Block Development Officer (BDO) Ko Letter Application Likhe


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम application लिखेंगे BDO -Block Development Officer को। लोग BDO के पास बोहोत कम ही जाते हैं , BDO का काम प्रखंड का विकास करना होता है , तो हम भी कुछ ऐसे ही विषय पर application लिखेंगे जो विकास के ऊपर आधारित हो।

यदि आप किसी ओर विषय पर BDO के लिए application चाहते हैं तो comment box में comment करके हमें बताये , हम आपके लिए जरूर लिखेंगे।

bdo ko application letter likhe
bdo ko application letter likhe


Block Development Officer (BDO) Ko Letter Application Likhe


Application लिखने से पहले मैं आपको बता दूँ कि BDO का काम क्या होता है , यह जानना इसलिए जरूरी है ताकि हम जान सके कि वाकय में जो हमारी परेशानी है वो BDO के द्वारा हल किया जा सकता है।

तो संक्षिप्त में इतना जान लीजिये कि राज्य सरकार (state ) में जो भी विकास के लिए पैसे आते हैं या जो भी योजनाए बनायी जाती है वो BDO के द्वारा ही कार्य में लाया जाता है। यानि राज्य सरकार ↦ BDO को विकास के लिए पैसे और योजनाओं को अच्छे से सँभालने की जिम्मेवारी देती है।

तो यदि आपके प्रखंड में विकास में कोई दिक्कत है या आपको राज्य के किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है तो आप उसके लिए BDO -Block Development Officer को Letter या Application लिखेंगे।


BDO-Block Development Officer को Application कैसे लिखे 


दिनांक - 16 जून 2020

सेवा में ,
श्रीमान प्रखंड विकास अधिकारी
पुटकी ,(धनबाद )

विषय :- प्रधानमंत्री आवाश योजना ना मिलने के सम्बन्ध में।

माननीय महोदय ,
                            सविनय निवेदन है कि मैं कुशल ठाकुर पुटकी क्षेत्र में रहने वाला एक किसान हूँ। मैंने 1 साल पहले प्रधानमंत्री आवाश योजना के लिए आवेदन किया था जिसमे मैंने सभी कागज़ात पार्सद को जमा कर दिए थे। लेकिन अभी तक  मुझे उसके लिए किसी भी प्रकार की राशी प्राप्त नहीं हुई है जबकि इस क्षेत्र में सभी को इस योजना का लाभ मिल चूका है और घर भी बन रहे हैं।

लगता है किसी गड़बड़ी के कारन मुझे इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अतः मान्यवर से निवेदन है कि आप कोई ठोस कदम उठाकर गड़बड़ी का पता लगाए और एक गरीब किसान का घर बनाने में मदद करें। इसके लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।

आपका विश्वाशी
कुशल ठाकुर
किसान ,पुटकी

आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।

bdo ko application kaise likhe
bdo ko application kaise likhe


BDO को Application किस-किस सम्बन्ध में लिख सकते है :-



  • सड़क की मरम्मत हेतु BDO को Application 
  • मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने हेतु BDO को Application 
  • नगर निगम में नौकरी हेतु BDO को Application 
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ना मिलने हेतु BDO को Application 
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं अन्य सरकारी योजना ना मिलने हेतु BDO को Application 
  • पानी का कनेक्शन ना मिलने पर BDO को Application 
  • नौकरी हेतु जन्मतिथि की स्वीकृति हेतु BDO को Application लिखे। 




ऐसे ही अन्य विकास और योजना से सम्बंधित परेशानी होने पर आप BDO -Block Development Officer को Application लिख सकते हैं।

तो दोस्तों आज के लिए इतना ही , मुझे उम्मीद है आपको ये post जरूर मदद करेगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये।

अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस post को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद। 

Share this

8 टिप्‍पणियां

  1. Sir muje ak application type kr ke dijiyega ..

    Hmee BDO ko application liknhi h ki hmm akk rojagar melaa unke gaoo m lgana chatee h jisme ki Deendayal Upadhyay grameen kosal yogjna ke antergat chlaya jara h to hmee apne block m mela lgane ki anumati perdan kre danyevad .

    जवाब देंहटाएं
  2. Manrega ke throw kuwa banaya jaa raha tha tabhi ushi kuwe me dubane se teen Janwar ki mout ho gayi tabhi hamne bdo ke paas mauvjaaki mang kiye h ,toh kiya mauvjaa mil sakta hai

    जवाब देंहटाएं
  3. सर, मुझे अपने गांव का पूजा स्थल (जहेरथन) में चारदीवारी (बाउंड्री) नहीं हुवा है उसके लिए हम कैसे लिखें,,
    कृपया जरूर लिख कर मैसेज करें।।

    जवाब देंहटाएं
  4. Sir muji application chaye BPL k leye Jin k ghr pr 8 lakh ki car ha unko BPL mein leya jaa rha ha or Jin k ghr mein 5 sadasyon mein se ek kaamane wala hai usko BPL se nikal dyea gya ha plzzzzz send me application

    जवाब देंहटाएं
  5. जैसे एप्लीकेशन लिखा हुआ है उसी प्रकार आप लिखे। बस विषय के स्थान पर अपना विषय लिखे। और एप्लीकेशन के बॉडी में भी वही change kare।

    जवाब देंहटाएं
  6. Sachiv ka Galt chunav huaa h uske liye pls ek application bhej dijiye na

    जवाब देंहटाएं
  7. सर मुजको ब्लॉक के अन्दर में एक केंटिंग खोलना है इसके सम्बन्ध में aaplication लिखना है कैसे लिखें

    जवाब देंहटाएं


EmoticonEmoticon