पूर्वी मनोज तिवारी
  • नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज
  • पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सेहरावत
  • दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी
  • मुरैना से शिवमंगल सिंह तोमर
  • भिंड से संध्या राय
  • ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाह
  • गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • सागर से लता वानखेड़े
  • टीकमगढ़ से वीरेंद्र खटीक
  • दमोह से राहुल लोधी
  • खजुराहो से वीडी शर्मा
  • सतना से गणेश सिंह
  • रीवा से जनार्दन मिश्रा
  • सीधी से डॉ. राजेश मिश्रा
  • शहडोल से हिमाद्री सिंह
  • जबलपुर से आशीष दुबे
  • मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते
  • होशंगाबाद से दर्शन सिंह चौधरी
  • विदिशा से शिवराज सिंह चौहान
  • भोपाल से आलोक शर्मा
  • राजगढ़ से रोडमल नागर
  • देवास से महेंद्र सिंह सोलंगी
  • मंदसौर से सुधीर गुप्ता
  • रतलाम से अनीता नागर सिंह चौहान
  • खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल
  • बैतूल से दुर्गादास उइके
  • लखनऊ से राजनाथ सिंह
  • नागपुर से नितिन गडकरी
  • पूर्वी मुंबई से पीयूष गोयल
  • संभवपुर से धमेंद्र प्रधान
  • हमीरपुर से अनुराग ठाकुर
  • अमेठी से स्मृति ईरानी
  • बेगूसराय से गिरिराज सिंह
  • आरा से आरके सिंह
  • भावनगर से मनसुख माडविया
  • जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत
  • गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह
  • मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल
  • मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान
  • बंदायू से बीएल वर्मा

Share this


EmoticonEmoticon