नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि यदि किसी की पत्नी या पति को pension मिल रहा हो और उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसके युगल (पति /पत्नी ) को pension कैसे मिलेगी।
और यह भी जानेंगे कि death के बाद pension शुरू करने के लिए Application हम कैसे लिखेंगे।
आप इसे pention transfer request भी कह सकते हैं। मैं तो यही दुवा करूँगा की इस पोस्ट की जरूरत बोहोत कम लोगों को हो , तो इसकी जानकारी और application कुछ इस प्रकार है :-
![]() |
pati ki mrityu ke baad pension kaise chalu kare |
.
Death होने पर पत्नी /पति के नाम पर पेंशन कैसे चालू करें ?जब कभी परिवार में नौकरी द्वारा पेंशन प्राप्त करने वाला व्यक्ति ( घर का मुखिया ) की मृत्यु हो जाती है , तो ऐसे समय में घर के सदस्यों को सहारा देने के लिए , सरकार ने यह नियम बनाया है कि उसकी सहयोगीनी , युगल को पेंशन दिया जाना चाहिए यदि उनकी कोई सहयोगिनी , युगल ना हो तो ऐसे में परिवार के निजी सदस्य को पेंशन देने का प्रावधान है। जैसे - बेटा , बेटी इत्यादि।
Pension को चालू करवाने के लिए कुछ documents की जरूरत होती है :-
- PPO ( Pension Payment Order) में लिखित होना चाहिए कि मेरी मृत्यु के बाद मेरी पत्नी को पेंशन मिले या जिसे वो पेंशन देना चाहे उसका नाम PPO में लिखा हुवा होना चाहिए।
- Death Certificate ( मृत्यु प्रमाण पत्र )
- जिसके नाम से पेंशन चालू होगा उसका Non remarriage certificate ( यानि उसने दूसरी शादी नहीं की है उसका प्रमाण ) और Non employment certificate ( यानि वो किसी भी सरकारी विभाग में काम नहीं कर रहा है ) .
- एक Application - जिसे मैंने निचे लिख दिया है।
- Life Certificate ( यह certificate आपको हरेक साल नवम्बर के महीने में जमा करनी होती है। )
तो ये हैं कुछ documents जो आपके पास होने चाहिए यदि आप पेंशन को चालू करवाना चाहते हैं।
Death होने पर Wife/Husband के नाम Pension Chalu करने के लिए Application
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( धनबाद )
विषय :- पति की मृत्यु पश्चात अपने नाम पर पेंशन चालू कराने हेतु।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मेरे पति श्री घनश्याम दुबे जो की आर्मी से रिटायर्ड एक फौजी थे , उनकी मृत्यु अनायास होने से घर में काफी मायूसी सी हो गयी है। उनके जाने के बाद बच्चे काफी बेसहारा हो गए हैं।
बच्चों की परवरिश और घर के खर्च के लिए मैं मेरे पति को दी जाने वाली पेंशन को अपने नाम से चालू करवाना चाहती हूँ। जिससे कि हम एक नई ज़िन्दगी की सुरुवात कर सके।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि घर की परिस्थिति को मद्दे नज़र रखते हुवे पेंशन मेरे नाम पर चालू करने की कृपया प्रदान करें। मेरे पति की बैंक पासबुक और सारे जरूरी कागजात मैंने इस एप्लीकेशन के साथ संलग्न कर दिए हैं।
आपकी विश्वाशी।
नाम :-
अकाउंट नंबर -
मोबाइल नंबर -
दिनांक -
हस्ताक्षर -
आप इस एप्लीकेशन का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप पेंशन को अपने नाम से चालू कराते हैं और उसके लिए हम application कैसे लिखेंगे। मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी जरूर मदद करेगी ।
- Insurance Policy Band Karne Ki Jankari aur Application
- Jan Dhan Account Ko Saving Account Me Transfer Kare
- Atal Pension Yojana in Hindi
- Aadhar Card Me Name/DOB/Address Change Karne Ke Liye Application
यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये और इस post को अपने दोस्तों तक जरूर share करें।
अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बोहोत - बोहोत धन्यवाद।