Application For Correction In Marksheet in Hindi English

  

जब हमारे पास मार्कशीट आती है, तो हम सबसे पहले उसमे अपनी सभी details चेक करते हैं जैसे कि नाम, पिता का नाम, माता का नाम, इत्यादि। जब हमको इन details में कोई गलती नजर आती है। तो हमको इस गलती मे करेक्शन करवाना पड़ता है। आइए आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं, कि आप अपनी मार्कशीट में करेक्शन करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिख सकते हैं। (Application For Correction In Marksheet in Hindi English)


 Application for correction in marksheet in Hindi

सेवा में,
श्रीमान सचिव महोदय जी
उत्तर प्रदेश विद्यालय परीक्षा समिति
लखनऊ

दिनांक: 12/10/2024

विषय: मार्कशीट में नाम सुधार के लिए आवेदन पत्र।

महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है, कि मैं आपके बोर्ड से दसवीं क्लास का विद्यार्थी हूँ। मैंने उत्तर प्रदेश राज्य बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास की है, लेकिन बोर्ड के द्वारा मुझे जो मार्कशीट दी गई है, उसमें मेरा नाम गलत आया है। बोर्ड की मार्कशीट में मेरा नाम प्रशांत कुमार लिखा हुआ है, जबकि मेरा नाम प्रदीप कुमार है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है, कि मेरे आवेदन पत्र को आप स्वीकार कीजिए तथा मेरे नाम में होने वाली गलती को सुधार करवाइए। आपकी अति कृपा होगी।

मार्कशीट पर अंकित नाम प्रशांत कुमार
जबकि सही नाम प्रदीप कुमार।

धन्यवाद

आपका विश्वासी
प्रदीप कुमार
रजिस्ट्रेशन का वर्ष - ....
रजिस्ट्रेशन नंबर: ……….
वर्ग क्रमांक: 5
संकाय:


Image : Application for correction in marksheet in Hindi

Application for correction in marksheet in Hindi
 Application for correction in marksheet in Hindi


Application for Correction in Marksheet in English

To,
Mr. Secretary
Uttar Pradesh School Examination Board
Lucknow

Date: 12/10/2024

Subject: Application for correction of name in mark sheet.

Sir,
This is my humble request that I be a student of class 10th from your board. I have passed the 10th examination from the Uttar Pradesh state board, but the mark sheet was given to me by the board, My name has come wrong in it. My name is written as Prashant Kumar on the board mark sheet, while my name is Pradeep Kumar.

Therefore, I request you to kindly accept my application and rectify the mistake in my name. It will be so kind of you.

The name mentioned on the mark sheet is Prashant Kumar
While the correct name is Pradeep Kumar.

Thank you

Yours faithfully
Pradeep Kumar
Year of Registration : .......
Registration Number: ……….
Category Number: 5
Faculty: …




 Application for correction in marksheet in Hindi - 2

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य  महोदय
भारत डिग्री कॉलेज,  मेरठ

दिनांक: 24 अप्रैल 2024

विषय: अंकपत्र में करेक्शन के लिए आवेदन पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है, कि मेरा नाम अंकुश मलिक है। मैं आपके स्कूल भारत डिग्री कॉलेज मे दसवीं क्लास का छात्र हूँ। मैंने पिछले साल आपके ही स्कूल से नौवीं की क्लास पास की थी। जिस की मार्कशीट मुझे कल ही प्राप्त हुई है। जब मेरे द्वारा मार्कशीट को देखा गया, तो उसने मुझे मेरी जन्मतिथि गलत दिखाई दी। मेरी जन्म तिथि 23 अगस्त 2007   है, जबकि मार्कशीट में 11 अगस्त 2007   दी गयी है।

अतः आपसे विनम्र अनुरोध है, कि आप मेरी मार्कशीट मे दी गई गलत जन्मतिथि को सही करवाएं। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी शिष्य
अंकुश मलिक
क्लास -10


यह भी जाने :-


 Application for correction in mark sheet in English - 2 

Date: 24 April 2019

To,
The Principal
Bharat Degree College, Meerut

Subject: Application for correction in the mark sheet.

Sir/ Madam,
This is the humble request that my name is Ankush Malik. I am a student of the 10th class in your school Bharat Degree College. Last year I passed class 9th from your same school. Whose mark sheet I have received only yesterday. When I checked the mark sheet, it showed me my date of birth wrong. My date of birth is 23 August 1993, while it is given in the mark sheet as 11 August 1993.

Therefore, I request you to kindly correct the wrong date of birth given in my mark sheet. It will be so kind of you.

Thank you!

Your obedient student
Ankush Malik
class 10


 Application for correction in marksheet in Hindi

 

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
डीपीएस स्कूल, गाजियाबाद

दिनांक: 12/12/2024

विषय: मार्कशीट में संशोधन कराने के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन यह है, कि मैं आपके स्कूल में 12वीं कक्षा पास कर चुका हूँ। हाल में ही बोर्ड की परीक्षा हुयी थी।  जिसमें मैं आपके स्कूल से 12वीं कक्षा में पास किया हूँ। जब बोर्ड के द्वारा मुझे मार्कशीट मिली, तो उसमें मेरे पिताजी का नाम गलत दिया हुआ है। मेरे पिता का नाम गजोधर सिंह है, जबकि मार्कशीट में मेरे पिता का नाम अनिकेत सिंह दिया गया है। मुझे आगे कोई परेशानी ना आए, इसलिए पिताजी के नाम में सुधार करवाना जरूरी है।

अतः आपसे विनम्र अनुरोध है, कि आप मेरी मार्कशीट में संशोधन कराने का कष्ट करें। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी शिष्य
मनोहर लाल
कक्षा बारहवीं


 Application for correction in mark sheet in English - 3 

To,
The Principal
DPS School Ghaziabad

Date: 12/12/2024

Subject: Application for amendment in the mark sheet.

Sir,
It is my humble request that I have passed the 12th class in your school. Recently there were board exams in which I have passed 12th class from your school. When I got the mark sheet from the board, my father’s name is wrongly given in it. My father’s name is Gajodhar Singh, while in the mark sheet my father’s name is given as Aniket Singh. I do not face any further problems, so it is necessary to get the correction done in my father’s name.

Therefore, I request you to kindly get the amendment done in my mark sheet. It will be so kind of you.

Thank you!

Your obedient student
Manohar Lal
class-12th


 Application for correction in mark sheet in Hindi -4 

सेवा में,
डायरेक्टर
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग, नोएडा

दिनांक: 15/04/2024

विषय: मार्कशीट में करेक्शन करवाने के लिए प्रार्थना पत्र।

महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है, कि मेरा नाम आकाश सिंह है। मैंने 2023  की 12वीं की बोर्ड परीक्षा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग से दी थी। जिसमें 12वीं की बोर्ड की परीक्षा का परिणाम 2 महीने पहले जारी भी हो गया था। जिसमें मेरे नंबर 600 मे से 455 दिखाई दिए थे, लेकिन जब बोर्ड की ओरिजिनल मार्कशीट आई, तो उसमे मुझे 600 मे से 410 नम्बर प्रिंटेड दिखाई दिए हैं यानी 45 नंबर कम प्रिंटेड है।

अतः महोदय आपसे निवेदन है, कि आप मेरी मार्कशीट मे प्राप्त नंबरो मे करेक्शन करवाने का कष्ट करें। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद

भवदीय
आकाश सिंह
क्लास -12
पता: सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश 201301
मोबाइल नंबर: 9544XXXX41


 Application for correction in mark sheet in English - 4 

To,
Director
National Institute of Open Schooling, Noida

Date: 15 April 2024

Subject: Application for correction in the mark sheet.

Sir,
My humble request is as follows, my name is Akash Singh. I gave my 12th board exam 2023  from the National Institute of Open Schooling. In which the result of the 12th board examination was also released 2 months ago. In which my numbers appeared as 455 out of 600, but when the original mark sheet of the board came, I have seen 410 numbers printed out of 600 i.e. 45 numbers are less printed.

Therefore, sir, you are requested to make corrections to the marks obtained in my mark sheet. It will be so kind of you.

Thank you!

Sincerely
Aakash Singh
class-12
Address: Sector 27, Noida, Uttar Pradesh 201301
Mobile Number: 9544XXXX41


तो दोस्तों यह थी जानकारी ( Application For Correction In Marksheet in Hindi English ) के बारे में। मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी , यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके बताये।

यह भी जाने :-

धन्यवाद।

Share this


EmoticonEmoticon