Mobile Number किसी ओर के Bank Account से Link होने पर Application जानकारी


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है. आज हम जानेंगे कि यदि आपका मोबाइल नंबर किसी और के बैंक एकाउंट से लिंक है तो आप उस मोबाइल नंबर को कैसे दूसरे के खाते से हटाएंगे . और उसके लिए application कैसे लिखेंगे.
साथ मे यह भी जानेंगे कि यदि आपका मोबाइल नंबर किसी और के बैंक एकाउंट से लिंक है तो उससे आपको फायदा होगा या नुकसान.
यदि आपका मोबाइल नंबर किसी और के एकाउंट से लिंक नही है तो भी आपको यह पोस्ट अंत तक पढ़नी चाहिए , क्योंकि ऐसी जानकारी आपको सतर्क और सुरक्षित रहने में मदद करेगी।

mobile number dusre account se link hai
mobile number dusre account se link hai to kya kare


अपना Mobile number किसी ओर के Bank Account से link होने पर क्या होता है?

यदि आपका मोबाइल नंबर किसी और के बैंक एकाउंट से लिंक है तो ऐसी स्थिति में आपको दूसरे के अकाउंट की जानकारी आपके मोबाइल में आना शुरू हो जाते हैं-

जैसे - जब भी उसके एकाउंट से पैसे निकाले जाते हैं तो आपके मोबाइल में message आते हैं।
वह व्यक्ति atm से लेन-देन करता है तो उसकी जानकारी भी आपतक पहुंच जाती है।
यानि दूसरे के एकाउंट की पूरी जानकारी आपतक पहुंचने लगती है।

अपना Mobile Number किसी ओर के एकाउंट से लिंक होने पर फायदा या नुकसान?

इससे आपको फायदा भी होगा तो नुकसान भी होगा।
फायदा यही होगा कि आप दूसरे के एकाउंट के पूरे details को जान पाएंगे और नुकसान यह होगा कि आपको बार-बार message आने से परेशानी होगी। और आपकी मोबाइल दूसरे के एकाउंट से लिंक होने पर दूसरे व्यक्ति को दिक्कत हो सकती है।

अपना Mobile Number दूसरे के अकाउंट से लिंक है तो उसे कैसे हटाये ?

यदि आप अपने मोबाइल नंबर को दूसरे के एकाउंट से हटाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक Application देनी होती है जिसके बाद बैंक वाले पता लगाकर आपके मोबाइल नंबर को दूसरे खाते से हटा देते हैं।

यदि आप customer care अधिकारी से कहकर हटाना चाहते हैं तो वो आपके request को register कर लेते हैं लेकिन पूरी तरह से नहीं हटा पाते उसके लिए भी आपको ब्रांच जाना होता है । यह proof करने की यह आपका ही नंबर है।
तो इसके लिए मैंने application लिख दिया है आप इस application को ले करके अपने नजदीकी ब्रांच में जाइये और उसे हटाने को कहिये।

Mobile Number किसी ओर के Bank Account से Link होने पर Application

सेवा में,
          श्रीमान मैनेजर साहब
          स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, धनबाद
विषय- मोबाइल नंबर किसी ओर के खाते से लिंक होने के संबंध में ।

महाशय,
            सविनय निवेदन है कि मैं ( सुमित कुमार) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरा मोबाइल नंबर 9988*****8 है। यह नंबर मेरे पास पिछले 5 सालों से है किसी व्यक्ति ने गलती से मेरे मोबाइल नंबर को अपने खाते से लिंक करके रखा हुवा है।
                           आय दिन उसके बैंक खाते की जानकारी मेरे मोबाइल में sms के रूप में आते रहते हैं जिससे कि मैं परेशान हो जाता हूँ।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरा यह मोबाइल नंबर किसके खाते से लिंक है उसका पता लगाएं और इस नंबर को हटाए ताकि मुझे परेशानी ना हो। इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।

आपका विश्वासी।

सुमित कुमार
एकाउंट नंबर-
मोबाइल नंबर-
दिनांक -
हस्ताक्षर-

आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।

mobile no dusre ke account me link hone par application
mobile no dusre ke account me link hone par application








तो दोस्तों यह थी जानकारी कि यदि आपका मोबाइल नंबर दूसरे के बैंक एकाउंट से लिंक है उसके विषय पर , मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी।


यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें ताकि उन्हें भी इस विषय पर जानकारी मिल सके।
अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद।

Share this

3 टिप्‍पणियां

  1. किसी अन्य व्यक्ति का बैंक एकाउंट हमारे Mobile से लिंक हो तो उससे हमे क्या नुकसान हो सकते हैं? और उसे delink कराने के Online क्या option हैं?

    जवाब देंहटाएं


EmoticonEmoticon