APPLICATION लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
APPLICATION लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
College Application in Hindi

College Application in Hindi

 नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है anekroop में . आज  इस पोस्ट में हम College Application in Hindi के बारे में जानेंगे . इस पोस्ट में हम college से जुडी सभी application के बारे में बात करेंगे और उनके बारे में लिखेंगे . यदि आपको college से सम्बंधित application चाहिए तो आपको यह पोस्ट जरूर अंत तक पढना चाहिए .

college application in hindi
college application in hindi


सबसे पहले हम जानते हैं कि college में कितने तरह के application लगते हैं -

  1.  छुट्टी से लिए  application  ( Leave Application)
  2. TC (Transfer Certificate) के लिए आवेदन
  3. Bonafide Certificate के लिए आवेदन
  4. Character Certificate के लिए आवेदन
  5. Migration Certificate के लिए आवेदन
  6. Scholarship के लिए आवेदन
  7. Library Card बनवाने या Renew कराने का आवेदन
  8. Hostel allotment/leave का आवेदन
  9. कॉलेज के कार्यक्रम (seminar, func.) आयोजित करने की अनुमति का आवेदन

तो दोस्तों इतने तरह के application college में लगते हैं , अब चाहिए हम सभी application को एक - एक करके देखते हैं :-


1.  छुट्टी से लिए  College application in Hindi

सेवा में,
प्राचार्य महोदय,
कॉलेज का नाम , पता 

विषय: बीमारी के कारण छुट्टी हेतु आवेदन।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम सुमित है और  मैं बीमारी के कारण कक्षाओं में उपस्थित नहीं हो पा रहा हूँ। कृपया मुझे (दिनांक )  से  ( दिनांक ) तक   ___ दिन  की छुट्टी प्रदान करने की कृपा करें।

धन्यवाद।

नाम 
कक्षा
अनुक्रमांक 

आप इस application का image भी प्राप्त कर सकते हैं 

college application for leave
college application for leave

2. ट्रांसफर सर्टिफिकेट हेतु College Application in Hindi

सेवा में,
प्राचार्य महोदय,
कॉलेज का नाम , पता 

विषय: ट्रांसफर सर्टिफिकेट हेतु।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मुझे अन्य कॉलेज में प्रवेश लेना है। अतः कृपया मेरा ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा .

धन्यवाद।

नाम 
कक्षा
अनुक्रमांक 


3. बोनाफाइड सर्टिफिकेट हेतु College Application in Hindi

सेवा में,
प्राचार्य महोदय,
कॉलेज का नाम , पता 

विषय: बोनाफाइड सर्टिफिकेट हेतु।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मुझे छात्रवृत्ति/(अन्य कार्य) हेतु बोनाफाइड सर्टिफिकेट की आवश्यकता है। कृपया मुझे यह प्रमाणपत्र प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा .

धन्यवाद।

नाम 
कक्षा
अनुक्रमांक 


4 . कैरेक्टर सर्टिफिकेट हेतु College Application in Hindi

सेवा में,
प्राचार्य महोदय,
कॉलेज का नाम , पता 

विषय: कैरेक्टर सर्टिफिकेट हेतु।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मुझे नौकरी/उच्च शिक्षा हेतु कैरेक्टर सर्टिफिकेट की आवश्यकता है। कृपया मुझे यह प्रमाणपत्र प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा |

धन्यवाद।

नाम 
कक्षा
अनुक्रमांक 



5. माइग्रेशन सर्टिफिकेट हेतु College Application in Hindi

सेवा में,
प्राचार्य महोदय,
कॉलेज का नाम , पता 

विषय: माइग्रेशन सर्टिफिकेट हेतु।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मुझे अन्य विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना है। अतः  मुझे माइग्रेशन सर्टिफिकेट देने  की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा |

धन्यवाद।

नाम 
कक्षा
अनुक्रमांक 


6. छात्रवृत्ति हेतु College Application in Hindi

सेवा में,
प्राचार्य महोदय,
कॉलेज का नाम , पता 

विषय: छात्रवृत्ति हेतु ।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से हूँ। कृपया मेरी छात्रवृत्ति हेतु अनुशंसा करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा |

धन्यवाद।

नाम 
कक्षा
अनुक्रमांक 

Bimari Ke Liye Application

Bimari Ke Liye Application

 नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है anekroop में . यदि आप बिमार हैं और Bimari Ke Liye Application ढूंढ रहे हैं तो आपको यह पोस्ट जरूर पढना चाहिए . इस पोस्ट में बीमारी से related application दिया गया है . जो की हिंदी और English दोनों भाषाओं में है .

bimari ke liye application


Bimari Ke Liye Application - हिंदी 


सेवा में,
प्रधानाचार्य  महोदय,
मॉडर्न स्कूल , रांची 

विषय: बीमारी के कारण अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं सुरेश कुमार  पिछले कुछ दिनों से सामान्य बुखार/खाँसी-जुकाम से पीड़ित हूँ। डॉक्टर की सलाह अनुसार मुझे आराम की आवश्यकता है। अतः मैं (28/08/2025) से (02/08/2025) तक लगभग 5 दिनों का अवकाश चाहता हूँ।

कृपया मुझे उक्त अवधि हेतु अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।

आपकी अति कृपा होगी।

भवदीय,

नाम - सुरेश कुमार 
कक्षा - x
अनुक्रमांक - 05 
दिनांक - 


Bimari Ke Liye Application -2 - हिंदी 

सेवा में,
श्रीमान प्रबंधक महोदय ,
कम्पनी का नाम , पता 

विषय: बीमारी के कारण अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं सुरेश कुमार आपके कम्पनी में फिटर के पद पर कार्यरत हूँ |  पिछले कुछ दिनों से सामान्य गैस और पेट दर्द से पीड़ित हूँ। डॉक्टर की सलाह अनुसार मुझे आराम की आवश्यकता है। अतः मैं (28/08/2025) से (02/08/2025) तक लगभग 5 दिनों का अवकाश चाहता हूँ।

कृपया मुझे उक्त अवधि हेतु अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।

आपकी अति कृपा होगी।

भवदीय,

नाम - सुरेश कुमार 
पद - फिटर 

दिनांक - 


Bimari Ke Liye Application - English

To,
The Manager,
[Company/Office Name]

Subject: Application for Sick Leave

Respected Sir/Madam,

I respectfully wish to inform you that I, [Name], working as a [ Designation] in your office, have been suffering from stomach pain and gas issues for the past few days. As per the doctor’s advice, I need proper rest and treatment.

Therefore, I kindly request you to grant me sick leave for 05 days, from [ Date] to [ Date].

I will be highly thankful to you

Yours faithfully,
[Your Name]
[Your Designation]
[Date]

ठंढी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

ठंढी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

 नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है . आज हम जानेंगे कि ठंढी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं ? यदि आप ठंढी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है , इस पोस्ट को आप जरूर अंत तक पढ़े , इसमें हमने कई विषयों पर ठंढी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र  लिखा है .

thandhi ke karan avedan patra
thandhi ke karan avedan patra


1. ठंढ के कारण स्वास्थ्य ख़राब होने पर 

सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
स्कूल का नाम , पता 

विषय :- ठंढ के कारण अवकाश हेतु 

मान्यवर ,

             सविनय निवेदन है कि अत्यधिक ठंढ के कारण मेरी तबियत ठीक नहीं है |  सर्दी -जुकान और बुखार होने के कारण में विद्यालय आने में असमर्थ हूँ | अतः  मुझे (दिनांक) से (दिनांक) तक छुट्टी देने की कृपा करें .

इसके लिए मैं सदेव आपका आभारी रहूँगा .

आपका आज्ञाकारी क्षात्र 

नाम - 
कक्षा -
अनुक्रमांक -
दिनांक -

मैया सम्मान योजना के लिए आवेदन पत्र

मैया सम्मान योजना के लिए आवेदन पत्र

 नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है . आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे मैया सम्मान योजना के बारे में , यदि आपको अभी तक मैया सम्मान योजना का पैसा नहीं मिल रहा है  ,तो आज के इस पोस्ट को जरूर अंत तक पढ़े , इसमें सभी जानकारियां दे दी गई है .

maiya samman yojana ke liye avedan patra
maiya samman yojana ke liye avedan patra


क्या आपको मैया सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है ?

यदि आपको मैया सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है , तो इसके कई कारण हो सकते हैं :-

  • हो सकता है कि आपके दस्तावेज सही नहीं बने हो 
  • हो सकता है कि आपका form सही से नहीं भरा गया हो .
  • हो सकता है कि आपके नाम से किसी अन्य व्यक्ति ने form भर दिया हो , और उसमे अपना bank account no डाल दिया हो .
  • हो सकता है कि आपने जॉइंट bank खाता डाला हो .
  • हो सकता है कि server issue के चलते आपका form जमा ही नहीं हुवा हो .
  • हो सकता है कि अत्यधिक लाभुकों की वजह से सरकार आपको  पैसे देने में देरी कर रही है 

ऐसे कई कारण हो सकते हैं , जिसके चलते आपको अभी तक मैया सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है .

form भर दिए लेकिन अभी तक मैया सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है 

यदि आपने form भर दिया है ओर अभी तक आपको मैया सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है , तो इसका मतलब है कि form भरते समय आपसे कोई गड़बड़ी हुई है , या सरकार आपके form को वेटिंग में रखी है .

अब क्या करे ?

यदि आपने form जमा कर दिया है , तो मैं आपसे कहूँगा कि आप एक बार और form भरे , और उसमें check करें की सभी जानकारियां सही - सही हो .

और यदि आपको लगता है कि आपके form में कोई गलती नहीं थी , फिर भी आपके form को waiting में रखा गया है , और आपको पैसे नहीं दिए जा रहे हैं तो आप उसके लिए झारखण्ड सरकार को जाँच हेतु पत्र लिख सकते हैं , जिसके लिए मैंने एक पत्र लिख दिया है .

मैया सम्मान योजना हेतु आवेदन पत्र 

दिनांक :

सेवा में ,
अधिकारी 
मैया सम्मान योजना
रांची , (झारखण्ड )

विषय :- मैया सम्मान योजना नहीं प्राप्त होने पर 

मान्यवर , 
               सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ( उषा देवी ) है , और मैं ( बोकारो सेक्टर -11 ) की निवासी हूँ . इस पत्र के माध्यम से मैं आपको बताना चाहती हूँ कि मैंने मैया सम्मान योजना के लिए 2 महीने पहले ही फॉर्म जमा कर दिया  था  , लेकिन अभी तक मुझे मैया सम्मान योजना का लाभ नहीं मिला है , जबकि मेरे गाव के सभी महिलाओं को लाभ मिल चूका है .
                              जरूर महोदय से कोई गलती हुई है , मेरा आपसे निवेदन है कि मेरे सभी दस्तावेजों का जाँच करके मुझे मैया सम्मान योजना का लाभ देने की कृपा करें , मुझे इसकी बोहोत जरूरत है .
मैं इस पत्र में सभी मैया सम्मान योजना से सम्बंधित दस्तावेज भी संलग्न कर दी हूँ .

सधन्यवाद 
नाम - उषा देवी 
पता - (पूरा पता लिखें )
मोबाइल नंबर :- 

नोट :- मैया सम्मान योजना  में यदि आपका form रिजेक्ट हो गया है , तो उसके सुधार के लिए आप प्रखंड कार्यालय में  आप इस आवेदन को दे . ( प्रखंड कार्यालय में सभी सुधार के कार्य होते हैं . )

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं :-

maiya samman yojana hetu avedan patra
maiya samman yojana hetu avedan patra


मैया सम्मान योजना के लिए जरूर दस्तावेज :-

यदि आप मैया सम्मान योजना के लिए form भरना चाह रहे हैं तो इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत :-

  • आधार कार्ड / वोटर कार्ड 
  • pan कार्ड ( optional )
  • राशन कार्ड 
  • आयु 18 से 50 वर्ष 
  • bank खाता ( सिंगल , जॉइंट नहीं होना चाहिए )

नोट :- इस योजना का लाभ लेने से पहले मैं आपको बताना चाहूँगा , कि ये योजना केवल उन महिलाओं के लिए है , जिसके घर में कोई भी सरकारी कर्मचारी वाला व्यक्ति नहीं है  , या सरकारी pension लेने वाला व्यक्ति नहीं  है .

और आपका आधार कार्ड , मोबाइल नंबर से लिंक रहना चाहिए .

form आपको प्रज्ञा केंद्र में मिल जायेगा , यदि आप ऑनलाइन भरना चाहते हैं , तो ऑनलाइन भी भर सकते हैं . 
website लिंक :- https://mmmsy.jharkhand.gov.in/

मैं तो कहूँगा आपसे कि आप एक form प्रज्ञा केंद्र से लेकर अपने पंचायत या प्रज्ञा केंद्र को दें , वहाँ से भी आपका form जमा हो जायेगा .


मैया सम्मान योजना का लाभ :-


मैया सम्मान योजना  के अंतर्गत महिलाओं को ( जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष ) के बिच की है , उनको प्रत्येक महीने 2500 रुपये देने के लिए बनाया गया है . झारखण्ड सरकार का कहना है कि इस योजना से महिलाओं को आर्थिक रूप में मदद मिलेगी , वे अपनी जरूरत के अनुसार इन रुपयों का इस्तेमाल कर पाएंगी .

यदि आपकी आयु 18 वर्ष से ज्यादा की है , और आप झारखण्ड में रहते है , तो आपको इस योजना का लाभ जरूर लेना चाहिए , जो गाँव में रहते हैं उनके लिए 2500 रुपये बोहोत होते हैं , वे अपनी पढाई का खर्च इससे निकाल सकती है , और माताएं , इन पैसों से सब्जी / कपडे / या अन्य खर्च निकाल सकते हैं .

मुझे लगता है कि 2500 रुपये देना  , एक उत्साह का काम करेगी महिलाओं के लिए , क्योंकि 2500 रुपये में किसी का घर तो नहीं चलता लेकिन एक रिलीफ मिल जाती है , कि 2500 रुपये आयेंगे , तो मैं उन पैसों ये करुँगी , वो करुँगी . और कहीं ना कहीं उनके अंदर एक खुशी आएगी . 

तो दोस्तों यह थी जानकारी मैया सम्मान योजना  के बारे में , मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी . यदि आपने अभी तक मैया सम्मान योजना  के लिए apply नहीं किया है , तो जरूर करें . यदि यदि आपका form reject हो गया तो उसके लिए मैंने application लिख दिया है , वो ऊपर के पोस्ट में आपको मिल जाएगी .

यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है - मैया सम्मान योजना से सम्बंधित तो हमें जरूर कमेंट करके बताये .
धन्यवाद .

यह भी जाने :-


Application For EWS Certificate in Hindi

Application For EWS Certificate in Hindi

Daily blog Comment

 नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है . आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि EWS हम कैसे बनाते हैं और उसके लिए हम एप्लीकेशन कैसे लिखेंगे.. लेकिन उससे पहले हम EWS के बारे में थोड़ा जान लेते हैं कि EWS क्या है? और कैसे यह आपके लिए महत्वपूर्ण है .

ews certificate