Migration/ School Leaving Certificate के लिए Application


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम बात करेंगे Migration Certificate के बारे में। और जानेंगे कि Migration Certificate क्या होती है ? और Migration Certificate लेने के लिए Application कैसे लिखते हैं।
                  यदि आपको किसी और विषय पर application चाहिए तो आप निचे comment करके हमें बता दें हम आपके लिए application जरूर लिखेंगे।

migration-school leaving certificate ke liye application
migration-school leaving certificate application
.

Migration/School Leaving Certificate क्या होती है?

Migration का मतलब होता है - स्थानांतरण।
यदि कोई विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए किसी अन्य संस्थान कॉलेज या यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना चाहता हो तो उसे Migration Certificate की जरूरत होती है। जिसमे विद्यार्थी की पूरी जानकारी दी जाती है।
जैसे -नाम , पिता-माता का नाम , roll no , admission no इत्यादि।
और विद्यार्थी पास हुआ है या नहीं ऐसी जानकारियां होती है। इसे School Leaving Certificate भी कहते हैं।

Migration 10th और 12th पास करने के बाद स्कूल व कॉलेज द्वारा दिया जाता है।
ज्यादातर marks sheet के साथ में ही Migration Certificate भी दिया जाता है।
बिना Migration Certificate के आप दूसरे अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में दाखिला नहीं ले पाएंगे।

आज का विषय - श्याम कुमार dav public school , ranchi का विद्यार्थी है। उसे Migration Certificate मिलने में देरी हो रही है जिसके लिए उन्हें कॉलेज में दाखिला नहीं मिल पा रहा है उसके लिए वह अपने विद्यालय में Application लिखता है। जो Application नीचे दिया हुवा है :-

Migration/ School Leaving Certificate के लिए Application 

सेवा में ,                                                                                   
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
डी ० ए ० वी ० पब्लिक स्कूल,
 ( रांची  )

विषय :- स्थानांतरण प्रमाण पत्र (Migration) के लिए  ।
महोदय ,

              सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का आठवीं से बारवीं तक का छात्र रहा हूँ । बारवीं में मुझे 85 % अंक प्राप्त हुवे हैं और मुझे बताने में ख़ुशी हो रही है कि मेरा दाखिला दिल्ली यूनिवर्सिटी में हो रहा है। पर माइग्रेशन सर्टिफिकेट की वजह से दाखिले में देरी हो रही है। यदि और 15 दिनों के अंदर, मैं माइग्रेशन सर्टिफिकेट जमा नहीं कर पाता हूँ तो सभी सीटें भर जाएँगी और मुझे दाखिला नहीं मिल पायेगा।

इसीलिए प्रधानाचार्य से निवेदन है कि मुझे जल्द से जल्द माइग्रेशन सर्टिफिकेट देने की कृपया प्रदान करें ताकि मेरे दाखिले में कोई परेशानी ना हो।

आपका आज्ञाकारी क्षात्र।

   श्याम  कुमार
       12वीं - A
दिनांक -
हस्ताक्षर -

आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।

migration certificate application
migration certificate application
.

Application for Migration/School Leaving Certificate

To,
The Principal,
D.A.V. Public School
Ranchi

Sub - Application for Migration Certificate

Respected sir,

        I request to issue me the migration certificate as I have passed class 12th board exam with 85 % marks and paid all the due fees. And I am happy to tell that I am taking admission in Delhi University. However, admission is delayed due to the migration certificate.

So. I request you to please give me the migration certificate within 15 days. I will be highly thankful to you.

Your obedient student

Shyam Kumar
12-A
Date-
Sign-

आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।

school leaving certificate application
school-leaving certificate application
.




Note- कई बार लोग 2-3 साल के बाद Migration Certificate लेते हैं ऐसे में उन्हें डायरेक्ट बोर्ड के पास application देनी होती है और कई संस्थानों में online भी दिया जाता है। यदि आपके स्कूल में migration certificate नहीं आया हो तो।

तो दोस्तों आज के लिए इतना ही , मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी जरूर मदद करेगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बतायें।


और इस post को जरूरत मंद लोगों तक जरूर share करें। इसे आप अपने फेसबुक ,watsapp में भी share कर सकते हैं। अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद। 

Share this

1 टिप्पणी


EmoticonEmoticon