OTHERS लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
OTHERS लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ब्लॉगर कमेंट बॉक्स में लिंक कैसे Add करें

ब्लॉगर कमेंट बॉक्स में लिंक कैसे Add करें

  

नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि ब्लॉगर कमेंट बॉक्स में लिंक कैसे add करते हैं ? जब हम ब्लॉगर कमेंट बॉक्स में कोई लिंक add करते हैं तो वह plane text की तरह show होता है। वह वैसा ही show होता है जैसा की बाकि words show होते हैं। ऐसे में users को काफी परेशानी होती है , वह अपने लिंक को  नहीं डाल  पाते यहां तक कि ब्लॉग owner भी लिंक add नहीं कर पाते। 

तो आज का ये पोस्ट इसी के ऊपर है कि कैसे हम ब्लॉगर comment box में लिंक add करते हैं :- यदि आपको भी जाननी है तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है आप इसे अंत तक जरूर पढ़े। 



ब्लॉगर कमेंट बॉक्स में लिंक क्यों नहीं Show होते हैं ?

ब्लॉगर में लिंक Add करने से पहले आप यह समझ ले कि ब्लॉगर ने अपने कमेंट system में लिंक को क्यों disable करके रखा है , जिससे कि आपको ब्लॉगर कमेंट बॉक्स को समझने में आसानी होगी। 

ब्लॉगर ने अपने कमेंट बॉक्स में लिंक को क्यों disable रखा है इसके कई कारन हो सकते हैं , जैसे :-

ब्लॉगर एक free service है :- अन्य प्लेटफार्म जहां blogging के लिए पैसे देने होते हैं वहीँ ब्लॉगर एक free platform है। इसीलिए इसमें आपको सभी features provide नहीं किये जाते हैं। 

ब्लॉगर comment बॉक्स हल्का है :- हल्का का मतलब , low script है , इसमें ज्यादा features add नहीं है इसीलिए  यह comments  को fast load करता है। 

Spam कमेंट :- ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि ब्लॉगर नहीं चाहता हो कि इसमें लोग फालतू का लिंक add करें जो लोगों के privacy के खिलाफ हो। 

तो ऐसे और भी कई कारन हो सकते हैं , जिसके चलते ब्लॉगर ने अपने comment box में लिंक को disable रखा है। 

blogger comment me link add kare
blogger comment me link add kare

ब्लॉगर कमेंट बॉक्स में लिंक क्यों Add करते हैं ?

ब्लॉगर कमेंट बॉक्स में लिंक Add करने के कई कारन हो सकते हैं :-

मदद के लिए :- जब भी कोई comment में सवाल पूछता है तो उसका जवाब कहा है , कौन से वेबसाइट में है इसको बताने के लिए लिंक add करना जरूरी हो जाता है। लिंक होने पर लोगों को बोहोत मदद हो जाती है , वह डायरेक्ट ही उस वेबसाइट में जा पाते हैं। 

Traffic के लिए :- कमेंट बॉक्स में पोस्ट का लिंक add करने से page views बढ़ते हैं , इससे आपके ब्लॉग पोस्ट में अधिक लोग आने लगते हैं। और इस तरह आप अपने ब्लॉग का Traffic भी बढ़ा सकते हैं। 

Backlink :- यदि आप blogging करते हैं तो आपको पता होगा कि backlink क्या होता है। जितना ज्यादा आपके ब्लॉग पोस्ट का backlink होगा उतना ज्यादा chances है कि आपका पोस्ट search engine में  पहले show होगा। तो comment box में लिंक add करके आप अपने ब्लॉग का backlink भी बना सकते हैं। 

Engaging Readers :- कोई भी user जब आपके ब्लॉग में आता है तो उसे बांध करके कैसे रखना है , ये आपको आना चाहिए। जब भी आप comment box में किसी को reply करते हैं तो दूसरे post का link शेयर करे जिससे की users आपके ब्लॉग में बने रहेंगे और इससे ब्लॉग का bounce rate कम हो जायेगा। 

ये भी जाने :-

ब्लॉगर कमेंट बॉक्स में लिंक कैसे Add करें ?

  • सबसे पहले आप नीचे दिए कोड को copy करके comment box में paste करें 
  • <a href="LINK">Keyword</a>
  • फिर LINK की जगह पोस्ट का लिंक डाले और Keyword की जगह लिंक का नाम डाले। 
  • और बस हो गया आपके comment box में लिंक add . 

Example :- 

<a href="https://www.anekroop.com/2020/09/blogger-new-premium-theme.html"> ब्लॉगर थीम </a>

तो इस तरह आप अपने ब्लॉगर comment box में लिंक add कर सकते हैं , जो की बिलकुल आसान है। 

तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप अपने ब्लॉगर comment box में लिंक add करते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। यदि इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो हमें comment करके जरूर बताये। 

और इस post को अपने दोस्तों तक जरूर share करें। और हमारे blog को Subscribe करें। 

धन्यवाद। 

Blog में Recent Post Widget कैसे Add Kare

Blog में Recent Post Widget कैसे Add Kare


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि Blog में Recent Post Widget कैसे add करते हैं। आप यदि Blogger use करते हो या Wordpress use करते हो , आप इस post की मदद से अपने blog में recent post widget add कर पाएंगे। आप मन पसंद style के recent widget को add कर पाएंगे जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है :-

आज का Topic :-

  • Recent Post Widget क्या होता है ?
  • Recent Post Widget के फायदे ?
  • Blog में recent post widget कैसे add करे ?
  • Recent post widget with Text Add करें 
  • Recent Post Widget with Image /Date & Time Add करें 
  • Recent Post Widget with Image / Post Navigation 
  • Recent Post Widget with Thumbnail / Next -Pre Button Add करें। 

तो फिर चलिए , हम अपने blog में recent post widget add करते हैं। 

blog me recent post widget add kare
blog me recent post widget add kare
.

Recent Post Widget क्या होता है ?

हाल ही में जब आप post को publish करते हैं तो उसे recent post कहा जाता है , या नया post भी कह सकते हैं। 

यह recent post दर्शाता है कि हाल के दिनों में आपने कौन-कौन से post publish किये हैं। ऐसे तो blog के homepage में जाने से ही recent post दिख जाता है लेकिन बोहोत कम ही लोग post पढ़ने के बाद homepage में जाते हैं। ऐसे में लोग आपके द्वारा publish किये नए post को नहीं देख पाते।

ऐसे में recent post widget मदद करता है blog के नए post को दिखाने में। जिसे कि हरेक post के  sidebar /footer / या post के नीचे आप recent post widget को show कर सकते हैं।  

Recent Post Widget के फायदे 

  1. Recent Post widget add करने में जो सबसे पहला फायदा होगा वह ये कि आपके blog का bounce rate कम हो जायेगा। 
  2. लोग आपके blog post को पढ़ के तुरंत नहीं चले जायेंगे , वे थोड़ी देर रुकेंगे और recent post को देखेंगे , जिससे कि per user time spend भी बढ़ेगा। 
  3. इससे सबसे ज्यादा फायदा होगा , कि आपके page views बढ़ेंगे। इसीलिए मैंने इसे अपने blog में भी add किया है। 
  4. मैंने Thumbnail with Next - Preview style के recent widget को add किया है , जिसका look आप scroll down करके देख सकते हैं। 

Blog में Recent Post Widget कैसे Add करें। 

यदि आप blogger या wordpress use करते हैं तो भी आप अपने blog में recent post widget add कर सकते हैं। 

मैंने यहां 4 तरह के recent post widget बताये हैं आप अपनी पसंद के अनुसार उसे choose कर सकते हैं। हरेक style का अपना-अपना features हैं जिसे नीचे बताया गया है। 

  1. Recent Post Widget with Text :- इस तरह के style में सिर्फ Text ही show होंगे , यदि आप अपने blog में sirf text दिखाना चाहते हैं तो इसे add करें। 
  2. Recent Post Widget with Thumbnail/ Date/Time :-यदि आप अपने blog में thumbnail (image ) और date -time दिखाना चाहते हैं तो फिर इस style को add करें। 
  3. Recent Post Widget with Thumbnail / Navigation /Next -Preview :- यदि आप recent post के title के साथ कुछ article भी दिखाना चाहते हैं तो इस style को add करें। इसमें आपको Next -Preview post button भी मिलेगा जिससे की users next post और previous post को भी देख पाएंगे। 
  4. Recent Post Widget with Thumbnail /Next -Preview :-इस style में आप thumbnail (image ) के साथ next -preview button भी दिखा सकते हैं। यह style ऊपर बताये style की तरह ही है लेकिन इसमे navigation नहीं है। 
अब चलिए बारी-बारी से हरेक style को add करने के तरीके के बारे में जानते हैं। जिससे की आप आसानी से अपने blog में add कर पाए। 

Blog में Recent Post Widget with Text Add करें। 

add recent post widget with text
add recent post widget with text
.

  • सबसे पहले आप Blogger >> Layout >> Add a Gadget में जाके  >> HTML/ JavaScript Add करें। 
  • अब आपको नीचे दिए गए code link से code copy करके  HTML/ JavaScript में Add करना है। 
  • फिर Enter your url की जगह अपने blog का url add करें। जैसे - https://www.anekroop.com/


Blog में Recent Post Widget with Thumbnail / Date - Time Add करें। 

recent post widget with image thumbnail
recent post widget with image thumbnail
.
  • इसके लिए भी वही process करना है। 
  • Layout >> Add a Gadget से >> HTML/ JavaScript Add करें। 
  • फिर नीचे दिए link से code copy करके paste कर दें। और इसमें आपको blog url देने की जरूरत नहीं है। 


ये भी जाने :-

Blog में Recent Post Widget with Thumbnail / Post Navigation  Add करें। 

recent post widget with thumbnail post navigation
recent post widget with thumbnail post navigation
.

  • इसके लिए भी वही process करना है। 
  • Layout >> Add a Gadget से >> HTML/ JavaScript Add करें। 
  • फिर नीचे दिए code link से code को copy करके paste करें। 
  • फिर Enter your url की जगह अपने blog का url add करें। जैसे - https://www.anekroop.com/ 
  • फिर Save कर दें। आपका widget add हो जायेगा। 

Blog में Recent Post Widget with Thumbnail / Next-Preview  Add करें। 

recent post widget with thumbnail next preview
recent post widget with thumbnail next preview
.

  • इसके लिए भी वही process करना है। 
  • Layout >> Add a Gadget से >> HTML/ JavaScript Add करें। 
  • फिर नीचे दिए code link से code को copy करके paste करें। 
  • फिर Enter your url की जगह अपने blog का url add करें। जैसे - https://www.anekroop.com/ 
  • फिर Save कर दें। आपका widget add हो जायेगा। 

इसमें जो code इस्तेमाल हुवा है वह ऊपर का code ही है , इसमें सिर्फ nav no को 40 से 0 कर दिया गया है। 

Code link :-


तो दोस्तों ये थे Recent Post widget के 4 styles जिसे आप अपने blogger /wordpress blog में add कर सकते हैं। यदि इसे add करने में कोई दिक्कत आती है तो ये video देखें :-


तो मैं उम्मीद करता हूँ कि आप भी अपने blog में recent post widget add कर लिए होंगे , यदि इससे सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो हमें comment करके जरूर पूछ लें। मुझे बताने में ख़ुशी होगी। 

और मेरी मदद करने के लिए इस post को जरूर अपने दोस्तों तक Share करें। 
धन्यवाद। 
Blogger Me SEO Friendly Post Kaise Likhe #8

Blogger Me SEO Friendly Post Kaise Likhe #8

 नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि Blogger में SEO friendly post कैसे लिखते हैं। जिसमे हम बात करेंगे कि कैसे हम blogger में post लिखेंगे जिससे कि हमारा post search engine में सबसे पहले show हो। 

Blogger में SEO friendly post लिखने पर आज की topic -

  • Popular और Unique Post लिखे 
  • High Quality Content लिखे। 
  • Post को Paragraph के form में लिखे। 
  • Post title का प्रयोग content में अधिक बार करें। 
  • Heading को Large रखें। 
  • Important content को highlight करें। 
  • अधिक words के post लिखे। 
  • Post में simple language का इस्तेमाल करें। 
  • Post में Example , Note का इस्तेमाल करें। 
  • Search Description का ऐसे प्रयोग करें। 
  • Post में अधिक Ads का प्रयोग ना करें। 
  • Post का Backlink बनाये। 

seo friendly post kaise likhe
seo friendly post kaise likhe
.

तो चलिए इन सभी बातों को आसान भाषा में समझते हैं जिससे कि आप जब भी post लिखेंगे तो ये बातें automatically आपको याद रहेंगी। 

उससे पहले यदि आप Blogger के Post Editor के बारे में अनोखी जानकारी जानना चाहते हैं तो ये video देखें :-

Popular और Unique Post लिखे 

Blogger में SEO friendly post लिखने के लिए सबसे पहली बात जो आपको याद रखनी है , वो है Popular और Unique Post 

Popular Post :- ऐसा post जो बोहोत popular हो ,जिसे लोग अधिक search करते हो। 

तो आपको भी ऐसा ही post लिखना है जो लोग अधिक search करते हो , नहीं तो फिर आपके post को पढ़ने वाला कोई नहीं होगा। 

seo friendly post search tool.

इसके लिए आप Google Search Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं , उसमे भी आपको पूरी post title नहीं लिखनी है , सिर्फ 2-3 word ही लिखना है , फिर Google Search Tool automatically उससे related post show करेगी। 

और फिर उसके अनुसार ही आप अपने post का title रखें। 

Unique Post :- ऐसा post जो कभी किसी ने नहीं लिखी। Google Search tool में post को search करने के बाद उसपर click करके देखें कि उसके ऊपर पहले से ही तो ढेर सारे post नहीं है ? यदि हैं तो फिर आप दूसरा post title चुनें। नहीं तो एक जैसा title होने पर Google search में top rank करना बोहोत मुश्किल हो जाता है। 

High Quality Content for SEO Friendly Post 

Blogger में SEO friendly post लिखने के लिए यह सबसे जरूरी चीज है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये सबसे अधिक matter करता है कि आप content कैसा लिखते हैं , यदि आपका content ही कुछ नया , कुछ informative नहीं है तो फिर कोई भी आपके post को पढ़ने वाला नहीं है। 

जितना ज्यादा time लोग आपके post पढ़ने में बिताएंगे उतना ही top में आपका post show होगा , और यही सबसे important formula है जिसका उपयोग Google भी करता है , Google भी ऐसे ही post को search में आगे रखता है जिसका view time  सबसे अधिक होता है। 

seo friendly post to increase traffic.

Example :- आप ऊपर के image में मेरे blog का traffic data देख सकते हैं कि मेरे blog में सिर्फ google search से 81% visitors आते हैं , तो इससे आप समझ गए होंगे कि सबसे ज्यादा visitors google search के द्वारा ही आते हैं और बाकि social , referral ये सिर्फ नाम मात्र के होते हैं। 

तो इसीलिए आप अपने post content को थोड़ा eye catching और informative बनाये जिससे की लोग अधिक से अधिक time आपके post में दें , जिससे कि आपका post search engine के top में show हो। 

Post को Paragraph के form में लिखे। 

SEO friendly Post के लिए और आपके Post में अधिक time बिताने के लिए यह सबसे अच्छा तरीका है कि अपने post को paragraph में तोड़-तोड़ कर लिखे। 

यानि post को एक ही paragraph में नहीं लिखना है , उसे कई paragraph में लिखना है जिसमे 1 paragraph में अधिक से अधिक 4 line होने चाहिए। 

Paragraph में अधिक line होने पर लोग उसे पढ़ना पसंद नहीं करते हैं और फिर blog से बाहर चले  जाते हैं। लम्बे paragraph को देखते ही लोगों के सिर में दर्द होने लगता है , तो छोटे-छोटे paragraph में अपने post को लिखे , इससे आपको बोहोत फायदा होगा। 

Post Title का प्रयोग Content में अधिक बार करें।

SEO friendly post के लिए Google, HTTP की मदद से search किये हुवे letters को आपके post में ढूंढता है कि किसमें ज्यादा बार ये letters मिलते हैं , और जिसमे ज्यादा search letters होते हैं उसी को  HTTP google search में दिखाती है। 

तो जितना ज्यादा बार आप title का प्रयोग अपने post में करेंगे उतना ही ज्यादा chance होगा कि HTTP आपके blog post को search में show करे। 

तो ये भी एक factor है Blogger में SEO friendly post लिखने के लिए , आप समझ ही गए होंगे। 

 Important Content को highlight करें और Heading को Large रखें। 

Blog Post को Eye catching बनाने के लिए आप important content को highlight कीजिये , जिससे कि users की नज़र उसपर पड़े और वह post को पढ़ने में मजबूर हो जाये। उसके लिए आप content का colour change कर दें ,या उसे bold कर दें। 

और जहां तक Post Heading की बात आती है तो उसे आप Large रखे , या फिर heading रखें। ऐसा इसलिए ताकि readers को समझ में आये कि Heading कौन सा है और paragraph कौन सा है। जिसके लिए आप post editor के ऊपर में जो menu bar है उससे  font size को large कर सकते हैं। 

अधिक Words का Post लिखें और Simple Language का इस्तेमाल करें। 

जब भी आप blog post लिख रहे हो तो कम से कम 1000 words यानि लगभग 5 paragraph का post जरूर लिखें। इससे लोग आपके post में अधिक time देंगे जिससे की आपका blog आसानी से search results में show होगा। 

Simple Language का मतलब , आम बोल -चाल की भाषा में post लिखे। जिससे users को पढ़ने में आसानी हो। अब users hard English या सम्पूर्ण हिंदी की वजह से आपके post को नहीं समझ पाते हैं तो फिर post लिखने का फायदा ही क्या हुवा।  तो आप ऐसे भाषा का इस्तेमाल करें जिसे लोग आसानी से आपकी बातों को समझ जाये।

Post में Example , Note , Bullet List / Numbered List का इस्तेमाल करना है। 

अबतक तो आपने जाना कि SEO Friendly Post कैसे लिखते हैं लेकिन यदि आप इनका इस्तेमाल करते हैं तो फिर search engine आपके post को recommend  में show करेगी। 

rank first in google search.

ऐसा इसलिए क्योंकि आपका post systematically लिखा हुवा है जिसे search engine को समझने में आसानी होती है , जैसा की आप ऊपर दिए हुवे Photo को देख सकते हैं। ( जब भी आपका post search engine में recommend होगा तो कुछ इस तरह show होगा। )

तो आप भी अपने post में example , note ,bullet list ,numbered list का इस्तेमाल करें और फिर फर्क देखें। 

Search Description का प्रयोग ऐसे करें :-

SEO Friendly post लिख लेने के बाद अब आपको अपने post से related important topic को अपने search description में लिखना है , जिसमे 150 words में ही आपको अपने post के बारे में बताना होता है। 

इसमें आप सबसे पहले blog का title लिखें , फिर post heading लिखें और उस post से related यदि कोई topic है जो जोग ज्यादा search करते हैं तो उसे भी आप लिख सकते हैं।

Post में अधिक Ads का प्रयोग ना करें 

ऐसा इसलिए  क्योंकि अधिक ads लगाने से page का speed बोहोत कम हो जाता है , और readers को भी irritation महसूस होता है , इसीलिए आप एक page में 2 -3 ads ही डालें। 

Post का Backlink बनाये। 

अब अपने post को Publish करके के बाद , जरूरी है उसका backlink बनाना , उसके लिए आप अपने post को facebook , watsapp , twitter, youtube  इत्यादि जगहों में share करें और उसका backlink बनाये। 

आज भी जितना ज्यादा backlink होगा ,उतना ज्यादा chance होगा search result पे top में आने की। 

और इसी के साथ आज का ये महत्वपूर्ण post समाप्त होता है। 

और इसी के साथ Blogger का tutorial भी समाप्त होता है , अब आप अपने blog में post लिखना चालू कर सकते हैं और फिर blog से पैसे कमा सकते हैं। 

Blogger Tutorial के बाद अब blogger design/ tricks के ऊपर Post रहेंगे जिसके लिए आगे का post पढ़ते रहे।

अबतक हमने जाना :-

 

तो दोस्तों ये थी जानकारी कि कैसे आप अपने Blogger post को SEO friendly बनाते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको ये post जरूर मदद करेगी। 

यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये , और इस post को  share करके ओर  लोगों की मदद करें। 

धन्यवाद। 



मन को Control कैसे करे - How to Control Your Mind

मन को Control कैसे करे - How to Control Your Mind

 नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि मन को control कैसे करते हैं? जिसमे हम बात करेंगे -


  • मन क्या है ?
  • मन का क्या काम है ?
  • मन को control कैसे करे ?
  • मन क्यों सभी को नाच-नचाता है ?
  • मन क्यों अपने अंदर जंजीर लपेट ली है ? 
  • मन का स्वामी कौन ?          

mann ko control kaise kare
mann ko control kaise kare


मन को control करने से पहले हमें मन के बारे में जानना चाहिए , कि मन क्या है ? और कैसे काम करती है ?

मन क्या है ?


मन आत्मा की 3 शक्तियों में से एक है। आत्मा की 3 शक्ति है - मन ,बुद्धि ,संस्कार। तो मन आत्मा की सबसे पहली शक्ति है। 


मन का क्या काम है ?


मन का काम है सोचना। यह हर पल कुछ ना कुछ सोचता ही रहता है। कभी अच्छा ,कभी बुरा। कभी अच्छे विचार से हंसाता है तो कभी बुरे विचार से रुलाता भी है। 


मन का और क्या-क्या काम है ?


मन शरीर की सभी इन्द्रियों का स्वामी है। 

शरीर की हरेक इन्द्रियां विषयों की ओर आकर्षित होती है। शरीर की हरेक इन्द्रियां भोग-भोगना चाहती है। जैसे -आँख अच्छे दृश्य देखना चाहता है ,जीभ -अच्छा भोजन खाना चाहती है , ऐसे ही हरेक इन्द्रियां भोग-भोगना  चाहती है। 

अब मनुष्य को तो भोग-भोगना छोड़ तो नहीं देना चाहिए। लेकिन निराशक्त होकर भोग -भोगना चाहिए। कि ये जो कुछ भी है सब प्रभु की देन है , प्रभु की याद में भोग -भोगना चाहिए। कोई भी इन्द्रियों से कर्म करें तो उसमे प्रभु की याद होनी चाहिए। 

और यदि ऐसा नहीं किये तो इन्द्रियों की उत्तेजना बढ़ जाती है ,मन ओर भी चंचल बन जाता है। वह विषयों को भोगने लगता है। और जो जितना भोगी होता है ,वह उतना रोगी भी बनता है। और फिर मन control नहीं हो पाता। 


मन को Control कैसे करे ?


मन को control करने के लिए 2 चीजों की जरूरत है। 

  1.  अभ्यास 
  2. वैराग्य। 

मन को control करने के लिए अभ्यास :-


मन को अपने आत्मा में स्थिर करो , वह वहाँ से भागेगा , उसे फिर लाओ , वह फिर भागेगा , उसे फिर पकड़ो। ऐसा बार -बार करना पड़ेगा। 


जैसे - घोडा का नवजात शिशु , वह पल-पल फुदकता रहता है , कोई उसपर सवार होना चाहे , तो वह उसे गिरा देता है। लेकिन सवार दृढ संकल्पी है , तो वह एक दिन घोड़े पर सवारी कर ही लेता है और जैसे चाहे वैसे घोड़े को नचाता है। 


उसी तरह अभ्यास करते-करते हमारा मन भी control में आ जायेगा और फिर हम जैसा चाहे वैसा अपनी मन को चलाएंगे। 


मन को control करने के लिए वैराग्य -


मन को control करने के लिए आत्मा को ये समझना होगा , कि ये सारे भोग नश्वर है , नस्ट होने वाले हैं। यह तो माया के द्वारा बनाया गया कुछ समय के लिए Pomp & Show (दिखावा ) है। जो जल्द ही ख़त्म होने वाली है। 


जितने भी भोग है वह कुछ समय सुख देकर सदा काल के लिए दुःख देने वाले हैं , सभी दुश्मन हैं। 


जैसे - एक अच्छा मित्र होता है ,एक बुरा मित्र होता है। जो अच्छा मित्र होता है वह बुरे वक़्त में आपका साथ देता है वहीँ बुरा मित्र आपसे सुख तो बांटता है लेकिन जब दुःख शुरू होता है तो वह किनारा कर लेता है। 


वैसे ही मन है , मन सुख तो चाहता है ,लेकिन जब इन्द्रियां कमजोर बन जाती है तो मन सहयोग देना बंद कर देती है और आत्मा को सारी तकलीफ होना शुरू हो जाता है। 


मन क्यों सभी को नाच-नचाता है ?


जबतक आप मन को विषयों के आधिन रहने देंगे , तब तक वह आपको नाच-नचाता रहेगा। जबतक आपने मन को खुला छोड़ रखा है तबतक आप माया के मोह जाल में फंसे हुवे हैं। 


हरेक वस्तु अपनी ओर आकर्षित करती है - चाहे वह सुन्दर कन्या हो , Internet हो ,शराब हो इत्यादि। अब यदि आपने मन को संभाला नहीं ,तो आप और भी गड्ढे में जाते रहेंगे। आपकी ख़राब आदत और भी ख़राब होते जाएगी। और मन आपको नाच-नचाता रहेगा। 


क्योंकि मन ही मान अपमान की ख़ुशी अथवा दुःख भोगता है। मन ही वहम में डालता है। मन ही अपनी खुशियों से ,दुःख से मोह करता है। और मोह की जाल में फंसाकर प्राणी को नाच-नचाते रहता है। 


मन क्यों अपने अंदर जंजीर लपेट ली है ?


मन ही अपनी खुशियों से , दुःख से मोह करता है। मन सदैव सुख की चिंता करता है , भोग-भोगना चाहता है। वह अपने भोगों को नहीं छोड़ना चाहता है। चाहे कोई इन्द्रियां कट भी जाये , जैसे - किसी की आँख चली जाये , तो अँधा व्यक्ति अपनी मन की आँखों से भगवान की कल्पना कर सकता है तो सुन्दर स्त्री की भी कल्पना कर सकता है। 


अपने भोगों की पूर्ति ना होने पर वह गलत कार्य भी कर सकता है। 


ऐसी स्थिति में मन को यह बात बतानी पड़ती है कि सुख-दुःख तो मनुष्य के प्रालब्ध ( कर्मों के फल ) हैं। प्राणी जैसा कर्म करेगा ,वैसा ही फल पायेगा , इसी को प्रालब्ध कहते हैं। भगवान प्रालब्ध नहीं बनाते। जिस नियत से आप कर्म करेंगे ,उसका फल भी आपको जरूर मिलेगा। 


मन का स्वामी कौन है ?


अब मन को control करना है , तो कौन करेगा मन को control ? जरूर उसका भी कोई स्वामी होगा। मन का स्वामी है आत्मा।  आत्मा बुद्धि के द्वारा मन को control कर सकती है। जिसकी बुद्धि विशाल है ,वह मन के मोह में नहीं पड़ता। 


बुद्धि का काम है निर्णय करना -


जैसे - Doctor ने अपने मरीज को खट्टा खाने से मना किया हो ,और मरीज जब इमली देखता है तो मन उसको खाने की इक्षा जाहिर करता है।अब  इस अवस्था में बुद्धि को निर्णय लेना पड़ता है कि वह मन की सुने या बुद्धि का उपयोग करके उसे ना खाये। 


कई लोग समझते हैं कि यह तो मन को मारना होता है -


लेकिन मैं आपको बता दूँ कि मन कभी मरता नहीं , इससे मन सुधरता है। इससे निर्णय शक्ति ,आत्मा की शक्ति बढ़ती है। ऐसा करने से आप मन के आधिन नहीं बल्कि मन आपके आधिन होने लगती है। और इस तरह आप बुद्धि का प्रयोग करके अपने मन को सुधार सकते हैं और मन को control कर सकते हैं। 


और यदि आप अपने मन को control में नहीं कर सकते तो आप मनुष्य नहीं है ,मनुष्य के रूप में जानवर हैं क्योंकि मनुष्य कहा ही जाता है -मन को वश में करने वालों को। 


तो दोस्तों यह थी जानकारी कि आप मन को control कैसे करते हैं ,मन क्या होता है मन को सुधारते कैसे हैं और भी मन से जुडी जानकारियां। तो मैं उम्मीद करता हूँ कि इस post के द्वारा आप भी अपने मन के ऊपर control पा लेंगे। 



यदि आपके दिमाग में कोई प्रश्न हो तो हमें comment करके जरूर बताये। 


और यदि आप अन्य लोगों की मदद करना चाहते हैं तो इस post को उनतक जरूर पहुंचाए , उसके लिए इसे share करें facebook ,watsaap में। 


अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस post को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद। 


Blogger Me Favicon Add Kare -फ़ेविकॉन बनाये #7

Blogger Me Favicon Add Kare -फ़ेविकॉन बनाये #7

 नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि Blogger में Favicon कैसे Add करते हैं और Favicon को कैसे बनाते हैं। यह blogger tutorial का सातवां post है , और इसी के साथ blogger का design part ख़त्म होता है , आगे के post में हम जानेंगे Blogger Post के बारे में। 

आज हम बात करेंगे कि -

  • Favicon क्या है ?
  • Favicon Add करने से क्या फायदा होता है ?
  • Favicon कैसे बनाते हैं ?
  • Blogger में Favicon कैसे Add करते हैं ?
favicon kaise banaye
favicon kaise banaye
.

Favicon क्या है ? 

Favicon :- यह एक logo/icon  है , जैसे हरेक कंपनी का अपना-अपना logo होता है वैसे ही हरेक website का अपना-अपना logo होता है , जिसे आप अपने blog के अनुसार या अपने पसंद के अनुसार रख सकते हैं। 

जैसे maruti की अपनी logo होती है , hyundai की अपनी logo होती है। वैसे ही हरेक blog /website की अपनी-अपनी logo होती है। 

 जब आप blogger में blog बनाते हैं तो उसमे पहले से ही dafault logo रहता है जिसे आपको change करना होता है। लेकिन आप चाहे तो blogger का default logo भी रख सकते हैं या फिर अपना logo बनाकर add कर सकते हैं। 

Favicon Add करने से क्या फायदा होता है ?

Blogger में favicon add करने का सबसे पहला फायदा यह होता है कि blog को नई identity मिलती है, blogger का default icon /logo हट जाता है और blog की अपनी logo होने से blog को अपनी पहचान मिलती है। 

Blogger में favicon add करने से आपके blog का look professional हो जाता है , फिर कोई भी पहचान नहीं सकता कि ये blog blogger में बना हुवा है। 

Favicon blog को represent करती है , log favicon देख कर ही आपके blog को पहचान जायेंगे। 

अच्छा favicon add करने से blog का look भी attractive होता है , और लोगों को देखने में भी अच्छा लगता है। 

Favicon कैसे बनाते हैं ?

  • Favicon बनाने के लिए , आज तो कई online website हैं , लेकिन मैं आपको suggest करूँगा कि आप photoshop से ही अपना favicon बनाये। 
  • ऐसा इसलिए क्योंकि online website में आप एक ही तरह के favicon बना सकते हैं , लेकिन photoshop से आप ओर लोगों से हटकर अपना favicon icon बना सकते हैं।
  • उसके लिए आप pixabay से या फिर किसी free stock image website से logo को download कर ले , और फिर photoshop से उसका size कम करके upload कर दें। 
  • या तो फिर बना-बनाया logo download करके , photoshop से उसका size कम करके upload कर सकते हैं। 
  • धयान रहे की favicon icon का size 1-2 kb तक होना चाहिए , नहीं तो loading time अधिक हो जायेगा , जिससे की आपका blog देरी से load होगा। 
  • favicon बनाते समय favicon का shape भी ध्यान में रखें , Blogger favicon के लिए आपका favicon square shape में होना चाहिए , यानि उसकी height और width दोनों बराबर होनी चाहिए। 
  • जिसके लिए आप , 64px × 64px, 32 ×32, 64px × 64px,  का इस्तेमाल कर सकते हैं। या फिर इसी की range में अपनी shape रख रख सकते हैं। 


और यदि आप online favicon बनाना चाहते हैं तो उसकी जानकारी भी आपको मिल जाएगी -

Favicon बनाने का website :-
favicon.io 


Blogger में Favicon कैसे Add करें ?

favicon kaise add kare
favicon kaise add kare
.

  • Blogger में Favicon add करना बोहोत ही आसान है , उसके लिए आप सबसे पहले Blogger >>>Settings में जाये। 
  • फिर Favicon के ऊपर click करें। 

favicon kaise upload kare


  • फिर choose file के ऊपर click करे और अपना favicon upload कर ले। 
  • फिर Save कर दें। 

और इस तरह आप अपना favicon icon blogger में add कर सकते हैं। 

Favicon कैसे बनाये -Youtube Video 


Note :- Blogger में favicon add करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखे कि  favicon किसी government agency का ना हो , ऐसा करने पर आपके ऊपर कार्रवाई भी हो सकती है। 
जैसे - SBI का जो logo है , आप उसे अपने blog के favicon में नहीं add कर सकते। इसीतरह कोई भी government agency /site का logo आप इस्तेमाल ना करें। 

तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप अपने blogger blog में favicon add करते हैं , और कैसे favicon बनाते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको यह post जरूर मदद करेगी। 


यदि आपका कोई सवाल है या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये। 
और इस post को जरूरत मंदों तक share जरूर करें। 

अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस post को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद। 
Blogger Blog की Settings कैसे करे ? #6

Blogger Blog की Settings कैसे करे ? #6


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि Blogger blog की Settings कैसे करते हैं। 

जिसमे हम बात करेंगे -

  • Blogger Blog की Settings कैसे करते हैं ?
  • Theme की Settings कैसे करते हैं ?
  • Description में क्या लिखते हैं ?
  • Privacy On /Of का मतलब ?
  • HTTPS redirect On /Of और उसका मतलब ?
  • Post और Image Lightbox की जानकारी 
  • Comment Captcha On /Of  ?
  • Formatting Time & Date 
  • Mega Tags और उसकी जानकारी। 
  • Site Feed की Settings 
  • Use Blogger Drafts or Not 

blogge ki settings kare
blogge ki settings kare

Blogger Blog की Settings कैसे करे ?



Blogger blog की settings करने के लिए आपको अपने blog को open कर लेना है और फिर Settings के Option में click करना है। 

नीचे बताये गए Settings को आप अपने blog में जरूर करें , इन settings को करने से ही आपके blog में features show होंगे , नहीं तो आप बोहोत से features का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। 

मैंने इस post में blogger blog की हरेक settings के बारे में जानकारी दी है और वो भी picture के साथ , जिससे की आपको समझने में आसानी होगी। 

Theme की Settings कैसे करते हैं ?

blogger theme ki setting kare
blogger theme ki setting kare
.

  • Theme की settings करने के लिए आप सबसे पहले blogger में Theme  के ऊपर Click करें। 
  • फिर Mobile Settings के ऊपर click करें। 

अब एक page open होगा जो कुछ इस तरह का होगा -

blogger mobile theme settings

इसमें आप देख सकते हैं , कि यहां पर Mobile or Desktop View का option है। यहां पर पूछा जा रहा है कि आप mobile users के लिए desktop का theme  दिखाना चाहते हैं ? या mobile का theme ?

तो यदि आपके theme का mobile version का look अच्छा है तो आप mobile को select करें। 

और यदि आपने मेरे बताये हुवे Vienna Theme को लिया है , जिसमे desktop theme को both desktop और mobile के लिए बनाया गया है तो फिर आप यहां Desktop के ऊपर click करें। 

फिर Save कर दें। 

Description में क्या लिखते हैं ?



Description को open करने के लिए - Blogger में जाये >>> फिर Settings में जाये। 

Description का मतलब यहां ये नहीं कि आप अपने blog के बारे में 1 paragraph लिखकर describe कर दें , बल्कि यहां पर आपको कम शब्दों में अपने blog की विशेषता बतानी है। 

जैसे - Anek Roop - Description = Zindagi के Anek Roop की जानकारी। 

 Thumps Up - Description = Taste The Thunder 

Deepawali = A divine light to all 

ऐसे ही आपको अपने blog के लिए कम शब्दों का इस्तेमाल करके अच्छा सा matching line लिखना है। और यह description आपके blog title के साथ show होगी। 

और हरेक blog /website का अपना-अपना description होता है। 

Blogger Settings में Privacy का काम। 

blogger privacy setting

यहां पर Privacy का मतलब है कि आप अपने blog के articles को किनके साथ share करना चाहते हैं। तो यहां पर आपको सिर्फ On / Of  का option मिलता है। 

यदि आप चाहते हैं कि आपके blog को दूसरे लोग भी देखें तो इसे On कर दें , और यदि आप सिर्फ अपने लिए ही blog बना रहे हैं और इसे Private रखना चाहते हैं तो इसे Off   कर दें। 

सभी लोग इस option को On रखते हैं , जिससे की लोग उनके website में आते हैं। 

HTTPS redirect Setting On /Of और उसका मतलब ?

http redirects setting

Blogger में https का free में मिलना , यह best gift है publisher के लिए। 

HTTPS आपके blog को security देती है , जिससे की कोई भी data आप share करते हैं ,या कोई व्यक्ति आपके blog में data share करता है तो वो secure रहता है , कोई भी तीसरा व्यक्ति उस data के साथ छेड़खानी नहीं कर सकता और इस तरह आपका blog full secure रहता है। 

Others hosting में इसे log पैसे देकर खरीदते हैं जिसे HTTPS में S और SSL Certificate भी कहते हैं। जिसकी कीमत सालाना 500  से 3000 तक की होती है। 

इसीलिए आप इसे On रखे। 

Post और Image Lightbox Setting की जानकारी 

blogger image lightbox setting

Posts - यहां पर आपको चुनना है कि आप अपने blog के homepage में कितने post show करना चाहते हैं। जिसमे आप 6 -7 -8 इनमे से कुछ भी रख सकते हैं। ज्यादा post रखने से blog की speed में फर्क पड़ेगा इसीलिए ज्यादा post ना रखे। 

Image Lightbox - Blogger blog में Image Lightbox एक बेहतरीन feature है , जिसमे लोग post के किसी एक image के ऊपर click करने पर उस post के सभी image को देख पाते हैं। इससे users को काफी फायदा होता है , और blog का look भी professional show होता है। 

Comment Captcha Setting On /Of  ?


reader comment captcha setting

Captcha :- Captcha के बारे में तो आप जानते ही होंगे , यदि नहीं जानते हैं तो इसका मतलब होता है कि जब भी कोई आपके blog में comment करेगा तो उसको एक form दिखेगा जिसमे उससे आसान सवाल picture के द्वारा पूछे जानेंगे , जैसे - click buses in picture , select bridges in pictures , या फिर कुछ type करने के लिए दिया जायेगा। 

जिससे की लोग irritate हो जाते हैं और comment नहीं करना चाहते हैं।  तो आप इस feature को Off ही रखें। 

Formatting Time & Date Setting 

blogger time and date setting

यहां पर आपको Time और Date के Format को select करना है , Time के लिए Indian Standard Time चुने और Date format को picture में बताया गया है। यह Date आपके post में show होंगे। 

Time zone (Indian Standard Time ) के लिए आप नीचे से ऊपर की तरफ जाये ,आपको जल्दी मिलेगी। 

Mega Tags Setting और उसकी जानकारी। 

meta tag settings

Meta Tag setting में आपको अपने blog के बारे में लिखना होता है। जैसे :- A blog is about Internet , Technology . 

meta tag me kya likhe

Meta Tags , Blogger Setting में सबसे important feature है। Meta Tag में अपने blog के बारे में लिखने पर  Post Editor में search preference  On हो जाता है ,जिससे कि आप अपने post के बारे में search preference में लिख पाते हैं। और इसी से search engine आपके post को search result में show करती है। 

Blogger में Site Feed की Setting 


blogger site feed setting

सबसे पहले Site Feed क्या होता है इसको समझिये , Google Feedburner में अपना account बनाने पर वो आपके सभी post को आपके subscriber तक पहुंचाती है। इसी को site feed कहते हैं। 

इससे लोग आपके द्वारा नए post update करने पर तुरंत जान पाते हैं और देख पाते हैं। 

इसकी settings image में बताया गया है। 

Use Blogger Draft Or Not 

blogger draft setting

Blogger draft blogger का beta version है। जब भी Blogger कोई नया feature add करता है तब इसी की मदद से वह सभी site को check कर पाता है। 

तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप अपने blogger blog की settings करते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। 

यदि इससे सम्बंधित कोई सुझाव या कोई सवाल है तो हमें बेझिझक comment करके पूछे। 

अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस post को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद।