SCHOOL APPLICATION लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
SCHOOL APPLICATION लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
 Scholarship Application in Hindi-English

Scholarship Application in Hindi-English

 Scholarship Application in Hindi-English

नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे scholarship के बारे में। और scholarship के लिए application लिखेंगे। यदि आपको school या college से scholarship चाहिए , तो आप इस post को जरूर अंत तक पढ़े। इसमें हम scholarship के बारे में जानकारी देंगे और scholarship के लिए application लिखेंगे।
हम application हिंदी  और English दोनों भाषाओं में लिखेंगे , जिससे आपको अधिक मदद मिल सके।
 
scholarship ke liye application letter
scholarship ke liye application letter
 
 

Scholarship की जानकारी।

Case -1  Scholarship का अर्थ होता है छात्रवृत्ति। यानि छात्रों को वृत प्रदान करके मदद करना छात्रवृत्ति कहलाता है। यदि कोई विद्यार्थी पढ़ने में अच्छा है और उसके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है , तो वह छात्रवृत्ति के लिए application दे सकता है। और अपनी school fee आधा या पूरा माफ़ करा सकता है।

Case -2  Scholarship के लिए exam भी होता है। बोहोत कम ही स्कूलों में यह exam होता है। लेकिन बाहर के teaching institute scholarship के लिए exam कराते है। यह exam class 9 th से शुरू होती है। तो आप भी अपने आस - पास के institute में जाइये और scholarship के लिए exam दीजिये।

 

Case - 3  कोई आपको Scholarship क्यों देगा ?
चाहे आप स्कूल में है या coaching institute के लिए apply कर रहे हैं। तो सोचिये कि कोई भी आपको scholarship  क्यों देगा ? यदि स्कूल वाले सभी को scholarship देने लगे , तब तो स्कूल डूब जायेगा। आपको scholarship देने में स्कूल वालों का और coaching institute वालों का क्या फायदा होगा ?

तो आपको पढ़ने में बोहोत अच्छा होना होगा , या फिर sports या दूसरे field में बोहोत अच्छा होना होगा। जिससे की स्कूल का नाम हो। तभी आप scholarship मिलने की उम्मीद कर सकते हैं।

Scholarship Application In Hindi

सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
डी ० ए ० वी ० पब्लिक स्कूल,
( धनबाद )

विषय :- क्षात्रवृत्ति के लिए प्रार्थना पत्र ।
महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का 8वीं  कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मेरा परिवार बोहोत ही कठिनाइयों से गुजर रहा है। हम घर में 2 भाई और 2 बहन हैं। मेरे पिताजी की मासिक आय केवल 2500 /- रुपये हैं। जिसमे से हमारी पढ़ाई के साथ - साथ घर भी चलाना होता है। मेरी घर की परिस्थिति ऐसी हो गयी है कि , मुझे अपना पढ़ाई छोड़ना पड़ेगा।

मेरी पढ़ाई में बोहोत ही रूचि है। मैंने प्रत्येक परीक्षाओं में 90 % से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। और मैं खेल -कूद में भी स्कूल के लिए पदक ला चूका हूँ। अब मेरा भविष्य आप के हाथ में है। मेरी तमन्ना है कि मैं एक डॉक्टर बनूँ और लोगों को इलाज करके मदद कर सकूं।

अतः आपसे प्रार्थना है कि मुझे क्षात्रवृत्ति देने की कृपया प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी क्षात्र।
सुमित कुमार
कक्षा - 8वीं - A
अनुक्रमांक - 12
दिनांक -

आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।
Note- आप Application में दिनांक ऊपर या नीचे कहीं भी दे सकते हैं।

scholarship ke liye application.
 

Application for Scholarship from School/College

To,
The Principal,
D.A.V. Public School,
(Dhanbad)

Sub:-  Request for Scholarship
Sir,

Most humbly and respectfully that, I am a class 8th student. My family is going through hard times. We are 2 brothers and 2 Sisters. My father's monthly income is only Rs. 2500/-.
From which we have to run house with our studies. My family situation has become such that  I have to stop my studies.

I am interested very much in studies. I have scored more than 90% in every exam . And I  also won many medals for school in sports. Now, My future is in your hand. My aim is to become a doctor and help people by treating them.

So, I request you to please give me a scholarship. I will be highly thankful to you.

Your Obedient Student
Sumit Kumar
Class - 8 (A)
Roll No. - 12
Date-

आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।

application for scholarship from school college
.
 



Note :- यदि आप college में हैं और scholarship चाहते हैं तो स्कूल के जगह पर अपना college का नाम लिखे और class के जगह पर अपना class लिखे।

Letter - Father to Principal asking for fee concession for his son.

To,
The Principal,
D.A.V Public School
( Dhanbad)

Dear Sir,
My son Sumit Kumar is studying in class 11th in your school. He is an intelligent and diligent boy and has always shown a bright record in every examination. He passed the High School Examination in 1st division with distinction in all subjects. I am a man of the meager drawing salary of Rs. 2500/- per month and having the burden of education of three other children. I find hard to meet the minimum household expenses.

I am, therefore not in a position to pay the school fee for my son. Would you be kind enough to grant him full concession in the fee? I shall remain highly obliged to you for this.

Thanking you,
Yours faithfully
Prem Ram Kumar

आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते हैं।

letter to principal for fee concession.
 

तो दोस्तों यह थी जानकारी , scholarship के बारे में।  Scholarship के लिए application और letter के बारे में।
मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी जरूर मदद करेगी।

 

यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है , तो हमे नीचे comment करके बताये।  और इस post को अपने दोस्तों तक share करे ताकि और लोगों को इस post से मदद मिल सके।और हमारे website को free में Subscribe करे।
धन्यवाद।

School Me Admission Ke Liye Application

School Me Admission Ke Liye Application


 नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि स्कूल में नाम लिखाने (admission) के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं। यदि आपका कोई बच्चा है और आप उसका दाखिला स्कूल में करवाना चाहते हैं , और उसके लिए आपको एप्लीकेशन चाहिए तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। 



.vidyalaya me dakhile hetu application

स्कूल में Admission के लिए एप्लीकेशन 


सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय 
मॉडर्न स्कूल ,(रांची )

17 जनवरी 2022 

विषय :- बच्चे की दाखिले हेतु 
मान्यवर ,
                 सविनय निवेदन है कि मेरा बच्चा किशोर कुमार की आयु 4 वर्ष हो चुकी है। और मैं अपने बच्चे की दाखिला आपके स्कूल में करवाना चाहता हूँ। मेरा बच्चा किसी भी चीज को सिखने में बोहोत रूचि रखता है यदि आप इसका दाखिला अपने विद्यालय में कराएँगे तो ये बड़ा होकर जरूर कामियाब इंसान बनेगा। 
आशा करता हूँ कि आप मेरे बच्चे की हुनर को पहचानेंगे और उसे अपने विद्यालय में दाखिला देंगे। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 


आपका विश्वासी 
अजय कुमार 


आप इस एप्लीकेशन का photo भी  प्राप्त कर सकते हैं। 

school me naam likhane ke liye application
school me admission ke liye application

.



स्कूल में दाखिले के लिए एप्लीकेशन 

सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय 
मॉडर्न स्कूल ,(रांची )

18  जनवरी 2022 

विषय :- विद्यालय में दाखिले हेतु 
मान्यवर ,
                 सविनय निवेदन है कि मैं अजय कुमार 8 वीं कक्षा उत्तरीन हूँ। आठवीं कक्षा में मुझे 80% अंक प्राप्त हुवे हैं और मैं अपनी आगामी पढ़ाई के लिए आपके विद्यालय में दाखिला चाहता हूँ। 
आशा करता हूँ कि आप मेरी हुनर को पहचानेंगे और मुझे अपने विद्यालय में दाखिला देंगे। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 


आपका विश्वासी 
अजय कुमार 


आप इस एप्लीकेशन का photo भी  प्राप्त कर सकते हैं। 

school me dakhile ke liye application
school me dakhile ke liye application

.
तो दोस्तों ये थी जानकारी कि कैसे आप स्कूल में नाम लिखाने के लिए एप्लीकेशन लिखते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें comment करके जरूर बताये। 


धन्यवाद। 


ये भी जाने :-
Principal Ko Application Kaise Likhe
अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखे
छुट्टी के सभी एप्लीकेशन


Principal Ko Application Kaise Likhe

Principal Ko Application Kaise Likhe

 
नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि Principal को एप्लीकेशन कैसे लिखते है। Principal को एप्लीकेशन लिखने का तरीका क्या होता है , और कैसे हम अपनी एप्लीकेशन के द्वारा Principal तक अपनी बात पहुंचा सकते है , जिससे की हमारा एप्लीकेशन मंजूर कर लिया जाये। 


हम Principal को छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखेंगे , और स्कूल में बेहतर खेल-खुद की व्यवस्ता लाने के लिए भी एप्लीकेशन लिखेंगे। आप इन एप्लीकेशन को देखकर समझ जायेंगे कि कैसे हम Principal को एप्लीकेशन लिखते है। यदि किसी और विषय पर आपको एप्लीकेशन लिखना है तो नीचे comment box में बताये , हम आपके लिए एप्लीकेशन जरूर लिखेंगे। 


  • principal ko application
    principal ko application kaise likhe
.

Principal को एप्लीकेशन लिखने का तरीका। 


जब भी आप Principal को एप्लीकेशन लिखते है तो इस बात का ध्यान दे की एप्लीकेशन साफ़- सुथरा हो , कहने का अर्थ है कि overwriting ना हो। 


एप्लीकेशन को कम शब्दों में लिखे ताकि Principal को ज्यादा समय ना देना पड़े आपके एप्लीकेशन को पढ़ने में। कम शब्द के साथ -साथ , अपने विषय का उल्लेख जरूर करे,( main topic ) को जरूर लिखे। 


यदि आप डायरेक्ट Principal को एप्लीकेशन नहीं दे रहे है तो फिर आप ( Through the class teacher)  का प्रयोग करें। नीचे मैंने एप्लीकेशन लिखा है आप उन्हें जरूर देख लें। 


Principal को छुट्टी के लिए एप्लीकेशन 


सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
मॉडर्न पब्लिक स्कूल ,(लोयाबाद)


1 जनवरी 2022  


विषय :- अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 


महोदय ,
             सविनय निवेदन है कि मैं अमित कुमार आपके विद्यालय का आठवीं  कक्षा का क्षात्र हूँ। कल रात सिर में चोट लगने की वजह से मैं विद्यालय आने में असमर्थ हूँ। मुझे डॉक्टर ने आराम करने के लिए कहा है इसीलिए मैं 20 दिनों तक 01/01 /2022 से 20 /01 /2022  तक विद्यालय आने में असमर्थ हूँ। 


आशा करता हूँ कि आप मेरी कठिनाई को समझेंगे और मुझे छुट्टी देने की कृपा प्रदान करेंगे। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 


आपका आज्ञाकारी क्षात्र 


नाम :-अमित कुमार 
कक्षा :- 8 वी  
अनुक्रमांक :- 21  


principal ko chutti ke liye application


स्कूल में खेल व्यवस्था सुधारने के लिए प्रधानाचार्य को एप्लीकेशन

 
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
मॉडर्न पब्लिक स्कूल ,(लोयाबाद)
10  जनवरी 2022  
विषय :- खेल व्यवस्था सुधारने हेतु 
महोदय ,


             सविनय निवेदन है कि मैं अमित कुमार आपके विद्यालय का  सातवीं  कक्षा का क्षात्र हूँ। मैं बोहोत नाखुश हूँ विद्यालय की खेल व्यवस्था को लेकर। हमारे विद्यालय में खेल को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है सिर्फ एक फुटबॉल है , जिसमे की कई बच्चों को फुटबॉल में रूचि नहीं है। 


कई बच्चे क्रिकेट , बैडमिंटन ,टेबल टेनिस में अच्छे है लेकिन उनको अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर ही नहीं मिल पा रहा है।  और बिना खेल-खुद के उनका शरीर भी कमजोर होते जा रहा है। इसीलिए मुझे ये आवेदन लिखना पड़ रहा है क्योंकि हम सभी विद्यार्थी  विद्यालय के खेल व्यवस्था को लेकर नाखुश है। 

आशा करता हूँ कि आप हम बच्चों की आशाओं को समझेंगे और विद्यालय में बेहतर खेल व्यवस्था लाएंगे। 

आपका आज्ञाकारी क्षात्र 
नाम :-अमित कुमार 
कक्षा :- 7 वी  
अनुक्रमांक :- 21  

  • khel wyawastha sudharne ke liye pradhanacharya ko avedan
    प्रधानाचार्य को आवेदन 
.
 
तो दोस्तों ये थी जानकारी कि कैसे हम Principal को एप्लीकेशन लिखते है। मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। यदि आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये। 
धन्यवाद। 


ये भी जाने :-


  1. Avkash hetu prarthana patra
  2. School se chutti lene ke liye Application
  3. 1 din ki chutti ke liye application
  4. English me application likhna sikhe

अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखे

अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र कैसे लिखे

 नमस्कार दोस्तों आपका अनेकरूप में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखते हैं ?  यदि आप प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र देना चाहते है या अपने ऑफिस या कार्यालय के लिए देना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट के द्वारा आसानी से पत्र दे पाएंगे। 

इस पोस्ट में मैंने वो सभी पत्र दे दिए हैं जो अवकाश हेतु जरूरी होते हैं। जो इस प्रकार हैं :-


  • अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र 
  • अवकाश हेतु कार्यालय प्रमुख को प्रार्थना पत्र 
  • अवकाश हेतु ऑफिस के मैनेजर को प्रार्थना पत्र 
  • शिक्षक द्वारा अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 
  • पिता द्वारा प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 

अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र
अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 


अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र 


सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
मॉडर्न पब्लिक स्कूल ,(रांची )

19 दिसंबर 2020 

विषय :- अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 

महोदय ,

             सविनय निवेदन है कि मैं अमित कुमार आपके विद्यालय का दसवीं कक्षा का क्षात्र हूँ। घर में विशेष काम के लिए कल , 20 दिसंबर 2020 को मुझे घर में रहना होगा। इसलिए मैं कल विद्यालय में अनुपस्थित रहूँगा। 

इसलिए आपसे निवेदन है कि आप कृपा करके मुझे एक दिन की छुट्टी प्रदान करे। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका आज्ञाकारी क्षात्र 

नाम :-अमित कुमार 
कक्षा :- Xवी  
अनुक्रमांक :- 21  


आप इस पत्र का photo भी प्राप्त कर सकते हैं। 



avkash hetu pradhanacharya ko prarthna patra
avkash hetu pradhanacharya ko prarthna patra 
.

अवकाश हेतु कार्यालय प्रमुख को प्रार्थना पत्र 

सेवा में,
श्रीमान कार्यालय प्रमुख  ,
रिलायंस कॉस्मेटिक्स ,(रांची )

19 दिसंबर 2020 

विषय :- अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 

महोदय ,

             सविनय निवेदन है कि मैं अमित पटेल आपके कार्यालय में एक मजदूर की अवधि पर कार्यरत हूँ । मेरे बच्चे की तबियत अचानक ख़राब हो गई है और उसका देख -रेख करने वाला घर में कोई नहीं है इसीलिए मुझे उसके साथ 2 दिन घर में रहना होगा।  

इसीलिए आपसे निवेदन है कि आप कृपा करके मुझे 20/12 /2020  से 21/12 2020 तक  2  दिन की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करे। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 

अमित पटेल 
(मजदूर )


आप इस पत्र को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 


avkash hetu karyalay pramukh ko prarthna patra
avkash hetu karyalay pramukh ko prarthna patra 
.

ये भी जाने :-

अवकाश हेतु ऑफिस के मैनेजर को प्रार्थना पत्र 

सेवा में,
श्रीमान मैनेजर साहब ,
रिलायंस फ्रेश ,(रांची )

18 जनवरी 2021 

विषय :- अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 

महोदय ,

             सविनय निवेदन है कि मैं अमित शर्मा आपके कम्पनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हूँ । आज से 3 दिन के बाद मेरे छोटे भाई की शादी है और शादी की पूरी जिम्मेवारी मेरे ऊपर है। इसीलिए मुझे 19/01/2021 से 25/01/2021 तक 7 दिनों की छुट्टी चाहिए। 

आशा करता हूँ कि आप मेरी मज़बूरी को समझेंगे और मुझे छुट्टी प्रदान करेंगे। और शादी में आपको भी सहपरिवार के साथ जरूर आना है। 

सधन्यवाद 

आपका विश्वासी 
अमित शर्मा 
(इंजीनियर  )


आप इस पत्र को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 


avkash hetu office ke manager ko prarthna patra
avkash hetu office ke manager ko prarthna patra 
.

शिक्षक द्वारा अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 

सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय जी ,
डेनोबिली पब्लिक स्कूल , (कानपूर )

12 अप्रैल 2021 

विषय :- अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 

मान्यवर ,

              मैं तेज़ बुखार और सिरदर्द के कारण गत शनिवार ,10 अप्रैल से बिस्तर पर पड़ा हूँ। डॉक्टर द्वारा परिक्षण करने पर मेरे रक्त में मलेरिया के परजीवी होने का पता चला है। मैं चिकित्साधीन हूँ। मेरे स्वस्थ होने में लगभग 2 सप्ताह लग सकते हैं। 

इसलिए आपसे निवेदन है कि मुझे 10/04 /2020 से 23/04 /2020 तक 2 सप्ताह का चिकित्सावकाश प्रदान करने की कृपा करें। 

सधन्यवाद 

भवदीय 

सुरेंद्र चक्रवर्ती 
(गणित अध्यापक )


आप इस पत्र को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 


shikshak dwara avkash hetu prarthna patra
shikshak dwara avkash hetu prarthna patra 
.

पिता द्वारा प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 

सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
डी ० ए ० वी पब्लिक स्कूल ,(खूंटी )

14 जुलाई 2021 

विषय :- अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र 

महोदय ,

               मेरा पुत्र आशीष रस्तोगी आपके विद्यालय का आठवीं कक्षा का क्षात्र है। घर में कल पूजा होने के कारन उसे कल , 15 जुलाई 2021 को घर में रहना होगा। इसलिए वह विद्यालय में उपस्थित नहीं रह सकेगा। 

इस कारण आपसे मेरा निवेदन है कि आप कृपा करके उसे एक दिन की छुट्टी प्रदान करें। 

सधन्यवाद 

भवदीय ,
अयोध्या रस्तोगी 


आप इस पत्र को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 


pita dwara pradhanacharya ko avkash hetu prarthna patra
pita dwara pradhanacharya ko avkash hetu prarthna patra 
.

ये भी जाने :-


तो दोस्तों ये थी जानकारी कि कैसे आप अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र लिखेंगे। यदि आपको किसी और विषय पर प्रार्थना पत्र चाहिए तो हमें कमेंट करके जरूर बताये , हम आपके लिए जरूर लिखेंगे। 

धन्यवाद। 

स्कूल में Date Of Birth बदलने के लिए Application

स्कूल में Date Of Birth बदलने के लिए Application

 
नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि स्कूल में date of birth बदलने के लिए application कैसे लिखते हैं और स्कूल में date of birth कैसे बदलते हैं। इस post में हमने हिंदी और English दोनों भाषाओं में application लिखा है आप अपनी जरूरत के अनुसार उसे पढ़ सकते हैं और download भी कर सकते हैं। 


आज का topic :-

  • स्कूल में date of birth बदलना क्यों जरूरी है ?
  • स्कूल में date of birth कैसे बदले ?
  • स्कूल में date of birth बदलने के लिए application -हिंदी। 
  • Application for date of birth change in school 

तो चलिए आज के इस post को शुरू करते हैं और जानते हैं स्कूल में date of birth change करने के बारे में। 

school me date of birth kaise badle
school me date of birth kaise badle

स्कूल में Date of birth बदलना क्यों जरूरी है ?


Date of birth बदलने के कई कारन हो सकते हैं , जिसमे से पहला कारन है नौकरी , आप तो जानते ही हैं कि आजकल नौकरी के लिए कितना competition होता है , और हरेक competition के लिए अलग-अलग age limits होती  हैं , तो यदि आपका age  कम है तो आपके पास time रहता है दोबारा competition के  preparation  के लिए और इसीलिए ज्यादातर लोग अपना date of birth स्कूल में ही कम करा लेते हैं। 

date of birth बदलने का दूसरा reason है कि हो सकता है गलती से आपने स्कूल में गलत date of birth दे दिया हो , तो उसको सुधारने के लिए भी आप date of birth बदल सकते हैं। 

स्कूल में Date of birth कैसे बदले ?

स्कूल में date of birth को बदलना यह स्कूल के Principal के हाथ में होता है , यदि Principal चाहे तो date of birth को बदल भी सकते हैं और ना चाहे तो नहीं भी बदल सकते हैं। 
लेकिन मैं आपको बताऊंगा कि यदि Principal आपके date of birth को नहीं बदलता है तो उसे आप कैसे बदलने में मजबूर करेंगे। 

यदि स्कूल वाले date of birth  बदलने के लिए राज़ी हो जाते हैं तो वे आपसे एक application और एक Affidavit मांगेंगे ( Affidavit court से 100-200 रुपये में बन जाते हैं)

और यदि नहीं मानते हैं तो आप birth certificate बना लीजिये ( जिसमे आपको 1500 से 2500 रुपये लगेंगे ) और फिर स्कूल के Principal को एक application लिखिए जिसमे बताइये कि admission के समय मैंने गलत date of birth दे दिया था जिसे मुझे birth certificate के अनुसार सुधारना है। तो फिर वे आपके date of birth को बदलने के लिए मजबूर हो जायेंगे। 

कई लोग अपने date of birth को बदलने के लिए स्कूल से T. C ले लेते हैं , तो अंत में आप ये भी कर सकते हैं। अपने date of birth को कम करने के लिए आप दूसरे स्कूल में भी admission ले सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि दूसरे स्कूल से पढ़कर भी आप अच्छा result कर सकते हैं लेकिन date of birth ही ज्यादा रहेगा तो उस पढ़ाई का फायदा ही क्या होगा। 

तो इसीलिए date of birth को कम करना बोहोत जरूरी हो जाता है। 
नीचे मैंने date of birth कम करने के और date of birth सुधारने के application दे दिए हैं आप अपनी जरूरत के अनुसार देख लें। 

ये भी जाने :-

स्कूल में जन्मतिथि कम करने के लिए एप्लीकेशन 


सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय 
मॉडर्न स्कूल , (रांची )

5 अक्टूबर 2020 

विषय :- जन्मतिथि कम करने हेतु। 
महोदय ,
               सविनय निवेदन है कि मैं अमित कुमार आपके विद्यालय का 7 वी -ए का क्षात्र हूँ। मैं अपने जन्मतिथि को कम करना चाहता हूँ जिससे की भविष्य में मुझे अपनी सफलता के लिए अनेक अवसर प्राप्त हो। मैं अपने जन्मतिथि को 2 वर्ष कम करना चाहता हूँ , जिसकी जानकारी नीचे दी गई है -
पुराना जन्मतिथि :- 25 /12 /2000  
कम दिया हुवा जन्मतिथि :- 25 /12 /2002 
आशा करता हूँ कि आप मेरी मजबूरी को समझेंगे और मेरी जन्मतिथि को कम करने में मेरी मदद करेंगे। इसके लिए मैं  सदैव आपका आभारी रहूँगा। 

आपका प्रिय शिष्य 

नाम -:- अमित कुमार 
कक्षा :-  VII -ए 
अनुक्रमांक :- 07 

आप इस एप्लीकेशन का फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं। 

school me janmtithi kam karne ke liye application
school me janmtithi kam karne ke liye application

स्कूल में जन्मतिथि सुधारने के लिए एप्लीकेशन 

सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय 
मॉडर्न स्कूल , (रांची )

5 अक्टूबर 2020 

विषय :- जन्मतिथि सुधारने हेतु। 

महोदय ,
               सविनय निवेदीन है कि मैं अमित कुमार आपके विद्यालय का कक्षा 7 वी -ए का क्षात्र हूँ। मैं विद्यालय में दिए अपने जन्मतिथि को सुधारना चाहता हूँ , गलती से मैंने विद्यालय में गलत जन्मतिथि दे दिया था जिसे सुधारना मेरे लिए बोहोत ही आवश्यक है। 
पुराना जन्मतिथि :- 20 /12 /1999 
सुधारा हुवा जन्मतिथि :- 20 /12 /2001 
मैंने अपने सही जन्मतिथि के प्रमाण के लिए आधार कार्ड /एफिडेविट /जन्म प्रमाण पत्र संलग्न कर दिया है। 
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे जन्मतिथि को सुधारने की कृपा करें , इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी क्षात्र 

नाम :- अमित कुमार 
कक्षा :- VII -ए 
अनुक्रमांक :- 07 


school me janmtithi sudharne ke liye application
school me janmtithi sudharne ke liye application


ये भी जाने :-

Application for Date Of Birth Change In School

To
The Principal
Modern Public School, New Delhi
26 October 2020

Sub:-  for change in date of birth

Respected sir,
                        Most respectfully I want to say that I am student of class 7-A of your school. I want to change my date of birth for my future opportunities in competitive exams.
Old date of birth :- 25/07/2000
New date of birth :- 25/07/2002
 My future is fully dependent on you . So, Please change my date of birth as soon as possible. I shall be highly thankful to you.

Yours truly

Name :- Aman Kumar
Class :- VII -A
Roll no :- 03


application for date of birth change in school
application for date of birth change in school


तो दोस्तों यह थी जानकारी कि कैसे आप स्कूल में अपना date of birth change करेंगे और उसके लिए application  कैसे लिखेंगे । मैं उम्मीद करता हूँ कि ये post जरूर आपको मदद करेगी और आपको भविष्य में अनेक अवसर मिले ऐसा मैं दुवा करता हूँ। 

यदि कोई सवाल या कोई सुझाव है तो comment करना ना भूले। और मेरी मदद करने के लिए इस post को अपने दोस्तों तक facebook ,watsapp में जरूर share करें। 
धन्यवाद।