बैंक में लॉकर लेने के लिए एप्लीकेशन


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि बैंक में लॉकर लेने के लिए  एप्लीकेशन कैसे लिखते है , और साथ में हम बैंक के लॉकर के बारे में जानकारी भी देंगे तो इस पोस्ट को आप जरूर अंत तक पढ़े यदि आप बैंक में लॉकर लेने की सोच रहे हैं। 


  • bank me locker ki jankari
    बैंक में लॉकर की जानकारी 


बैंक में लॉकर लेने का नियम 


यदि आपके पास बहुमूल्य वस्तु है या गहना है और उसे आप बैंक के लॉकर में रखना चाहते हैं तो आप रख सकते हैं। 
उसके लिए आपके पास बैंक खाता होना चाहिए , और आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 
यदि आप छोटा लॉकर लेते हैं तो उसके लिए आपको 2,000 रुपये देने होंगे + gst , मध्यम लॉकर के लिए 4000 रुपये , बड़े के लिए 6000 रुपये और अत्यधिक बड़े लॉकर के लिए 8000 रुपये + gst आपको सालाना देना होगा। 
जब आप लॉकर ले रहे हैं तो उसकी चाभी आप जरूर अच्छे से रखे , चाभी गुम होने पर लगभग 10000 रुपये आपको जुरमाना के लिए लग जायेंगे। 
अब चलिए जानते हैं कि बैंक में लॉकर लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं। 


  बैंक में लॉकर लेने के लिए एप्लीकेशन 


सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
भारतीय स्टेट बैंक ,
रांची 
24 फरवरी 2022 
विषय :- छोटा लॉकर लेने हेतु 
मान्यवर ,
                 मैं गहनों और अन्य मूल्यवान वस्तुओं की सुरक्षा के लिए आपकी बैंक शाखा में छोटा लॉकर किराये पर लेना चाहता हूँ। मैं शुरू में यह पांच वर्ष के लिए लूंगा। 
इस सम्बन्ध में मैं यह उल्लेख करना चाहूंगा कि आपकी बैंक शाखा से मेरा लम्बे समय से व्यावसायिक सम्बन्ध है। फिर चालू खाता संख्या ( 39484598 ) के अलावा आपकी शाखा में विभिन्न अवधियों के लिए रु 100000 से अधिक जमा है। 
इन बातों को ध्यान में रखकर मुझे आशा है कि आप कृपया मुझे एक लॉकर देंगे , जिसकी बड़ी आवश्यकता है। आपसे सूचना मिलते ही मैं आवश्यक औपचारिकता पूरी कर लूंगा। 
सधन्यवाद 
भवदीय 
राजू श्रीवास्तव 


आप इस एप्लीकेशन का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं। 

bank me locker lene ke liye application






Application to Bank requesting for hiring a Locker


To
The Branch Manager,
State Bank of India,
Ranchi


22 Feb 2022


Sub:- Request for a locker


Dear sir,
               I am interested to hire a locker in your branch for custody of jewellery and other valuables. I intend to hire it in for a period of five years.
In this connection , I would like to mention that I have a standing business relation with your branch. In addition to current account no ( 3999585) . I have fixed deposits of various denominations totalling more than Rs. 100000 in your branch.
I hope , considering the above facts, you will please allot me a locker which is needed by me urgently. I shall be observing necessary formalities on hearing from you.


With thanks,


Yours faithfully,
Rajesh Srivastava


तो दोस्तों ये थी जानकारी कि कैसे आप बैंक में लॉकर लेते हैं और उसके लिए एप्लीकेशन कैसे लेते हैं ,मुझे उम्मीद है की आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये। 


धन्यवाद। 


ये भी जाने :-

Bank Statement Ke liye Application
Bank Ke Sabhi Application
Bank Account Band Karne Ke Liye Application


Share this


EmoticonEmoticon