Leave Application लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Leave Application लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Accidental Leave Application in Hindi English

Accidental Leave Application in Hindi English

  

चाहे आप कर्मचारी हो या छात्र , accidental leave कीआपको कभी ना कभी जरूरत पड़ती ही है। ऐसा आकस्मिक दुर्घटना की वजह से होता है। जब आपको अचानक से किसी चोट या दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। तब आप अपनी चिकित्सीय समस्याओं की वजह से,स्कूल या कार्यालय नहीं जा पाते हैं।                                                                                                                                      इन चिकित्सीय समस्याओं को लेकर ही आपको अपने ऑफिस या स्कूल से छुट्टी लेनी पड़ती है। और उसके लिए आपको application देना पड़ता है , और इसी के सम्बन्ध में हमारा ये आज का post है , जिसका नाम है :- Accidental leave application in Hindi English


Samples of Accidental leave application

आइए अब हम आपको Accidental leave application का sample  देते हैं, जिससे की आप आसानी से अपने लिए Accidental leave application लिख पाएंगे।


 Accidental Leave Application in Hindi 

श्रीमान,

श्री गोविंद सक्सेना,

प्रबंधक,  दिल्ली मेट्रो

दिल्ली- 110001

दिनांक : xx-xx-xxxx

विषय: चोट लगने के कारण मेडिकल लीव का अनुरोध।

प्रिय महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार है, कि मैं यह पत्र आपको इसलिए लिख रहा हूं, ताकि आपको अपनी स्थिति से अवगत करा सकूं। मैं पिछले कई दिनों से सड़क दुर्घटना मे लगी चोट से कार्यालय नहीं आ रहा हूँ। क्योंकि मुझे सड़क दुर्घटना में काफी चोट लगी हुई है। इसलिए डॉक्टर द्वारा मुझे अस्पताल में एडमिट होने के लिए कहा गया है। डॉक्टर द्वारा मुझे  xx-xx-xxxx दिनांक तक एडमिट होने की सलाह दी गई है।

इसलिए मै लगभग 1 महीने तक ऑफिस नहीं आ पाऊंगा। डॉक्टर द्वारा यह भी कहा गया है, कि कम से कम 1 महीने का अवकाश आपको सही होने के लिए बहुत जरूरी है। इसलिए मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है, किआप मुझे दिनांक (xx-xx-xxxx) से लेकर दिनांक (xx-xx-xxxx) तक चिकित्सकीय अवकाश देने की कृपा करें।

मैंने अपने प्रार्थना पत्र के साथ, डॉक्टर द्वारा मेडिकल सर्टिफिकेट लगाया है। इस 1 महीने के मेडिकल लीव मे यदि विभाग को कोई भी जानकारी मुझसे चाहिए होगी, तो विभाग मेरेसे मोबाइल नंबर से कभी भी संपर्क कर सकता है।

कृपया मेरे एक्सीडेंटल लीव एप्लीकेशन को स्वीकार करने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।

भवदीय,

मनोज पांडेय


 Accidental Leave Application in English 

Mr,

Shri Govind Saxena,

Manager, Delhi Metro

Delhi- 110001

Date : xx-xx-xxxx

Subject: Request for medical leave due to injury.

Dear Sir,

It is my humble request that I am writing this letter to you so that I can make you aware of my position. I have not been coming to the office for the past several days due to a road accident injury. Because I got hurt a lot in a road accident. So the doctor has asked me to get admitted in the hospital. I have been advised by the doctor to be admitted by the date (xx-xx-xxxx) .

So I will not be able to come to office for almost 1 month. It has also been said by the doctor that at least 1 month's leave is very important for you to recover. Therefore, I request you to kindly grant me medical leave from (xx-xx-xxxx) to (xx-xx-xxxx) .

I have attached the medical certificate by the doctor, along with my application.  In this 1 month, if the department needs any information from me in medical leave, then the department can contact me at any time by mobile number.

Please kindly accept my accidental leave application. It will be so kind of you.

Sincerely,

Manoj Pandey


Accidental Leave Application in Hindi #2

सेवा में

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

सरस्वती विद्या मंदिर,

मेरठ उत्तर प्रदेश 250103

दिनांक : xx-xx-xxxx

विषय : दुर्घटना होने के बाद इलाज के लिए छुट्टी हेतु ।

महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार है, कि मेरा नाम निर्मल सिंह  है,और मैंआपके विद्यालय में 7-बी क्लास का विद्यार्थी हूँ। कल मेरा एक्सीडेंट हो गया। जिसकी वजह से मुझे गंभीर चोटें लगी है। इसलिए मैं स्कूल नहीं आ सकता हूँ।

मुझे डॉक्टर ने भी उपचार के दौरान आराम करने की सलाह दी है। मुझे कम से कम 3 हफ्ते के लिए आराम करने को कहा गया है।

अतः मेरा आप से विनम्र निवेदन है, किआप मुझे विद्यालय से ( प्रारंभिक तिथि) से लेकर ( अंतिम तिथि ) तक 3 हफ्ते का कम से कम अवकाश देने की कृपा करें।आपकी अति कृपा होगी।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

निर्मल सिंह

कक्षा-7 'बी'

हस्ताक्षर-


यह भी जाने :-


Accidental Leave Application in English #2 

To

The Principal

Saraswati Vidya Mandir

Meerut, Uttar Pradesh 250103

Date : xx-xx-xxxx

Subject: Application for leave for treatment .

Sir,

My humble request is that my name is Nishit Malik, and I am a student of class 7th B in your school. I had an accident yesterday. Due to which I have suffered serious injuries. That's why I can't come to school.

The doctor has also advised me to take rest during the treatment. I have been asked to take rest for at least 3 weeks.

Therefore, I request you to kindly give me at least 3 weeks leave from  (starting date) to (last date). I shall be highly thankful to you for this.

Your obedient disciple

Nishit Malik

class 7b

Signature-


Image :- Accidental Leave Application in English

Accidental Leave Application in English
 Accidental Leave Application in English



Accidental Leave Application in Hindi #3

सेवा में

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

दीवान पब्लिक स्कूल

बागपत 250225

दिनांक- xx-xx-xxxx

विषय: बच्चे के एक्सीडेंट हो जाने की स्थिति में छुट्टी हेतु।

महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार है, कि मेरा पुत्र मोहनआपके विद्यालय का छात्र है। जो कि कक्षा 4-बी मे पढता है। कल स्कूल से आते वक्त,मेरा पुत्रअज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिससे उसको हाथ और पैर में बहुत ज्यादा चोटें आई है। उसका इलाज  सिटी हॉस्पिटल बागपत मे चल रहा है।

डॉक्टरों का यही कहना है, कि उसको ठीक होने में कम से कम 4 हफ्ते का समय लगेगा।

अतः मेरा आपसे विनम्र निवेदन है, किआप मेरे पुत्र मोहन को विद्यालय से( आरंभ तिथि ) लेकर( अंतिम तिथि ) तक लगभग 1 महीने का अवकाश अवश्य दें। आपकी अति कृपा होगी।

आपका शुभचिंतक

गजोधार सिंह

पुत्र- मोहन

कक्षा - 4-बी


Accidental leave application in English #3 

To

Mr. Principal

Diwan Public School

Baghpat 250225

date- xx-xx-xxxx

Subject: Application for leave in case of accident of child.

Sir,

My humble request is that my son Mohan is a student of your school. The one who studies in class 4B. Yesterday while coming from school, my son got hit by an unknown vehicle. Due to which her hands and feet have injured . He is being treated at City Hospital Baghpat.

The doctors say that it will take at least 4 weeks to recover.

Therefore, my humble request to you is that you must give my son Mohan a leave of about 1 month from school (start date) to (end date). It will be so kind of you.

Your well-wisher

Gajodhar Singh

son - mohan

class- 4b


Accidental Leave Application in Hindi #4 

सेवा में,

श्रीमान मैनेजर साहब

टाटा स्टील कंपनी, बोकारो

दिनांक  : xx-xx-xxxx

विषय: 20 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मेरा भाई आपकी कंपनी में जूनियर इंजीनियर के पद पर है। लेकिन कल कंपनी से घर आते वक्त उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जब उनको हॉस्पिटल ले जाया गया, तो डॉक्टर द्वारा तुरंत उनका ऑपरेशन किया गया। जिसके बाद उनकी हालत खतरे से बाहर है।

डॉक्टर द्वारा उनको कम से कम 3 हफ्ता आराम करने की सलाह दी गई है। इसलिए मेरा आपसे विनम्र निवेदन है, कि आप उनको ( प्रारम्भ तिथि) से लेकर ( अंतिम तिथि ) तक अवकाश देने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।

आपका शुभचिंतक

मनोज कुमार


Accidental leave application in English #4 

To

The Manager,

Tata Steel Company, Bokaro

Date : xx-xx-xxxx

Subject: Application for leave of 20 days.

Sir,

It is my humble request that my brother is in the post of Junior Engineer in your company. But yesterday while coming home from the company, his car crashed. When he was taken to the hospital, he was immediately operated upon by the doctor. After which his condition is out of danger.

He has been advised by the doctor to take rest for at least 3 weeks. Therefore, I have my humble approval from you, that you may kindly grant them leave from (start date) to (end date). It will be so kind of you.

Your well-wisher

Manoj Kumar


Note :-

  • जब भी किसी कर्मचारी या student द्वारा accidental leave ली जाती है, तो उनको स्कूल या नौकरी से नहीं हटाया जाता है।क्योंकि उम्मीदवार द्वारा पहले ही संस्था को बता दिया जाता है, कि उसका नौकरी या स्कूल नहीं जाने का क्या कारण है।
  • आमतौर पर जब किसी व्यक्ति द्वारा accidental leave ली जाती है,तो उसको छुट्टी के साथ सैलरी भी दी जाती है।लेकिन अगर यदि बिना बताए छुट्टी पर चला जाता है, तो उसका वेतन काट लिया जाता है।
  • Accidental leave application के बिना किसी व्यक्ति द्वाराअगर छुट्टी ली जाती है, तो उनको चिकित्सा समस्याओं को लेकर मिलने वाले मुआवजे में भी समस्या आती है। क्योंकि बिना बताए छुट्टी लेने से उनको मेडिकल बेनिफिट नहीं मिलते हैं।

तो दोस्तों यह थी जानकारी ( Accidental leave application in Hindi English ) के बारे में , मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी , यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें जरूर comment करके बताये।

यह भी जाने :-

धन्यवाद।

 

Death Leave Application in Hindi English

Death Leave Application in Hindi English

  

कभी ना कभी हमारे जीवन में ऐसा मौका आता है, जब  परिवार में अचानक से किसी का देहांत हो जाता है। उस समय परिवार को संभालने के लिए अपने लोगों की जरूरत होती है। क्योंकि ऐसे समय में अपनों का साथ ही गम के समय को कम कर सकता है। अगर आप छात्र या कर्मचारी है, तो अचानक से हुई ऐसी दुर्घटना मे आपको अवकाश की आवश्यकता पड़ सकती है। और इसी के सम्बन्ध में हमारा ये आज का पोस्ट है , जिसका नाम है :- (Death Leave Application in Hindi English)

इस तरह की एप्लीकेशन ऑफिस या स्कूल को आकस्मिक निधन की सूचना देने के लिए जरूरी होती है। इस एप्लीकेशन में वह कारण लिखने होते हैं,जो आपको Death Leave application लेने के लिए जरूरी होते हैं। आइये आज की पोस्ट में हम आपको Death Leave application in Hindi English के बारे में विस्तार से जानकारी देते है।


Death Leave application पर जरूरी बातें :-

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मृत्यु ही शोक के लिए छुट्टी मांगने पर आपके आवेदन पत्र में कुछ महत्वपूर्ण बिंदु अनिवार्य रूप से होने चाहिए। जिनके बिना आपकी एप्लीकेशन स्वीकार नहीं की जाएगी। आइए एक-एक करके इन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को यह बात ध्यान रखनी है, कि Death Leave application की भाषा ऑफिशियल होनी चाहिए। यानी  ऐसा लगना चाहिए कि आप ऑफिस के लिए लिख रहे हैं। यह भाषा आम बोलचाल से अलग होती है।
  • साथ ही यह भाषा विनम्र अनुरोध के रूप में होनी चाहिए। जैसा हम अपने बड़ों से विनम्र स्वभाव रखते हैं, वैसा ही इसमें संस्था के प्रमुख व स्कूल के प्रिंसिपल सेअनुरोध किया होना चाहिए।
  • Death Leave application मेउम्मीदवारों को पूरा कारण स्पष्ट रूप से लिखना चाहिए, कि उनको छुट्टी किस वजह से चाहिए। जैसे मेरे परिवार में दादा जी की मृत्यु हो गई है।
  • इसके अलावा Death Leave application के अंत में अपने हस्ताक्षर जरूर करें। अगर आप छात्र हैं, तो अपने हस्ताक्षर के नीचे, अपने माता-पिता के हस्ताक्षर भी करवाएं।

Samples of Death Leave application in Hindi

आइए अब हम आपको Death Leave application का sample  देते हैं। ताकि आप  इसी तरह से परिवार में मृत्यु होने पर छुट्टी के लिए आवेदन पत्र आसानी से लिख सकें।


Death Leave Application in Hindi 

सेवा में,

श्रीमान मैनेजर साहब

कम्पनी का नाम , पता

दिनांक :-

विषय: अवकाश स्वीकृति हेतु प्रार्थना पत्र।

आदरणीय महोदय/महोदया,

इस पत्र के माध्यम से आपको अवगत कराना है कि मेरे/मेरी (..रिश्तेदार का नाम..) का निधन (..आज/पिछले दिन..) हो गया है। इस घटना से मेरा परिवार शोक में डूबा है। अंतिम संस्कार (स्थान का नाम) में आयोजित किया जाएगा।

अतः आपसे विनम्रअनुरोध है कि कृपया मुझे  दिनांक  (प्रारंभ तिथि) से (अंतिम तिथि) तक छुट्टी देने की कृपा करें ताकि मैं अंतिम संस्कार में शामिल हो मृतक के प्रति अपना कर्तव्य पुरा कर सकूँ। छुट्टी के दौरान मुझसे मेरे (व्यक्तिगत नंबर/ईमेल पते) पर संपर्क की जा सकती है।

धन्यवाद।

आपका विश्वासी,

(हस्ताक्षर)

भेजने वाले का नाम -

पद-

व्यक्तिगत मो. नंबर


Image :-Death Leave Application in Hindi

Death Leave Application in Hindi
Death Leave Application in Hindi



Death Leave Application in English 

To,

The Manager

Company Name , Address

Date :-

Subject: Application for leave sanction.

Respected Sir/Ma'am,

Through this letter I inform that my/my (..relative name..) has passed away (..today/past day..). My family is deeply saddened by this incident. The funeral will be held at (name of the place).

Therefore, it is a humble request to you that please kindly grant me leave from .....day (start date) to (end date) so that I can attend the last rites and fulfill my duty towards the deceased. I can be contacted at my (personal number/email address) during leave.

Thank you.

Yours faithfully,

Sender's name,

Designation,

Personal Mb. Number-


Image :- Death Leave Application in English

Death Leave Application in English
 Death Leave Application in English


 मृत्यु होने पर अवकाश हेतु आवेदन पत्र

सेवा में,

सोमेन्द्रतोमर,

प्रबंधक एच.आर,

XYZ कंपनी ली.,

नार्थ दिल्ली.

दिनांक 11.08.2023

विषय: शोक अवकाश के संबंध में।

महाशय,

अफसोस के साथ मुझे आपको सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पिता का कल रात निधन हो गया। वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे (अपने वास्तविक कारण का उल्लेख करें)। मैंने अपने पूरे जीवन में जो कुछ भी सीखा है वह उनकी उपस्थिति के कारण संभव हो सका है। वह अब हमारे बीच नहीं हैं। शवयात्रा आज शाम पूर्वी रॉठानी, बागपत के मेरे गांव में होगा।

अतः आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मुझे 15 दिन (11-08-23 से 23-08-23 ) तक का अवकाश देने की कृपा करें ताकि मैं अपने पिता का अंतिम संस्कार कर उनके प्रति अपना दायित्व पुरा कर सकूँ।

धन्यवाद।

आपका विश्वासी,

मनोज सिंह,

सहायक प्रबंधक,

XYZ कंपनी ली., (नार्थ दिल्ली )

मो. नंबर.


यह भी जाने :-


Death Leave Application in English #2 

To,

Somendra Tomar,

Manager HR,

XYZ Co. Ltd. (North Delhi )

Date 11.08.2023

Subject: Regarding leave of condolence.

sir,

With regret I have to inform you that my father passed away last night. He was suffering from kidney ailment for a long time (mention your real reason). Whatever I have learned throughout my life has been made possible because of his presence. He is no longer with us. The funeral procession will take place this evening in my village of East Rothani, Baghpat.

Therefore, I request you to kindly grant me leave for 15 days (from 11-08-23 to 23-08-23) so that I can perform my last rites of my father and fulfill my obligation towards him.

Thank you.

Yours faithfully,

Manoj Singh,

Assistant manager,

XYZ Co. Ltd. (North Delhi)

Mo. Number.


Death Leave Application in Hindi To School By Parents

सेवा में,

प्रधानाचार्य / वर्ग-शिक्षक,

डी. ऐ. वी. स्कूल, (शताब्दीनगर, मेरठ )

दिनांक 15.05.2023

विषय: मेरे पुत्र के लिए छुट्टी के संबंध में।

श्रीमान,

गहरे दुःख के साथ आपको सूचित कर रही हूँ कि मेरे पति के भाई का निधन हो गया है। वह मेरे बेटे के सबसे अच्छा चाचा थे। वे दोनों बहुत करीब थे और एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। ईश्वर उन्हें शांति दे।

अतः मैं आपसे विनती करती हूँ कि आप मेरे पुत्र, वर्ग 4-'c' के मनोज शर्मा, को 15 /5/ 2023 से 26/05/2023 तक 12 दिनों की छुट्टी देने की कृपा करें, ताकि हम गाँव जाकर अंतिम संस्कार में शामिल हो सकें।

आभारी,

(हस्ताक्षर)

श्रीमती रीता शर्मा,

माता- मनोज शर्मा,

क्रमांक- 28,

वर्ग - 4 'C'


Death Leave Application in English To School By Parents

To,

Principal / Class-Teacher,

D.A. V. Public School, (Shatabdi Nagar )

Date- 15.06.2023

Subject: Regarding leave for my son.

Sir,

It is with deep sadness that I inform you that my husband's brother has passed away. He was my son's best uncle. They were very close and loved each other very much. May God give them peace.

So I request you to kindly grant my son, Manoj Sharma of class 4-'C', 12 days leave from 15/6/ 2023 to 26/6/ 2023, so that we can go to the village and attend the last rites.

Thankful,

(Signature)

Mrs. Rita Sharma,

Mother- Manoj Sharma,

Roll No. 28,

class 4-'C'


Death Leave Application in Hindi #4

सेवा में

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

प्रेसीडेंसी स्कूल, मेरठ

दिनांक: XX-XX-XXXX

विषय: छुट्टी के लिए आवेदन

महोदय,

विनम्र निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों से मेरे पिताजी बुखार और वायरल फ्लू के संक्रमण से संक्रमित थे। अचानक से कल उनकी तबीयत खराब हो गई और उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। लेकिन डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन को मृत घोषित कर दिया।

यह मेरे परिवार वालों के लिए अपूरणीय क्षति है। लेकिन घर का बड़ा बेटा होने की वजह से, मुझे अभी कई जिम्मेदारी निभानी है।

इसलिए मैं 10 दिनों तक विद्यालय नहीं आ पाऊंगा। इसलिए कृपया मुझे (आवश्यक अवकाश दिवस की संख्या) दिनों की छुट्टी (आरंभ तिथि) से (समाप्ति तिथि) तक  प्रदान करें।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

(आपका नाम)

कक्षा -

अनुक्रमांक -


Death Leave Application in English #4 

To

Mr. Principal

Presidency School, (Meerut)

Date: XX-XX-XXXX

Subject: Application for leave

Sir,

Humble request that since last few days my father was infected with fever and viral flu infection. Suddenly yesterday his health deteriorated and he had to be admitted to the district hospital. But the doctors declared him brought dead during treatment.

This is an irreparable loss to my family members. But being the eldest son of the house, I still have many responsibilities to shoulder.

So I will not be able to come to school for 10 days. So please give me (number of holidays required) days off (start date) to (end date).

Your obedient disciple,

(Your name)

Class -

Roll No -


Note :-

  • जब भी आपके घर या परिवार में अचानक से किसी की मृत्यु हो जाती है। तो उस समय आपको अपने परिजनों के पास जाना पड़ता है। अगर आप जिस भी संस्था में नौकरी करते हैं या स्कूल में पढ़ते हैं,तो उनको इस बारे में जानकारी अवश्य दें। ताकि आपको वे संस्था नौकरी या स्कूल से ना निकाले।
  • Death leave application लिखने से आप वेतन काटने से बच जाते हैं। क्योंकि अगर आप काम नहीं करेंगे तो आपको वेतन नहीं दिया जाएगा।लेकिन जब आप पहले से संस्था को अपना कारण बता देते हैं, तो फिर आपका वेतन नहीं काटा जाता है।

तो दोस्तों यह थी जानकारी ( Death Leave Application in Hindi English ) के बारे में। मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी , यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये , यदि किसी अन्य विषय पर आवेदन पत्र चाहते है तो वो भी बताये , हम आपके लिए जरूर लिखेंगे।


यह भी जाने :-


धन्यवाद।

Leave Application In English - All Leave Application

Leave Application In English - All Leave Application

   

(Leave Application In English - All Leave Application) Hi, friends welcome to Anek Roop. Do you stuck writing leave application? Don't get any idea how to start, end or how to write the body of letter ?

If you have the idea but due to perfection you waste your a lot of time while writing leave application.

Then today we will know to write all types of Leave applications in English. And will take a look at the format of the leave application. Whether you want to write it for your school or office or any other place.


What Is Leave Application?

This is an informal type of letter which is written to seniors such as your Boss, Manager, HR Manager, Principal etc. Through this type of application, you take the permission from your head.

All leave applications are written, "to the point".

Just introduce yourself write the reason and then request to give the permission. All done.

Before we move ahead. We firstly take a look at the format of leave application and after you will see the sample.


Format of Leave Application In English

To,

[ Write the Designation ]

[ Name of your school/ company/ organization ]

[ Address of your company/ school/ organization ]

[ Date ]

Sir/ Madam (- salutation)

This is the body of the application and in this section you firstly need to introduce yourself and after that write the reason. All the words and sentences should be short and to the point. Don't spread the matter.

In this area you request to grant the leave. And if you are writing for your office, you can tell something about your contact information.

Sincerely/ Regards

[ Write your name ]

[ Post in your office / Class ]

Note: - Many experts tell you to write your introduction in first para and reason in the second para. But in my opinion we don't need to introduce our self in 3 to 4 lines because we are writing an application. That is why introduce yourself in a single sentence and tell the reason in first para. Complete your application in the second para.

So now we know the format. And it is very easy to write application after knowing the format. Let's see the sample on different topics as sick leave, half-day leave, full-day leave, leave for marriage etc.


Half Day Leave Application in English

To,

The Principal

[ Write the name of your school]

[Address ]

22 August 2024

Subject - Application for half day leave.

Sir,

I, Vivek Thakur a student of class 8th in your school. I am writing this application to you because I am suffering from headache due to this, unable to concentrate on my study.

Therefore I kindly request you to please grant me half day leave for this I will always be grateful to you.

Your obliged student.

Vivek Thakur

[ Class and other information ]


Half Day Leave Application For Office

To,

[ Designation ]

[ Name of your company/ organization ]

[ Address ]

4 July 2024

Subject - application for half day leave.

Sir,

I, Pavan Agrawal working as an assistant manager in your company. Today I have appointment at Aadhar card correction centre. And I have to correct my address.

So, I request you to please grant my half day leave for this I will always be obliged to you.

Regards,

Pavan Agrawal

[ Post ]


One Day Leave Application in English

To,

The Principal

[ Name of your school ]

[ Address ]

28 July 2024

Subject - 1 day leave application.

Sir,

I am writing this application to grant 1 day leave. Because I need to visit the doctor and my appointment is today.

So, I request you to please grant me 1 day leave. For this I will always be grateful to you.

Sincerely,

[ Name ]

[ Post ]


Also read :-


3 Days Leave Application in English

To,

The Principal

[ Name of your school/college]

[ Address ]

16 July 2024

Subject - request for 3 days leave

Sir,

With due respect I would like to say that My name is Solanki Gupta and I am a History teacher in your school. I am going to attend my elder brother's marriage due to this I will not be able to come to school from [ date ] to [ date ].

So, I request you to kindly grant my 3 days leave for this I will always be grateful to you.

Regards,

Solanki Gupta

[ Post]


4 Days Leave Application in English

To,

[ Designation ]

[ Name of your company/ Organization]

[ Address ]

27 July 2024

Subject - Leave application due to  marriage preparation

Sir/ Madam,

I, Karan Taneja working as a junior engineer in your company. My younger sister marriage has arranged in this month. So, I need 4 days leave to get done marriage preparation.

Therefore I request you to please grant my 4 days leave from ( date) to ( date ), for this I will always be grateful to you. If you have any query then contact me through my email or phone number.

Sincerely,

Karan Taneja

[ Post ]


Image : 4 Days Leave Application in English

4 days leave application in English
 4 days leave application in English


1 Week Leave Application in English

To,

The Principal

[ Name of your school ]

[ Address ]

4 November 2024

Subject - Application for sick leave.

Sir,

With due respect I would like to say that My name is Ankita Sharma and I am a Science teacher of  your school. Due to infection, I am suffering from fever and doctor has advised me take rest of week.

Therefore I won't be able come to school from [ date ] to [ date ]. Till then Monu Sir will take my class. So, I request you to please forgive my one week leave for this I will always be grateful to you.

Regards,

Ankita Sharma


Long Leave Application in English

To,

[ Designation ]

[ Name of your company/ school ]

[ Address]

22 July 2024

Subject - Application for long leave.

Sir,

I, Anurag Kashyap working as a graphic designer in your company. I am suffering from migraine and doctor has advised me take rest for 20 days.

So, I request you to please grant my leave for 15 days from (date) to (date ). For this I will always be grateful to you. If you have any query then contact me from mail or my phone number.

Anurag Kashyap

[ Write your post ]



Leave Application For Marriage in English

To,

The Principal

[ Name of your school ]

[ Address ]

16 September 2024

Subject- Leave application for marriage.

I, Vivek Agnihotri a student of class 12th in your school. I am writing this application to grant leave of a week due to my Uncle's marriage.

So, I request you to please grant my leave from [ Date ] to [ date ] . For this I will always be grateful to you.

Your obliged student

Vivek Agnihotri

[ Class and other info ]


Application For Sick Leave in English

To,

The Principal

[Name of your school ]

[ Address of school]

22 July 2024

Subject- Application for sick leave.

Sir,

I, Monika Chaturvedi student of class 6th in your school. After going to a gathering I was infected. Due to this , I had been suffering from fever for last five days.

So, therefore I request you to please forgive my five days leave for this I will always be grateful to you.

Your obliged student

Monika Chaturvedi

[ Class and other info ]

Note - When you are writing a leave application pay attention at which time you are writing (after leave or before leave or in the mid of leave).


Leave Application For Spending Time with Family

To,

[ Designation ]

[ Company/ origination's name]

[ Address]

4 August 2024

Subject - Leave application for spending time with family.

Sir,

I, Vicky Kumar working as a  manager in your company. After a long  time I have decided to spend time with my family. And for this I am going to Kashmir with my full family. Due to this I will not be able to come to office from [date  ] to [ date  ].

Therefore I request you to please grant my 20 days leave. For this I will always be grateful to you. If you have any query then contact me through my email or phone number.

Regards,

Vicky Kumar

[ Post ]


Now, I think that you won't get any problem while writing leave application. If you still have any doubt regarding (Leave Application In English - All Leave Application) then don't forget to comment.

Also read :-

Half Day Leave Application in Hindi English

Half Day Leave Application in Hindi English

 नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है। यदि आप आधे दिन की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र चाहते हैं तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है। इस पोस्ट में हमने सरल भाषा में आवेदन पत्र लिखा है जो कि आपको बहुत पसंद आएगा। आवेदन हिंदी और English  दोनों भाषाओं में है जिससे कि आप अपने जरूरत के अनुसार आवेदन पत्र चुन पाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं आज के इस पोस्ट को जो है- Half Day Leave Application in Hindi English


Half Day Leave Application in Hindi

सेवा में

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

स्कूल का नाम, ( पता )

दिनांक

विषय -  आधे दिन की छुट्टी हेतु

मान्यवर,

मेरा नाम अजय है और मैं आपके विद्यालय का आठवीं कक्षा का छात्र हूँ। अत्यधिक ( पेट दर्द / सर दर्द / बुखार )  होने पर मुझे स्कूल से छुट्टी चाहिए . मुझे लगता है कि जलवायु परिवर्तन होने के कारन ऐसा हो रहा है।

इसीलिए मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि मुझे जल्द से जल्द घर जाने की अनुमति दी जाये , ताकि मैं डॉक्टर से अपना इलाज करा सकूं और ठीक हो सकूं।  इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।

आपका स्नेही क्षात्र

अजय कुमार

कक्षा -आठवीं

अनुक्रमांक - 4


Image : Half day leave application

half day leave application in hindi
 half day leave application in hindi




Half Day Leave Application in English

To

The  Principal

School name, ( address )

Date

Sub : for half day leave

Sir,

Most humbly and respectfully that I am a student of class 7th of your school. I am suffering from ( stomach pain/ headache / fever ) . Due to this reason I am unable to continue rest of the classes.

So, kindly grant me leave as soon as possible so that I can get my treatment and rest at home. I shall be highly thankful to you for this.

Yours truly

Your name -

Class -

Roll number -


Image : Half day leave application

half day leave application in English
half day leave application in English



आधे दिन की छुट्टी हेतु स्कूल में आवेदन पत्र

सेवा में

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

सैनिक स्कूल, ( जमशेदपुर )

दिनांक

विषय -  आधे दिन की छुट्टी हेतु

मान्यवर,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का आठवीं कक्षा का क्षात्र हूँ। सुबह से मेरी तबियत ठीक नहीं लग रही है , मुझे कमजोरी मेहसूस हो रही है। इस वजह से मैं आज की कक्षाएं जारी नहीं रख सकता।

कृपया करके मुझे आधे दिन की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी

सुभम सिंह

कक्षा - आठवीं

अनुक्रमांक - 04


ये भी जाने :-


आधे दिन की छुट्टी हेतु ऑफिस में आवेदन पत्र

सेवा में ,

श्रीमान मैनेजर साहब

अग्रवाल कम्प्यूटर्स , ( सूरत )

दिनांक

विषय - आधे दिन की छुट्टी हेतु

मान्यवर ,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके कम्पनी में सेल्समेन के रूप में कार्यरत हूँ। किसी आवश्यक कार्य हेतु मुझे परिवार के साथ शहर से बाहर जाना होगा , इसीलिए आज के कार्य को मैं पूरा नहीं कर पाऊंगा। कृप्या करके मुझे आधे दिन की छुट्टी दी जाये , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी

अभिषेक शर्मा

( सेल्समेन )


Half Day Leave Application To School / College

To

The Principal

School/College Name, ( Address )

Date

Sub- for half day leave

Sir,

Most humbly and respectfully that I am student of class (.... ) of your school/college. My health is not very good , I am feeling ill. I cannot continue rest of the classes. Kindly grant me leave as soon as possible. I shall be highly thankful to you for this.

Your obedient student

Name-

Class-

Roll no-


Half Day Leave Application To Office

To

The Manager

Freedom Company, ( Jaipur )

Date

Sub - for half day leave

Sir,

With due respect I beg to state that I am a junior engineer of your company. I shall not be able to continue rest of today's work as I have to go outstation with my family.

I, therefore request you to please grant me leave for half day. I shall be highly thankful to you for this kindness.

Thanking You

Yours truly

Shiva Nayak

( Junior Engineer )


Also read :-


बीमार होने पर आधे दिन की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र

सेवा में

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

कार्मेल पब्लिक स्कूल , ( देवघर )

05 अक्टूबर 2022

विषय - आधे दिन की छुट्टी हेतु

मान्यवर ,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का सातवीं कक्षा का क्षात्र हूँ। मैं सुबह से बीमार मेहसूस कर रहा हूँ।  मुझे अत्यधिक ( थकान , पेट दर्द , सर दर्द , बुखार , कमजोरी ) हो रहा है , मुझे नहीं लगता है कि ऐसी हालत में , मैं आगे की कक्षाओं को पूरा कर पाऊंगा।

इसीलिए आपसे निवेदन है कि मुझे आधे दिन की छुट्टी दी जाये , ताकि मैं अपना इलाज करा सकूं और आराम कर सकूं। इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी क्षात्र

शिवम कुमार

कक्षा - सातवीं

अनुक्रमांक - 05


तो दोस्तों यह था पोस्ट (  Half Day Leave Application in Hindi English   ) के बारे में।  मुझे उम्मीद है कि यह पोस्ट जरूर मदद करेगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये , यदि किसी अन्य विषय पर आवेदन पत्र चाहिए तो वो भी बताये , हम आपके लिए जरूर लिखेंगे।


ये भी जाने :-

बोहोत बोहोत धन्यवाद।

1 से 7 दिनों की  छुट्टी हेतु आवेदन पत्र

1 से 7 दिनों की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र

 नमस्कार दोस्तों आपका anekroop में स्वागत है . इस पोस्ट में हमने 1 से 7 दिनों की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र लिखा है। यदि आप छुट्टी के लिए आवेदन पत्र ढूंढ रहे हैं तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है। सभी आवेदन पत्र को सरल भाषा में लिखा गया है ताकि पढ़ने वाले को अच्छे से समझ में आये। तो चलिए इस पोस्ट की शुरुवात करते हैं  ......

1 दिन की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र

सेवा में ,
श्रीमान कार्यालय प्रमुख
नगर निगम , (पटना )

दिनांक

विषय :- 1 दिन की छुट्टी हेतु

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मैं अभिसार शर्मा , होल्डिंग टैक्स प्रमुख के पद पर कार्यरत हूँ। कल रात जन्मदिन की पार्टी में भोजन करने से मेरी पाचन क्रिया ख़राब हो गयी। जिसकी वजह से आज मैं कार्यालय आने में असमर्थ हूँ। दवाइयां लेने के बाद मुझे कुछ आराम मिला है।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरी 1 दिन की छुट्टी माफ़ करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।

आपका सहकर्मी।
अभिसार शर्मा
(होल्डिंग टैक्स प्रमुख )


ये भी जाने :-


2 दिनों की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

मॉडर्न  स्कूल ( कानपूर )

05 अक्टूबर 2024

विषय :- 2 दिनों की छुट्टी हेतु

मान्यवर ,

मैं आपको सुचित करना चाहता हूँ कि बढ़ती  खांसी  और जुकाम  की वजह से मैं बीमार हो गया हूँ , डॉक्टर ने अनुसार इसे ठीक होने में 2 दिन लग जायेंगे इसीलिए मैं दिनांक 06 /10 2024 से 07/10 /2024 तक 2  दिनों तक विद्यालय में अनुपस्थित रहूँगा।

इस दौरान में घर में ही पढ़ने की कोशिश करूँगा। कृप्या करके मुझे छुट्टी प्रदान करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।

आपका प्रिय क्षात्र

शिव कुमार

कक्षा -आठवीं

अनुक्रमांक - 06


ये भी जाने :-

2 दिनों की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र लिखें// सभी आवेदन पत्र


3 दिनों की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

डी ए वी पब्लिक स्कूल , (जयपुर )

दिनांक

विषय - 3 दिनों की छुट्टी हेतु

मान्यवर,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम अजित सिंह है और मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं का छात्र हूँ। कल विद्यालय से घर आने पर मेरी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद मैं डॉक्टर से मिला, उन्होंने बताया कि मुझे बुखार हुवा है, जिसे ठीक होने में लगभग 3 दिन लग जाएंगे ।

अतः मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि मेरी तबीयत ठीक होने तक कृप्या मुझे (दिनांक) से (दिनांक ) तक 3 दिनों की छुट्टी प्रदान करें, इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी क्षात्र

अजित सिंह

कक्षा - दसवीं

अनुक्रमांक- 07




ये भी जाने :-


4 दिनों की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र

सेवा में

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

डेनोबिली पब्लिक स्कूल , (जयपुर)

2 नवम्बर 2024

विषय- 4 दिनों की छुट्टी हेतु

मान्यवर,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का दसवीं का क्षात्र हूँ। मेरी मौसी की शादी हो रही है जिसमें परिवार के सभी सदस्य मामा घर जा रहे हैं। हम बोहोत दिन बाद मामा घर जा रहे हैं इसीलिए हमें वापस आने में लगभग 4 दिन लग जायेंगे।

अतः आपसे निवेदन है कि मेरे मौसी की शादी के लिए मुझे 03/11/2024  से 06 /11 /2024  तक 3  दिनों की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करें, इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

आपका प्रिय क्षात्र

केशव सिंह

कक्षा - दसवीं

अनुक्रमांक - 08


Image : 4 दिनों की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र

4 दिनों की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र
 4 दिनों की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र



5 दिनों की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र

सेवा में

श्रीमान मैनेजर साहब

डेको कम्पनी  ( हज़ारीबाग )

05 अक्टूबर 2024

विषय - 5 दिनों की छुट्टी हेतु

मान्यवर,

मैं आपको सुचित करना चाहता हूँ कि कल कार्यालय से घर आने वक़्त एक मोटरसाइकिल से मेरा पैर जोखिम हो गया था , अच्छी खबर यह है कि मुझे ज्यादा चोट नहीं लगा है। डॉक्टर ने मेरा मलहमपट्टी कर दिया है और मुझे अगले 5 दिनों तक आराम करने को कहा है।

इसीलिए मैं अगले 5 दिनों तक कार्यालय आने में असमर्थ हूँ , कृप्या करके मुझे (05/10/2024 ) से (09/10/2024 ) तक 5 दिनों की छुट्टी प्रदान करें। इसके लिए मैं  सदेव आपका आभारी रहूँगा।

आपका सहकर्मी

विक्रम सिंह

( माइनिंग सरदार )



6 दिनों की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र

सेवा में

श्रीमान मैनेजर साहब

भारत पेट्रोलियम  ( नॉएडा )

05 अक्टूबर 2024

विषय - 6 दिनों की छुट्टी हेतु

मान्यवर,

सविनय निवेदन है कि मैं सौरव यादव आपके कम्पनी में सेल्समेन के रूप में कार्यरत हूँ।  किसी व्यक्तिगत कारन हेतु मुझे 6 दिनों की छुट्टी चाहिए।  मुझे एक कार्य को पूरा करना है , जिसे करने में मुझे लगभग 6 दिन लग जायेंगे।  मुझे पता है कि आपको कारन जानने की जिज्ञासा है किन्तु मैं अभी इसके सम्बन्ध में कुछ नहीं कह सकता।

आशा करता हूँ कि आप मेरी मजबूरी को समझेंगे और मुझे (दिनांक) से (दिनांक) तक 6 दिनों की छुट्टी प्रदान करेंगे , इसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूँगा।

आपका प्रिय

सौरव यादव

( सेल्समेन )

7 दिनों की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र

सेवा में

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

कारमेल पब्लिक स्कूल , (श्रीनगर)

2 मार्च 2024

विषय- 7  दिनों की छुट्टी हेतु

मान्यवर,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का सातवीं कक्षा की क्षात्रा  हूँ।  किसी कार्य हेतु मेरे सभी परिवार वाले गांव जा रहे हैं , इसीलिए मुझे भी उनके साथ गांव जाना पड़ेगा।  हम बोहोत सालों से अपना गांव नहीं गए हैं , गांव का मौसम और गांव के लोग मुझे बोहोत पसंद है।

इसीलिए मैं आपसे निवेदन करती हूँ कि मुझे  ( दिनांक ) से ( दिनांक ) तक 7 दिनों की छुट्टी प्रदान करें , इसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगी।

आपकी विश्वासी

नेहा कुमारी

कक्षा - सातवीं

अनुक्रमांक - 12


छुट्टी माफ़ करने हेतु आवेदन पत्र

सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय

मॉडर्न नेशनल स्कूल ( धनबाद )

दिनांक

विषय - छुट्टी माफ़ करने हेतु

महोदय ,

मैं आपको सुचित करना चाहता हूँ कि बढती ( बुखार / खांसी / जुकाम / पेट दर्द / शारीरिक परेशानी ) की वजह से मैं दिनांक (........... ) से (............) तक विद्यालय में अनुपस्थित रहा।  मुझे यह बीमारी बोहोत दिन के बाद हुवा , मैं बोहोत बेचैन हो गया था लेकिन डॉक्टर के सटीक इलाज के द्वारा मैं ठीक हो गया हूँ।

अतः आपसे निवेदन है कि मेरी ( ..... ) दिनों की छुट्टी को माफ़ कर दें , इसके लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूँगा .

आपका आज्ञाकारी क्षात्र

नाम -

कक्षा -

अनुक्रमांक -


ये भी जाने :-


तो दोस्तों यह थी पोस्ट ( 1 से 7 दिनों की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र ) के बारे में।  मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये। और यदि किसी अन्य विषय पर आवेदन पत्र चाहिए तो वो भी बताये , हम आपके लिए जरूर लिखेंगे।

धन्यवाद।