राशन कार्ड में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन

नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है। आज हम बात करेंगे राशन कार्ड में नाम सुधारने के बारे में , और जानेंगे कि  राशन कार्ड में नाम कैसे सुधार कर सकते हैं। यदि आपको भी अपने राशन कार्ड में  नाम सुधारना है तो इस पोस्ट को जरूर अंत तक पढ़े। 

राशन कार्ड में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन
राशन कार्ड में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन 


 राशन कार्ड में नाम कैसे सुधारे ?


आप ऑनलाइन /ऑफलाइन दोनों तरीकों से राशन कार्ड में अपने नाम को सुधार  हैं। यदि आप ऑनलाइन अपने राशनकार्ड में नाम का सुधार करना चाहते हैं तो उसके लिए आप अपने राज्य के खाद्य वेबसाइट में जाये और अपना नाम का सुधार कर लें। 

यदि आप ऑफलाइन अपने नाम का सुधार करना चाहते हैं तो उसके लिए एक एप्लीकेशन लिखकर अपने जिले के खाद्य अधिकारी को दे दें। या (NIC ऑफिस में जाकर आप अपने नाम का सुधार कर सकते हैं।

 राशन कार्ड में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन


सेवा में 
श्रीमान खाद्य अधिकारी महोदय 
बोकारो 

16 फरवरी 2022 

मान्यवर ,
               सविनय निवेदन है कि मैं अजय कुमार नावाडीह का रहने वाला हूँ। मेरे राशन कार्ड में मेरा नाम गलत हो गया है जिसे मुझे सुधारना है। 

राशनकार्ड में नाम :-  अभय कुमार 
सही नाम             :- अजय कुमार 

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे राशनकार्ड में नाम को जल्द से जल्द सुधारे , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

अजय कुमार 
नावाडीह 


तो दोस्तों ये थी जानकारी कि कैसे आप अपने राशन कार्ड में नाम को सुधारते हैं और एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं। 
मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी जरूर मदद करेगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये। 
धन्यवाद। 

ये भी जाने :- 

Share this


EmoticonEmoticon