एसपी को एप्लीकेशन कैसे लिखे ?

नमस्कार दोस्तों Anek Roop में आपका स्वागत है। आज हम जानेंगे की एसपी को एप्लीकेशन कैसे लिखे ?, एसपी को आवेदन कैसे लिखे , पुलिस अधीयक्ष को एप्लीकेशन इन हिंदी , पुलिस अध्यक्ष को एप्लीकेशन कैसे लिखे ? इस आर्टिकल के जरिये हम कुछ विषयों पर पत्र लिखेंगे जैसे - छेड़खानी को रोकने के लिए एसपी को एप्लीकेशन, अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए एसपी को एप्लीकेशन। इन विषयों पर पत्र लिखने का उद्देश्य यह है की आप इन आवेदन पत्रों को पढ़ने के बाद खुद से एक एप्लीकेशन लिख सको। 

पुलिस अधीयक्ष  को application in hindi हम दो भाषाओ हिंदी और English दोनों में लिखना सीखेंगे। ताकि आप अपने अनुसार किसी भी भाषा में एसपी को एप्लीकेशन लिख सको। 

SP ko application kaise likhe
एसपी को एप्लीकेशन कैसे लिखे ?



इस आर्टिकल में आप सीखेंगे -

  1. एसपी को एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट 
  2. छेड़खानी को रोकने के लिए एसपी को एप्लीकेशन 
  3. अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए एसपी को एप्लीकेशन 
  4. Write an application to the SP to stop tampering.
  5. Write an application to the SP to stop the sale of illegal liquor.

एसपी को एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट 


एसपी को एप्लीकेशन लिखने से पहले चलिए एसपी के बारे में थोड़ा जान लेते है। एसपी का फुल फॉर्म Supritendent of Police होता हैं जिसका meaning in hindi पुलिस अधीयक्ष होता है। इस पद की इतनी गरिमा होती है की इसी पद के नीचे जिले के सभी पुलिस कार्य करते है। दूसरी भाषा में बोले तो इन्हे पुलिस के सरदार के रूप में भी देखा सकता है। 


जब हम किसी अधिकारी को एप्लीकेशन लिखते है तो वह एक औपचारिक पत्र होता है। तो चलिए जानते है की एसपी को एप्लीकेशन लिखने की फॉर्मेट क्या है ? नीचे कुछ स्टेप्स दिए गए है जिन्हे फॉलो कर आप एसपी को पत्र लिख सकते है -
  • एप्लीकेशन की शुरुआत अभिवादन से करे। 
  • विषय का जिक्र करना बहुत जरुरी होता है क्योंकि विषय लिखने से यह समझने में आसानी हो जाती है कि आवेदन किस विषय में है ?
  • इस आवेदन को ज्यादा लम्बा न लिखे। इसे जितना हो सके उतना कम शब्दों में लिखे लेकिन हां उस एप्लीकेशन को ऐसे लिखे ताकि आपके बातों को एसपी आसानी से समझ सके। 

एप्लीकेशन लिखने के लिए पुरे विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को जरूर पढ़े-

छेड़खानी को रोकने के लिए एसपी को एप्लीकेशन लिखे। 


सेवा में, 
श्रीमान एसपी महोदय,
धनबाद, झारखण्ड 

29 नवंबर 2021 

विषय- कॉलेज के समीप हो रही छेड़खानी को रोकने के लिए आवेदन पत्र 

महाशय,

सविनय निवेदन यह है की मैं मोनी कुमारी धिरूपति कॉलेज में बी. ए सेमेस्टर  3 की एक छात्रा हूँ। मैं अक्सर कॉलेज में प्रत्येक क्लास अटेंड करती हूँ। इसलिए मैं प्रतिदिन कॉलेज जाती हूँ। और जाने-आने के समय में कुछ मनचले लड़के फब्तियाँ व गंद-गंदे शब्दों का इस्तेमाल करते है। 

जब भी मैं उन्हें टोकती हूँ तो वह धमकियाँ देने लगते है। उनकी शिकायत मैंने कॉलेज के प्राचार्य से भी की थी। लेकिन प्राचार्य ने कोई एक्शन नहीं लिया। 

इसलिए मेरा आपसे यह विनम्र निवेदन है आप मेरी इस समस्या पर ध्यान दे और इसे जल्द सुलझाने का प्रयास करे। इसके लिए मैं आपकी सदा आभारी रहूंगी। 

आपकी विश्वाशी 
मोनी कुमारी 

आप इस एप्लीकेशन का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।

छेड़खानी को रोकने के लिए एसपी को एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
छेड़खानी को रोकने के लिए एसपी को एप्लीकेशन कैसे लिखे ?



अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए एसपी को एप्लीकेशन लिखे। 


सेवा में, 
श्रीमान एसपी महोदय,
बोकारो, धनबाद 

2 दिसंबर 2021 

विषय- अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने हेतु एसपी को आवेदन पत्र। 

महाशय,
श्रीमान मैं अपना पता लिखे का निवासी हूँ। यहाँ मैं लम्बे समय से रह रहा हूँ। लेकिन यहाँ कुछ महीने पहले तक अवैध शराब की बिक्री जैसी कुछ चीज नहीं हो रही थी। 

लेकिन पिछले कुछ महीनो से अवैध शराब की बिक्री इस क्षेत्र में काफी बढ़ गई है। मैंने पास के थाने में भी इसकी शिकयत दर्ज करवाई थी। लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। 

अतः आपसे यह नम्र निवेदन है। आप इस समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने का प्रयास करे। ताकि अवैध शराब की बिक्री तथा शराबियों की अड्डेबाजी बंद हो सके। 

आपका विश्वाशी 
विनोद त्रिपाठी  

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है। 

अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए एसपी को एप्लीकेशन लिखे।
अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए एसपी को एप्लीकेशन लिखे। 



Write an application to the SP to stop tampering.


To,
The Superintendent of Police 
Dhanbad, Jharkhand

29 November 2021

Subject- Application form to stop flirting near the college

Dear Sir,

It is my humble request that I am Moni Kumari studying at Dhirupathi College. I am a student of B. A semester 3. I often attend every class in college. That's why I go to college every day. And at the time of going and coming, some naughty boys use remarks and dirty words.

Whenever I interrupt them, They start to threaten me. Due to this, I complained about them to the principal. But he didn't take any action.

That's why I have this humble request to you, you should pay attention to this problem of mine and try to solve it soon. For this, I will be forever grateful to you.

Your believer
Moni kumari

You can get the photo of this application 

Application to the SP to stop tampering.
Application to the SP to stop tampering.



Write an application to the SP to stop the sale of illegal liquor.


To,
The Superintendent of Police 
Bokaro, Dhanbad

2 December 2021

Subject- Application to the SP to ban the sale of illicit liquor.

Dear Sir,
I am a resident of Write your address. I have been living here for a long time. But till a few months back, there was no such thing as the sale of illicit liquor.

But in the last few months, the sale of illicit liquor has increased significantly in this area. I had also lodged a complaint in the nearby police station. But nobody paid any attention to it.

So this is a humble request to you. You try to solve this problem as soon as possible. So that the sale of illicit liquor and the hawking of liquor can be stopped.

Yours Faithfully
Vinod Tripathi

You can get the photo of this letter.

Write an application to the SP to stop the sale of illegal liquor.
Write an application to the SP to stop the sale of illegal liquor.



इसे भी पढ़े-
NOTE:- मुझे पूरी उम्मीद है अब आपको एसपी को एप्लीकेशन / पुलिस अधीयक्ष को application in hindi लिखने में कोई परेशानी नहीं होगी।  लेकिन यदि एप्लीकेशन लिखने में कोई परेशानी है तो उसे comment box में comment कर अवश्य बताये। और हाँ यदि यह आर्टिकल आपको helpful लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। 

धन्यवाद! 

Share this

2 टिप्‍पणियां

  1. Hello sir
    Me sp sir ko application likhna chahti hu k ,mere account se online fraud hua to police station me complaint di lekin police fir darz nh kr rh to sp sir ko shikayt patr kaise likhe please mje kal sp office Jana he to please Hindi me ek application kaise likhna he btaye.

    जवाब देंहटाएं
  2. Call 155260 , ye cyber cell ka no hai. Online fraud hone par madad karegi.
    application ke liye puri jankari de, ki online fraud kaha se hua hai? jaise atm se , app se ityadi.

    जवाब देंहटाएं


EmoticonEmoticon