APPLICATION लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
APPLICATION लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ठंढी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

ठंढी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

 नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है . आज हम जानेंगे कि ठंढी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं ? यदि आप ठंढी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है , इस पोस्ट को आप जरूर अंत तक पढ़े , इसमें हमने कई विषयों पर ठंढी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र  लिखा है .

thandhi ke karan avedan patra
thandhi ke karan avedan patra


1. ठंढ के कारण स्वास्थ्य ख़राब होने पर 

सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
स्कूल का नाम , पता 

विषय :- ठंढ के कारण अवकाश हेतु 

मान्यवर ,

             सविनय निवेदन है कि अत्यधिक ठंढ के कारण मेरी तबियत ठीक नहीं है |  सर्दी -जुकान और बुखार होने के कारण में विद्यालय आने में असमर्थ हूँ | अतः  मुझे (दिनांक) से (दिनांक) तक छुट्टी देने की कृपा करें .

इसके लिए मैं सदेव आपका आभारी रहूँगा .

आपका आज्ञाकारी क्षात्र 

नाम - 
कक्षा -
अनुक्रमांक -
दिनांक -

मैया सम्मान योजना के लिए आवेदन पत्र

मैया सम्मान योजना के लिए आवेदन पत्र

 नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है . आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे मैया सम्मान योजना के बारे में , यदि आपको अभी तक मैया सम्मान योजना का पैसा नहीं मिल रहा है  ,तो आज के इस पोस्ट को जरूर अंत तक पढ़े , इसमें सभी जानकारियां दे दी गई है .

maiya samman yojana ke liye avedan patra
maiya samman yojana ke liye avedan patra


क्या आपको मैया सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है ?

यदि आपको मैया सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है , तो इसके कई कारण हो सकते हैं :-

  • हो सकता है कि आपके दस्तावेज सही नहीं बने हो 
  • हो सकता है कि आपका form सही से नहीं भरा गया हो .
  • हो सकता है कि आपके नाम से किसी अन्य व्यक्ति ने form भर दिया हो , और उसमे अपना bank account no डाल दिया हो .
  • हो सकता है कि आपने जॉइंट bank खाता डाला हो .
  • हो सकता है कि server issue के चलते आपका form जमा ही नहीं हुवा हो .
  • हो सकता है कि अत्यधिक लाभुकों की वजह से सरकार आपको  पैसे देने में देरी कर रही है 

ऐसे कई कारण हो सकते हैं , जिसके चलते आपको अभी तक मैया सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है .

form भर दिए लेकिन अभी तक मैया सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है 

यदि आपने form भर दिया है ओर अभी तक आपको मैया सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है , तो इसका मतलब है कि form भरते समय आपसे कोई गड़बड़ी हुई है , या सरकार आपके form को वेटिंग में रखी है .

अब क्या करे ?

यदि आपने form जमा कर दिया है , तो मैं आपसे कहूँगा कि आप एक बार और form भरे , और उसमें check करें की सभी जानकारियां सही - सही हो .

और यदि आपको लगता है कि आपके form में कोई गलती नहीं थी , फिर भी आपके form को waiting में रखा गया है , और आपको पैसे नहीं दिए जा रहे हैं तो आप उसके लिए झारखण्ड सरकार को जाँच हेतु पत्र लिख सकते हैं , जिसके लिए मैंने एक पत्र लिख दिया है .

मैया सम्मान योजना हेतु आवेदन पत्र 

दिनांक :

सेवा में ,
अधिकारी 
मैया सम्मान योजना
रांची , (झारखण्ड )

विषय :- मैया सम्मान योजना नहीं प्राप्त होने पर 

मान्यवर , 
               सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ( उषा देवी ) है , और मैं ( बोकारो सेक्टर -11 ) की निवासी हूँ . इस पत्र के माध्यम से मैं आपको बताना चाहती हूँ कि मैंने मैया सम्मान योजना के लिए 2 महीने पहले ही फॉर्म जमा कर दिया  था  , लेकिन अभी तक मुझे मैया सम्मान योजना का लाभ नहीं मिला है , जबकि मेरे गाव के सभी महिलाओं को लाभ मिल चूका है .
                              जरूर महोदय से कोई गलती हुई है , मेरा आपसे निवेदन है कि मेरे सभी दस्तावेजों का जाँच करके मुझे मैया सम्मान योजना का लाभ देने की कृपा करें , मुझे इसकी बोहोत जरूरत है .
मैं इस पत्र में सभी मैया सम्मान योजना से सम्बंधित दस्तावेज भी संलग्न कर दी हूँ .

सधन्यवाद 
नाम - उषा देवी 
पता - (पूरा पता लिखें )
मोबाइल नंबर :- 

नोट :- मैया सम्मान योजना  में यदि आपका form रिजेक्ट हो गया है , तो उसके सुधार के लिए आप प्रखंड कार्यालय में  आप इस आवेदन को दे . ( प्रखंड कार्यालय में सभी सुधार के कार्य होते हैं . )

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं :-

maiya samman yojana hetu avedan patra
maiya samman yojana hetu avedan patra


मैया सम्मान योजना के लिए जरूर दस्तावेज :-

यदि आप मैया सम्मान योजना के लिए form भरना चाह रहे हैं तो इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत :-

  • आधार कार्ड / वोटर कार्ड 
  • pan कार्ड ( optional )
  • राशन कार्ड 
  • आयु 18 से 50 वर्ष 
  • bank खाता ( सिंगल , जॉइंट नहीं होना चाहिए )

नोट :- इस योजना का लाभ लेने से पहले मैं आपको बताना चाहूँगा , कि ये योजना केवल उन महिलाओं के लिए है , जिसके घर में कोई भी सरकारी कर्मचारी वाला व्यक्ति नहीं है  , या सरकारी pension लेने वाला व्यक्ति नहीं  है .

और आपका आधार कार्ड , मोबाइल नंबर से लिंक रहना चाहिए .

form आपको प्रज्ञा केंद्र में मिल जायेगा , यदि आप ऑनलाइन भरना चाहते हैं , तो ऑनलाइन भी भर सकते हैं . 
website लिंक :- https://mmmsy.jharkhand.gov.in/

मैं तो कहूँगा आपसे कि आप एक form प्रज्ञा केंद्र से लेकर अपने पंचायत या प्रज्ञा केंद्र को दें , वहाँ से भी आपका form जमा हो जायेगा .


मैया सम्मान योजना का लाभ :-


मैया सम्मान योजना  के अंतर्गत महिलाओं को ( जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष ) के बिच की है , उनको प्रत्येक महीने 2500 रुपये देने के लिए बनाया गया है . झारखण्ड सरकार का कहना है कि इस योजना से महिलाओं को आर्थिक रूप में मदद मिलेगी , वे अपनी जरूरत के अनुसार इन रुपयों का इस्तेमाल कर पाएंगी .

यदि आपकी आयु 18 वर्ष से ज्यादा की है , और आप झारखण्ड में रहते है , तो आपको इस योजना का लाभ जरूर लेना चाहिए , जो गाँव में रहते हैं उनके लिए 2500 रुपये बोहोत होते हैं , वे अपनी पढाई का खर्च इससे निकाल सकती है , और माताएं , इन पैसों से सब्जी / कपडे / या अन्य खर्च निकाल सकते हैं .

मुझे लगता है कि 2500 रुपये देना  , एक उत्साह का काम करेगी महिलाओं के लिए , क्योंकि 2500 रुपये में किसी का घर तो नहीं चलता लेकिन एक रिलीफ मिल जाती है , कि 2500 रुपये आयेंगे , तो मैं उन पैसों ये करुँगी , वो करुँगी . और कहीं ना कहीं उनके अंदर एक खुशी आएगी . 

तो दोस्तों यह थी जानकारी मैया सम्मान योजना  के बारे में , मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी . यदि आपने अभी तक मैया सम्मान योजना  के लिए apply नहीं किया है , तो जरूर करें . यदि यदि आपका form reject हो गया तो उसके लिए मैंने application लिख दिया है , वो ऊपर के पोस्ट में आपको मिल जाएगी .

यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है - मैया सम्मान योजना से सम्बंधित तो हमें जरूर कमेंट करके बताये .
धन्यवाद .

यह भी जाने :-


Application For EWS Certificate in Hindi

Application For EWS Certificate in Hindi

Daily blog Comment

 नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है . आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि EWS हम कैसे बनाते हैं और उसके लिए हम एप्लीकेशन कैसे लिखेंगे.. लेकिन उससे पहले हम EWS के बारे में थोड़ा जान लेते हैं कि EWS क्या है? और कैसे यह आपके लिए महत्वपूर्ण है .

ews certificate
खेल मंत्री को Application कैसे लिखे ?

खेल मंत्री को Application कैसे लिखे ?

 नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है . आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि खेल मंत्री को application कैसे लिखते हैं ? और किन - किन विषयों पर हम खेल मंत्री को application लिख सकते हैं . तो चलिए आज के इस पोस्ट की सुरुवात करते हैं .

khel mantri ko application kaise likhe
khel mantri ko application kaise likhe


खेल मंत्री को application कैसे लिखे ? 

खेल मंत्री को application लिखना बेहद ही आसान है . यदि आप अपने राज्य के खेल मंत्री या रास्ट्रीय खेल मंत्री को application लिखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको उनके पते या website पर application लिखकर देना होगा .

हरेक राज्य के खेल मंत्री का ऑफिसियल website होता है , जिसपर जाकर आप उन्हें संपर्क कर सकते हैं और उन्हें application लिखकर दे सकते हैं .


..................................................................................

अब चलिए कुछ उदाहरण से समझते हैं की खेल मंत्री को application कैसे लिखना है .


खिलाडियों को क्रिकेट के किट दिलाने की मांग हेतु खेल मंत्री को Application


सेवा में ,

माननीय खेल मंत्री जी ,

हमारे स्कूल के बच्चों की रूचि क्रिकेट में अत्यधिक बढ़ते जा रही है , किन्तु समस्या यह है की हमारे स्कूल के पास फण्ड नहीं है जिससे बेहतर क्रिकेट का किट ख़रीदा जा सके . 

क्रिकेट जो की भारत का सबसे लोकप्रिय खेल है और इससे बच्चों का जीवन बदल सकता है . इसीलिए मैं आपसे निवेदन करता हूँ की बच्चों के भविष्य के लिए , क्रिकेट किट की फंडिंग प्रदान करें .


सधन्यवाद 

नाम -

स्कूल -


.........................................................................................................................


खेलों की अनिवार्यता हेतु खेल मंत्री को Application


सेवा में ,

माननीय खेल मंत्री जी ,

हमें आपसे अनुरोध है की खेल को सभी स्कूल में अनिवार्य करने में हमारी मदद करें , ऐसा इसलिए क्योंकि दिन -प्रतिदिन बच्चे डिजिटल उपकरणों में ही व्यस्त रहते हैं . ऐसे में उनका शारीरिक विकाश नहीं हो पा रहा है . जिससे देश के युवाओं में कमजोरी और मानसिक संतुलन भी बिगढ़ रहा है .

खेलने से बच्चों में उर्जा और कठिन परिस्थितियों में उभरने का अनुभव प्राप्त होता है . इसलिए हम सभी चाहते हैं की हमारे देश का युवा ना केवल डिजिटल रूप से खेले बल्कि शारीरिक रूप से भी खेले .

जिससे उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप में सुदृढ़ बनाया जा सके.

धन्यवाद .

.................................................................................................................


देश में ओलिंपिक आयोजन कराने हेतु खेल मंत्री को पत्र 

सेवा में ,

माननीय खेल मंत्री जी ,

हम आपका ध्यान ओलिंपिक खेलों के तरफ आकर्षित करना चाहते हैं . ओलिंपिक खेल का आयोजन करना सभी देशों का सपना है . इससे देश की विकाश में काफी प्रभाव पड़ता है . और खेल के युवाओं में भी सकारात्मकता आती है . ऐसे में हम क्यों ना अपने देश में ओलिंपिक खेल का आयोजन कराये , जिससे हमारे देश की विकाश हो सके .

हमें पता है की ओलिंपिक खेल का आयोजन काफी महंगा होता है , किन्तु इससे लाभ भी अत्यधिक होता है . इससे देश विदेश के पर्यटक खेल देखने आते हैं , इससे खेल के साथ - साथ संस्कृति का भी प्रचार होता है . 

आज तक एक भी ओलिंपिक भारत में नहीं कराया गया है , इसलिए भी हम चाहते हैं की हमारे देश में ओलिंपिक जैसे खेलों का आयोजन हो , जिससे हम अपने देश पर गौर्वान्विक महसूस कर सकें .

सधन्यवाद .

नाम -

....................................................................................................


तो दोस्तों यह थी जानकारी खेल मंत्री को application लिखने के बारे में . मुझे उमीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी . यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें जरूर कमेंट करके बताये .

यह पोस्ट काफी छोटा है , किन्तु कई काम है है . यदि आप खेल में अच्छे हैं और आपके पास पैसे नहीं हैं तब भी आप इसी तरह से खेल मंत्री को application देकर मदद मांग सकते हैं .

तो दोस्तों आज के लिए इतना ही .

धन्यवाद .


yah bhi jane :-

Collector Ko Application Kaise Likhe? With examples

Collector Ko Application Kaise Likhe? With examples

Daily blog Comment

हेलो दोस्तों हमारी वेबसाइट anekroop में आपका स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की collector ko application kaise likhte hai.

 इस article में हमने आपको collector application  examples , sample और collector application format भी बताया है।

collector ko application
collector ko application


आगे बढ़ने से पहले हम थोड़ा कलेक्टर के बारे में जान लेते है की

Collector क्या काम करता है?

Collector एक जिला का सर्वश्रेष्ठ प्रशासनिक अधिकारी होता है और वह जिला का प्रमुख होता है उसपर जिले की कानून और व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी होती है।

जैसे-

  • जिले मैं कोई आपदा आने से पहले सब चीजों का प्रबंधन करना।
  • जिला के विकास के कार्यों पर नजर रखना।
  • जमीनों के कागज़ों का रखरखाव करना। 
  • जनता की शिकायतों को सुलझाना। 



collector को आप किन किन विषयों पर application लिख सकते है।


Collector को आप कई चीजों  को लेकर application लिख सकते हैं।

जैसे की:
 
  • विकास कार्य  करने के लिए application लिख सकते हैं।
  • अपराध से जुड़ी शिकायत दर्ज करने के लिए।
  • भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत दर्ज करने के लिए।
  • जमीन का नाम बदलने के लिए।
  • सार्वजनिक परेशानियों को लेकर आप एप्लीकेशन लिख सकते है।
  • Pension लेने के लिए collector ko application दे सकते है।
  • Birth certificate लेने के लिए DM को application लिख सकते हैं।
  • Death certificate लेने के लिए आप application लिख सकते हैं।
  • Marriage certificate लेने के लिए आप collector को application लिख कर दे सकते हैं।
  • आप इन सब चीजों को लेकर collector ko application likh sakte hai.


Collector application format या Dm application format


इस फॉर्मेट में आपका dm ko application लिखने का कारण अलग हो सकता है लेकिन ये application format same रहेगा।

सबसे पहले आपको पेज पर -


  • सेवा में: जिलाधिकारी, [जिला का नाम]
  • प्रेषक: [आपका नाम]
  • पता: [आपका address]
  • विषय: [विस्तार में अपने application का उद्देश्य बताएं]

उसके बाद लिखे


  • परिचय: अपना पूरा परिचय दें और आवेदन लिखने का कारण बताएं।
  • विवरण: आपकी समस्या या अनुरोध को स्पष्ट और संक्षिप्त रूप से समझाएं। किसी भी प्रासंगिक विवरण, तिथियों या संदर्भ संख्या को लिखित करें।
  • दस्तावेज जोड़े : अपने आवेदन के समर्थन में आप किन दस्तावेजों को जोड़ रहे हैं, उनकी सूची बनाएं।

लास्ट में


  • अनुरोध:  अपना अनुरोध स्पष्ट और विनम्रतापूर्वक बताएं। उदाहरण के लिए, "मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूं कि कृपया..." या "मैं इस मामले में आपके विचारणीय निवेदन का विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं।"

  • दिनांक और हस्ताक्षर: आवेदन के नीचे दिनांक और अपना हस्ताक्षर शामिल करें।


Collector ko application kaise likhe in hindi examples


हमारे द्वारा आपको कुछ उदाहरण दिए गए हैं,जिससे आपको एक अच्छे से जानकारी मिल जाएगी की dm ko application kaise likhte hai और लिखते वक्त कोई भी समस्या नहीं होगी।

पहला उदाहरण


1) बच्चों के खेलने के लिए पार्क बनवाने हेतु collector ko application


सेवा में,

जिलाधिकारी महोदय, आगरा

विषय: बच्चों के लिए पार्क बनवाने हेतु

माननीय महोदय/महोदया,

मैं, उत्कर्ष सिंह, सुभाष नगर, आगरा का निवासी हूँ। मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूँ कि हमारे मोहल्ले में बच्चों के खेलने के लिए एक पार्क बनवाया जाए।

इस समय में, हमारे मोहल्ले में बच्चों के खेलने के लिए कोई भी जगह नहीं है। इस वजह से बच्चे सड़कों पर खेलने को मजबूर हैं, जिस से उनकी जान के लिए खतरा है। एक पार्क बच्चों को सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण में खेलने का अवसर प्रदान करेगा।

पार्क में निम्नलिखित सुविधाएं होनी चाहिए:

बच्चों के खेलने के लिए झूले, फिसलपट्टी।
पेड़, पोधे ।
बैठने और पानी पीने की व्यवस्था हो।

मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यदि पार्क बनवाया जाता है, तो मोहल्ले के सभी लोग इसका उचित उपयोग करेंगे।

आपकी सहायता के लिए धन्यवाद।

भवदीय,
उत्कर्ष सिंह

सुभाष नगर, आगरा

दिनांक: 20 फरवरी 2024

हस्ताक्षर: उत्कर्ष सिंह

अतिरिक्त जानकारी

इसमें आप पार्क के लिए एक जगह का उल्लेख कर सकते हैं।


दूसरा उदाहरण


2) गुंडों द्वारा जमीन पर कब्जा किए जाने के संबंध में dm ko application 


सेवा में,

जिलाधिकारी महोदय, गाजियाबाद 

विषय: गुंडों द्वारा जमीन पर कब्जा किए जाने के संबंध में

माननीय महोदय/महोदया,

मैं, रमेश कुमार, गांव बहादुरपुर, जिला गाजियाबाद का निवासी हूँ। मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूँ कि मेरी जमीन खसरा संख्या 124, गांव बहादुरपुर पर कब्जा कर लिए जाने के मामले में मेरी सहायता करें।

मेरी जमीन संख्या 124 ,गांव बहादुरपुर पर 19 फरवरी 2024 को कुछ गुंडों ने कब्जा कर लिया था। इन गुंडों ने अवेध तरीके से मेरी जमीन पर कब्जा कर लिया था। मैंने इस मामले में थाना बहादुरपुर में एफआईआर दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

मैंने इन गुंडों से अपनी जमीन खाली करने का अनुरोध किया है, लेकिन उन्होंने मना कर दिया है। मैंने अपनी जमीन के असली कागज़ इस पत्र से जोड़ दिए है।

मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूँ कि आप इस मामले में मेरी सहायता करें और मुझे मेरी जमीन वापस दिलाने का आदेश दें। 

धन्यवाद।

भवदीय,
रमेश कुमार

गांव बहादुरपुर, जिला गाजियाबाद

दिनांक: 20 फरवरी 2024

हस्ताक्षर:
रमेश कुमार


अतिरिक्त जानकारी:

आप अपने application में पुलिस रिपोर्ट, गवाहों के बयान, या कोई अन्य डॉक्यूमेंट जोड़ कर दे सकते हैं।

Collector ko application लिखते समय किन बातों का ध्यान रखना है?


Collector ko application लिखते टाइम, आपको नीचे बताई गई बातों का ध्यान रखना है।

  • Application की शुरुआत अपने introduction से करे।
  • Application सरल और स्पष्ट भाषा में लिखनी है और आप की application में (आप,आपके) जैसे शब्द का इस्तेमाल करे।
  • Application में सभी आवश्यक जानकारी और आपकी परेशानी पूरी अच्छे से शामिल होनी चाहिए।
  • Application के साथ सभी important documents जुड़े होने चाहिए जो की आप को लगते है की इनकी जरूरत होगी।
  • Application के लास्ट में signature और date mention होना चाहिए। 
  • Application में उन्हें धन्यवाद जरूर करे।


यह थी हमारे द्वारा आपको दी गई पूरी जानकारी  की आप collector ko kaise application likh sakte है।

अभी भी आपको कोई दिक्कत हो रही है की dm ko application kaise likhe तो आप हमे इस पोस्ट के नीचे कमेंट करे।


FAQ


DM ki full form ?

DM की full form है district magistrate

Collector ko application kaise जमा करे?

आप Collector office में जाकर या ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं.

Collector को और क्या कहते है?

Collector को आप DM ओर हिंदी में जिला अधिकारी कह सकते है।

यह भी जाने -