नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम बात करेंगे Company से छुट्टी लेने के लिए application के बारे में. यदि आप भी अपनी कंपनी से छुट्टी लेना चाहते है तो यह पोस्ट को जरूर अंत तक पढ़े। यह पोस्ट आपको बोहोत मदद करेगी।
यह application English और हिंदी दोनों भाषाओं में है , आप अपने जरूरत के अनुसार उसे पढ़ सकते है।
![]() |
company se chutti ke liye application |
.
अब यदि आप छुट्टी के लिए application लिख रहे हैं तो यहाँ पर 2 situation आते है।
1. आपको छुट्टी चाहिए।
2. आप छुट्टी बिता चुके है और बाद में application देना है।
तो हम यहाँ पर पहले situation की तरह बढ़ते है और जानते है कि
Company से छुट्टी लेने के लिए Application . हिंदी।
सेवा में ,
श्रीमान मैनेजर साहब ,
टाटा स्टील लिमिटेड (जमशेदपुर),
विषय :- 20 दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (सुमित कुमार ) आपके कंपनी का जूनियर इंजीनियर हूँ। मेरा भाई का सड़क दुर्घटना में पैर टूट गया है , मुझे उसकी बोहोत चिंता सता रही है, अब मेरे भाई का सारा देख -रेख मुझे ही करना होगा, इसीलिए मुझे 20 दिनों की छुट्टी की आवश्यकता है ।
अतः मुझे 2 /1 /2018 से 21 /1 /2018 तक 20 दिनों की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी ।
सुमित कुमार
जूनियर इंजीनियर।
दिनांक -
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
Application for leave from Company
To
The Manager,
TATA Steel (Jamshedpur ),
Sub:- Application for 20 days leave.
Sir,
Most humbly and respectfully that, I am a junior engineer of your company. My brother's leg has broken on the road accident last night. I am worried about him. I have to go to the treatment of my brother. That's why I need 20 days leave.
So, please grant me leave of 20 days from 2/1/2018 to 21/1/2018. I will be highly thankful to you.
Yours truly
Sumit Kumar
Junior Engineer
Date-
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
अब हम application लिखेंग अपने दूसरे situation के लिए। कि हमने छुट्टी बिता ली है , और बाद में हम कंपनी में application दे रहे है।
Company से छुट्टी लेने के लिए Application . हिंदी।
सेवा में ,
श्रीमान मैनेजर साहब ,
टाटा स्टील लिमिटेड (बोकारो ),
विषय :- 20 दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (सुमित कुमार ) आपके कंपनी का जूनियर इंजीनियर हूँ। मेरा भाई का सड़क दुर्घटना में पैर टूट गया था जो की मुंबई में रहता है मुझे उसकी बोहोत चिंता सता रही थी , इसीलिए मुझे तुरंत ही अपने भाई को देखने के लिए जाना पड़ा और मैं कंपनी को इसके बारे में दरखास्त नहीं दे पाया।
अतः मुझे 2 /1 /2018 से 21 /1 /2018 तक 20 दिनों की छुट्टी को स्वीकार करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी ।
सुमित कुमार
जूनियर इंजीनियर।
दिनांक -
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
Application for leave from Company - Case 2
To.
The Manager,
TATA Steel (Jamshedpur),
Sub:- Application for 20 days leave.
Sir,
Most humbly and respectfully that, I am a junior engineer of your company. My brother's leg was broken on the road accident who lives in Mumbai. I was worried about him. So I had to go to see my brother right away and I could not give an application to the company.
So, Please grant my leave of 20 days from 2/1/2018 to 21/1/2018. I will be highly thankful to you.
Yours truly
Sumit Kumar
Junior Engineer
Date-
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
Note:-
यदि आपको 20 दिन की जगह कम दिनों के लिए application चाहिए तो आप
I was suffering from viral fever, I was suffering from loose motion, to attend a marriage ceremony, to do work for my village, gone for the opening of my brother's shop, etc . दे सकते है।
जैसे - (पतला पखाना होना , बुखार होना , शादी में जाने के लिए , गांव के लिए कार्य करने के लिए , भाई की दुकान का उद्घाटन होने पर )इत्यादि।
और यदि आपको 20 दिनों से ज्यादा दिनों की छुट्टी चाहिए तो आप लिख सकते है;-
जैसे - I was suffering from chickenpox, to do work for society, vacation with family, a family trip to Goa, etc.
जैसे - (छोटी चेचक होने पर , समाज के लिए कार्य हेतु , परिवार के साथ गोवा जाने के लिए ) इत्यादि।
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। यदि आपको इसके अलावा और किसी विषय पर application चाहिए तो हमें बताये। हम जरूर आपके लिए लिखेंगे।
धन्यवाद।
ये भी जाने :-
- Leave Application in Hindi-Chutti Ke Sabhi Application
- Shaadi Me Jane Ke Liye Application Hindi & English
- 1 Day Leave Application in English
- Office Me huyi Galti ke liye Application
- All Bank Application Part-2
और यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव हो तो हमें निचे comment करके बताये। और इस पोस्ट को अपने facebook ,watsapp में share करे ताकि और लोगों को भी मदद मिल सके।और हमारे website को free में Subscribe करे।
Company me chuttiya lena hai
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteThanku dear sir/ma'am
ReplyDeleteSir Mai dhyeya IAS ka student hu aur mera agale mahine graduation ka exam hai
ReplyDeleteJisake liye mujhhe 1 mahine ki chhutti aur chhuta hua course Anya batch me padhane ki swikriti Lene ke liye application
Ramesh Kumar
ReplyDeleteGret
ReplyDeletemujhe kuldave ke pooja main gav jana hai 3 deno ki chuttey kase lu
ReplyDelete