Death होने पर Wife/Husband के नाम Pension Chalu करने के लिए Application


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि यदि किसी की पत्नी या पति को pension मिल रहा हो और उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसके युगल (पति /पत्नी ) को pension कैसे मिलेगी।
और यह भी जानेंगे कि death के बाद  pension शुरू करने के लिए Application हम कैसे लिखेंगे।
आप इसे pention transfer request भी कह सकते हैं। मैं तो यही दुवा करूँगा की इस पोस्ट की जरूरत बोहोत कम लोगों को हो , तो इसकी जानकारी और application कुछ इस प्रकार है :-

pati ki mrityu ke baad pension kaise chalu kare
pati ki mrityu ke baad pension kaise chalu kare


Death होने पर पत्नी /पति के नाम पर पेंशन कैसे चालू करें ?

जब कभी परिवार में नौकरी द्वारा पेंशन प्राप्त करने वाला व्यक्ति ( घर का मुखिया ) की मृत्यु हो जाती है , तो ऐसे समय में घर के सदस्यों को सहारा देने के लिए , सरकार ने यह नियम बनाया है कि उसकी सहयोगीनी  , युगल को पेंशन दिया जाना चाहिए यदि उनकी कोई सहयोगिनी , युगल ना हो तो ऐसे में परिवार के निजी सदस्य को पेंशन देने का प्रावधान है।  जैसे - बेटा , बेटी इत्यादि।

Pension को चालू करवाने के लिए कुछ documents की जरूरत होती है :-

  • PPO ( Pension Payment Order) में लिखित होना चाहिए कि मेरी मृत्यु के बाद मेरी पत्नी को पेंशन मिले या जिसे वो पेंशन देना चाहे उसका नाम PPO में लिखा हुवा होना चाहिए। 
  • Death Certificate ( मृत्यु प्रमाण पत्र )
  • जिसके नाम से पेंशन चालू होगा उसका Non remarriage certificate ( यानि उसने दूसरी शादी नहीं की है उसका प्रमाण ) और Non employment certificate ( यानि वो किसी भी सरकारी विभाग में काम नहीं कर रहा है ) . 
  • एक Application - जिसे मैंने निचे लिख दिया है। 
  • Life Certificate ( यह certificate आपको हरेक साल नवम्बर के महीने में जमा करनी होती है। )

तो ये हैं कुछ documents जो आपके पास होने चाहिए यदि आप पेंशन को चालू करवाना चाहते हैं।

Death होने पर Wife/Husband के नाम Pension Chalu करने के लिए Application 

सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( धनबाद )

विषय :- पति की मृत्यु पश्चात अपने नाम पर पेंशन चालू कराने हेतु।
महाशय ,
                सविनय निवेदन है कि मेरे पति श्री घनश्याम दुबे जो की आर्मी से रिटायर्ड एक फौजी थे , उनकी मृत्यु अनायास होने से घर में काफी मायूसी सी हो गयी है। उनके जाने के बाद बच्चे काफी बेसहारा हो गए हैं।
बच्चों की परवरिश और घर के खर्च के लिए मैं मेरे पति को दी जाने वाली पेंशन को अपने नाम से चालू करवाना चाहती हूँ। जिससे कि हम एक नई ज़िन्दगी की सुरुवात कर सके।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि घर की परिस्थिति को मद्दे नज़र रखते हुवे पेंशन मेरे नाम पर चालू करने की कृपया प्रदान करें। मेरे पति की बैंक पासबुक और सारे जरूरी कागजात मैंने इस एप्लीकेशन के साथ संलग्न कर दिए हैं।

आपकी विश्वाशी।

नाम :-
अकाउंट नंबर  -
मोबाइल नंबर -
दिनांक          -
हस्ताक्षर        -

आप इस एप्लीकेशन का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।

pati ki death hone par pension chalu karne ke liye application.




तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप पेंशन को अपने नाम से चालू कराते हैं और उसके लिए हम application कैसे लिखेंगे। मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी जरूर मदद करेगी ।


यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये और इस post को अपने दोस्तों तक जरूर share करें।
अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बोहोत - बोहोत धन्यवाद। 

Share this

18 टिप्‍पणियां

  1. Mere papa ki डेथ ho gai abhi tak paise ni mile mummy ko kb our kese

    जवाब देंहटाएं
  2. Bimar Ho Jane ke Karan pencil Ghar per dene ke liye application

    जवाब देंहटाएं
  3. पेंशनर्स की मृत्यु हो जाने पर उसकी पत्नी को पेंशन का प्रतिशत मिलेगा

    जवाब देंहटाएं
  4. पेंशनर्स की मृत्यु हो जाने पर उसकी पत्नी को पेंशन का कितना प्रतिशत मिलेगा

    जवाब देंहटाएं
  5. पत्नि मर जाने के बाद पेंशन की पात्रता किसको होती है सर्वप्रथम


    जवाब देंहटाएं
  6. पापा की मृत्यु के बाद पेंशन उसी खाते में आएगी
    या नया खाता खुलवाना पड़ेगा।

    जवाब देंहटाएं
  7. पापा की मृत्यु के बाद पेंशन उसी खाते में आएगी
    या मम्मी का नया खाता खुलवाना पड़ेगा।
    जानी 2012 से अब तक पापा के खाते में ही पेंशन आती है और निकल भी रही है लेकिन अब मना कर रहे है
    Reply

    जवाब देंहटाएं
  8. Mere papa ki death ho gai meri mummy pension leti thi main unki daughter hun main widow hun kya meri parents ki pension mere naam per transfer ho sakti hai

    जवाब देंहटाएं
  9. Meri maa gov service main thi achanak death ho gai unki pension mere papa ki milne lagi fir achanak mere papa ne apni dusari shaadi karli hum se mutlab khatam kar diya ab yeh bataye unki pension kaise band hogi pls sir

    जवाब देंहटाएं
  10. पापा की मृत्यु के बाद मम्मी को पेंशन मिलती थी अब मम्मी की भी मृत्यु हो गयी है मै उनकी अविवाहित पुत्री हूँ कहीं नौकरी भी नहीं करती हूँ मेरे दो विवाहित भाई अलग रहते हैं मुझे पेंशन के लिए किसको वकैसे आवेदन देना है

    जवाब देंहटाएं
  11. meri maa pensionor thi father ko pension milta hai bank me deposite amount papa ko milega lekin witness ke liya safi sister ka witness mang raha hai sister nahi aa rahi hai kaya sister ka consent compulsory hai please give sbi /rbi circulor.

    जवाब देंहटाएं
  12. मेरे पापा ने लोन लिया था उनकी मर्त्यू हो गयी है क्या बैंक वाले पैशन मे से लोन का अमाउंट ले सकते है क्या

    जवाब देंहटाएं
  13. Pita ji ki death hone ke bad mata ji ka name ppo me na ho to Kya mrna hoga.

    जवाब देंहटाएं
  14. My father died as on 31st October 2021 and after his death we submit all documents those who work to transfer my father pension to her wife account but her wife still not receive pension till we submitted her documents 12.11.2021 what is the solution

    जवाब देंहटाएं
  15. mere papa ke deth ho gai bo pensan le rahe the maa ppo me kise ka naam nahi dala hai ky kare

    जवाब देंहटाएं


EmoticonEmoticon