नमस्कार दोस्तों आपका Anek Roop में स्वागत है। आज हम hospital से छुट्टी के लिए application लिखेंगे। यदि आप hospital में काम करते हैं और छुट्टी चाहते हैं तो उसके लिए application मैंने इस post में लिख दिया है।
यदि आप nurse हैं कलर्क हैं doctor हैं या hospital के किसी भी पद पर हैं तो ये application आपको बोहोत मदद करेगी।
hospital se chutti ke liye application |
Hospital से छुट्टी के लिए Application Case -1
सेवा में ,
श्रीमति हेड नर्स
जलान हॉस्पिटल ,पटना
दिनांक -
विषय - घर में समस्या आने पर छुट्टी के लिए आवेदन।
महोदिया ,
सविनय निवेदन है कि मैं सुनीता कुमारी आपके अस्पताल की एक नर्स हूँ। मैं पिछले 2 साल से यहां नियमित काम कर रही हूँ। लेकिन कुछ पारिवारिक समस्या के कारन मुझे अपने घर जाना होगा जिसके लिए मैं ये आवेदन लिख रही हूँ। मेरे जाने पर ही समस्या का समाधान होगा इसीलिए मेरा जाना बेहद जरूरी है इसीलिए मुझे 20 /6 /2020 से 29 /6 /2020 तक 10 दिनों की छुट्टी देने की कृपया प्रदान करें।
मुझे पता है कि आप मेरी दुविधा को समझेंगे और मुझे छुट्टी की मंजूरी देंगे , इसके लिए मैं सदैव आपकी आभारी रहूंगी।
आपकी विश्वासी
सुनीता कुमारी
नर्स
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
सेवा में ,
श्रीमान मैनेजर शाहब ,
अपोलो हॉस्पिटल ,रांची
विषय - घर में समस्या आने पर छुट्टी के लिए आवेदन।
महोदिया ,
सविनय निवेदन है कि मैं सुनीता कुमारी आपके अस्पताल की एक नर्स हूँ। मैं पिछले 2 साल से यहां नियमित काम कर रही हूँ। लेकिन कुछ पारिवारिक समस्या के कारन मुझे अपने घर जाना होगा जिसके लिए मैं ये आवेदन लिख रही हूँ। मेरे जाने पर ही समस्या का समाधान होगा इसीलिए मेरा जाना बेहद जरूरी है इसीलिए मुझे 20 /6 /2020 से 29 /6 /2020 तक 10 दिनों की छुट्टी देने की कृपया प्रदान करें।
मुझे पता है कि आप मेरी दुविधा को समझेंगे और मुझे छुट्टी की मंजूरी देंगे , इसके लिए मैं सदैव आपकी आभारी रहूंगी।
आपकी विश्वासी
सुनीता कुमारी
नर्स
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
hospital se chutti ke liye application |
Hospital से छुट्टी के लिए Application Case -2
सेवा में ,
श्रीमान मैनेजर शाहब ,
अपोलो हॉस्पिटल ,रांची
दिनांक -
विषय -छुट्टी माफ़ करने हेतु।
मान्यवर ,
सविनय निवेदन है कि मैं दिनेश कुमार आपके अस्पताल में क्लर्क के पद पर कार्यरत हूँ। परसों अचानक मुझे अपने भाई को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन जाना पड़ा , जिसमे ट्रैन लेट होने के कारन पूरा दिन स्टेशन में ही बितानी पड़ी। स्टेशन से घर लौटने तक मुझे ज्वर हो चूका था इसीलिए मैं 2 दिन अस्पताल काम में नहीं आ सका।
जिसके लिए मैं ये आवेदन लिख रहा हूँ और 18/6 /2020 से 19 /6 2020 तक 2 दिनों की छुट्टी को माफ़ करने के लिए आग्रह करता हूँ ,इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वाशी
दिनेश कुमार
क्लर्क
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
Hospital से छुट्टी के लिए जरूरी विषय :-
यदि आप application में दिए कारणों के अलावे और कोई कारन देना चाहते हैं तो वो भी दे सकते हैं। मैंने नीचे कुछ कारणों को बताया है आप अपने अनुसार इनपर application लिख सकते हैं।
घर में पेंटिंग होने पर hospital से छुट्टी के लिए application
घर की पूजा होने पर hospital से छुट्टी के लिए application
गांव जाने पर hospital से छुट्टी के लिए application
शादी में जाने पर hospital से छुट्टी के लिए application
बच्चों के स्कूल जाने पर hospital से छुट्टी के लिए application
विषय -छुट्टी माफ़ करने हेतु।
मान्यवर ,
सविनय निवेदन है कि मैं दिनेश कुमार आपके अस्पताल में क्लर्क के पद पर कार्यरत हूँ। परसों अचानक मुझे अपने भाई को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन जाना पड़ा , जिसमे ट्रैन लेट होने के कारन पूरा दिन स्टेशन में ही बितानी पड़ी। स्टेशन से घर लौटने तक मुझे ज्वर हो चूका था इसीलिए मैं 2 दिन अस्पताल काम में नहीं आ सका।
जिसके लिए मैं ये आवेदन लिख रहा हूँ और 18/6 /2020 से 19 /6 2020 तक 2 दिनों की छुट्टी को माफ़ करने के लिए आग्रह करता हूँ ,इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वाशी
दिनेश कुमार
क्लर्क
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
hospital se chutti ke liye letter |
Hospital से छुट्टी के लिए जरूरी विषय :-
यदि आप application में दिए कारणों के अलावे और कोई कारन देना चाहते हैं तो वो भी दे सकते हैं। मैंने नीचे कुछ कारणों को बताया है आप अपने अनुसार इनपर application लिख सकते हैं।
घर में पेंटिंग होने पर hospital से छुट्टी के लिए application
घर की पूजा होने पर hospital से छुट्टी के लिए application
गांव जाने पर hospital से छुट्टी के लिए application
शादी में जाने पर hospital से छुट्टी के लिए application
बच्चों के स्कूल जाने पर hospital से छुट्टी के लिए application
तो दोस्तों यह थी जानकारी कि hospital से छुट्टी के लिए application कैसे लिखते हैं , मुझे उम्मीद है कि आपको ये application जरूर मदद करेगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये।
इस पोस्ट को जरूरतमंदों तक share करे।
धन्यवाद।
PRAKESH पर्गी
जवाब देंहटाएं