LETTER लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
LETTER लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Resignation Letter For New Job : नई नौकरी मिलने पर इस्तीफा पत्र

Resignation Letter For New Job : नई नौकरी मिलने पर इस्तीफा पत्र

 नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है. यदि आप नया नौकरी ले रहे हैं, या आपको नया नौकरी मिल चुका है और आप उसके लिए resignation letter लिखना चाहते हैं तो यह post सिर्फ आपके लिए हैं. इस post में हमने बताया है कि कैसे आप सरल भाषा में अपने कंपनी को resignation letter लिखते हैं (Resignation Letter For New Job : नई नौकरी मिलने पर इस्तीफा पत्र )

हमने हिंदी और English दोनों भाषाओं में resignation letter लिखा है ताकि आप अपने जरूरत के अनुसार चुन सकें. यदि आपको अपने लिए और कोई resignation letter लिखवाना हो तो आप नीचे comment box में comment करके पूछ सकते हैं, हम आपके लिए resignation letter जरूर लिखेंगे.

Format : नई नौकरी मिलने पर इस्तीफा पत्र

सेवा में

श्रीमान मेनेजर साहब

कम्पनी का नाम , (पता )

दिनांक :

विषय : नई नौकरी मिलने पर इस्तीफा पत्र

मान्यवर ,

सविनय निवेदन है कि मैं ( अपना नाम लिखे ) आपके कम्पनी में ( अपना पद लिखे ) के पद पर कार्यरत हूँ . मैंने यहां 3 साल कार्य किया और इन 3 सालों में मुझे कई सारे अनुभव प्राप्त हुए हैं, और इसी की वजह से मेरा चुनाव (जॉइनिंग कंपनी का नाम लिखें) मै हुआ है. जिसकी जॉइनिंग अगले सप्ताह से है.

जीवन में हमेशा अग्रसर रहना चाहिए और इसी विचार को लेकर मैं नया कंपनी ज्वाइन कर रहा हूं. आशा करता हूं कि आप लोगों को मेरा यह निर्णय उचित लगेगा.

आपका सहकर्मी

अपना नाम लिखें

(अपना पद लिखें )



Email : नई नौकरी मिलने पर इस्तीफा पत्र

सेवा में

श्रीमान मेनेजर साहब

महिंद्रा कम्पनी , (मुंबई)

दिनांक :

विषय :  इस्तीफा पत्र

मान्यवर ,

मैं  इस इस्तीफा पत्र के द्वारा आपको बताना चाहता हूं कि मेरा चुनाव भारतीय फुटबॉल टीम में हो चुका है, जिसकी जॉइनिंग अगले महीने से है. मेरा बचपन से सपना था कि मैं भारत के लिए फुटबॉल खेलूं और आज मेरा यह सपना पूरा होते दिख रहा है।

इस कंपनी में बिताया हुआ मेरा समय बहुत ही खास था, जिसे मैं हमेशा याद करूंगा और इस कंपनी की तरक्की के लिए मैं हमेशा दुआ करते रहूंगा । कृपया मेरे उज्जवल भविष्य के लिए मुझे आशीर्वाद दें ।

आपका प्रिय

आलोक नारायण

(सर्विसिंग इंचार्ज)


ये भी जाने :-


नई नौकरी मिलने पर इस्तीफा पत्र

सेवा में

श्रीमान मेनेजर साहब

कोटक बैंक , (पटना)

दिनांक :

विषय : नई नौकरी मिलने पर इस्तीफा पत्र

मान्यवर ,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम अभय सिंह है और मैं इस कंपनी में कैसियर के रूप में कार्यरत हूं. मुझे यहां काम करते हुए 3 साल हो चुके हैं और इन 3 सालों में मैंने इस कंपनी के लिए बहुत सारे अच्छे कार्य किए हैं. पिछले महीने के बैंक पीओ परीक्षा में मैंने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं जिसके फलस्वरूप मेरा चुनाव एसबीआई बैंक में हुआ है ।

इस परीक्षा में सफल होने का श्रेय, इस कंपनी से प्राप्त हुए अनुभव को दूंगा, क्योंकि इन्हीं अनुभवों की वजह से आज मेरा चुनाव एसबीआई में मैनेजर के पद पर हुआ है । मैं हमेशा इस कंपनी के उद्देसों को याद रखूंगा और कंपनी की तरक्की के लिए दुवा करूंगा ।

आपका सहकर्मी

अभय सिंह

कैसियर

Image : नई नौकरी मिलने पर इस्तीफा पत्र


नई नौकरी मिलने पर इस्तीफा पत्र



सरकारी नौकरी मिलने पर इस्तीफा पत्र

सेवा में

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

मॉडर्न स्कूल , (जमशेदपुर)

दिनांक :

विषय :  इस्तीफा पत्र

मान्यवर ,

मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरा चयन बीसीसीएल में हो गया है, इस पद के लिए मैंने बहुत मेहनत की थी और आखिरकार मेरी मेहनत रंग लाई है । मेरी जॉइनिंग अगले महीने से है, तब तक मैं स्कूल का सिलेबस भी पूरा कर दूंगा ।

मैंने इस विद्यालय से बहुत कुछ सीखा है और इस सीख को मैं हमेशा याद रखूंगा, मैं अपने शिक्षकों और विद्यार्थियों को भी बहुत मिस करूंगा । आशा करता हूं कि मेरे जाने से आप दुखी नहीं होंगे और मेरे अच्छे जीवन के लिए आशीर्वाद देंगे ।

आपका प्रिय

अजीत कुमार

(हिंदी अध्यापक)

मनपसंद नौकरी मिलने पर कंपनी से इस्तीफा पत्र

सेवा में

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

मॉडर्न स्कूल , (जमशेदपुर)

दिनांक :

विषय :  इस्तीफा पत्र

मान्यवर ,

मेरा बचपन से शौक था कि मैं एक फोटोग्राफर बनू और आज मेरा यह सपना पूरा हो गया है । इमेजेस बाजार की तरफ से मेरे लिए कॉल लेटर आया है जिसकी जॉइनिंग अगले महीने है । मुझे यहां पढ़ाते हुए 3 वर्ष हो गए हैं और इन 3 वर्षों में आप लोगों ने मेरी बहुत सहायता की है, इसके लिए मैं हमेशा आप लोगों का बोहोत आभारी रहूंगा ।

मैंने अपने पाठ्यक्रम के सभी सिलेबस पूरे कर दिए हैं, और मैं हमेशा दुआ करूंगा कि यह विद्यालय शिखर तक पहुंचे ।

आपका प्रिय

अभिनंदन कुमार

(गणित अध्यापक)

नई नौकरी मिलने पर कंपनी से इस्तीफा पत्र

सेवा में

श्रीमान मेनेजर साहब

हल्दीराम कम्पनी , (जयपुर)

दिनांक :

विषय :  इस्तीफा पत्र

मान्यवर ,

यहां पर कार्य करने का अवसर देने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया । इस पत्र के द्वारा मैं अपना इस्तीफा दे रहा हूं । 16 सितंबर 2022 से मेरी जॉइनिंग दिल्ली यूनिवर्सिटी में अध्यापक के रूप में हो रही है । यह निर्णय लेना मेरे लिए बहुत ही कठिन था क्योंकि इस कंपनी से और यहां के लोगों से मेरा बहुत गहरा लगाव हो गया है , किंतु जीवन में सदैव आगे बढ़ते रहना चाहिए और इसी उद्देश्य को लेकर मैं अपना इस्तीफा दे रहा हूं ।

इस कंपनी में कार्य करते हुए मैंने बहुत कुछ सीखा है, बहुत सारे अनुभव प्राप्त किए हैं । मैं हमेशा इस कंपनी को याद करते रहूंगा और दुआ करूंगा की यह कंपनी शिखर तक पहुंचे और ऐसे ही लोगों को प्रेरणा देते रहें ।

आपका सहकर्मी

हेमंत सोरेन

(मिक्सर मिस्त्री)

Resignation Letter For New Job

To

The Manager

Madhulika Hotel (Delhi)

03 Sept 2022

Sub : Resignation Letter

Dear Sir,

Since I have been selected for the post of Mining Sardar  in CCL company as a result of the entrance examination held 4 months ago and the interview there for last month, it shall not be possible for me to continue in service with this company with effect from 18 Sept 2022.

I,  therefore, may kindly be relieved from my present duties by the date.

Thanking You

Yours lovingly

Harish Jain

Security Manager

कम वेतन के कारण इस्तीफा पत्र : Resignation Letter Due To Low Salary

कम वेतन के कारण इस्तीफा पत्र : Resignation Letter Due To Low Salary

 कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है, यदि आपको अपने कंपनी में कम वेतन मिल रहा है और आप अपने कंपनी से निकलना चाहते हैं तो आज का पोस्ट सिर्फ आपके लिए है. इस पोस्ट में हमने बताया है कि कम वेतन मिलने पर हम resignation letter कैसे लिखेंगे (Resignation Letter Due To Low Salary : कम वेतन के कारण इस्तीफा पत्र).

हमने हिंदी और English दोनों भाषाओं में resignation letter लिखा है जिससे कि आप अपने जरूरत के अनुसार आसानी से letter प्राप्त कर सकें.

Format : कम वेतन के कारण इस्तीफा पत्र

सेवा में ,

श्रीमान मेनेजर साहब

(कम्पनी का नाम , पता )

दिनांक :

विषय : इस्तीफा पत्र

मान्यवर ,

सविनय निवेदन है कि मैं ( अपना नाम लिखे ) आपके कम्पनी में ( अपने पद का नाम लिखे ) के पद पर कार्ररत हूँ . मेरा यहाँ काम करते हुवे ( समय सीमा लिखे , जैसे 2 साल ) हो गए हैं , लेकिन अभी तक मुझे कम वेतन ही दिया जा रहा है . इतने कम वेतन में मेरा गुजर नहीं चल पा रहा है . ऊपर से महंगाई दिन -प्रतिदिन बढती जा रही है .

मेरे घर वाले भी इतने कम वेतन से नाखुश हैं और ये नौकरी छोड़ने के लिए दबाव दे रहे हैं , इसीलिए मुझे यह इस्तीफा पत्र लिखना पड़ रहा है . आशा करता हूँ की आप मेरी मजबूरी को समझेंगे और मेरा यह इस्तीफा पत्र स्वीकार करेंगे .

आपका विश्वासी

(अपना नाम लिखे )

(पद लिखे )

Resignation Letter For Personal Reasons : व्यक्तिगत कारण हेतु इस्तीफा पत्र

Resignation Letter For Personal Reasons : व्यक्तिगत कारण हेतु इस्तीफा पत्र

 नमस्कार दोस्तों, आपका anekroop में स्वागत है. यदि आपको अपने व्यक्तिगत कारणों के लिए कंपनी से resign चाहिए तो आप हमारा यह पोस्ट (Resignation Letter For Personal Reasons -व्यक्तिगत कारण हेतु इस्तीफा पत्र ) अंत तक जरूर पढ़ें. क्योंकि इस पोस्ट में हमने व्यक्तिगत resign letter के संबंध में सभी पत्र दिए हैं. इसमें हिंदी और English दोनों भाषाओं में आपको पत्र मिलेंगे जिसे आप अपने जरूरत के अनुसार download कर सकते हैं.



Format: व्यक्तिगत कारण हेतु इस्तीफा पत्र

सेवा में ,

श्रीमान मेनेजर साहब

( कम्पनी का नाम )

दिनांक :

विषय :

मान्यवर ,

सविनय निवेदन है कि मैं ( अपना नाम लिखे ) आपके कम्पनी में ( अपना पद लिखे ) के पद पर कार्ररत हूँ . किसी व्यक्तिगत कार्य हेतु मुझे यह इस्तीफा पत्र लिखना पड़ रहा है . आशा करता हूँ की आप मेरी मजबूरी को समझेंगे और मेरा यह इस्तीफा पत्र स्वीकार करेंगे .

मैंने इस कम्पनी से बोहोत कुछ सिखा है और कई सारे अनुभव प्राप्त किये हैं . यदि कभी भी मेरी जरूरत पड़ती है तो बेझिझक मुझे कॉल कर सकते हैं बाकि मैं इस कम्पनी के लोगों को हमेशा याद करते रहूँगा और इस कम्पनी की तरक्की के लिए हमेशा दुवा करूँगा .

आपका सहकर्मी

(अपना नाम )

(पद का नाम )

Resignation Letter For Personal Reasons in Hindi

सेवा में,

श्रीमान मैनेजर साहब

टाटा स्टील कंपनी, (जमशेदपुर)

दिनांक :

विषय- इस्तीफा पत्र

मान्यवर,

सविनय निवेदन है कि मैं सुमित कुमार आपके कंपनी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के रूप में कार्यरत हूं. मुझे यह बताते हुए खेद हो रहा है कि मैं अगले महीने इस कंपनी को छोड़ दूंगा, अपने व्यक्तिगत कारणों के चलते, मैं इस पद के जिम्मेवारी को पूरा करने में असमर्थ हूं. और मुझे लगता है कि मेरा यह निर्णय कंपनी के हित में है.

मैं हमेशा इस कंपनी के उज्जवल भविष्य के बारे में सोच सोचूंगा , यदि कोई समस्या आती है तो कृपया संपर्क करने में संकोच ना करें. मैं हमेशा इस कंपनी के सुझाव के लिए तत्पर्य रहूंगा.

आपका सहकर्मी

सुमित कुमार

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर

प्रधानमंत्री को पत्र कैसे लिखे - PM Ko Letter Likhe

प्रधानमंत्री को पत्र कैसे लिखे - PM Ko Letter Likhe

 नमस्कार दोस्तों ,आपका anekroop में स्वागत है। आज हम बात करेंगे एक ऐसे विषय के बारे  में जिसकी जरूरत बोहोत लोगों को लम्बे अर्शे से थी। और वह है -प्रधानमंत्री को पत्र कैसे लिखे । हाँ दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि कैसे आप प्रधानमंत्री से direct बात कर सकते है और कैसे अपनी समस्या उनतक पहुंचा सकते है।और यह भी जानेंगे कि उनको letter और application कैसे लिखते हैं।

 
[caption id="" align="alignnone" width="600"]pradhanmantri ko patra likhe pm ko letter[/caption]
 
 
 

प्रधानमंत्री से कैसे बात करे।

भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री तक सन्देश पहुँचाने के लिए एक online सेवा सुरु की है।
यह सेवा उन लोगों के लिए है - जो  अपनी समस्या या फिर देश की समस्या को प्रधानमंत्री तक पहुँचाना चाहते है।

यदि आप की भी ऐसी कोई समस्या है और आप उसे प्रधानमंत्री तक पहुँचाना चाहते है तो इस post को अंत तक जरूर पढ़े।

प्रधानमंत्री को letter -application कैसे लिखे।

यदि आप प्रधानमंत्री को कोई सिकायत बताना चाहते है -तो आप उन्हें एक application लिख दे। और यदि अपना हाल -चाल बताना चाहते है तो letter लिखे।

pmindia.gov.in
सबसे पहले आप इस website पर जाये , जिसका लिंक ऊपर  दिया हुवा है।

pradhanmantri website
pradhanmantri website
.
 

इस website में जाने के बाद एक पेज खुलेगा , जो की ऊपर में दिखाए गए तश्वीर जैसा होगा।
Step :-1. अब आप यहाँ से अपनी मन -पसंद भाषा select कर ले। जिस भाषा में आप letter लिखना चाहते है।

Step :-2. फिर आप -प्रधानमंत्री को लिखे - इस option के ऊपर क्लिक कर दे।

अब एक नया page खुलेगा , जिसमे आपको प्रधानमंत्री को पत्र लिखने के लिए form दिया जायेगा।
इस फॉर्म को आप ध्यान से निचे देखें।

pradhanmantri ko letter likhe
pradhanmantri ko letter likhe-format
.
 
pradhanmantri ko application likhe
Pradhanmantri ko application likhe-format
.
 

तो अब इन प्रक्रियाओं को follow करके आप प्रधानमंत्री तक अपनी बात पहुंचा सकते है।

उदाहरण -प्रधानमंत्री को पत्र कैसे लिखे। 

यह request मेरे एक दोस्त Pujan Sharma ने की है। उनकी समस्या  इस प्रकार है:-

write to the prime minister.
 

सेवा में ,                                                                                                             दिनांक -
माननीय प्रधानमंत्री जी।
विषय :- उ.प्रदेश के Agri-junction दुकान के लिए रिश्वत की मांग।
माननीय महोदय ,
बोहोत दुःख के साथ मुझे यह कहना पड़ रहा है कि किसानों के उज्जवल भविष्य के लिए उठाये गए उत्तर प्रदेश सरकार के इस Agri-junction दुकान की योजना पर रिश्वत की हल चल रही है।

यह हल किसानों के खेतों में नहीं बल्कि उनके घरों में चलाई जा रही है।
कहने का अर्थ है :- Agri -junction दुकान खोलने के लिए लोगों से 4 लाख का fixed deposit माँगा जा रहा है।
जबकि ऐसा government के scheme में नहीं है।

आप तो सब जानते है :- क्योंकि नाम ही है जनता पार्टी , यानि जो सबकुछ जानता हो। आप हम किसानों को जानते हैं , आपने मुफ्त में दुकान खोलने का वायदा किया है। मुझे पक्का उम्मीद है कि आप अपना वायदा जरूर पूरा करेंगे और इन बैंक वालों की मनमानी पर उनको सबक सिखाएंगे।

जिससे देश से रिश्वतखोरी ख़त्म होने के साथ -साथ , किसानों को उज्जवल भविष्य भी मिल सके।
रिश्वत मांगने वाले बैंक का नाम और पता :-

आपका विश्वासी
नाम -

आप इस application का image भी  देख सकते हैं।

pradhanmantri ko application letter kaise likhe
Pradhan Mantri ko letter
.

 आज हम समाज की समस्या को लेकर एक पत्र लिखेंगे , जो है :- पेट्रोल के बढ़ते दाम के सम्बन्ध में प्रधानमंत्री को पत्र। यह पत्र लिखना जरूरी था , क्योंकि दिन प्रतिदिन पेट्रोल का दाम बढ़ते ही जा रहा है और इसको लेकर कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है। 

मैंने यहाँ पर 3 पत्र लिखें है और प्रधानमंत्री के वेबसाइट में जाकर इसे पोस्ट भी किया है , देखते है उनके तरफ से क्या जवाब आता है। आप इन पत्रों को जरूर पढ़ें और इसे अन्य लोगों तक शेयर करें ताकि सरकार पेट्रोल का दाम जल्द से जल्द कम करे। 

1. पेट्रोल के बढ़ते दाम के संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र

सेवा में,

 माननीय प्रधानमंत्री महोदय

(  भारत)

 

 11 -5-2022

 

 विषय-  पेट्रोल के बढ़ते दाम के संबंध में 

  महाशय,

                 सविनय निवेदन है कि मैं सुमित कुमार एक मध्यमवर्गीय किसान हूं। मेरी आय बहुत ही कम है,  जैसे तैसे घर का गुजारा हो पाता है।मैं बहुत मुश्किल से अपना घर चला पाता हूं और बढ़ते पेट्रोल के दाम के कारण मेरा घर चलाना और भी मुश्किल होता जा रहा है। पेट्रोल के दाम बढ़ने से सभी वस्तुओं के दाम में इजाफा हुआ है,  राशन की कीमतें आसमान छू रही है ऐसे में मध्यमवर्गीय लोगों  के लिए घर चलाना अत्यधिक मुश्किल होते जा रहा है।

 

 मैं यह पत्र सभी मध्यमवर्गीय लोगों को ध्यान में रखकर लिख रहा हूं और आपको सूचित करना चाहता हूं कि जल्द से जल्द पेट्रोल के दाम को कम करें नहीं तो हमारा  जीना और भी मुश्किल हो जाएगा। आशा करता हूं कि आप हमारे मजबूरी को समझेंगे और पेट्रोल का दाम जल्द से जल्द कम करेंगे।

 

आपका विश्वासी

 सुमित कुमार

 झारखंड

 

आप इस पत्र को डाउनलोड भी कर सकते हैं

petrol ke badhte daam ke sambandh me pradhanmantri ko patra
petrol ke badhte daam ke sambandh me
pradhanmantri ko patra
.

ये भी जाने :-

2. पेट्रोल पर जीएसटी लगाने के संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र

सेवा में,

 माननीय प्रधानमंत्री महोदय

(  भारत)

 

 11 -5-2022

 

 विषय- पेट्रोल पर जीएसटी लगाने के संबंध में

  महाशय,

                 सविनय निवेदन है कि मैं सुमित कुमार एक पत्रकार हूं  और मेरी आर्थिक स्थिति बहुत ही नाजुक है। जैसे तैसे मेरा घर का गुजारा चलता है। बढ़ते पेट्रोल के दामों से सभी भारतवासी आज परेशान है। राशन का दाम आसमान छू रहा है ,साथ में साग सब्जियां भी बहुत किफायती मिल रही है। ऐसा ही हाल रहा तो कुछ ही दिनों में लोग सड़कों पर आ जाएंगे और इसके जिम्मेदार केवल आप होंगे ।

 

 इसीलिए हम सभी मध्यमवर्गीय नागरिक आपसे निवेदन करते हैं कि पेट्रोल में भी जीएसटी लगाया जाए जिससे कि पेट्रोल का दाम कम हो सके और लोग आसानी से कम खर्च में अपना घर चला सके। आशा करता हूं कि आप नागरिकों की मजबूरी को समझेंगे और पेट्रोल में भी जीएसटी लगाएंगे।

 

 सधन्यवाद।

 आम नागरिक सुमित कुमार

आप इस पत्र को डाउनलोड भी कर सकते हैं :-

petrol par gst lagane ke sambandh me pradhanmantri ko patra
petrol par gst lagane ke sambandh me
pradhanmantri ko patra
.

 

3. भारतीय पेट्रोल के दाम बढ़ने के संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र

                

सेवा में,

 माननीय प्रधानमंत्री महोदय

(  भारत)

 

 11 -5-2022

 

 विषय- भारतीय पेट्रोल के दाम बढ़ने के संबंध में

  महाशय,

                 सविनय निवेदन है कि मैं सुमित कुमार एक भारतीय होने के नाते यह जानना चाहता हूं कि भारत में पेट्रोल का दाम इतना क्यों बढ़ते जा रहा है जबकि  भारत जिन देशों को पेट्रोल देता है वहां पर पेट्रोल का दाम कम है और भारत में पेट्रोल का दाम ज्यादा है। पेट्रोल का दाम बढ़ने से भारत की अर्थव्यवस्था बहुत ही खराब होते जा  रही है । लेकिन अभी तक सरकार के तरफ से कोई भी  सही जवाब नहीं आया है,  यही हाल डीजल को लेकर भी है। पेट्रोल और डीजल का दाम पिछले 1 साल में लगभग 30 से 40 परसेंट बढ़ चुका है। इससे आम लोगों को तो दिक्कत हो ही रही है साथ ही साथ अब इसका  प्रभाव पूंजीवादी लोगों पर भी पड़ रही है।

 

 सरकार पेट्रोल का दाम कम करने के लिए क्या कर रही है ?  यह सभी लोग जानना चाह रहे हैं। या तो सरकार पेट्रोल पर जीएसटी लगाएं या जल्द से जल्द पेट्रोल का दाम कम करें अन्यथा गरीबी और बेरोजगारी के चपेट में हम पहले से ही थे अब भुखमरी के भी चपेट में आ जाएंगे।

 

 आशा करता हूं कि सरकार इस विषय पर ध्यान देगी और पेट्रोल का दाम जल्द से जल्द कम करेगी।

 सधन्यवाद

 सुमित कुमार आम नागरिक। 

 

आप इस पत्र को डाउनलोड भी कर सकते हैं :-

 

bharat me petrol ka daam badhne par pradhanmantri ko patra
bharat me petrol ka daam badhne par
pradhanmantri ko patra
.
 

तो दोस्तों यह थी जानकारी की प्रधानमंत्री को पत्र कैसे लिखे , । मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी।

 

ये भी जाने :-

  1. मोबाइल चोरी होने पर आवेदन पत्र
  2. एसपी को एप्लीकेशन कैसे लिखे
  3. डीएसपी को पत्र कैसे लिखे
  4. मोहल्ले की सफाई हेतु -नगर निगम को पत्र

यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें निचे comment करके जरूर बताये। और इस post को fb ,watsapp और अपने मित्रों तक जरूर share करें। ताकि उन्हें भी अपनी बात PM तक पहुँचाने में मदद मिल सके।और हमारे website को free में Subscribe करे।
धन्यवाद।

 
Resignation Letter In Hindi- सभी इस्तीफा पत्र

Resignation Letter In Hindi- सभी इस्तीफा पत्र


Resignation Letter In Hindi- सभी इस्तीफा पत्र 

नमस्कार दोस्तों आपका ANEKROOP में स्वागत है। आज हम रेजिग्नेशन लेटर के बारे में पोस्ट लिख रहे हैं, इस पोस्ट में मैंने सभी रेजिग्नेशन लेटर को लिखा है, यदि आपको अपने जरूरत के अनुसार इस पोस्ट में रेजिग्नेशन लेटर नहीं मिलता है तो आप पोस्ट के नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं हम आपके लिए रेजिग्नेशन लेटर जरूर लिखेंगे। तो यह पोस्ट काफी लंबा होने वाला है लेकिन यह पोस्ट बहुत ही मदद देने वाली है। इस पोस्ट को मैंने बहुत ही रिसर्च करके लिखा है आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट जरूर मदद करेगी।

इस पोस्ट में हम जानेंगे:-

  1. Resignation Letter Meaning In Hindi
  2. Resignation Letter Format In Hindi
  3. Simple Resignation letter in Hindi
  4. Job Resignation letter in Hindi
  5. Resignation Letter due to personal reason in Hindi
  6. Resignation letter due to Low Salary in Hindi
  7. Teacher Resignation letter to Principal in Hindi
  8. Resignation letter in Hindi (private company)
  9. नई नौकरी मिलने पर रिजाइन लेटर
  10. सरकारी नौकरी से रिजाइन के लिए लेटर
  11. हॉस्पिटल से रिजाइन के लिए लेटर
  12. शादी होने पर रेसिग्नेशन लेटर
  13. ऑफिस में बेईमानी होने पर रिजाइन लेटर
  14. काम पसंद नहीं आने पर रेसिग्नेशन लेटर