मुखिया को एप्लीकेशन कैसे लिखे ?


नमस्कार दोस्तों Anek Roop में आपका स्वागत है। पिछली बार हमने जाना था की मुखिया को पत्र कैसे लिखे ? और इस पोस्ट में हम जानेंगे की मुखिया को एप्लीकेशन कैसे लिखे ? या मुखिया को एप्लीकेशन इन हिंदी या मुखिया को आवेदन पत्र कैसे लिखे ?  तो आज हम कुछ विषयों पर आवेदन पत्र लिखेंगे जैसे- नाली बनाने हेतू मुखिया को एप्लीकेशन, पानी की समस्या पर गांव के मुखिया को आवेदन पत्र। 

आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद हिंदी और English दोनों में आराम से आवेदन पत्र (Application) लिख सकते हो। इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए। 


मुखिया को  एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
मुखिया को  एप्लीकेशन कैसे लिखे ?


इस पोस्ट में आप सीखेंगे-

  • मुखिया को एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
  • नाली बनाने हेतू मुखिया को एप्लीकेशन 
  • पानी की समस्या पर गांव के मुखिया को आवेदन पत्र 
  • Write an application to the chief for making a drain.
  • Write an application to the head of the village on the problem of water.

मुखिया को एप्लीकेशन कैसे लिखे ?


मुखिया भी एक सरकारी कर्मचारी के रूप में है। अतः मुखिया को जो एप्लीकेशन लिखंगे उसका फॉर्मेट बिलकुल औपचारिक पत्र के फॉर्मेट की तरह ही होगा। तो मुखिया को एप्लीकेशन लिखने से पहले कुछ इन विशेष बातो का ध्यान दे-
  • जैसे हर एप्लीकेशन की शुरुआत सेवा में, एक शब्द के द्वारा होती है उसी प्रकार आप मुखिया को एप्लीकेशन लिखने के लिए करे। 
  • तिथि को आवेदन पत्र में जरूर शामिल करे। 
  • जिस विषय पर आप एप्लीकेशन लिख रहे है उस विषय को एक लाइन में अच्छी तरह से explain करे। 
  • और सबसे महत्वपूर्ण बात आवेदन पत्र को ज्यादा लम्बा न लिखे। इसमें केवल महत्वपूर्ण बातो और अपनी समस्याओं का उल्लेख करे। 
यदि आप विस्तार से जानना चाहते है की एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े -

नाली बनाने हेतू मुखिया को एप्लीकेशन लिखे। 


सेवा में, 
श्रीमान मुखिया महोदय,
गिरिडीह, झारखण्ड 

15 अगस्त 2021 

विषय- गांव में नाली बनवाने के सम्बन्ध में। 

मान्यवर,

मैं राजू कुमार गोसाई चैता गांव का एक निवासी हूँ। इस आवेदन पत्र के जरिये मैं आपका ध्यान हमारे गांव में पक्की नालियों के न होने की वजह से हो रही परेशानियों की और खींचना चाहता हूँ। नालियों के न होने की वजह से सभी घरों का पानी सड़क पर से होकर के बहता है। जिससे आने-जाने में परेशानी तो होती ही है। साथ ही साथ बदबू के कारण सड़क पर चल पाना बहुत कठिन हो जाता है। 

सड़क पर पानी जमा रहने के कारण मच्छर-मक्खियों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। जो एक बीमारी का घर बनता जा रहा है। इसके अलावा भी कई और सारी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है। 

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है की कृपया गांव में नाली निर्माण का कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाए ताकि हम सभी गांव वासी इस नाली के समस्या से छुटकारा पा सके। 

आपका विश्वाशी 
राजू कुमार गोसाई

आप इस पत्र का फोटो भी  प्राप्त कर सकते है।


नाली बनाने हेतू मुखिया को एप्लीकेशन लिखे।
नाली बनाने हेतू मुखिया को एप्लीकेशन लिखे। 



पानी की समस्या पर गांव के मुखिया को आवेदन पत्र 


सेवा में,
श्रीमान मुखिया महोदय 
गिरिडीह, झारखण्ड 

15 अगस्त 2021 

विषय- पानी की समस्या से निवारण हेतू आवेदन पत्र। 

मान्यवर,

मैं रोहित बर्णवाल सुकुडीह गांव का निवासी हूँ। इस आवेदन पत्र लिखने का उद्देश्य यह है की मैं आपका ध्यान गांव में फ़ैली पानी की समस्या की ओर खींचना चाहता हूँ। गर्मी के मौसम आते है गांव में पानी की एक असीम संकट सामने आ खड़ी है। 

सभी कुँए, चापाकल के पानी का स्तर काफी नीचे चला गया है। जिससे हम सभी गांववाले एक बून्द पानी के लिए भी तरस रहे है। और इस पानी की किल्लत की वजह से हमे गंदे पानी को ही रोजमर्रा के कामों में उपयोग करना पड़ रहा है। इस गंदे पानी की वजह से लोग बीमार भी पड़ रहे है। 

अतः श्रीमान से मेरा यह नम्र निवेदन है की आप हमारे गांव में फ़ैली पानी की इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए  जल्द से जल्द कोई कदम उठाये। आपके इस सुकार्य के लिए हम आपका सदा आभारी रहेंगे। 

आपका विश्वासी 
रोहित बर्णवाल 

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है। 


पानी की समस्या पर गांव के मुखिया को आवेदन पत्र

पानी की समस्या पर गांव के मुखिया को आवेदन पत्र 




Write an application to the chief for making a drain.


To,
The Chief,
Giridih, Jharkhand

15 August 2021

Subject- Regarding the construction of drain in the village.

Dear Sir,

I am Raju Kumar Gosai a resident of Chaita village. Through this application, I want to draw your attention to the problems being faced by our villagers due to the lack of drains. Due to the absence of drains, the water of all the houses flows through the road. Due to this, there is a problem with traveling through the road. Also, it becomes very difficult to walk on the road due to the bad smell.

Due to stagnant water on the road, the number of mosquitoes and flies is also increasing continuously. Apart from this, many other problems are also being faced.

Therefore, it is a humble request to sir that please start the work of construction of drain in the village as soon as possible so that all of us villagers can get rid of the problem of this drain.

Yours faithfully
Raju Kumar Gosai

You can also get a photo of this letter.

Write an application to the chief for making a drain.
Write an application to the chief for making a drain.

Write an application to the head of the village on the problem of water


To,
The Chief,
Giridih, Jharkhand

15 August 2021

Subject- Application form for redressal of water problem.

Dear Sir,

I am Rohit Barnwal resident of Sukudih village. The purpose of writing this application is that I want to draw your attention to the problem of water spreading in the village. With the arrival of the summer season, there is an infinite water crisis in the village.

The water level of all the wells and hand pumps has gone down considerably. Due to which all of us villagers are longing for even a drop of water. And because of the scarcity of this water, we have to use only the dirty water for our daily activities. People are also falling ill because of this dirty water.

Therefore, it is my humble request to sir that you should take some steps as soon as possible to get rid of this problem of water spreading in our village. We will always be grateful to you for this good work of yours.

Yours sincerely
Rohit Barnwal

You can also get a photo of this letter.

Write an application to the head of the village on the problem of water
Write an application to the head of the village on the problem of water


इन आर्टिकल को भी पढ़े-
NOTE:- मुझे पूरी उम्मीद है की अब आप बड़ी ही आसानी से अपने  मुखिया को पत्र लिख सकते हो। यदि यह जानकारी आपको पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे। 

धन्यवाद!

Share this


EmoticonEmoticon