APPLICATION लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
APPLICATION लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
DIG Ko Application Kaise Likhe

DIG Ko Application Kaise Likhe

 

Namaskar doston aapka anekroop me swagat hai. Aaj hm ( DIG Ko Application Kaise Likhe ) iske sambandh me  application lekar aaye hai. Yadi aapko DIG ko application likhna hai to ye application sirf aapke liye hai. Isme maine harek tarike ka application likha hai jo DIG ko diye jaate hai. Phir bhi yadi aapko apne jaroorat ke anusar application nahi milta hai to hame comment kare, hum aapke liye jaroor likhenge.

Usse pahle aapko jankari ke liye bata de, ki DIG ka kaam hota hai ( Crime ko rokna, Kanoon Ki Raksha karna, aur Janta ki suraksha karna. ) iske alawe bhi kayi kaam hota hai, lakin yah mukhya kaam hota hai , aur isi par hum aaj ka application likhne wale hai.

dig ko application
 DIG KO APPLICATION


 DIG Ko Application सार्वजनिक सुरक्षा के सम्बन्ध में

सेवा में ,

श्रीमान उप-निरीक्षक महानिदेशक, ( धनबाद )

विषय: सार्वजनिक सुरक्षा के सम्बन्ध में

दिनांक :

महोदय,

मैं सुमित महतो आपके जिले धनबाद  का एक नागरिक हूँ और मैं इस आवेदन के माध्यम से कुछ समस्याओं और सुझावों को लेकर आपका  ध्यान केन्द्रित करना चाहता हूँ। आपके विभाग के प्रयासों से, मैं विश्वास करता हूँ कि हमारे शहर में सार्वजनिक सुरक्षा और सुरक्षा को सुधारने में कदम उठाया जा सकता है।

1. यातायात सुरक्षा :- हमारे शहर में यातायात नियंत्रण और सुरक्षा की समस्याएँ बढ़ रही हैं। कुछ प्रकार के रोड एक्सीडेंट्स, रैश ड्राइविंग और यातायात सिग्नल्स की अव्यवस्था के कारण हमारे लोगों की जान को खतरा हो रहा है। इस पर विचार कर और यातायात सुरक्षा के लिए कदम उठाने की अनुरोध है। पिछले 1 साल की रिपोर्ट देखें तो 50 लोगों की मृत्यु और 500 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं .

2. चोरी और अपराधिक गतिविधियों की जगह :-  हमारे शहर में चोरी और अपराधिक गतिविधियों के कुछ क्षेत्रों में वृद्धि दिखाई देती है। विभाग द्वारा सख्त निगरानी और पैट्रोलिंग की आवश्यकता है, खासकर संवेदनशील स्थानों में। जैसे बैंकों के सामने और शौपिंग मॉल के सामने .

3. सामाजिक सुरक्षा अभियान:-  सामाजिक सुरक्षा के उद्देश्य से, हमें नशामुक्ति और बेरोजगारी के क्षेत्रों में व्यवस्थित प्रमुख व्यवस्था की आवश्यकता है। यह व्यक्तियों के लिए एक सुरक्षित और अधिक समझदार समाज की ओर एक कदम हो सकता है। क्योंकि बेरोजगारी की वजह से ही लोग आजकल क्राइम कर रहे हैं .

4. साइबर क्राइम नियंत्रण:- आज के समय में साइबर क्राइम भी एक महत्वपूर्ण समस्या बन गई है। हमें साइबर क्राइम के खिलाफ अधिक जागरूक होना चाहिए और इसके प्रति जागरूकता फैलानी चाहिए।

मैं आपके विभाग के प्रशासनिक कदमों और सुरक्षा योजनाओं के प्रति उत्साहित हूँ। मैं आपसे यह प्रार्थना करता हूँ कि आप उपरोक्त सुझावों पर विचार करें और हमारे शहर को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।

धन्यवाद और आशा है कि आप हमारी सुरक्षा को सुधारने में सहायक होंगे।

नमस्ते,

सुमित महतो

सामाजिक सुधारक ( धनबाद )


DIG Ko Application कानून व्यवस्था बनाने के संबंध में

सेवा में ,

श्रीमान उप-निरीक्षक महानिदेशक, ( धनबाद )

विषय: कानून व्यवस्था बनाने के संबंध में

दिनांक :

महोदय,

मैं सुमित महतो धनबाद शहर का निवासी हूं और इस आवेदन पत्र के माध्यम से आपके समक्ष कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों को रखने का प्रयास कर रहा हूं। मैं आपके सशक्त प्रशासन के माध्यम से कानून व्यवस्था को सुधारने के बारे में अपने सुझाव और विचार साझा करना चाहता हूं।

1. कानून व्यवस्था :- हमारे क्षेत्र में कानून और आदर्श व्यवस्था के मामले में सुधार की आवश्यकता है। बढ़ती अपराधिकता और नियमों का उल्लंघन हमारे समाज को क्षति पहुंचा रहा है। इसके लिए नए निति और ससक्तिकरण की आवस्यकता है .

2. अपराध नियंत्रण:- अपराधों को रोकने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए और अधिक सख्त कदम चुनने की आवश्यकता है। हमें सुरक्षित और सुरक्षित जीवन जीने का अधिक से अधिक समर्थन करना होगा। और हमें अपराधियों के लिए कठोर सजाएँ बनानी चाहिए .

3. न्यायिक प्रक्रिया:-  न्यायिक प्रक्रिया में वृद्धि करने के लिए और समय पर न्याय मिलने की सुनिश्चित करने के लिए और अधिक प्रयासों की आवश्यकता है। न्याय प्रक्रिया को ज्यादे लम्बे समय तक ना चलाने के लिए हमें अपने प्रणाली को बदलना चाहिए .

4. समाज सेवा:-  नागरिकों को शिक्षित करने, समर्पित करने और समाज में भागीदारी करने के लिए समाज सेवा प्रोग्राम आयोजित करने की आवश्यकता है।

5. असुरक्षित स्थानों का सुरक्षा:-  असुरक्षित स्थानों को सुरक्षित बनाने और अपराधों से बचाने के लिए उपायों की आवश्यकता है, विशेषकर महिलाओं और बच्चों के लिए।

मैं आपके प्रशासन के उद्देश्यों और समाज की सुरक्षा को सुधारने के प्रयासों के साथ हूं। मुझे पूरा यकीन है कि आपके माध्यम से हमारे क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और  सामाजिक सुरक्षा की दिशा को मोड़ा जायेगा।

धन्यवाद और मुझे गर्व है कि मैं इस बदलाव में आपके साथ जुड़ सकता हूं।

सधन्यवाद

सुमित महतो

सामाजिक सुधारक , ( धनबाद )


DIG को Application क्राइम को रोकने के सम्बन्ध में 

सेवा में ,

श्रीमान उप-निरीक्षक महानिदेशक, ( धनबाद )

विषय: क्राइम को रोकने के सम्बन्ध में

दिनांक :

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं सुमित महतो धनबाद शहर का निवासी हूँ , दिन -प्रतिदिन शहर में गुनाह बढ़ते ही जा रही है लेकिन इसे रोकने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है , इसके लिए मुझे आपसे खेद है .

DIG एक बहुत ही जिम्मेदार और महत्वपूर्ण पद होता है, और उसके द्वारा क्राइम को रोकने के लिए उपायों की जरूरत होती है। DIG का काम अपने जिले या क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों की स्थानीय निगरानी करना और अपराधों के खिलाफ कार्रवाई को संचालित करना होता है।

जिसके लिए मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप क्राइम को रोकने के लिए  अपने क्षेत्र में  एक एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं जिसमें निम्नलिखित फ़ंक्शन हो सकते हैं:

1. प्राथमिक सूचना एलर्ट्स:-  एप्लिकेशन के माध्यम से डिजिटल इंवेस्टीगेशन्स ग्रुप को प्राथमिक सूचनाएं प्राप्त करने की अनुमति होती है, जैसे कि अपराध की श्रेणी, स्थान, और समय।

2. रिपोर्टिंग और ट्रैकिंग:-  एप्लिकेशन के माध्यम से विभिन्न प्रकार के अपराधों की रिपोर्टिंग करने की सुविधा होती है, और DIG इन रिपोर्ट्स को ट्रैक कर सकते हैं ताकि कार्रवाई की जा सके।

3. संदेशना:-  डिजिटल इंवेस्टीगेशन्स ग्रुप को संदेशना भेजने की अनुमति होती है, ताकि वे आवश्यक जानकारी या संदेश दें जो क्राइम को रोकने में मदद कर सकता है।

4. डेटा एक्सेस:-  डिजिटल इंवेस्टीगेशन्स ग्रुप को अपने क्षेत्र के सभी अपराध से संबंधित डेटा और जानकारी तक पहुंचने की सुविधा होती है।

5. ट्रेनिंग :- अपराधों के बारे में नवाचार और समाचार के बारे में ताजगी से जानकारी देने के लिए वीडियो, आर्टिकल्स, और ट्रेनिंग सत्र आयोजित करने की सुविधा होती है।

6. सुरक्षा समस्याओं की रिपोर्टिंग:- लोग एप्लिकेशन के माध्यम से सुरक्षा समस्याओं की रिपोर्टिंग कर सकते हैं, जैसे कि अवैध गतिविधियों की सूचना देना।

7. जनसंवाद:- डिजिटल इंवेस्टीगेशन्स ग्रुप और स्थानीय पुलिस के बीच जनसंवाद को बढ़ावा देन

8.हेल्प लाइन नंबर :- जिसपर कॉल करके कोई भी नजदीकी क्राइम की जानकारी दे सके .

मुझे आशा है की मेरे दिए गए सुझावों पर अमल किया जायेगा , और शहर को सुरक्षित बनाया जायेगा .

सधन्यवाद

सुमित महतो

सामाजिक सुधारक , ( धनबाद )


To doston yah thi jankari ki  ( DIG Ko Application Kaise Likhe ) mujhe ummid hai ki aapko yah jankari jaroor pasand aayi hogi . yadi aapka koi sawal ya koi sujhaw hai to hame jaroor bataye .

dhanyawad.



SBI Account Verification Kaise Kare

SBI Account Verification Kaise Kare

 SBI Account Verification Kaise Kare ..........नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है।  आज हम जानेंगे कि SBI Account Verification क्या होता है। आप घर बैठे account की जानकारी कैसे जान सकते है। और यदि आपके पास अपना पासबुक नहीं है और अपना account verification करवाना चाहते है तो आप कैसे कराएँगे और उसके लिए application कैसे लिखेंगे।

bank account verification kaise kare
bank account verification kaise kare
 
 

SBI Account Verification क्या होता है।

SBI के द्वारा बनाई गई नयी सुविधा है या कहे एक ऐसी service है जो आपको घर बैठे अपने बैंक account की जानकारी देती है। इसके लिए आपको netbanking की जरूरत नहीं होती।  सिर्फ mobile नंबर की जरूरत होती है।


मैंने इसे इस्तेमाल किया है और 5  महीनो से इस service का इस्तेमाल कर रहा हूँ। ये अब तक काफी मददगार साबित हुई  है ।  इससे आप जब चाहे तब अपनी बैंक account का balance check कर सकते है।
महीने में कितनी भी बार कर सकते है , इसके लिए कोई पैसे नहीं काटे जाते हैं।

SBI Account Verification का इस्तेमाल कैसे करे। 

यदि आप इस service को शुरू  करना चाहते है , तो आपको सबसे पहले अपने बैंक account से mobile नंबर registered करना होगा। यदि पहले से ही आपका मोबाइल नंबर registered है तो फिर कोई परेशानी नहीं है। simple आपको 2 steps को follow करना है।

और यदि आप अपने बैंक account में नया number add करना चाहते है तो यह post पढ़े।

Step -1  सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर को इस service के लिए registered करना होगा। उसके लिए आपको अपने registered mobile नंबर से एक message भेजना है। जो है -

REG <space > Account Number और इसे भेजना है 09223488888 पर।
Example आप देख सकते है - REG 622548759635

Step -2  अब आपको अपने registered मोबाइल से missed call करना है। जिसका नंबर है-
09223766666

तो ये थे 2 steps काफी आसान है , missed call करने के बाद आपके mobile में एक message आएगा , जिसमे आपके account balance की जानकारी होगी।

बैंक से Account Verification कैसे करे। 

वैसे तो आप अपने पासबुक को update करके अपने account के बारे में पता कर सकते है। लेकिन किसी कारन आपके पास पासबुक नहीं है और अपना अकाउंट की जाँच करवाना चाहते है - तो उसके लिए आपको एक application देना होगा। जो की इस प्रकार है।

सेवा में ,                                                                                        दिनांक (              )

                 श्रीमान शाखा प्रबंधक
                 (बैंक का नाम , पता )
                 विषय - खाते की जाँच हेतु ।
                 महाशय ,
                                सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ।

मेरा बैंक पासबुक (फट /गल गया है / पूरा भर गया है/गुम हो गया है।  )  और अब मुझे अपने खाते की जाँच करानी है , इसमें कितने पैसे है ? कितने पैसे आये है ? कितने गए है ? इन सभी चीजों की जानकारी चाहता हूँ।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप हमारे खाते की जानकारी जल्द से जल्द दे।   इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।

 आपका विश्वासी

 
  नाम           - (अपना नाम लिखे )
  A /C  no.    - (अकाउंट नंबर लिखे )
  मो               - (मोबाइल no  )
दिनांक         -
     (Sign करें )
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
bank account verification ke liye application.
 



SBI Account Verification के फायदे। 
missed call सेवा अभी तक काफी सफल साबित हुवा है। धीरे -धीरे दूसरे बैंक वाले भी इस service को शुरू कर रहे है।

  • इससे आप जब चाहे तब अपनी बैंक account के  पैसे के बारे में जान सकते है।
  • इससे आप देख पाएंगे कि कितना पैसा आपके account में है।  आपको यदि payment का इंतेज़ार है तो आप जब चाहे तब missed call करके देख सकते है।
  • Shopping करने जा रहे है , और देखना है मेरे पास कितना पैसा है - तो आप अपने account balance को check कर ले और फिर उसके अनुसार shopping कर सकते है।
  • इससे आपको बार -बार पासबुक update करने की जरूरत नहीं रहती है।
  • आपका बोहोत समय बचता है। और पैसे भी नहीं लगते।

तो दोस्तों यह थी जानकारी sbi account balance pata kare। आप missed call से अपना अकाउंट balance कैसे check करते है। और यदि आपका पासबुक आपके पास नहीं है और आप अपने account के बारे में जानना चाहते है तो आप कैसे जानेंगे और उसके लिए application कैसे लिखेंगे।

मैं उम्मीद करता हूँ , कि आपको यह जानकारी जरूर मदद करेगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें जरूर  comment करके बताये।

और इस post को अपने दोस्तों तक watsapp , facebook में share करे , ताकी वे भी इस service का फायदा ले सके। धन्यवाद। और हमारे website को free में Subscribe करे।

DC (Deputy Commissioner - उप आयुक्त पदाधिकारी ) को Application

DC (Deputy Commissioner - उप आयुक्त पदाधिकारी ) को Application

 नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है . आज हम एक application लिखने वाले हैं Deputy Commissioner को . जिसका टाइटल है - ( DC (Deputy Commissioner - उप आयुक्त पदाधिकारी ) को Application )

application to deputy commissioner


यदि आप भी deputy commissioner को application लिखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े , इसमें deputy commissioner को application लिखने का तरीका और उदाहरण बताया गया है .

APPLICATION TO DEPUTY COMMISSIONER

Deputy Commissioner Application 1 : Offline EWS Annexure format बनाने के सम्बन्ध में .

सेवा में ,

श्रीमान उपआयुक्त पदाधिकारी महोदय

धनबाद , ( झारखण्ड )

विषय :-  Offline EWS Annexure format बनाने के सम्बन्ध में .

महाशय ,

सविनय निवेदन यह है कि मैं सोहन कुमार , पता - गोमोह , पोस्ट - हेरना , थाना -हेरना , जिला -धनबाद का निवासी हूँ . मैं SSC GD 2022 का एक अभ्यार्थी हूँ  जिसकी परीक्षा तथा फिजिकल मैंने पास कर लिया है तथा अगला चरण ( DV/DME) DOCUMENT VERIFICATION तथा MEDICAL EXAMINATION है , जिसके लिए मुझे SSC के निर्देनुसार जारी EWS ANNEXURE FORMAT को OFFLINE कराने की आवश्यकता है .

अतः श्रीमान से अनुरोध है कि मेरा OFFLINE EWS ANNEXURE FORMAT बनाने की कृपा करें . इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा .

आपका विश्वासी

नाम - सोहन कुमार

पिता - रमेश कुमार

पता - गोमोह , धनबाद  (झारखण्ड ) 266325

दिनांक   -

हस्ताक्षर -

Deputy Commissioner Application 2 : भारतीय रेलवे प्रारूप की जाती प्रमाण पत्र बनाने हेतु

सेवा में ,

श्रीमान उपआयुक्त पदाधिकारी महोदय

धनबाद , ( झारखण्ड )

विषय :- भारतीय रेलवे प्रारूप की जाती प्रमाण पत्र बनाने हेतु

महाशय ,

सविनय निवेदन यह है कि मैं सोहन कुमार , पता - गोमोह , पोस्ट - हेरना , थाना -हेरना , जिला -धनबाद का निवासी हूँ . मेरा भारतीय रेलवे में दस्तावेज सत्यापन हेतु भारतीय रेलवे प्रारूप की जाती प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ी है .

अतः श्रीमान से निवेदन है कि भारतीय रेलवे प्रारूप की जाती प्रमाण पत्र जल्द से जल्द देने की कृपा करें , इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा .

आपका विश्वासी

नाम - सोहन कुमार

पिता - रमेश कुमार

पता - गोमोह , धनबाद  (झारखण्ड ) 266325

दिनांक   -

हस्ताक्षर -

Deputy Commissioner Application 3  : प्रशाशनिक सुधार हेतु

सेवा में ,

श्रीमान उपआयुक्त पदाधिकारी महोदय

धनबाद , ( झारखण्ड )

विषय :- प्रशाशनिक सुधार हेतु

महाशय ,

सविनय निवेदन यह है कि मैं सोहन कुमार , पता - गोमोह , पोस्ट - हेरना , थाना -हेरना , जिला -धनबाद का निवासी हूँ .

मुझे पके  क्षेत्र में सहयोग करने का अवसर प्राप्त करने की उम्मीद दे।

मैं विस्तार से अनुभव रखता हूँ और [विस्तार से बताएं कि आप किस प्रकार के प्रसासनिक सुविधाओं को खोज रहे हैं और किस तरह से यह आपकी कार्य प्रवृत्ति, सुविधा और प्रशासनिक को सुधार करेगा]।

मैंने [अपने पिछले कार्य/अनुभव/योग्यता] से समाज में बोहोत मदद किये हैं और अनेक अनुभव प्राप्त किये हैं । मैं [विवरण संलग्न करें, यदि आवश्यक हो, जैसे अधिकारिक दस्तावेज़, सर्टिफिकेट, संदर्भ, आदि]।

मुझे आपके संगठन में कार्य करने का मौका मिलने पर गर्व होगा और मैं विश्वसनीयता, सत्यनिष्ठा, और पुरे लगन से  मानकों का पालन करने का वादा करता हूँ।

कृपया मेरी आवेदन को समीक्षा करें और मुझे अपने संगठन में संचालनिक सुविधा के लिए चयनित करें। मैं अपने क्षेत्र के लिए नवीनतम प्रगति के साथ आपके संगठन के विकास में योगदान देने के लिए तत्पर हूँ।

आपका विश्वासी

नाम - सोहन कुमार

पिता - रमेश कुमार

पता - गोमोह , धनबाद  (झारखण्ड ) 266325

दिनांक   -

हस्ताक्षर -


यह भी जाने :-

 

Applicaton To Deputy Commissioner In English : For Offline EWS Annexure Format

To,

The Deputy Commissioner

[Address] [City, State, PIN]

Subject: Request for Offline EWS Annexure Format

Respected sir,

I hope this letter finds you in good health and high spirits. I am writing to bring to your attention my request for an offline EWS annexure format.

I am aware that the EWS annexure format is typically available online for applicants to fill out and submit electronically. However, due to certain constraints, I am unable to access the online platform at the moment. Therefore, I kindly request your assistance in providing me with an offline EWS annexure format that I can fill out manually and submit as per the required procedure.

As an eligible candidate belonging to the EWS category, I am keen to apply for the benefits and opportunities provided by the government. The offline annexure format would greatly facilitate my application process and ensure that I can avail the benefits I am entitled to.

Thank you for considering my request, and I express my gratitude for your support and cooperation in this matter. If there are any further instructions or documents required from my end, please let me know, and I will comply promptly.

I look forward to a positive response and the opportunity to complete the application process using the offline EWS annexure format.

Thank you for your attention.

Sincerely,

Name - Sohan Singh

Address - At- Gomoh, P.O -  Herna , P.S - Gomoh

Dist - Dhanbad ( Jharkhand )

Date -

Sign -

 

तो दोस्तों यह थी जानकारी ( DC (Deputy Commissioner - उप आयुक्त पदाधिकारी ) को Application ) लिखने के बारे में . मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आएगी , यदि आप किसी अन्य विषय पर deputy commissioner को आवेदन लिखना चाहते हैं तो हमें जरूर बताये . हम आपके लिए आवेदन जरूर लिखेंगे .

धन्यवाद .

यह भी जाने :-

 

 

3 Days Leave Application In English

3 Days Leave Application In English

 Hi, friends welcome to Anek roop. If you want to write a leave application and don't know how to do it, then you are at the right place. Because today we are going to write Application for 3 days leave in English. We will see many examples of three-day leave applications.


3 Days Absence Leave Application In English

To,

The Principal

School Name, 
(Address)

25 October 2024

Sub - application for 3 days absence

Sir,

Most humbly and respectfully I would like to say that my name is Sumit Mahto. And I am a student of your school in class 9th. Due to an infection, I had been suffering from fever for the last 3 days. Due to this, I could not come to school.

Therefore I request you to kindly forgive my 3 days leave. For this, I will always be grateful to you.

Your obliged student

Sumit Mahto


3 Days Absence Leave Application In English- 2

To,

The Manager

Company Name, Address

Today's date

Subject - application for 3 days absence

Sir,

With due respect, I would like to say that my name is Aman Kumar. And I am working as an employee in your company. Due to weather change. I had been suffering from fever for the last three days.

Therefore I kindly request you to please forgive my three days leave for this I shall always be grateful to you.

Sincerely,

Aman Kumar


Also read :-


3 Days Leave Application In English- III

To,

The Manager/Head

Company Name, Address

22 December 2024

Sub - request for 3 days leave

Sir,

My name is Aman Ganguly. And I am working as a senior manager in your company. I will have to attend my friend's marriage. So I need three days leave from ( date ) to ( date ).

Therefore I kindly request you to please grant my three days leave, for this I will always be grateful to you.

Sincerely,

Aman Ganguly


Image :- 3 days leave application in English

Insurance Claim For Minor Damage in Hindi English

Insurance Claim For Minor Damage in Hindi English

  

(Insurance Claim For Minor Damage in Hindi English) जब भी आपके द्वारा गाड़ी, बाइक या मकान इत्यादि का insurance करवाया जाता है। तो आपको यह आशा रहती है, कि कोई भी दुर्घटना होने पर आप insurance कंपनी से अपने claim की राशि प्राप्त कर लेंगे। इंश्योरेंस कंपनी इसीलिए insurance करती भी है।

आइए आज की पोस्ट में हम आपको insurance लेने के लिए किस प्रकार आप application लिख सकते हैं, उसके बारे में बताएंगे। चलिए देर न करते हुए, पोस्ट की शुरुआत करते हैं।


Sample 1: Insurance Claim For Minor Damage in Hindi

दिनांक: 21 अगस्त 2021

श्री अभिषेक सिंह

बजाज इंस्युरेन्स कंपनी
रिठानी, मेरठ

घटना की तारीख : 10 जुलाई 2021

आपका फ़ाइल नंबर : XXXXXXX

विषय: इंश्योरेंस क्लेम लेने के संबंध में

महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है, कि 10 जुलाई 2021 को मेरी गाड़ी का एक छोटा सा एक्सीडेंट हो गया था। इसके बारे में मैंने आपको जानकारी 12 जुलाई 2021 को आपके ईमेल पर दी थी। जिसके बाद  कंपनी मेरी कार को जैक से उठाकर अपने सर्विस सेंटर पर ले गई थी। लेकिन एक महीना बीत चुका है, अभी तक कंपनी द्वारा इंश्योरेंस क्लेम की प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है।

अतः आपसे निवेदन है, कि मेरी गाड़ी का इंश्योरेंस क्लेम से संबंधित कार्रवाई करवाने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद

भवदीय
मनोज सिंह


Sample 2: Insurance Claim For Minor Damage in English

Date: 21 August 2021

Mr. Abhishek Singh

Bajaj Insurance Company
Rithani, Meerut

Event Date : 10 July 2021

Your file number: XXXXXXX

Subject: Regarding taking an insurance claim.

Sir,
The humble request is as follows, that on July 10, 2021, my vehicle had a minor accident. I had informed you about this on your email on 12 July 2021. After which the company lifted my car from the jack and took it to its service center. But a month has passed, yet the insurance claim process has not been initiated by the company.

Therefore, I requested you to please take action related to the insurance claim of my car. It will be so kind of you.

Thank you

Sincerely
Manoj Singh


Also read :-


Sample 3: Insurance Claim For Minor Damage in Hindi

दिनांक: 12/10/2022

सेवा में,
श्रीमान सहदेव सिंह जी
डायरेक्टर, एलआईसी

विषय: इंश्योरेंस क्लेम लेने के संबंध में

महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है, कि मैंने आपकी कंपनी से अपने घर का इंश्योरेंस 10/05/2022 से 09/05/2023 तक करवाया हुआ है। जिसका फाइल नंबर XXXXX है। लेकिन परसों रात अचानक से तूफान आने की वजह से मेरे घर का बाहरी हिस्सा टूट गया है। जिस वजह से मुझे अपने घर की मरम्मत कराने के लिए इंश्योरेंस क्लेम की आवश्यकता है।

इसलिए आपसे निवेदन है, कि आप मेरी इंश्योरेंस क्लेम लेने के आवेदन पत्र को स्वीकार करने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद

भवदीय
महेश कुमार


Sample 4: Insurance claim for minor damage in English

Date: 12/10/2022

To,
Mr. Sahdev Singh
Director, LIC

Subject: Regarding taking Insurance Claim.

Sir,
It is a humble request that I have got my house insured from your company from 10/05/2022 to 09/05/2023, Whose file number is XXXXX. But due to a sudden storm the night before yesterday, the outer part of my house is broken. Because of this I need an insurance claim to get my house repaired.

So you are requested to kindly accept my application for the insurance claim. It will be so kind of you.

Thank you

Sincerely
Mahesh Kumar


Sample 5: Insurance Claim for Car Damage in Hindi

दिनांक: 05/07/2020

सेवा मे,
श्रीमान महेश्वर सिंह
डायरेक्टर पंजाब नेशनल बैंक
हरिद्वार

विषय: इंश्योरेंस क्लेम लेने के संबंध में।

महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार है, कि मेरे द्वारा पंजाब नेशनल बैंक से कार इंश्योरेंस करवाया गया है। जिसकी अवधि 07/09/2019 से 08/09/2020 तक है। यानी कार इंश्योरेंस अभी वैलिड अवधि में है। जिसका फाइल नंबर XXXXX है। लेकिन 10  दिन पहले मेरी कार का एक्सीडेंट हो गया था। जिस वजह से आगे से मेरी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

इसलिए मुझे इंश्योरेंस क्लेम देने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद

भवदीय
निशिथ मलिक
फाइल नंबर


Image :- Insurance Claim for Car Damage in Hindi

Insurance Claim for Car Damage in Hindi
 Insurance Claim for Car Damage in Hindi