नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि छुट्टी के लिए application कैसे लिखते है ,छुट्टी के लिए application लिखने का तरीका क्या है , जिससे की आप खुद से छुट्टी का application लिख पाएंगे और फिर आपको कभी भी किसी व्यक्ति को application लिखने के लिए कहना नहीं पड़ेगा।
![]() |
chutti ke liye application |
.
अब यदि आप छुट्टी के लिए application लिख रहे हैं तो यहाँ पर 2 situation आते है।
1. आपको छुट्टी चाहिए।
2. आप छुट्टी बिता चुके है और बाद में application देना है।
तो हम यहाँ पर पहले situation की तरह बढ़ते है और जानते है कि
छुट्टी के लिए application कैसे लिखते है।हिंदी।
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
डी ० ए ० वी ० पब्लिक स्कूल,
( धनबाद )
विषय :- 3 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का 10 वी कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मुझे अपने मामा के शादी में जाना है , मेरा शादी में जाना बोहोत जरूरी है क्यूंकि शादी का सारा देख-रेख मुझे ही करना है।
अतः मुझे 20 /1 /2018 से 22 /1 /2018 तक 3 दिनों की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी छात्र।
नाम -
कक्षा -
अनुक्रमांक -
दिनांक -
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
Note- आप Application में दिनांक ऊपर या नीचे कहीं भी दे सकते हैं।
छुट्टी के लिए application कैसे लिखते हैं। English में
19 January 2018
To
The Principal,
D.A.V. Public School,
(Dhanbad)
Sub:- Application for 3 days leave.
Sir,
Most humbly and respectfully that, I am a student of class 10th of your school. I have to go to attend my uncle's marriage because of all the marriage responsibility on me.
So, please grant me leave for 3 days from 20/1/2018 to 22/1/2018. I will be highly thankful to you.
Your obedient student
Name-
Class-
Roll no-
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
![]() |
chutti ke liye english me application |
.
अब हम बात करते हैं अपने दूसरे situation की।इसमें हमने छुट्टी बिता ली है और बाद में application दे रहे हैं। आमतौर पर यह application की जरूरत ज्यादा होती है। लोग किसी वजह से स्कूल नहीं जा पाते और बाद में उन्हें application देनी होती है।
तो चलिए हम सिखते है कि
छुट्टी के लिए application कैसे लिखे। हिंदी।
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
डी ० ए ० वी ० पब्लिक स्कूल,
( धनबाद )
विषय :- 3 दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का 10 वी कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मैं पिछले 3 दिनों से ज्वर से पीड़ित था इसीलिए मैं 20 /1 /2018 से 22 /1 /2018 तक विद्यालय में उपस्थित नहीं हो सका।
अतः मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप मेरे इस आवेदन पत्र को स्वीकार कर ले। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी छात्र।
नाम -
कक्षा -
अनुक्रमांक -
दिनांक -
आप नीचे से इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
- Chief Minister Ko Application Likhe
- Vidhayak Ko Application Kaise Likhe
- Bank Application In Hindi
- Informal Letter Kaise Likhe
छुट्टी के लिए application लिखे। English में।
23 January 2020
To
The Principal,
D.A.V. Public School,
(Dhanbad)
Sub:- for 3 days' absence.
Sir,
I solicit that, I could not attend my classes from 20/1/2020 to 22/1/2020 because I was suffering from viral fever.
So, please grant me leave for 3 days. I will be highly thankful to you.
Your obedient student
Name-
Class-
Roll no-
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
![]() |
chutti ke liye aavedan patra |
.
Note:-
यदि आपको 3 दिन की जगह कम दिनों के लिए application चाहिए तो आप
I was suffering from viral fever .कि जगह दूसरा कारन दे सकते है।
जैसे - I was suffering from loose motion (पतला पखाना होना )इत्यादि।
और यदि आपको 3 दिनों से ज्यादा दिनों की छुट्टी चाहिए तो आप लिख सकते है;-
जैसे - I was suffering from chickenpox, I had gone to attend a marriage ceremony. etc.
छुट्टी के लिए कुछ महत्वपूर्ण कारन।
- निवेदन है कि मैं अस्वस्थ रहने के कारन आज दफ्तर आने में असमर्थ हूँ। कृपया आज की आकस्मिक छुट्टी देकर अनुगृहीत करें।
- अगले सप्ताह मेरे भाई की शादी है और उसमें मेरा सम्मलित होना आवश्यक है , अतः निवेदन है कि आप मुझे दिनांक .... से ......... तक .... दिन की आकस्मिक छुट्टी देने की कृपा करें।
- मैं 2 दिनों की आकस्मिक छुट्टी लेकर बाहर गया हुआ था। मुझे काम पर कल वापस लौटना था। किन्तु मैं भीषण वर्षा के कारन मार्ग में रुका पड़ा था। इस कारन मुझे सवारी नहीं मिल सकी। अतएव , आज सुबह लौट सका हूँ। आशा है , आप मेरी अनुपस्थिति को क्षमा करेंगे और इसके लिए एक दिन की आकस्मिक छुट्टी मंजूर करने की कृपा करेंगे।
- मेरा स्वास्थय कई सप्ताह से ठीक नहीं है। जलवायुपरिवर्तन के लिए मैं अगले सप्ताह किसी पहाड़ी स्थान में जाना चाहता हूँ। अतः , निवेदन है कि मुझे.......
- मैं गत दो दिनों से बीमार हूँ। अभी तक मेरी तबियत ठीक नहीं है और इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने मुझे 18 दिन तक इलाज कराने और आराम करने के कहा है। डॉक्टर का प्रमाण पत्र संलग्न है। अतः , निवेदन है कि मुझे.......
- मेरा बच्चा काफी बीमार है और कल उसे अस्पताल में विसेसज्ञ से दिखलाना है। हो सकता है , मुझे वहाँ कुछ देर लग जाय। अतः , ...
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। यदि आपको इसके अलावा और किसी विषय पर application चाहिए तो हमें बताये। हम जरूर आपके लिए लिखेंगे।
मैंने नीचे कुछ application दिया है आप अपनी जरूरत के अनुसार देख सकते है।
- Leave Application in Hindi- Chutti Ke Sabhi Application
- Office Se Chutti Ke Liye Application
- School Period Ke Dauran Chutti Lene Ke Liye Application
- Shaadi Ke Liye Application
- 1 Day Leave Application in English
और यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव हो तो हमें निचे comment करके बताये। और इस पोस्ट को अपने facebook ,WhatsApp में share करे ताकि और लोगों को भी मदद मिल सके।और हमारे website को free में Subscribe करे।
धन्यवाद।
धन्यवाद।
CHHAKESH KUMAR MANDAVI
ReplyDeleteNice sir application
ReplyDeleteAade time se school se Jana ghar eske liye application
ReplyDeleteUske liye maine application likh di hai..Aap usse upar se dekh sakte hai..
DeleteYaa niche ke link me jakar bhi dekh sakte hai..
https://www.anekroop.com/2018/07/school-period-ghar-jane-ke-liye.html
Thanx for commenting
Sr teacher job ke liye application
ReplyDeleteBahar jaane ke liye application
ReplyDeleteThank you so much sir
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteसेवा में,
ReplyDeleteश्रीमान प्रधानाचार्य,
केंद्रीय विद्यालय हरसिंहपुरा,
करनाल।
दिनांक 09/09/2018
विषय-दो दिन की छुट्टी हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं (गुलाब चंद जैसल, कक्षा 12वीं-ब)कल घर जाने के बाद बीमार हो गया। मुझे तीव्र ज्वर है, जिसके कारण में विद्यालय आने में असमर्थ हूँ। चिकित्सक ने दो दिन आराम करने की सलाह दी है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे 10 सितंबर से 11 सितंबर 2018 तक दो दिन की छुट्टी देने की कृपा करें। आपकी महान कृपा होगी।
धन्यवाद सहित।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
गुलाब चंद जैसल
कक्षा बारहवीं-ब
Dhanyawaad Gulab Ji,,,
DeleteAapke iss behtarin application ke liye
Bahut achha lga sir so beautiful
ReplyDeleteVery nice sir
ReplyDeleteCompni se chhuti ke liye
ReplyDeleteCompany Se Chutti ke liye Application likh di hai...
DeleteAap ye padhe:-
http://www.anekroop.com/2018/10/company-office-chutti-application.html
Super very nice
ReplyDeleteHand damage par application likhiye
ReplyDeleteShadi me Jane ke liye Restaurant se chutti ke liye application btao sir frnd ki shadi h
ReplyDeleteThe English is wrong and the grammatical mistakes in the first one are hilarious. Please convert correctly.
ReplyDeleteThanks for ur feedback..
ReplyDeleteSee again..
Nice
ReplyDeleteCollege se inter ka Mul Parman Patr par letter batay
ReplyDelete@Avinash Singh. College se koi Mul Praman Patra nahi milta hai. College se School Leaving Certificate milti hai jo ki mul praman patra ke liye jaroori hoti hai.
ReplyDeleteSchool Leaving Certificate ke liye application maine pahle hi likh diya hai. Jiska link aap niche dekh sakte hai.
Niche diye link ko copy karke naye page me open kare.
https://www.anekroop.com/2019/08/migration-school-leaving-certificate.html
Hello sir asha karkarta application kaise likhe
ReplyDelete