How To Close SBI Credit Card in Hindi

  

नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है . आज  से 8 महीने पहले मैंने SBI का Credit Card खरीदा था , लेकिन कुछ दिन पहले से ही मेरे मोबाइल में Credit Card से सम्बंधित OTP आने लगा , शायद मेरे Credit Card का इस्तेमाल कोई हैकर कर रहे होंगे, इसीलिए फिर मैंने अपने SBI Credit Card को बंद करवा दिया.

तो दोस्तों आज मैं अपने इसी अनुभव को शेयर करूंगा और आपको बताऊंगा कि कैसे आप भी अपने SBI Credit Card को बंद कर सकते हैं ( How To close SBI Credit Card in Hindi) और कैसे अपने एसबीआई Credit Card को सुरक्षित रख सकते हैं.

 
how to close sbi credit card


SBI कार्ड से संबंधित OTP & Call आना

सबसे पहले मैं आपको अपना अनुभव बताऊंगा कि क्यों मैंने अपना SBI Credit Card बंद किया, और क्यों आपको भी अपना SBI का Credit Card बंद कर देना चाहिए.

आज से 2 सप्ताह पहले मेरे मोबाइल में एक OTP आता है कि आपका Credit Card किसी वेबसाइट में इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसका OTP है XXX. मैं तो हैरान हो गया .

जब मेरे पास OTP आया, उसके बाद ही मैंने SBI के customer care को फोन किया. लेकिन तब SBI के customer care ने मेरी मदद नहीं की, उन्होंने कहा कि हम आपके Credit Card को temporarily बंद करेंगे, लेकिन पूरी तरह से हम बंद नहीं कर पाएंगे.

यदि आपको permanently (पूरी तरह से ) अपने SBI Credit Card को बंद करना है तो आपको email करना होगा, तो मैंने फिर email किया, पर email करने के दो-तीन दिन के बाद उधर से एक कॉल आया, और तब जाकर मैंने अपना Credit Card पूरी तरह से बंद करवा लिया.

Credit Card से सम्बंधित KYC कॉल आना

कई लोगों को KYC से सम्बंधित कॉल आते हैं , कि आपने अपने Credit Card का KYC नहीं करवाया है , जल्दी करवा लीजिये नही तो आपको plenty ( ज्यादा पैसे ) देने होंगे , या आपका Credit Card बंद हो जायेगा , ( ऐसे ही कहकर वो आपको डराते हैं )

मुझे भी call आया , कि आप अपना KYC करा लीजिये , मैं अंदर ही अंदर हंसने लगा , ( क्यूंकि 2 दिन पहले ही मैंने अपना Credit Card बंद करवाया था ) फिर मैंने उसे खूब डांटा .

तो आप कभी भी ये गलती ना करें , यदि कोई आपको फ़ोन करके Credit Card का KYC करवाने के लिए कहता है , तो बिलकुल भी आप उसको अपने Credit Card का जानकारी मत दीजिये , नहीं तो आपके सारे पैसे लूट लिए जायेंगे .

ये भी जाने :-

 How To Close SBI Credit Card in Hindi

तो दोस्तों, यदि आपको अपना SBI Credit Card बंद करवाना है, तो आप इसे दो तरह से कर सकते हैं.

  1. Customer care को call करके ( 1860 180 1290, 39020202 (std code के साथ ) )
  2. email करके ( customercare@sbicard.com)

लेकिन कई बार क्या होता है कि customer care आपके Credit Card को पूरी तरह से बंद नहीं करते हैं. यदि आपको temporarily यानी थोड़े समय के लिए अपने Credit Card को बंद करना है और फिर एक नया Credit Card लेना है तो आप Customer care के द्वारा उसे बंद करके एक नया Credit Card ले सकते हैं.

और यदि आपको Permanently यानी हमेशा के लिए अपने Credit Card को बंद करना है तो उसके लिए आपको email करना होगा.

ईमेल एड्रेस है:- ( customercare@sbicard.com)

इसमें आपको लिखना है:-

I am getting OTP and phone call in my mobile. I think  someone try to hack my  SBI credit card. So kindly permanently close my SBI credit card. I will be highly thankful to you.

Credit card number : xxx

Card holder name : Your name

तो दोस्तों आप इस तरह से अपने Credit Card को हमेशा के लिए बंद कर पाएंगे.

नोट - क्रेडिट कार्ड को बंद करने से पहले आपको अपना due amount जमा करना होगा .

लोग कैसे आपके SBI Credit Card को हैक कर पाते हैं

जब आप किसी ऐसे website से शॉपिंग करते हैं, जो इतना भरोसेमंद नहीं होता है, तो वे आपके Credit Card के जानकारी को दूसरे जगह बेंच कर देते हैं. और इस प्रकार hackers आपके Credit Card के जानकारी को प्राप्त कर लेते हैं. इसीलिए आप जब भी Credit Card से पेमेंट करते हैं तो ध्यान रखें कि वेबसाइट नामी-गिरामी हो.

कहने का अर्थ है कि, आप Credit Card के द्वारा शॉपिंग करते समय सचेत रहें. कभी भी अपने क्रेडिट कार्ड के इंफॉर्मेशन को किसी भी वेबसाइट में सेव ना करें, चाहे वह वेबसाइट कितना भी भरोसेमंद क्यों ना हो.

Credit Card के और क्या-क्या नुकसान होते हैं ?

Credit Card का जो सबसे पहला नुकसान है, वह यह है कि इसमें interest rate बहुत ही ज्यादा होता है, यदि आप समय से पहले अपना पैसा नहीं जमा कर पाते हैं तो आपको बहुत ही ज्यादा interest rate देना होता है. इस हिसाब से क्रेडिट कार्ड एक घाटे का सौदा साबित होता है.

दूसरा इसका नुकसान है कि, यह उतना ज्यादा secure नहीं है. जितना एटीएम secure है .

तीसरी इसकी खराबी यह है कि सभी व्यक्ति Credit Card को afford नहीं कर पाते हैं, Credit Card  रखने से लोगों के मन में खर्च करने की ज्यादा उत्सुकता बढ़ जाती है , आसान भाषा में यह कहे कि Credit Card रखने से लोगों को लालच आने लगता है और वह बिना जरूरत के सामान भी खरीद लेते हैं. इसीलिए Credit Card को रख कर  लोग लालच के चक्कर में फस जाते हैं.

इसका जो चौथा खराबी है वह यह है कि इसको रखने के लिए आप को सालाना पैसा देना होता है, कम से कम आपको 500 से 1000 रुपए सालाना देना होता है, वही एटीएम के लिए आपको केवल 200 से 250  फीस देने होते हैं.

Credit Card को सुरक्षित रखना क्यों जरूरी है ?

आपको पता होगा कि Credit Card एटीएम से बहुत अलग होता है, जब आप क्रेडिट कार्ड के द्वारा शॉपिंग करते हैं तो आपको किसी भी तरह का ओटीपी नहीं मिलता है, वही एटीएम से जब आप शॉपिंग करते हैं तो आपको ओटीपी प्राप्त होता है.

तो सुरक्षा के मामले में Credit Card उतना सिक्योर नहीं है, लेकिन क्रेडिट कार्ड की एक खासियत यह है कि Credit Card में लिमिट होता है, कि उस लिमिट से ज्यादा आप शॉपिंग नहीं कर सकते, इसीलिए जब आपके Credit Card का नंबर किसी को पता चल गया हो तो  वह उतना ही पैसा निकाल सकता है जितना आपके क्रेडिट कार्ड का मंथली लिमिट है.

आपको Credit Card कब रखना चाहिए ?

Credit Card की एक खासियत है, कि Credit Card से शॉपिंग करने पर आपको rewards point मिलते हैं. इसीलिए यदि आप शॉपिंग करते हैं तो आप Credit Card का इस्तेमाल जरूर करें, क्योंकि इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है.

आजकल जितने भी online websites हैं, वह Credit Card से शॉपिंग करने पर आपको अलग से discount भी देते हैं, इसके double फायदे हैं ,एक तो आपको discount मिल रहा है और दूसरा आपको Credit Card के तरफ से rewards भी मिल रहा है. इसीलिए यदि आप online shopping करने के शौकीन हैं तो आप Credit Card का इस्तेमाल जरूर करें.

कौन सा Credit Card इस्तेमाल करना चाहिए ?

यदि आप Credit Card का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो मैं आपको suggest करूंगा कि आप SBI का Credit Card इस्तेमाल करें. ऐसा इसलिए क्योंकि इनका customer support बहुत अच्छा है, यदि आपके Credit Card का इस्तेमाल कोई और कर रहा है तो आपको instantly OTP आ जाता है, और यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करवाना चाहते हैं तो वह भी आप email/ call के द्वारा बंद करवा सकते हैं. लेकिन कई ऐसे बैंक भी हैं जो आपके क्रेडिट कार्ड को तुरंत नहीं बंद करते हैं, इसलिए मैं आपको सजेस्ट करूंगा कि आप SBI का Credit Card  ले.

अब SBI Credit Card में भी कई सारे फीचर्स होते हैं, यदि आप महीने में 60000 से कम रुपए का खर्च करना चाहते हैं तो उसके अनुसार से आप अपना लिमिट तय कर सकते हैं, और अपने लिमिट के अनुसार Credit Card ले सकते हैं.

यदि आप स्टूडेंट हैं तो मैं आपको suggest करूँगा की आप मंथली लिमिट 10000 तक का Credit Card ले.

और यदि आपको SBI के Credit Card के अलावे अन्य Credit Card लेना चाहते हैं तो वह  भी  मैं आपको बता देता हूं कि कौन सा क्रेडिट कार्ड SBI के अलावे ले सकते हैं

Credit Card जो आप ले सकते हैं-

पहला - SBI Credit Card

दूसरा - Induslnd Credit Card

तीसरा - ICICI Credit Card

मैंने इन 2 Credit Card को अलग से इसलिए सजेस्ट किया है क्योंकि इसका कस्टमर केयर सपोर्ट बहुत ही अच्छा है, और इसमें रिवॉर्डज भी आपको ज्यादा मिलते हैं. तो आप शॉपिंग करने के शौकीन हैं तो इन तीनो में से कोई एक क्रेडिट कार्ड आप ले सकते हैं.


FAQ - Question / Answer 

Q. Credit Card Close application

Ans:- See this Post: (Credit Card Close application)

Q . How can I close my SBI Credit Card Permanently ?

Ans:- Email to (customercare@sbicard.com) , wih your card no. that you want to permanently close your SBI credit card , within 2 days your credit card will be permanently closed.

Q. Can we close the credit card online?

Ans:- Yes, You can close your credit card online by your SBI Card Mobile App, but there you can only block your card, for permanent close you have to email to (customercare@sbicard.com)

Q. How to close SBI Credit Card through email ?

Ans :-  Email to - (customercare@sbicard.com) with this message

I am getting OTP and phone call in my mobile. I think  someone try to hack my  SBI credit card. So kindly permanently close my SBI credit card. I will be highly thankful to you.

Credit card number : xxx

Card holder name : Your name


ये भी जाने :-

निष्कर्ष-

तो दोस्तों आज हमने जाना कि Credit Card को कैसे बंद करते हैं (How To Close SBI Credit Card in Hindi), और क्यों हमें अपना Credit Card बंद कर देना चाहिए, Credit Card के क्या क्या नुकसान होते हैं और क्या-क्या फायदे होते हैं, और SBI के अलावा अन्य कौन सा Credit Card लेना चाहिए. तो दोस्तों यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप इसे जरूर अन्य लोगों तक शेयर करें, और यदि आपका कोई सवाल है क्रेडिट कार्ड से संबंधित तो हमें जरूर नीचे कमेंट करके बताएं, हम जरूर उसका जवाब देंगे.

बहुत-बहुत धन्यवाद.

Share this


EmoticonEmoticon