Gas Connection Transfer करने के लिए Application


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। पिछले post में हमने जाना था कि कैसे हम gas connection transfer karenge और इस post में हम बात करेंगे कि कैसे हम Gas connection transfer करने के लिए application लिखेंगे। Gas connection अपने पिताजी-पुत्र , या परिवार के किसी सदस्य के नाम पर transfer करने के लिए application जानेंगे और अपना gas connection किसी अन्य agency में transfer करने के लिए application भी जानेंगे। तो दोस्तों आप इस post को अंत तक पढ़े आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।

मैंने application हिंदी और English दोनों भाषाओं में लिखा है , जिससे कि आपको अधिक मदद मिल सके।

gas connection transfer application
gas connection transfer application


Gas Connection Transfer Application -पिता से पुत्र को।

सेवा में ,                                                                           
 श्रीमान मैनेजर साहब ,
 इंडेन गैस एजेंसी
(रांची ,झारखण्ड )

   दिनांक -

विषय :- गैस कनेक्शन अपने पुत्र के नाम पर करने हेतु।
महाशय ,
               सविनय निवेदन है कि मैं रतन सिंह, आपके इंडेन गैस का एक लाभुक हूँ। मेरी तबियत हमेशा ख़राब रहती है , और मैं अब भाग -दौड़ नहीं करना चाहता हूँ। इसीलिए मैं अपना गैस कनेक्शन अपने पुत्र के नाम पर ट्रांसफर करवाना चाहता हूँ। मैंने अपने पुत्र की आधार कार्ड,पासबुक का ज़ेरोक्स एप्लीकेशन के साथ संलग्न कर दिया है।

अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे गैस कनेक्शन को मेरे पुत्र के नाम पर कर दे। इसके लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।

आपका विश्वाशी।
रतन सिंह,
रांची निवासी।

आप इस application का image भी प्राप्त कर सकते है।

gas connection transfer karne ke liye application pita se putra ko

ये भी पढ़े :-

Gas Connection Transfer Application- Father To Son

To,                                                                                          Date -
The Manager,
Indane Gas Agency
Ranchi, Jharkhand

Sub- Transfer of gas connection to my son.

Sir,
         Most humbly and respectfully that I Ratan Singh consumer of your gas agency wants to transfer my gas connection to my son's name. Nowadays, my health is in bad condition and I want to take a rest from outside work. My son's aadhar card and bank passbook are attached to this application.

So, please transfer my gas connection to my son's name. I will be highly thankful to you.

Yours truly,
Ratan Singh
Ranchi

आप इस application का image भी प्राप्त कर सकते है।

gas connection transfer application father to son


Note :- मैंने यहां पर बेटे के नाम पर transfer करने के लिए application लिखा है , यदि आपको किसी अन्य सदस्य के नाम पर transfer करना है तो उनका नाम application में दे।
जब आप gas agency जा रहे है तो ध्यान दे कि जिसके नाम पर transfer करवाना चाहते है उनका आधार कार्ड और बैंक पासबुक, 2 passport size photo  साथ में लेकर के जाये। और अपना गैस का पासबुक भी।

ये भी पढ़े :-


Gas Agency बदलने के लिए Application- HP to Indane

सेवा में ,
 श्रीमान मैनेजर साहब ,
 एचपी गैस एजेंसी
(रांची ,झारखण्ड )

विषय :- गैस कनेक्शन इंडेन में ट्रांसफर करने हेतु ।
महाशय ,
               सविनय निवेदन है कि मैं रतन सिंह , आपके एचपी गैस का एक लाभुक हूँ। मैं अपनी गैस कनेक्शन  इंडेन में ट्रांसफर करना चाहता हूँ , क्योंकि वह मेरे घर से नजदीक पड़ता है और कम समय में गैस की लेन -देन हो जाती है। मैंने गैस सिलिंडर और चूल्हा जमा कर दिया है और अपना सिक्योरिटी का पैसा वापस चाहता हूँ।

अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे गैस एजेंसी को इंडेन में ट्रांसफर कर दे। इसके लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।

आपका विश्वाशी।
रतन सिंह,
रांची निवासी।

आप इस application का image भी प्राप्त कर सकते है।

gas agency badalne ke liye application


Gas Agency Transfer Application- HP To Indane

To,
The Manager,
Hp Gas Agency
Ranchi, Jharkhand

Sub- Transfer of gas agency to Indane.

Sir,
         Most humbly and respectfully that I Ratan Singh consumer of your gas agency wants to transfer my gas connection to Indane. As an Indane gas agency in close to my house and easy & fast to take any gas from them. I have deposited 2 gas cylinder and stove and I want my security money back.

So, please transfer my gas agency to Indane. I will be highly thankful to you.

Yours truly,
Ratan Singh
Ranchi

आप इस application का image भी download कर सकते है।

.gas agency transfer application-hp to indane


Note- Application देने के बाद agency से transfer vaucher ले लें और उसे नए agency में जमा करे। पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए post को पढ़े।





तो दोस्तों यह थी जानकारी gas connection transfer करने के application के बारे में। मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह application पसंद आई होगी। यदि आप ओर कोई विषय पर application चाहते है तो हमें comment करके जरूर बताये।

आप इस application अपने facebook ,watsapp में भी share करे ताकी और लोगों को भी मदद मिल सके। और हमारे website को free में Subscribe करे।धन्यवाद। 

Share this

4 टिप्‍पणियां


EmoticonEmoticon