नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम leave application के बारे में जानेंगे। और वो भी शादी के लिए। यदि आप किसी शादी में जा रहे है या आप शादी से होकर के आ रहे है और आपको application लिखनी है तो उसके लिए यह आज का post है।
इस application को मैंने हिंदी और English दोनों भाषाओं में लिखा है - आप अपने अनुसार इसे पढ़े और इसे download भी करना चाहते है तो भी आप कर सकते हैं।
इस application में 2 cases आ रहे हैं -
- पहला कि आपको marriage में जाना है।
- दूसरा की आप marriage attend करके आ गए है ।
तो हम यहाँ पर पहले case की तरफ बढ़ते है और marriage में जाने के लिए application लिखते है।
leave application for marriage |
Marriage में जाने के लिए Application - हिंदी। Case -1
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
डी ० ए ० वी ० पब्लिक स्कूल,
( धनबाद )
दिनांक -
विषय :- 3 दिनों की अवकाश हेतु आवेदन पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का 10 वी कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मुझे अपने मामा के शादी में जाना है , मेरा शादी में जाना बोहोत जरूरी है क्यूंकि शादी का सारा देख-रेख मुझे ही करना है।
अतः मुझे 20 /1 /2019 से 22 /1 /2019 तक 3 दिनों की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी छात्र।
नाम -
कक्षा -
अनुक्रमांक -
आप इस application का photo भी देख सकते है।
Note- आप Application में दिनांक ऊपर या नीचे कहीं भी दे सकते हैं।
- Apni Shaadi Hone Par Application
- Scholarship Ke Liye Application
- Character Certificate Ke Liye Application
To
The Principal,
D.A.V. Public School,
(Dhanbad)
Date-
Sub:- Application for 3 days leave.
Sir,
Most humbly and respectfully that, I am a student of class 10th of your school. I have to go to attend my uncle's marriage because of all the marriage responsibility on me.
So, please grant me leave for 3 days from 20/1/2019 to 22/1/2019. I will be highly thankful to you.
Your obedient student
Name-
Class-
Roll no-
आप इस application का photo भी देख सकते हैं।
अब चलिए बढ़ते है अपनी दूसरे case के तरफ जो है आप marriage से आ गए है और आपको application देनी है। तो चलिए application देखते है।
Leave Application For Marriage in Hindi । Case -2
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
डी ० ए ० वी ० पब्लिक स्कूल,
( धनबाद )
Leave Application For Marriage in Hindi । Case -2
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
डी ० ए ० वी ० पब्लिक स्कूल,
( धनबाद )
दिनांक -
विषय :- 3 दिनों की अवकाश हेतु आवेदन पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का 10 वी कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मैं पिछले 3 दिनों से अपने मामा की शादी में व्यस्थ था, शादी की सारी देख -रेख मुझे ही करनी पड़ी। इसीलिए मैं 20 /1 /2019 से 22 /1 /2019 तक विद्यालय में उपस्थित नहीं हो सका।
अतः मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप मेरे इस आवेदन पत्र को स्वीकार कर ले। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी छात्र।
नाम -
कक्षा -
अनुक्रमांक -
आप इस application भी देख सकते है।
Leave Application For Marriage in English- Case -2
To
The Principal,
D.A.V. Public School,
(Dhanbad)
Date-
Sub:- Application for 3 days leave.
Sir,
I solicit that, I could not attend my classes from 20/1/2018 to 22/1/2018 because I had gone to attend my uncle's marriage, as all the marriage responsibility on me.
So, please grant me leave for 3 days. I will be highly thankful to you.
Your obedient student
Name-
Class-
Roll no-
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
और यदि आपको 3 दिनों से अधिक की छुट्टी चाहिए तो आप इस application को दे सकते है और सिर्फ 1 दिन के लिए लिखना है तो इसमें से जो शादी की देख -रेख , responsibility की लाइन लिखी है उसको हटा दे।
तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप marriage के लिए leave application लिखते है। मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी जरूर मदद करेगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके बताये। और किसी और विषय पर application चाहिए तो वह भी लिखिए। हम आपके लिए जरूर लिखेंगे।
- Leave Application in Hindi-Chutti Ke Sabhi Application
- School Se Chutti Ke Liye Application
- Office Se Chutti Ke Liye Application
- School Period Ke Dauran Ghar Jane Ke Liye Application
और इस post को अपने दोस्तों तक share करे और इसे अपने facebook ,watsapp में भी share करे , जिससे की और लोगों को भी मदद मिल सके।और हमारे website को free में Subscribe करे।
धन्यवाद।
Dear Sir,
जवाब देंहटाएंTo Please
My ravindarkumarvishwakarma@gmail.com account has been stopped. I have so many important emails in my account. Please activate my Gmail account. I really don’t know, which bad thing has stopped my ravindarkumarvishwakarma@gmail.com So please activate it
Try forgot password option...
जवाब देंहटाएंTy so much
जवाब देंहटाएंyou welcome
हटाएंThanks google
जवाब देंहटाएं