डीएसपी को एप्लीकेशन कैसे लिखे ?

 नमस्कार दोस्तों Anek Roop में आपका स्वागत है। आज हम जानेंगे की डीएसपी को एप्लीकेशन कैसे लिखे ? या पुलिस उपाध्यक्ष को  एप्लीकेशन कैसे लिखे ? डीएसपी को पत्र कुछ विषयों पर पत्र लिखेंगे जैसे- दो गुटों के झगड़ो को सुलझाने के लिए डीएसपी को एप्लीकेशन, जमीन कब्ज़ा हटाने के लिए  डीएसपी को एप्लीकेशन। 

डीएसपी को पत्र लिखने के लिए हम दो भाषाओं का प्रयोग करेंगे एक हिंदी और एक English ताकि आप अपने इच्छानुसार किसी भी भाषा में डीएसपी को पत्र लिख सके। 

डीएसपी को एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
डीएसपी को एप्लीकेशन कैसे लिखे ?


इस आर्टिकल आप जानेंगे-

  • डीएसपी को एप्लीकेशन लिखने के फॉर्मेट 
  •  दो गुटों के झगडे को सुलझाने के लिए डीएसपी को एप्लीकेशन लिखे। 
  • जमीन कब्ज़ा हटाने के लिए डीएसपी को एप्लीकेशन लिखे। 
  • Write an application to the DSP to resolve the dispute between two groups.
  • Write an application to DSP for removal of land possession.

डीएसपी को एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट 


डीएसपी को एप्लीकेशन लिखने से पहले डीएसपी के बारे में कुछ जानना जरुरी है जैसे- डीएसपी कहते किसको है ?, डीएसपी का काम क्या है ? इत्यादि। 

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की  डीएसपी का full form -Deputy Supritendent of Police होता है जिसका hindi meaning पुलिस उपाध्यक्ष होता है। 

पुरे जिलेभर के पुलिस की कमांड एसपी के हाथो में होती है उसके पश्चात डीएसपी का नंबर आता है। अर्थात डीएसपी, एसपी के अंडर में होते है। 

यदि आप जानना चाहते है की एसपी को पत्र व एप्लीकेशन कैसे लिखे तो इन आर्टिकल्स को जरूर पढ़े-

तो चलिए जानते है कि डीएसपी को एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट क्या है 
  •  एप्लीकेशन की शुरुआत सेवा में शब्द के जरिये करे। 
  • उसके पश्चात तिथि लिखे। 
  • अधिकारी का अभिवादन करे। 
  • एप्लीकेशन लिखने के दौरान उसमे विषय को जरूर शामिल करे ताकि पुरे एप्लीकेशन का सार केवल एक वाक्य में पढ़ा जा सके। 
  • अब मुख्य बातों को लिखे। ध्यान रहे आप अपने समस्याओं को कहानी के रूप में न लिखे। 
यदि आप जानना चाहते है की हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े-

दो गुटों के झगड़ो को सुलझाने के लिए डीएसपी को एप्लीकेशन लिखे। 


सेवा में, 
श्रीमान डीएसपी महोदय,
बोकारो, झारखण्ड 

25 अक्टूबर 2021 

विषय - दो गुटों के झगड़ो को सुलझाने के लिए पत्र। 

महाशय,

गणेश पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान अफरातफरी मच गई। क्योंकि एन वक्त दो गुटों के बीच जमकर मार-पीट हो गई। और यह झगड़ा केवल वही तक नहीं थमा। जैसे-तैसे तो मूर्ति विसर्जन तो हो गई। लेकिन दूसरे ही दिन फिर दोनों गुटों के बीच गरमा-गर्मी हुई और दूसरे दिन मारपीट में कई लोग घायल भी हो गए। किसी के सिर फटे तो किसी के टांग टूटे। 

अब फिर से जिस गुट के लोग घायल हुए है वह अच्छी तरह से अपने प्रतिद्वंदी को सवक सिखाने की प्लान बना रहे है। और कभी भी इन दोनों गुटों के बीच एक खुनी-खेल हो सकता है। अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है की आप इस खुनी-खेल को होने से रोक दे। ताकि कइयों के घर उजड़ने से बच जाये। 

आपका विश्वाशी 
रोहन सिन्हा 

आप इस एप्लीकेशन का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।


दो गुटों के झगड़ो को सुलझाने के लिए डीएसपी को एप्लीकेशन लिखे।
दो गुटों के झगड़ो को सुलझाने के लिए डीएसपी को एप्लीकेशन लिखे।


जमीन कब्ज़ा हटाने के लिए डीएसपी को एप्लीकेशन लिखे। 


सेवा में, 
श्रीमान डीएसपी महोदय 
सारन, बिहार 

3 नवंबर 2021 

विषय- जमीन कब्ज़ा हटाने हेतू आवेदन पत्र। 

महाशय 

मेरे घर के बगल में ही जमीन का एक टुकड़ा खाली पड़ा है जो की मेरा है। और पास की एक व्यक्ति ने उस जमीन पर अपना कब्ज़ा करने का मन बना लिया है और वह उस जमीन के टुकड़े को हथियाने की कोशिश कर रहा है। उसने उस पर ईमारत बनवाने के लिए सभी मैटेरियल्स भी गिरवा लिए है। 

जब मैंने उसके इस करतूत का विरोध किया तो वह मुझे गालियाँ देकर उस जमीन पर अपना हक बताने लगा। जब मैंने इसकी शिकायत थाने में की तो दरोगा भी उसी के पक्ष में बोले। हालांकि जमीन के सारे कागज़ात मेरे पास मौजूद है। 

अतः आपसे विनम्र निवेदन है की आप मेरी जमीन को वापस मुझे दिलवाने की जल्द से जल्द प्रक्रिया को शुरू करे इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वाशी 
सरोज टुडू 

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है। 


जमीन कब्ज़ा हटाने के लिए डीएसपी को एप्लीकेशन लिखे।
जमीन कब्ज़ा हटाने के लिए डीएसपी को एप्लीकेशन लिखे।



Write an Application to the DSP to resolve the dispute between two groups.


To,
The DSP,
Bokaro, Jharkhand

25 October 2021

Subject - Letter to resolve the dispute between two factions.

Dear Sir,

There was chaos during the idol immersion of Ganesh Puja. Because at the time there was fierce fighting between the two groups. And this quarrel did not end there only. Somehow, the idol immersion took place. But on the very next day, there was a heated exchange between the two groups and on the second day, many people were also injured in the fight. In the second day's fight, someone's head is broken, someone's legs are broken.

Now again the faction whose people have been injured are well planning to teach their rival the truth. And at any time there can be a bloody game between these two factions. Therefore, it is a humble request to You that you should stop this bloody game from happening. So that the houses of some may be saved from destruction.

Yours faithfully
Rohan Sinha

You can get the photo of this letter.

Write an application to the DSP to resolve the dispute between two groups.
Write an application to the DSP to resolve the dispute between two groups.


Write an application to DSP for removal of land possession.


To,
The DSP,
Saran, Bihar

3 November 2021

Subject- Application for removal of land possession.

Dear Sir,

A piece of land is lying vacant next to my house which is mine. And a nearby person has made up his mind to take possession of that land and he is trying to grab that piece of land. He has also got all the materials to get the building built on it.

When I opposed this act of his, he started telling me his right on that land by abusing me. When I complained about this to the police station, the inspector also spoke in favor of him. Although I have all the land papers with me.

Therefore, it is a humble request to you that you should start the process of getting my land back to me as soon as possible, for this I will be forever grateful to you.

Yours faithfully
Saroj Tudu

You can also get a photo of this letter.

Write an application to DSP for removal of land possession.
Write an application to DSP for removal of land possession.



इसे भी पढ़े-

NOTE:- मुझे पूरी उम्मीद है की आपको डीएसपी को एप्लीकेशन लिखने / पुलिस उपाध्यक्ष लिखने में कोई परेशानी नहीं होगी। यदि अभी भी आपको कोई परेशानी हो रही है तो उसे कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे। और यह आर्टिकल आपको helpful लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे। 


Share this


EmoticonEmoticon