नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे KYC के बारे में। KYC क्या होता है ? इसकी जरूरत कहाँ-कहाँ होती है ? KYC के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है ? और इसके लिए हम application कैसे लिखेंगे।
तो यदि आप भी KYC कराने जा रहे हैं तो इस post को अंत तक पढ़े आपको इससे बोहोत फायदा होगा।
bank me kyc karne ki jankari |
.
KYC क्या होता है ?KYC का full form - Know Your Customer होता है।
यानि आसान भाषा में अपने ग्राहक को जानना। यदि किसी के बारे में जानना हो , उसकी पहचान करनी हो तो उसे हम KYC कहते हैं।
पहचान करने के लिए आज की दुनिया में identity proof (पहचान पत्र ) की जरूरत होती है। जैसे -आधार कार्ड ,driving license , PAN कार्ड , voter card इत्यादि।
KYC की जरूरत कहाँ -कहाँ होती है ?
KYC की जरूरत ज्यादातर बैंकों में होती है। आप किसी भी बैंक में अपना खाता खोल रहे हैं या खाता बंद कर रहे हैं तो आपको KYC करना होता है।
आज कल के Mobile Wallet App जैसे -Paytm , Phone Pe , Amazon इसमें भी अब KYC करना जरूरी हो गया है , ताकि आपको बेहतर सुरक्षा दी जाये और आप आसानी से पैसों की लेन-देन इनके द्वारा कर सकें।
KYC की जरूरत Mutual Fund में निवेश करने पर भी होती है।
इसके अलावे और कई जगहों में KYC की जरूरत हो सकती है जिसमे लोगों की पहचान की आवश्यकता होती है जैसे - Pention के लिए।
KYC के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है ?
KYC के लिए मुख्य 2 चीजों की जरूरत होती है। पहचान पत्र , पते का सबूत ( identity proof , address proof )
पहचान पत्र ( Identity Proof )
पहचान पत्र के लिए आप आधार कार्ड , Voter कार्ड ,Driving License , पैन कार्ड । इन सभी चीजों में से किसी एक को आप जमा कर सकते हैं।
पते का सबूत ( Address Proof )
आधार कार्ड ,voter id , राशन कार्ड ,
electricity bill या bank statement ( 3 महीने से पुराना नहीं ) . इन सभी चीजों में से किसी एक को आप जमा कर सकते हैं।
यदि आपके पास आधार कार्ड है तो उससे identity proof और address proof दोनों की जरूरत पूरी हो जाती है।
Note :- एक Passport size फोटो की भी जरूरत होती है। और अपने साथ original भी लेकर के जाये verification के लिए।
KYC के लिए Application लिखे।
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया , पटना )
विषय - KYC करने हेतु।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मुझे SBI Mutual फण्ड में निवेश करना है जिसके लिए मुझे KYC करने की जरूरत है।
जिसके लिए जरूरी जस्तावेज मैंने इस आवेदन के साथ जमा कर दिए हैं।
जिसके लिए जरूरी जस्तावेज मैंने इस आवेदन के साथ जमा कर दिए हैं।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे KYC को जल्द से जल्द कर दें। इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
आपका विश्वासी।
नाम - (अपना नाम लिखे )
अकाउंट नंबर -
अकाउंट नंबर -
मो - (मोबाइल no )
दिनांक - ( )
दिनांक - ( )
(Sign करें )
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
KYC के लिए Form download करें।
आप KYC के लिए sbi का form download करके देख सकते हैं कि आपसे क्या-क्या पूछा जायेगा और कैसे आपको इसे भरना है।
KYC Form Download
KYC के लिए जरूरी बातें।
KYC कराते समय जो नाम और address देते हैं वो submit किए गए documents से मिलना चाहिए।
यदि आप भारत के वाशी नहीं है तो फिर KYC के लिए आपको passport का ज़ेरोक्स देना होगा।
यदि आपका स्थायी पता और वर्तमान पता (correspondence , permanent address ) दोनों अलग-अलग है तो आपको दोनों का proof देना होगा।
यदि Minor KYC करना चाहता है तो इसके लिए वह school leaving certificate , mark sheet ,birth certificate दे सकते हैं।
तो दोस्तों ये थी KYC के बारे में जानकारी। KYC क्या होता है ,इसके लिए किन चीजों की जरूरत होती है ,कहाँ काम आती है और इसके लिए हम application कैसे लिखेंगे। मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी जरूर मदद करेगी।
- Atal Pension Yojana Kyu Band Kare
- Chief Minister Ko Patra Application Likhe
- SBI Account Verification Kaise Kare
- Joint Account Ko Single Kaise Kare
यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये। और इस post को अपने दोस्तों तक जरूर share करें ताकि और लोगों को भी मदद मिल सके।
अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस post को पढ़ने के लिए आपका बोहोत -बोहोत धन्यवाद।
Aur kisi ye se ye bala gya ho ke kyc ke liye application do to bo kaise likhe ye batao
जवाब देंहटाएंI did KYC 6 days ago what hasn't happened to me yet
जवाब देंहटाएंKyc ho gaya hai account number nahi aaya hai
जवाब देंहटाएं