SBI लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
SBI लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Form 16 (a,b) Kaise Bhare - How To Fill Form 16

Form 16 (a,b) Kaise Bhare - How To Fill Form 16

 नमस्कार दोस्तों तो कैसे हैं आप लोग हमें उम्मीद है कि आप जहां कहीं भी होंगे अच्छे ही होंगे तथा अपने भविष्य में अच्छे मुकाम को हासिल करने के प्रयास में कार्यरत होंगे। दोस्तों आज हम आपके लिए एक टॉपिक लेकर आए हैं जिसका नाम है form16 कैसे भरें।

दोस्तों आज हम आपको फॉर्म 16 के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे कि फॉर्म 16 क्या होता है? यह कहां काम आता है? यह कैसे भरा जाता है? दोस्तों इसके तहत हम आपको फॉर्म 16 को भरने के तरीके के बारे में भी बताएंगे। तो दोस्तों यदि आप हमसे फॉर्म 16 के बारे में जानना चाहते हैं। यदि आप 16 को भरने का तरीका जानना चाहते हैं तो हमे इस टॉपिक को ध्यान से पढ़े।

form 16 क्या है

जब किसी वेतन भोगी कर्मचारी का सलाना का वेतन 5 लाख से ज्यादा हो जाता है तो कंपनी को यह अथोरिटी होती है की वह अपने कर्मचारी के वेतन से हर महीने कुछ पैसे को TDS के रूप में काट लिए जाते हैं। यह वेतन हर तीन महीने में TDS के रूप में कर्मचारी के वेतन से काट लिए जाते है

यह टीडीएस के रुप में जमा हो जाता है इस तरह से साल में कुल 4 TDS जमा हो जाते हैं यही कटा हुआ TDS तथा सैलरी को फॉर्म 16 में भरा जाता है। फॉर्म 16 में दो पार्ट होते है।

form 16a
form 16a
SBI Settlement Of Deceased Form कैसे भरें?

SBI Settlement Of Deceased Form कैसे भरें?

  

नमस्कार दोस्तों तो कैसे है आपलोग हमे उम्मीद है की आप पहले की तरह आज भी अच्छे ही होंगे और हमारी यही कामना है की आप आगे भी अच्छे ही रहे। दोस्तों आज हम आपके लिए एक ज्ञानवद्धर्क बिषय लेकर आये है। जिसका नाम Sbi settlement of deceased form है।

तो दोस्तों क्या आप SBI बैंक के Sbi settlement of deceased form के बारे में जानते हैं क्या आप जानते हैं कि यह फॉर्म क्या है।, यह किस काम में आता है।, इस फॉर्म को क्यों भरा जाता है, तथा इसका काम क्या है।

दोस्तों आज हम आपको SBI बैंक के Sbi settlement of deceased form के बारे में डिटेल में बताएंगे। तो दोस्तों Sbi settlement of deceased form के बारे में संपूर्ण रूप से जानने के लिए हमारे साथ इस टॉपिक में अंत तक बने रहे।

Form 15g कैसे भरें- How To Fill Form 15G

Form 15g कैसे भरें- How To Fill Form 15G

 नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग,  हमें उम्मीद है कि आप जहां कहीं भी होंगे अच्छे होंगे तथा अपने जीवन में तरक्की के मार्ग पर चल रहे होंगे। दोस्तों आज हम आपके लिए एक नया टॉपिक लेकर आए हैं तो दोस्तों आज का हमारा टॉपिक है SBI फॉर्म 15g कैसे भरेंHow To Fill Form 15G

दोस्तों आज हम आपको एसबीआई form-15g को भरने के तरीके के बारे में पूरा डिटेल में बताएंगे की form15g कैसे भरा जाता है तथा उसको भरने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं और उसमें क्या-क्या भरा जाता है तो दोस्तों form-15g को भरने के तरीके तथा उस में इस्तेमाल होने वाले जरूरी दस्तावेजों के बारे में जानने के लिए हमारे साथ इस टॉपिक में अंत तक बने रहिए।

PPF Form कैसे भरें? How to Fill PPF Form

PPF Form कैसे भरें? How to Fill PPF Form

 हेलो दोस्तों तो कैसे हैं आप लोग हमें उम्मीद है कि आप अच्छे ही होंगे तो दोस्तों आपके सामने आज एक बार फिर से लेकर आए हैं नए पोस्ट जिसका नाम है एसबीआई पीपीएफ फॉर्म कैसे भरें।

तो दोस्तों इस पोस्ट में हम SBI के पीपीएफ फॉर्म को कैसे भरा जाता है उसके बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे और इसके साथ एक नॉमिनेशन फॉर्म भी आता है उसको भी कैसे भरा जाता है। उसकी भी आपको सम्पूर्ण जानकारी आज के हम इस पोस्ट में आपको देंगे। यदि आप एसबीआई के पीपीएफ फॉर्म को भरना चाहते हैं तो हमारा यह पोस्ट आप जरूर पढ़ें।


आगे बढ़ने से पहले मैं आपको यह बता दूं कि एसबीआई पीपीएफ फॉर्म दो आता है। जिसमें पहला अपने बारे में बताना होता है फिर दूसरा एक नॉमिनेशन फॉर्म भी आता है जो कि आप से संबंधित हो फिर उसके बारे में उस फॉर्म में बताना होता है चाहे आप ऑनलाइन भरे या फिर ऑफलाइन भरे आपको दो फॉर्म मिलना अनिवार्य है।

एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे


नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि ATM Card के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ? हम एटीएम से सम्बंधित सभी एप्लीकेशन के बारे में जानेंगे और यह भी जानेंगे कि एटीएम के लिए हम apply कैसे करते हैं ? हमने सभी बैंकों के लिए application लिखा है , जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

आज का topic :-

  1. सभी बैंक में ATM के लिए एप्लीकेशन  
  2. SBI बैंक के ATM के लिए एप्लीकेशन 
  3. पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के लिए एप्लीकेशन 
  4. HDFC बैंक के ATM के लिए Application 
  5. नए एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे 
  6. एटीएम कार्ड गुम हो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे 
  7. एटीएम कार्ड ख़राब हो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे 
  8. एटीएम कार्ड की अवधि समाप्त हो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे 
  9. एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे 
  10. एटीएम कार्ड के लिए apply कैसे करे

तो फिर चलिए आज के इस पोस्ट को शुरू करते हैं और जानते हैं कि एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते है ?


atm ke liye application


#1. सभी बैंक में ATM के लिए एप्लीकेशन 

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
बैंक ऑफ़ इंडिया , (भेण्ड्रा ) (अपना बैंक का नाम लिखे )

29 अगस्त 2022  

विषय :- ATM के लिए आवेदन 

मान्यवर ,
                 सविनय निवेदन है कि मैं (अजय कुमार ) आपके बैंक का पुराना खाताधारी हूँ , मैं पिछले 2 सालों से इस बैंक से जुड़ा हूँ। मेरा खाता संख्या  (5486 ****)  है। मुझे मेरे खाते के लिए ATM कार्ड चाहिए , आजकल बैंक में अधिक भीड़ होने लगी है , इसीलिए मुझे जल्द से जल्द ATM कार्ड चाहिए। ATM का होना मेरे लिए बोहोत जरूरी है। 

अतः मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि मुझे जल्द से जल्द ATM कार्ड देने की कृप्या प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 
अजय कुमार 
खाता संख्या :-
हस्ताक्षर :-

आप इस ATM Card Application को निचे के लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं :-

sabhi bank ke atm ke liye application
bank atm ke liye application


ये भी जाने :-

#2. SBI बैंक के एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन 

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( कानपूर )

29 अक्टूबर 2020 

विषय :- एटीएम कार्ड के लिए आवेदन 

महोदय ,
                 सविनय निवेदन है कि मैं (अमित कुमार) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ और मुझे पैसों की लेन-देन के लिए खाते का एक एटीएम कार्ड चाहिए। एटीएम का होना मेरे लिए बोहोत आवश्यक है। 
अतः मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि मुझे जल्द से जल्द एटीएम कार्ड देने की कृप्या प्रदान करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

अमित कुमार 
खाता संख्या :-
हस्ताक्षर :-

आप इस ATM Card Application को निचे के लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं :-

sbi bank me atm ke liye application
 atm ke liye application

ये भी जाने :-

#3. पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के लिए एप्लीकेशन
 
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
पंजाब नेशनल बैंक ,(रांची )

27 जून २०२२ 

विषय :- एटीएम कार्ड के लिए आवेदन 

महाशय ,
                 सविनय निवेदन है कि मैं (करण कुमार ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ , मैं पिछले 5 सालों से इस बैंक से जुड़ा हूँ। मेरा खाता संख्या  (5486 ****)  है।  मुझे पैसों की लेन-देन के लिए खाते का एक एटीएम कार्ड चाहिए। एटीएम का होना मेरे लिए बोहोत आवश्यक है। 
अतः मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि मुझे जल्द से जल्द एटीएम कार्ड देने की कृप्या प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा  आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

करण कुमार
खाता संख्या :-
हस्ताक्षर :-

आप इस ATM Card Application को निचे के लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं :-

pnb bank me atm ke liye application
pnb bank me atm ke liye application

#4. HDFC बैंक के ATM के लिए Application 

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
HDFC बैंक , (धनबाद )

28  जुलाई 2022  

विषय :- नए ATM कार्ड हेतु 

मान्यवर ,
                 सविनय निवेदन है कि मैं (सुजीत कुमार ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ , मैं पिछले 2 सालों से इस बैंक से जुड़ा हूँ। मेरा खाता संख्या  (5486 ****)  है। मेरा पुराना ATM कार्ड किसी कारन वश ख़राब हो गया है , इसीलिए मुझे नया ATM कार्ड चाहिए। 
अतः मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि मुझे जल्द से जल्द ATM कार्ड देने की कृप्या प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा  आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

सुजीत कुमार 
खाता संख्या :-
हस्ताक्षर :-

आप इस ATM Card Application को निचे के लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं :-

hdfc bank ke atm ke liye application
hdfc bank ke atm ke liye application

#5. New ATM Card के लिए Application कैसे लिखे 

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( नागपुर )

25 अक्टूबर 2020 

विषय :- नए एटीएम कार्ड हेतु 

महोदय ,
                   सविनय निवेदन है कि मैं (उमेश यादव ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ और मुझे अपने खाते के लिए एक नया एटीएम कार्ड चाहिए। नया एटीएम कार्ड Rupay/Master Card /Visa होना चाहिए। 
अतः आपसे निवेदन है कि आप जल्द से जल्द मुझे एक नया एटीएम कार्ड देने की कृपा करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

उमेश यादव 
खाता संख्या :-
मोबाइल न० :-
हस्ताक्षर :-

आप इस ATM Card Application को निचे के लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं :-


new atm card ke liye application
new atm card ke liye application

#6. एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे 

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( कानपूर )

24  अक्टूबर 2020 

विषय :- एटीएम कार्ड खो जाने पर 

महोदय ,
                सविनय निवेदन है कि मैं (अमर सिंह ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरा एटीएम कार्ड कहीं खो  गया है और बोहोत ढूंढने पर भी नहीं मिल रहा है। कृप्या आप उसे बंद करवा दें और मुझे एक नया एटीएम कार्ड देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

नाम :- अमर सिंह 
खाता संख्या :-
मोबाइल न ० :-
हस्ताक्षर :-

आप इस ATM Card Application को निचे के लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं :-

atm kho jane par application
atm kho jane par application

#7. एटीएम कार्ड ख़राब हो जाने पर एप्लीकेशन 

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( कानपूर )

23  अक्टूबर 2020 

विषय :- एटीएम कार्ड ख़राब हो जाने पर 

महोदय ,
                 सविनय निवेदन है कि मैं (करण कपूर ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मैंने अपने एटीएम कार्ड से कई बार पैसे निकालने का प्रयास किया लेकिन नहीं निकाल पाया,  लगता है मेरा एटीएम कार्ड ख़राब हो गया है। इसीलिए मुझे यह एटीएम कार्ड बंद करना है और एक नया एटीएम लेना है।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे जल्द से जल्द एक नया एटीएम कार्ड  प्रदान करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

करण कपूर 
खाता संख्या :-
मोबाइल न ० :-
ख़राब एटीएम न ० :-

आप इस ATM Card Application को निचे के लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं :-

atm card kharab ho jane par application


#8. एटीएम कार्ड की अवधी समाप्त हो जाने पर एप्लीकेशन

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( कानपूर )

23  अक्टूबर 2020 

विषय :- एटीएम कार्ड की अवधी समाप्त हो जाने पर 

महोदय ,
                 सविनय निवेदन है कि मैं (अजय सिंह ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरे एटीएम कार्ड की अवधी समाप्त हो चुकी है जिसकी वैद्यता 10 /10 /2020 तक थी। नियम के अनुसार मुझे अब तक एक नया एटीएम कार्ड मिल जाना चाहिए था लेकिन अभी तक मुझे कोई एटीएम कार्ड प्राप्त नहीं हुवा है और ना ही इससे सम्बंधित कोई सन्देश प्राप्त हुवा है। 

अतः मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि कृप्या आप मुझे एक एटीएम प्रदान करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

नाम :-अजय सिंह 
खाता संख्या :-
पुराना एटीएम नंबर :-
हस्ताक्षर :- 

आप इस ATM Card Application को निचे के लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं :-

atm card expire hone par application
atm card expire hone par application

#9. एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाने पर एप्लीकेशन 

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक 
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( कानपूर )

22   अक्टूबर 2020 

विषय :- एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाने पर 

महोदय ,
                 सविनय निवेदन है कि मैं (शिव प्रसाद ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरा एटीएम कार्ड किसी कारन वस ब्लॉक हो गया है , मैं इससे पैसे नहीं निकाल पा रहा हूँ। कृप्या करके आप मेरे एटीएम को फिर से चालू करवा दें या मुझे एक नया एटीएम प्रदान करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी :-

नाम :-शिव प्रसाद 
खाता संख्या :-
एटीएम नंबर :-
हस्ताक्षर :-

आप इस ATM Card Application को निचे के लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं :-

ATM card block application in Hindi
ATM card block application in Hindi

एटीएम के लिए Apply कैसे करे ?

  • ऊपर में दिए सभी एप्लीकेशन से सम्बंधित एटीएम प्राप्त करने के लिए आपको ब्रांच जाना होगा।
  • फिर वहाँ पे आपको एटीएम का फॉर्म भरना होगा। 
  • फिर एक एप्लीकेशन देना होगा , जो कि ऊपर मैंने लिख दिया है। 
  • और इस प्रकार आप एटीएम के लिए apply कर सकते हैं। 

तो दोस्तों यह थी जानकारी एटीएम से सम्बंधित एप्लीकेशन के बारे में। मुझे उम्मीद है कि आपको ये एप्लीकेशन जरूर मदद करेगी। 

यदि आपको एटीएम से सम्बंधित और अधिक एप्लीकेशन चाहिए तो नीचे के पोस्ट को जरूर देखें :-


आपको यह एप्लीकेशन कैसी लगी , हमें कमेंट करके बताये , यदि किसी और विषय पर एप्लीकेशन चाहते हैं तो वो भी बताये , हम आपके लिए जरूर लिखेंगे। 
अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बोहोत-बोहोत धन्यवाद।